Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

खुशियां गम मे तब्दील: शादी का कार्ड बाटने जा रहे युवक की मौत

छपार। शादी के कार्ड बाटने जा रहे बाईक सवार युवक की सडक हादसे मे मौत हो गई। इस दुखद खबर से शादी की खुशियां गम मे तब्दील हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट माटम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार निकटवर्ती जनपद सहारनपुर के थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के समीपवर्ती गांव मोकला निवासी युवक नेत्रपाल पुत्र रफलसिह अपने एक अन्य साथी के साथ बाईक द्वारा अपनी बहन की शादी के कार्ड बाटने के लिए जा रहा था

कि बाईक सवार ये दोनो युवक जैसे ही छपार थाना क्षेत्र के कस्बा बरला के समीप गांव माडला स्थित शिव हाटल के समीप पहुंची कि इसी बीच तेलगति व लापरवाही के साथ आ रहे ट्रक की चपेट मे आ जाने से युवक नेत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई

उसका साथी घायल हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक अपने ट्रक ससिहत मौके से फरार हो गया। सडक हादसे मे युवक की मौत की खबर पर कुछ अन्य वाहन चालक व ग्रामीण एकत्रित हो गए।

ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। युवक की मौत की खबर मिलते ही छपार इंस्पैक्टर पवन शर्मा मय फोर्स के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के साथी से जानकारी लेने के साथ उसके परिजनो को इस दुखद हादसे से अवगत कराया तथा घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

जैसे ही परिजनो को युवक की मौत की खबर मिली तो घर मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन व कुछ अन्य ग्रामीण तुरन्त ही मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौेेजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =