संपादकीय विशेषMuzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

अध्यापक-अध्यापिकाओं की ब्लॉकवार छह-छह दिन की ट्रेनिंग कार्यक्रम घोषित, एक अप्रैल से शुरू होगा शैक्षिक सत्र

मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग ने सीबीएसई की तर्ज पर बच्चों को पढ़ाने की पूरी तैयारी कर ली है। एक अप्रैल से शुरू होने वाले शैक्षिक सत्र में कक्षा एक के बच्चों को गुरुजी एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाएंगे।

शिक्षा विभाग ने जिले के ७९० अध्यापक-अध्यापिकाओं की ब्लॉकवार छह-छह दिन की ट्रेनिंग कार्यक्रम घोषित किया है। फिलहाल जिले के छह ब्लॉकों में यह कार्यक्रम शुरू हो गया है।

बेसिक शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय किरण आनंद बेसिक शिक्षा की सूरत बदलने में जुटे हैं। कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों में हरी भरी फुलवारी के साथ आधुनिक बिल्डिंग और मिशन प्रेरणा से अध्यापकों के कार्य का मूल्यांकन योजना लागू हो गई। एक प्रांगण में चलने वाले परिषदीय स्कूलों को कंपोजिट विद्यालय में तब्दील कराना भी उन्हीं की पहल है।

अब नए शैक्षिक सत्र २०२१-२२ में कक्षा एक के बच्चों को सीबीएसई में चलने वाले पाठ्यक्रम भाषा और गणित को पढ़ाने की पूरी तैयारी हो गई है। यह योजना लागू होने से गांव के व्यक्ति का पब्लिक स्कूलों में बच्चों को भेजने का क्रेज कम होगा।

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। शिक्षा के अधिकार के तहत से हर व्यक्ति लाभान्वित होगा। डायट से पूरे जिले में परिषदीय विद्यालयों से शिक्षकों का चयन कर कार्यक्रम घोषित किया गया है।

बीआरसी पर उन्हें छह-छह दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित करेंगे, उन्हें एनसीईआरटी की ट्रेनिंग दी गई है। एक ब्लॉक से चार शिक्षकों की सूची तैयारी की गई है। वहीं ट्रेनिंग दे रहें है।

ब्लॉक नाम—ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षकों की संख्या
जानसठ —-१०६
चरथावल—७९
शाहपुर—-६०
पुरकाजी—७९
बघरा—-७३
सदर—-७५
शहरी क्षेत्र–१३
बुढ़ाना—१००
मोरना—८१
खतौली—१२४

मार्च में करा लेंगे पूरा प्रशिक्षण

पहली अप्रैल से प्राइमरी स्कूलों की कक्षा एक में सीबीएसई में चल रही पुस्तकों के पाठ्यक्रम को लागू करा दिया जाएगा। मार्च में प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। बघरा, चरथावल और सदर में ट्रेनिंग दो-तीन दिन बाद शुरू होगी। अन्य सभी ब्लॉकों के बीआरसी पर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। भीम सिंह, प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान

जिले के बीआरसी पर सूचीबद्ध शिक्षक-शिक्षिकाओं का चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण शुरू हो गया। खतौली में खुद शुरू कराया। एनसीईआरटी की पुस्तकों के लिए हर ब्लॉक पर कार्यक्रम समय से पूरा करा लिया जाएगा। मायाराम-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

 

Dr. Sanjay Kumar Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. Sanjay Kumar Agarwal has 288 posts and counting. See all posts by Dr. Sanjay Kumar Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 8 =