News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

लगातार दूसरे दिन भी खिली धूप

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बसंत पंचमी से मौसम ने दिन में करवट बदल ली है जबकि सुबह व शाम को घना कोहरा व शीतलहर का आलम जारी है। सुबह के समय घने कोहरे में रेंग रेंगकर वाहन चलते दिखाई दे रहे है साथ ही लोग घरों में रिजाई, हीटर आदि के सहारे ठंड से बचने का प्रयास कर रहे है सुबह दस बजे से पहले लोग घर से निकलना भी उचित नहीं समझ रहे है क्योंकि डाक्टरों की भी यही सलाह है कि अधिक ठंड में बचाव ही सबसे बेहतर उपाय है क्योंकि ठंड की चपेट में आने से मौसमी बुखार, खांसी इत्यादि बीमारी पांव पसारती है इसी के साथ दोपहर में चटक धूप निकलने से लोगों के चेहरे तो खिले ही साथ ही दुकानदार भी खुश नजर आये क्येंकि बाजारों में जहां पिछले कई दिनों से मंदे का दौर था इसी के साथ दिन में ग्राहकों की आवाजाही दिखने लगी। दिन में चटक धूप निकलने से लोगों ने जहां धूप में बैठकर धूप का आंनद लिया वहीं धूप में गर्मी भी इतनी तेज थी कि तेज धूप में बैठकर लोगों को ठंड का अहसास नहीं हुआ। पिछले दिनों बारिश व पहाडी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी का असर हालांकि सुबह शाम लगातार जारी है। सुबह के समय कड़ाके की ठंड में लोगों के हाथ-पैरों की अंगुलियों में सूजन आ गई। सुबह के समय घने कोहरे ने वाहनों की गति पर ब्रेक लगा दिया। वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। कोहरे की दृश्यता इतनी कम थी कि सामने १०० मीटर की दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। पेड़-पौधों से कोहरा बूंदों के रूप में जमीन पर टपक रहा था। कोहरे के कारण सुबह बाजार देर से खुल सके। सुबह करीब दस बजे कोहरा छंट गया और धूप निकल गई। इसके बाद पूरे दिन चटख धूप खिली रही। लगातार दूसरे दिन ऐसी धूप लोगों को देखने को मिली। लोगों ने घर के आंगन व मकान की छत पर बैठकर धूप का आनंद लिया। गृहिणियों ने घर की छतों पर कपड़े सुखाए। धूप खिलने से किसानों समेत सभी वर्ग के लोगों के चेहरों पर खुशी नजर आई और ठंड से भी राहत मिल सकी।

 

कई को अलग अलग मामलों में पकडा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से अलग अलग मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 संजय आर्य द्वारा वांछित अभियुक्त इंतजार पुत्र युसुफ निवासी जहांगीरपुर, सुजडू थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अमर सिंह होटल के सामने से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त उ0नि0 जोगेन्द्रपाल सिंह द्वारा मवांछित अभियुक्त नसीम पुत्र रशीद निवासी मौ0 लद्दावाला थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को शामली प्राइवेट बसस्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया।

 

तमंचे, कारतूस सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर। शातिर के तमंचा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया। थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 श्री योगेश तेवतिया मय हमराहीगण द्वारा 01 अभियुक्त दीपक पुत्र पालू सिंह निवासी ग्राम भूडपुर थाना भावनपुर जनपद मेरठ को शाहपुर मोड कस्बा मन्सूरपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध देशी तमन्चा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए।

 

तेजी से लग रहे है जनसम्पर्क अभियान में प्रत्याशी

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर एक और जहां विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशी पूरी मशक्कत के साथ जन सम्पर्क अभियान मे जुटे है। तथा सभी दल अपने प्रत्याशी की जीत का दावा करते नही थक रहे हैं। वहीं दूसरी और मतदाताओ की खामोशी ने प्रत्याशियो की नींद उडा दी है। मतदाताओं की नब्ज टटोलने मे विफल साबित हो रहे नेताओ को सूझ नही रहा कि आखिर वो करें तो क्या करें। क्योंकि एक और जहां मतदान की तिथि नजदीक आ रही है। वहीं चुनाव का रूख साफ ना हो पाने से असमंजस की स्थिती बनी हुई है। जबकि इस सब से इतर प्रत्याशियों के समर्थन मे विभिन्न दलो के बडे नेताओ के चुनावी कार्यक्रम की झडी लगी हुई है। पार्टी नेता चुनाव प्रचार अभियान में कोई कोर कसर नही छोडना चाहते। राजनीति के जानकारों का कहना है कि यह चुनाव पिछले चुनाव से कुछ अलग नजर आ रहा है। उनका मानना है कि इस चुनाव का माहौल ही कुछ इतर है। चुनावी समर के बावजूद मतदाताओं मे चुनाव को लेकर वो उत्साह नजर नही आ रहा जो अब से पहले चुनावों को लेकर देखा गया। रही बात पार्टी नेताओ व प्रत्याशियों की तो उनकी तो मजबूरी है कि वो प्रचार के अंतिम क्षण तक डोर टू डोर कन्वेसिंग का सतत प्रयास करें तथा अंतिम मतदाता तक पहुंचने का प्रयास करें। इस चुनाव मे कोई किसानो की समस्या,तो कोई युवाओ को रोजगार तो कहीं कानून व्यवस्था व महिलाओं को सम्मान,गन्ना भुगतान व विकास कार्यो आदि विभिन्न एजेंडो के साथ जनता के बीच पहुंच रहा है। हां एक बात जरूर है कि युवा मतदाताओं मे चुनाव को लेकर अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवा वोटर चुनाव के प्रति काफी उत्साहित हैं युवाओं में रोजगार,शिक्षा निति मे सुधार/बदलाव तथा रोजगारपरक शिक्षा,तकनीकि शिक्षा आदि विभिन्न विषयों पर संजीदा हैं। राजनीति के जानकारों के साथ साथ बुजुर्गो का भी मानना है कि चुनाव मे सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है। किसी भी प्रत्यायाशी/दल की को लेकर कुछ निश्चित नही कहा सकता। चुनाव मे उंट किस करवट बैठता कुछ कहा नही जा सकता। यह सब भविष्य के गर्भ में है। कि क्षेत्र की जनता किस के पक्ष मे मतदान करेंगे। किस के सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा तथा किस को पराजय का मुंह देखना होगा। चुनाव को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव व मतगणना तक समस्त व्यवस्थाओ को पुख्ता किया जा रहा है। इस संदर्भ मे जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह,एसएसपी अभिषेक यादव तथा जनपद की सभी 06 विधानसभाओ के प्रेक्षकों की मौजूदगी मे चुनाव सम्बन्धी बैठको का दौर जारी है। एक एक दिन मे कई-कई बैठकें आयोजित की जा रही हैं। जो देर रात तक चल रही है।

 

स्कूल कॉलेज सोमवार से खोलने के आदेश

मुजफ्फरनगर । (Muzaffarnagar News) जिले में डीआईओएस ने कल से स्कूल खोलने के दिशा निर्देश जारी किए हैं।
डीआईओएस गजेंद्र सिंह ने कल से खुलने वाले स्कुलो की लेकर दिए दिशा निर्देश ओर बताया कि सभी प्रधानाचार्यगण को सादर सूचित किया जाता है की कल दिनांक ०७ फरवरी से कक्षा ९ से कक्षा १२ तक के छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय खोले जाने के निर्देश प्राप्त हो गए हैं। कृपया पूर्ण क्षमता पर विद्यालय संचालित करें। अहतियात के तौर पर कोविड हैल्प डेस्क बनाएँ तथा मास्क की उपयोगिता को अनिवार्य रखा जाय। आज अपने कर्मचारियों को लगा कर सभी कक्षाओं , प्रयोगशालाओं, पुस्तकालयों ,शौचालय तथा सभी ऐसे कक्ष जहां पर बच्चों का आना जाना होता है उन्हें सेनेटाईज करा लें। अभी विद्यालयों में कैंटीन की शुरुआत ना की जाय तथा बच्चे अपना टिफिन और पानी की बोतल घर से ही साथ लेकर आयें। अभिभावकों को भी अनिवार्य रूप से ये निर्देश आज प्रसारित करा दें। लम्बे समय के बाद पुनः विद्यालय में जीवन का संचार होगा। उन्होंने कहा कि आप सभी स्वस्थ और निरोगी रहें तथा अपने शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के पवित्र उद्देश्य की प्राप्ति कर सकें ऐसी मेरी आप सभी के प्रति मंगलकामना है।

 

अलग-अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित किया गिरफ्तार

Newsमुजफ्फरनगर । (Muzaffarnagar News) विधानसभा चुनावों में सप्लाई के लिए लाई गयी अवैध शराब को पुलिस ने जब्त किया है। रतनपुरी क्षेत्र में जहां केएफसी के बंद पडे होटल में हरियाणा के चंडीगढ से तस्करी कर लाई गयी लाखों की शराब को स्टाक किया गया था वहीं कोतवाली पुलिस ने भी भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस ने कई शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
चौकी प्रभारी रोहाना उपनि० अखिल चौधरी द्वारा आरोपी सुबोध पुत्र राजेश निवासी मौ० रामपुरी थाना को०नगर,मु०नगर को थामना दाण्डी कट से करीब ५० मीटर आगे अण्डर पास की ओर चौकी क्षेत्र रोहाना से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से बरामदगी ४५ अदद पव्वे देशी शराब दिल से मार्का शराब बरामद की गयी। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पुलिस के द्वारा १० पेटी ( कुल ४०० पव्वे) देशी शराब हरियाणा मार्का शराब सहित दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में वांछित अपराधियों व चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम आखलौर शमशान घाट की दीवार के पास से दो शातिर अपराधी ब्रजपाल पुत्र निहाल सिंह नि० मतौली थाना देवबंद सहारनपुर विजय सिंह पुत्र जय सिंह नि० आखलौर थाना कोतवाली नगर मु०नगर को १० पेटी कुल ४०० पव्वे देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण ने पूछताछ पर बताया कि हम दोनो दोस्त है और गन्ने की छोल के मौसम व चुनाव के माहौल मे बाहर राज्य से शराब खरीदकर लाकर थोडे से मुनाफे मे बेच देते है और मुनाफा आपस में बांट लेते हैं। अभियुक्त गण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में ब्रजपाल पुत्र निहाल सिंह नि० मतौली थाना देवबंद सहारनपुर, विजय सिंह पुत्र जय सिंह नि० आखलौर थाना कोतवाली नगर मु०नगर बताया। जिनके कब्जे से १० पेटी देशी शराब रसीला संतरा हरियाणा मार्का कुल ४०० पव्वे बरामद हुए। गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम उ०नि० अखिल चौधरी, का० तरुण पाल, का मो० अलीम, का सचिन कुमार तेवतिया शामिल रहे।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना के नेतृत्व में थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए शराब माफियाओंध्तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उ०नि० शिवराज तोमर व उ०नि० चतर सिंह आजाद हेड कांस्टेबल संजय कुमार मय जीप सरकारी चालक हैड कांस्टेबल लोकेंद्र द्वारा विधानसभा चुनाव में अवैध शराब की तस्करी करने जाते हुए अभियुक्त शाहिद उर्फ चुहिया पुत्र जफर निवासी मोहल्ला देवीदास ढाकन चौक कस्बा व थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर को बंद पड़े केएफसी होटल से गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे में ११ पेटी (कुल १३१ बोतल) अंग्रेजी शराब हरयाणा मार्का र्क्रष्टश्व ७ शराब व ६ पेटी (कुल २४८ पव्वे) अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का वह १३ पेटी (६२० पव्वे) देसी शराब हरियाणा मार्का कीमत लगभग १००००० बरामद हुई। अभियुक्त पर करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
वहीं थाना भोपा पुलिस द्वारा जंगल ग्राम शुक्रताल खादर से अवैध शराब भट्टी को जब्त करते हुए ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में गुरदित्ता सिंह उर्फ भूरी पुत्र स्व० जसवंत सिंह निवासी शिवधाम कालौनी शुक्रताल थाना भोपा,जनपद मुजफ्फरनगर जिसके कब्जे से १००० लीटर शराब खाम, १२०० लीटर लहन (मौके पर नष्ट किया गया), शराब बनाने के उपकरण- ०४ ड्रम प्लास्टिक बडे, ०६ ड्रम लोहा बडे, ०१ भगोना एल्यूमीनियम, प्लास्टिक पाईप, ०१ कनस्तर, ०१ प्लायी मिट्टी, ०१ कीप प्लास्टिक, ०१ मग, ०१ पतीला एल्यूमीनियम, ०१ बाल्टी प्लास्टिक आदि बरामद किया।

समाचार (Muzaffarnagar News)

मैडिकल कैम्प का हुआ आयोजन

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  नई मन्डी क्षेत्र के अर्न्तगत भोपा रोड स्थित ईवान हॉस्पिटल मे निःशुल्क मैडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों मरीजो ने अपना इलाज कराकर परामर्श लिया। पूर्व मे तय किये कार्यक्रम के अनुसार ईवान हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का चिकित्सकीय परीक्षण/परामर्श देने के साथ-साथ उन्हे अनेक सुझाव भी दिये।
डॉक्टरों की टीम ने सभी प्रकार के डाक्टर जिनमें वरिष्ठ फिजीशियन डॉ.पंकज जैन,हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुभव सिंघल,मेडिसिन विभाग से एमबीबीएस डॉ.अभिराज सिंह,शल्य चिकित्सक डॉ.संदीप काले,न्यूरो सज्रन डॉ.निजय शाह, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.अर्चित सिंघल,डॉ.प्रमोद खुराना,डॉ.मौ.एजाजुल हसन,डा.बी.एन.सतपति,डॉ.निधि अग्र्रवाल,डा.राकेश खुराना,डा.पी.के.काम्बोज,डा.दीपक गोयल,डा.देवन्द्र दहिया,डा.अमित पुण्डीर,डा.राहुल सूर्या आदि वरिष्ठ चिकित्सकों ने अस्थि एवं जोड रोगों की समस्याओं को पूरे ध्यान से सुनकर उनके रोगों की समस्या का निदान बताया। इस अवसर पर डॉक्टरो की टीम ने बताया कि उक्त कैम्प का उददेश्य ऐसे मरीजों को उपचारा देना है,जिनके पास पैसे का अभाव है। ऐसे मरीजों को निःशुल्क ओपीडी तो दी ही गई है,साथ ही साथ उन्हे सस्ता व सुलभ उपचार देने का भी संकल्प किया गया है। इस अवसर पर डॉक्टरो की टीम ने कहा कि मरीजां को अनावश्यक जांच से भी बचाने की कोशिश की गई,क्योंकि गरीब वर्ग के लोगों के पास मंहगी-मंहगी जांच के लिए पैसे नही होते,इसलिए डॉक्टरों ने अपने अनुभवों के आधार पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान उन्हे पहले एक सप्ताह तक की दवाईयां लिखकर दी। अनेक मरीजों के लिए ईसीजी,ब्लड जांच,शुगर जांच व अन्य जांचे भी निःशुल्क जांच व अन्य जांचे भी निःशुल्क जांच व अन्य जांचे भी निशुल्क की गई। प्रातः 10 बजे शुरू हुआ यह चिकित्सा शिविर शाम 6 बजे तक निर्बाध जारी रहा। अनेक मरीज डाक्टरों द्वारा किये गए उपचार से संतुष्ट नजर आए। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान ईवान हॉस्पिटल में वरिष्ठ चिकित्सक डा.पंकज जैन और हृदयरोग विशेषज्ञ डा.अनुभव सिंघल डीएम कोर्डिलोजी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनकी गिनती जनपद के प्रसिद्ध चिकित्सकों मे होती है। इसके अलावा अन्य विभागों मे भी विशेषज्ञ डाक्टर ईवान हॉस्पिटल में उपलब्ध है।

 

