Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए मनरेगा योजना कार्य कर रही

The Continuing Relevance Of Mgnrega | The India Forumमुजफ्फरनगर। श्रम रोजगार उपायुक्त जय सिंह यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि 20.04.2020 से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु मनरेगा योजना प्रभावी रूप से कार्य कर रही है, मनरेगा योजनान्तर्गत ग्रामीणों को उनकी ग्राम पंचायतों में ही उनकी मांग के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराकरकार्य कराया जा रहा है

जिसमें मुख्य रूप से भूमि विकास से सम्बन्धित कार्य, जल संरक्षण/जल संचयन एवं तालाबो से सम्बन्धित सिल्ट सफाई कार्य, नाले नालियो का निर्माण एवं सिंचाई गुलो से सम्बन्धित कार्य,ड्रेनों एवं माईनरों की सिल्ट सफाई का कार्य,ग्रामीण सम्पर्कता से सम्बन्धित कार्य, वृक्षारोपण हेतु अग्रिम मृदा कार्य, चारागाह विकास से सम्बन्धित कार्य, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक भूमि सुधारो से सम्बन्धित कार्य, खेल के मैदानों के समतलीकरण से सम्बन्धित कार्य, व्यक्तिगत एवं सामुदायिक गौंवश आश्रय स्थलों से सम्बन्धित कार्यकराये जा रहेहै, जिसमें मजदूरो को मजदूरी के रूप में अंकन 201/-रू0 की दर से प्रतिदिन मजदूरी दी जा रही है।

मनरेगा योजनान्तर्गत जनपद में कुल 74843 जाॅब कार्डधारित परिवार है, जिसमें से 30567 सक्रिय जाॅब कार्ड धारक है जो मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य करते है। वर्तमान में जनपद में बाहर से आये लोग जो मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य करने के इच्छुक है

उनके भी जाॅबकार्ड बनाये जा रहे है दिनांक 20.04.2020 से अब तक परिवारो की मांग के अनुरूप 135 परिवारो के नये जाॅबकार्ड बनाकर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।इसके अतिरिक्त कोई भी ग्रामीण परिवार जो मनरेगा योजनान्तर्गत कार्य करने हेतु इच्छुक हो वह अपना जाॅब कार्ड विकास खण्ड में जाकर सचिव/खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम सेप्राप्त कर सकता है।

यदि इस सम्बन्ध में विकास खण्ड द्वारा कोई सहयोग प्रदान नही किया जाता है तो इच्छुक श्रमिक द्वारा जनपद स्तरीय हैल्पलाईन नम्बर 0131-2970809 पर अवगत करा सकता है।(जय सिंह यादव)उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा)मुजफ्फरनगर

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15094 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 6 =