उत्तर प्रदेश

भाकियू ( अंमबावता) ने पुलवामा हमलें के शहीदों को किया याद

भारतीय किसान यूनियन अंबावता के सहारनपुर मंडल प्रभारी मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में सोल्जर बोर्ड से मालवीय चोक तक मोमबत्ती जलाकर कैंडिल मार्च निकाला गया और सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी

वहीं जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम ने बताया की आज के दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था

जिसमें 40 जवान देश के लिए कुर्बान हो गए थे यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के निकट लैथपोरा इलाके में हुआ था उन सभी को याद करते हुए खिराजे अक़ीदत पेश करते हैं|

और भारत सरकार से अपील करते हैं हमारे देश की सीमाओं पर हमारी देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं तो सरकार उन जवानों को ज्यादा से ज्यादा ताकत प्रदान करें ताकि वो देश के दुश्मनों को मूंह तोड़ जवाब देते रहे

इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम महानगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी जिला सचिव ठाकुर सुंदर सिंह सौम जिला सचिव अजीम युवा जिला सचिव मुस्तकीम वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष सलमान अंसारी समाजसेवी बिलाल आणती जान मोहम्मद शादाब शहजाद रोशन सिद्दीकी समीर मोहम्मद बिलाल इंतजार शारीक मलिक

हरेंद्र मुखिया साजिद हैदरी शकील मलिक नसीब मलिक मेहताब अंसारी अली जैदी सैफू खान याकूब मंसूरी वसीम नूर मलिक मुरसलीन युसूफ इकराम मलिक मोहम्मद शाहिद साजिद अंसारी दिलनवाज गुलशेर मलिक नीरज ठाकुर सुमित कुमार दानिश रिजवान मलिक आदि लोग उपस्थित रहे

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6027 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + twelve =

Language