सड़क हादसे में तीन की मौत

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  शादी समारोह से लौट रहे बरातियों की वैन में ट्रैक्टर-ट्राली की साइड लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। पाच अन्य घायल हो गए। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। एक अन्य हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। स्वजन बिना कार्रवाई के वृद्ध का शव ले गए।
पुलिस के मुताबिक शहर के जनकपुरी निवासी अंतरपाल, नरेशपाल, पूरन सिंह, जैन सिंह सभी बुढ़ाना निवासी मागेराम व उसके पुत्र ब्रिजेश सिंह के साथ सुबह ओमनी गाड़ी से हरिद्वार (उत्तराखंड) के धनपुरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। देर रात्रि खादर में शेरपुर से आगे सोलानी नदी के पास ट्रैक्टर-ट्राली ने साइड लगने से हादसा हो गया। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती करा दिया। शादी से लौट रहे रिश्तेदारों की भीड़ सीएचसी परिसर में जुट गए। प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने बताया कि ६५ वर्षीय मांगेराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पुत्र ब्रिजेश और एक अन्य बराती जैन सिंह ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उधर, छपार थाना क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी ६० वर्षीय चंद्रदत्त स्कूटी से फलौदा गांव में शादी में शामिल होने जा रहे थे। बाइपास फलौदा कट के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। मौके पर चंद्रदत्त मौत हो गई। स्वजन बिना किसी कार्रवाई के शव को लेकर चले गए।

 

एम.जी. पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एम.जी. पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस दौरन विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर पूजन किया। इसके बाद हवन किया गया। ऑनलाइन कार्यक्रम से स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी जुड़कर विभिन्न एक्टिविटी में भाग किया। स्कूल प्रांगण में हवन के बाद कन्याओं का भी पूजन किया गया।
एम.जी. पब्लिक स्कूल में आज बंसत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास और श्रद्धापूर्वक मनाया गया। आज सवेरे स्कूल प्रांगण में बसन्त पंचमी तथा मां सरस्वती के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्य यजमान प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने हवन यज्ञ कराया। पंडित राज भारद्वाज ने हवन पूजन सम्पन्न कराया। इससे पहले उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला पहनाकर पूजन कराया और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शिक्षिकाओं द्वारा मां सरस्वती का भजन प्रस्तुत किया गया। विद्यालय को पतंग और बंदरवार से सजाया गया था। विद्यालयों में बसंत पंचमी पर प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने इस पर्व का महत्व एवं उपयोगिता बताई। उन्होंने कहा कि आज के दिन ऋतुराज बसंत का आगमन माना जाता है और बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है। बसंत पंचमी ऋतु परिवर्तन का त्योहार है जो अपने साथ विभिन्न परिवर्तन लेकर आता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती के पूजन का बड़ा महत्व है। उन्होंने ऑनलाइन कार्यक्रम में विभिन्न एक्टिविटी के साथ जुड़ने वाले बच्चों के प्रदर्शन की भी प्रशंसा की और सभी को बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी। हवन में प्रधानाचार्या के साथ साथ स्कूल की समस्ति शिक्षिकाओं और शिक्षकों ने आहुति देते हुए स्कूल की समृद्धि और समाज की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। कार्यक्रम के दौरान कन्याओं का पूजन करते हुए प्रसाद भी वितरित किया गया।

 

बसंत पंचमी पर्व का आयोजन

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  ‘लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतु का त्योहार’ आओ हब सब मिलके मनाएँ, दिल में भर के उमंग और प्यार।। ग्रेन चैम्बर पब्लिक स्कूल जू. विंग बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक समिति के सदस्य विनोद संगल डायरेक्टर एम. के गुप्ता, प्रधानाचार्य आजादवीर, श्रीमती ममता चौहान ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ऑनलाइन के माध्यम से भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियाँ प्रस्तुत की – कविता, कहानी, बसंत पंचमी का महत्व आदि । इस अवसर पर विद्यालय की श्रीमती ममता चौहान ने पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बसंत पंचमी, बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। बसंत प्रकृति के अद्भुत सौंदर्य और संगीत की ऋतु है। ज्ञान, कला और संगीत की देवी माँ सरस्वती ज्ञान के दीपक से अंतर्मन के अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करने का संदेश देती है। माँ सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है इसलिए हर वर्ष वसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती जी की पूजा की जाती है।. पीले वस्त्र पहन कर बच्चे बड़े अत्यंत प्रसन्न व उत्साहित दिखाई देते हैं। उन्होंने कामना की कि माँ शारदा विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को बल, बुद्धि व ज्ञान प्रदान करें। अंत में विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस जी ने सभी को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 

चाकू सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। चौकी प्रभारी शामली स्टैण्ड उ०नि०श्री ललित कुमार शर्मा के द्वारा अभियुक्त तसव्वर पुत्र सनव्वर निवासी हाजीपुरा थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को गन्दा कुआ नई बस्ती प्रेमपुरी से मय एक नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे मु०अ०स० ७१ध्२२ धारा ४ध्२५ आर्मस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

 

शराब को किया नष्ट
छपार। थाना छपार पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमों का निस्तारण होने हजारों लीटर कच्ची व देशी शराब को नष्ट किया गया।
प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि थाना छपार में रविवार को मामलों का निस्तारण होने पर न्यायालय के आदेश पर हजारों लीटर कच्ची व देशी शराब को गड्ढा खोदकर कर नष्ट कर दिया गया।
एसएसआई जयवीर सिंह, हेडकांस्टेबल गजे सिंह आदि शामिल रहे।

 

कारगिल शहीद लांस नायक बचन सिंह की भव्य प्रतिमा का लोकार्पण

Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कारगिल युद्ध में दुश्मन के अनेक घुसपैठियों को ढेर करने के बाद अपना सर्वोच्च बलिदान कर शहीद हुए लांस नायक बचन सिंह की भव्य प्रतिमा का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने हवन पूजन के साथ किया।
मुजफ्फरनगर के सोल्जर बोर्ड के सामने मालवीय चौक के निकट शहीद बचन सिंह की प्रतिमा कारगिल युद्ध के बाद से ही स्थापित की गई थी। इस प्रतिमा स्थल के निकट ही पंडित मदन मोहन मालवीय और मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा भी स्थापित हैं। नगर पालिका परिषद द्वारा पंडित मदन मोहन मालवीय और शहीद मेजर आशाराम त्यागी की प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण पिछले दिनों कराया गया था, लेकिन शहीद बचन सिंह के प्रतिमा स्थल को उपेक्षित ही छोड़ दिया गया था। शहीद बचन सिंह के परिवार के सदस्यों ने उनके प्रतिमा स्थल को भव्य रूप देने का और इसका सौंदर्यीकरण कराने का संकल्प लिया था। संगमरमर से मंदिर नुमा भव्य स्मारक बनाया गया और उसमें शहीद लांस नायक बचन सिंह की भव्य प्रतिमा स्थापित कराई गई। इसका अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने किया। इस अवसर पर लांस नायक शहीद बचन सिंह की पत्नी कामेश बाला, शहीद के पुत्र कैप्टन हितेश सिंह, दूसरे पुत्र हेमंत सिंह, ग्राम कुटबी निवासी ऋषि पाल, कृषि पाल, चाचा चरण सिंह, ब्लाक प्रमुख सदर अमित चौधरी, बिनेश पवार समेत बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा शहीद बचन सिंह का बलिदान सदैव युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा।

चुनावी लंचः मुजफ्फरनगर के सिसौली पहुंचे चौधरी जयंत सिंह, भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के साथ खाए दाल-चावल

Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सिसौली पहुंच कर आज रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत के साथ भोजन किया। चरथावल विधानसभा क्षेत्र के बघरा में आयोजित जनसभा से पहले जयंत चौधरी किसानों की राजधानी सिसौली पहुंचे। वहीं जयंत चौधरी के इस तरह सिसौली पहुंचकर चौधरी नरेश टिकैत के साथ भोजन करने की तस्वीरें वायरल होते ही सियासी गलियारों में अलग अलग चर्चाएं हैं।
रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने रविवार को सिसौली पहुंचकर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात की। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई। इसके बाद जयंत सिंह ने उनके साथ लंच किया। चुनाव से ऐन पहले इस मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
बता दें कि भाकियू अध्यक्ष को पिछले दिनों ऑपरेशन हुआ था। पहले जयंत सिंह नोएडा के अस्पताल में हाल जानने पहुंचे थे और अब सिसौली पहुंचे हैं। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ऊन बाईपास भट्टा पर कार्यक्रम में शामिल होना था। इसके बाद संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल में कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन वह दोपहर में सिसौली पहुंच गए और चौधरी नरेश टिकैत के साथ लंच किया।

News

 

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20054 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 18 =