Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के बैनर तले एकत्रित अधिवक्ताओ ने दिल्ली तीस हजारी कोर्ट मे पुलिस द्वारा अधिवक्ताओ पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध मे राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपा। जिला बार संघ के अध्यक्ष सैययद नसीर हैदर काजमी व महासचिव प्रदीप कुमार मलिक के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर पहंुचे अधिवक्ताओ ने 2 नवम्बर को दिल्ली तीस हजारी कोर्ट मे समाज के बुधिजीवी एवं विद्वान अधिवक्ताओं ंपर दिल्ली पुलिस द्वारा की पार्किग जैसे मामूली विवाद मे किये गए लाठी चार्ज के विरोध मे जिला एवं सिविल बार संघ के संयुक्त नेतृत्व मे राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा।

जिला एवं सिविल बार एसो. के संयुक्त तत्वाधान मे मुजफ्फरनगर के समस्त अधिवक्ता लाठी चार्ज के विरोध मे उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट बैंच केन्द्रीय संघर्ष समिति के आहवान पर न्यायिक कार्य से विरत रहकर आन्दोलनरत हैं। 6 सूत्रीय ज्ञापन मे दिल्ली तीस हजारी कोर्ट मे हुए लाठी चार्ज व गोली काण्ड की एफआईआर दर्ज करायी जाए। आरोपी पुलिसकर्मियो को तत्तकाल निलम्बित कर उनके विरूध कार्यवाही की मांग की। गोली काण्ड मे घायल अधिवक्ताओ का उचित इलाज कराया जावे।

गोली काण्ड मे घायल अधिवक्ताओ को कम से कम प्रति अधिवक्ता एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाए। अधिवक्ताओ के खिलाफ लिखाये गए फर्जी मुकदमे वापिस लिए जाये। अधिवक्ताओ की सुरक्षा के लिए सरकार अधिवक्ता सुरक्षा कानून पारिक कर लागू कराये।

ज्ञापन सौपने वालो मे जिला बार संघ अध्यक्ष सैययद नसीर हैदर काजमी, महासचिव प्रदीप मलिक, सिविल बार संघ अध्यक्ष अनिल दीक्षित,महासचिव बिजेन्द्र सिह मलिक, अमित गुप्ता एड., श्यामा चरण पंवार, सुरेन्द्र शर्मा, संदीप मलिक, कमल कान्त कश्यप, नीरज कान्त मलिक,मनु मलिक, सानुज मलिक, दीपक चैधरी, महफूज राठौर, कलीराम एड., ओमकार मलिक, चन्द्रवीर सिह एड. सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk