Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

बस स्टैंड पर वैक्सीनेशन शिविर लगाया: वैक्सीन ही बचाव का रास्ता- अंकुर दुआ

मुजफ्फरनगर। जानसठ, मीरांपुर, मवाना बस यूनियन द्वारा जानसठ बस स्टैंड पर वैक्सीनेशन शिविर लगवाया गया। शिविर का शुभारम्भ नगरपालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, उद्योगपति विवेक बंसल एवं वरिष्ठ पत्रकार अंकुर दुआ ने संयुक्त रूप से किया

 शिविर के शुभारम्भ पर बोलते हुए चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने कहा कि बस यूनियन द्वारा वैक्सीनेशन शिविर लगवाकर बहुत अच्छा कार्य किया है। सभी लोगों को वैक्सीन लगवानी चाहिए यही बचाव का रास्ता है। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि वैक्सीन से ही बीमारियों का बचाव है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगवानी चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार अंकुर दुआ ने कहा कि इस तरह के कैम्प मानवता की भलाई के लिए लगते रहने चाहिए इस शिविर में सैकडों लोगों ने वैक्सीन लगवायी। इसके लिए यूनियन के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र है।पहल एक नई दिशा समिति के मंत्री विवेक बंसल ने कहा कि इस तरह के कैम्प की बहुत उपयोगिता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस तरह के लगने वाले कैम्पों में वैक्सीन लगवाकर उसका लाभ उठाना चाहिए।

यूनियन के सचिव कुलदीप गुप्ता ने कहा कि बस यूनियन द्वारा पहली बार वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया है जो पूर्णतः सफल रहा है। भविष्य में भी इस तरह के कैम्प आयोजित किये जाते रहेंगे।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग से डा. गीताजंलि, कंचन चौधरी, पूनम, यशदीप का विशेष सहयोग रहा। शिविर में भाजपा नेता संजय अग्रवाल, प्रमोद प्रधान, हाजी शकील अहमद, सुमित कुच्छल, अमित गोयल, रविंद्र जैन नावले वाले, प्रमोद शर्मा, सत्य विजय, योगेंद्र पाल सिंह, मौ. आरिफ एडवोकेट, नीरज कुच्छल, बब्बू, शाहिद, शाहवेज, सौरभ मित्तल, संदीप कश्यप आदि का सहयोग रहा। शिविर के सफल संचालन के लिए पत्रकार लोकेश भारद्वाज एवं कुलदीप गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15188 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − one =