Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

गरमा गया ऑडियो कांड-चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने जताई गहरी नाराजगी, जांच की मांग

मुजफ्फरनगर। सिटी मजिस्ट्रेट और ईओ के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर नगर पालिका परिषद् की चेयरपर्सन अन्जू अग्रवाल काफी विचलित हैं। उन्होंने इस बारे में पालिका में मीटिंग बुलाने के साथ ही ईओ से भी जवाब मांगा है और प्रशासन से इसकी गंभीरता से जांच कराने की मांग की है। चेयरपर्सन ने मीटिंग के दौरान ठेकेदारों को भी यह ऑडियो सुनवाई।

आज पालिका कार्यालय पहुंची चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने कहा कि ठेकेदारों के भुगतान के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं और कई बार ईओ को लिखा भी गया है, लेकिन उनके आचरण से ही सारी समस्या खड़ी हुई है।

अब उनकी ऑडियो के वायरल होने पर उन्होंने बड़ी हैरत जताते हुए कहा कि पालिका को बदनाम करने की साजिश के साथ यह सब हो रहा है, लेकिन वह पालिका की छवि को धूमिल नहीं होने देंगी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के साढ़े तीन साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जबकि ईओ की ऐसी हरकत सामने आयी है।

वह सवेरे से ही काफी विचलित हैं। मुझे उम्मीद नहीं थी कि पालिका में ऐसे नकारात्मक आचरण वाले अधिकारी भी हैं। उनका आरोप है कि ये अधिकारी फाइलों को हलवा मान रहे हैं, पकी पकाई फाइल देने जैसी बात गलत है। इस ऑडियो के कारण मुझे गंभीर कष्ट हुआ है। अपने ही अधिकारी के ऐसे आचरण पर दुख होता है।

उन्होंने कहा कि हम जांच के पक्षधर हैं, लेकिन पता नहीं किस प्रकार की जांच चल रही है, जांच के नाम पर शोषण होना गलत है। फाइलों की फोटोस्टेट कराकर अपने पास रखी जा रही है, ऐसा आचरण सही नहीं है। उन्होंने ऑडियो वायरल प्रकरण में जिलाधिकारी से गंभीरता के साथ जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि हम इस मामले को शासन तक भी लेकर जायेंगे।

मंत्री के भाई का भी बातचीत में जिक्र, टीएस की शिकायत

मुजफ्फरनगर। सिटी मजिस्ट्रेट और पालिका ईओ की वायरल ऑडियो में एक मंत्री के भाई का भी जिक्र किया गया है। ईओ हेमराज सिंह द्वारा यह कहा गया है कि मार्किट की छत से होर्डिंग्स उतरवाने के मामले में कार्यवाही मंत्री के भाई के कारण नहीं हो पा रही थी।

ईओ इसमें बता रहे हैं कि विज्ञापन एजेंसी सलोनी, आरबी और एक अन्य के प्रतिनिधि के रूप में तीन लोेग उनसे मिले थे, उनको स्पष्ट रूप से चेतावनी दे दी गयी है कि होर्डिंग्स हटवाये जायेंगे।

यह भी कह दिया गया है कि यदि होर्डिंग्स के कारण कोई हादसा होता है तो जिम्मेदारी उनकी ही होगी। इसके साथ ही नोटिस भी मौके पर चस्पा करा दिया गया है। इसमें ईओ यह भी शिकायत कर रहे हैं कि टीएस आरडी पोरवाल इस मामले में राजनीति कर रहे हैं।

राजनीति: पालिकाध्यक्ष को शासन से नोटिस जारी, नोटिस का जवाब दिया जाएगा-अंजू अग्रवाल

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15035 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 14 =