News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

शातिर वांछित को शाहपुर पुलिस ने दबोचा
शाहपुर।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद पुलिस लगातार शातिरों/वंाछितों को पकडने का कार्य कर रही है। वांछित अपराधी चढ़ा शाहपुर पुलिस के हत्थे। शाहपुर थाना प्रभारी राधेश्याम यादव का अपराधियो पर शिकंजा जारी। मुखबिर की सूचना पर शाहपुर पुलिस ने वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार। शाहपुर पुलिस ने वांछित हारून अली पुत्र शमशाद कसेरवा को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

नियमित योग से रहते है निरोगीMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) यह मानव जीवन अनमोल है । नर सेवा ही नारायण सेवा है । उक्त विचार भारतीय योग संस्थान के प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जनपद प्रभारी योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने आज अपने ५४ वे जन्मदिन पर ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर के निशुल्क योग साधना केंद्र पर दिए। उन्होंने बताया कि यह जीवन मूल्यवान है यह मानव जीवन बार-बार नहीं मिलता । हमें अपने जीवन से जीकर समाज में अच्छे गुणों की स्थापना करनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी उन मानवीय मूल्यों पर चलकर अपने समाज और राष्ट्र की उन्नति कर सकें । अच्छे गुण, कर्म और स्वभाव से ही व्यक्ति का निर्माण होता है।
नियमित योग कक्षा के बाद योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य का जन्मदिन वैदिक मंत्रों से यज्ञ के द्वारा मनाया गया। यज्ञ के ब्रह्मा जीआईसी ग्राउंड योग कक्षा के केंद्र प्रमुख श्री यज्ञ दत्त आर्य रहे। उन्होंने बताया कि हमे सभी के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और बौद्धिक उन्नति के लिए कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के पूर्व महासचिव ओम सिंह तोमर एडवोकेट ने कहा कि यज्ञ और योग भारतीय संस्कृति के प्राण हैं। हमें इसी प्रकार से अपनी सामाजिक परंपराओं और मर्यादाओं की रक्षा के लिए तथा समाज और देश हित के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर जनपद के अनेक गणमान्य लोगों ने भाग लिया जिनमें मुख्य रूप से जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के पूर्व महासचिव अरुण कुमार शर्मा शासकीय अधिवक्ता, डॉक्टर जीत सिंह तोमर ,सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर रणवीर सिंह तोमर, रतनपाल, सिंह किसान नेता सुमित मलिक, तेजवीर सिंह, पदम सिंह आर्य, राज सिंह पुंडीर ,राजीव रघुवंशी, केंद्रप्रमुख नीरज बंसल ,हर्षवर्धन सिंह, अंकुर मान ,मुनेश देवी, नीलम ,रजनी मलिक ,अंजलि, सुमन गर्ग आदि उपस्थित रहे। अंत में योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा प्रसाद वितरण और शांति पाठ के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

 

महिला सुरक्षा सेल ने समस्याएं सुनकर किया निस्तारणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महिला सुरक्षा सेल में प्राप्त फरियादियों की शिकायत का नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में मौके पर ही निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी महोदय श्री चन्द्रभूषण सिंह जी के निर्देशन में संचालित डब्ल्यूपीसी में महिलाओं से संबंधित समस्याओं की सुनवाई नियमित रूप से की जा रही है। डब्ल्यूपीसी नोड़ल अधिकारी डॉ० नेहा शर्मा की अध्यक्षता में डब्ल्यूपीसी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जा रहा है। महिला से सम्बन्धित समस्त शिकायतों को डब्ल्यूपीसी की पूरी टीम के द्वारा गंभीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण प्रत्येक दशा में करने का प्रयास किया जाता है। डब्लूपीसी टीम द्वारा मामलों को गम्भीरता को समझते हुए शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में डब्ल्यूपीसी में १० शिकायत सुनी गई, जिसमें ०४ शिकायतों में दोनो पक्षो की काफी समय तक महिला सुरक्षा सेल द्वारा कांउन्सिलिंग की गयी। जिसके उपरान्त शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया तथा शेष बची ०६ शिकायतों की कांउन्सिलिंग करने हेतु अग्रिम तारिख दे दी गयी। मौके पर डब्ल्यूपीसी नोडल अधिकारी डॉ० नेहा शर्मा, डब्ल्यूपीसी सदस्य श्रीमति शिवांगी बालियान, डब्ल्यूपीसी की टीम सहित अभियोजक श्रीमती सरिता रानी एवं श्री धर्मेन्द्र पुण्डीर मौजूद रहें।

चैकिंग अभियान से मचा हड़कम्प
चरथावलमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना चरथावल क्षेत्र में देर शाम सड़कों पर उतरी भारी पुलिस फोर्स इंस्पेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अपराध चन्द्रसेन ने सब इंस्पेक्टर लोकेन्द्र सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स के साथ शराब के ठेकों पर चलाया चैकिंग अभियान चैकिंग अभियान के दौरान शराब के ठेके पर शराब की एक्सपायरी डेट की भी जांच की।

एसएसपी के निर्देशन में चला अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा चौराहों, बैंकों के आसपास चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों, कोचिंग सेन्टर के आस पास, शराब के ठेकों आदि स्थानों पर पैदल गश्त करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान करते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भ्रमणशील रहकर लगातार पैट्रोलिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहनो की चेकिंग की गयी। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में स्थित निर्धारित स्थानों, हाइवे, अंतरजनपदीय/राज्यीय बॉर्डर पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है।

 

विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह के आदेशों के क्रम में जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनता कन्या इण्टर कॉलेज, शिवपुरी, खतौली मुजफ्फरनगर में मतदाता जागरूकता अभियान, विधान सभा खतौली उप चुनाव के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यक्रमो के अनुपालन में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में आपदा प्रबंधन विषय पर विद्यालय की आपदा प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य डा. कंचन प्रभाशुक्ला द्वारा छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। उसके उपरांत विद्यालय की लगभग ४५ छात्राओं ने आपदा प्रबंधन पर निबंध लिखा। प्रतिदिन प्रातः कालीन सभा में आपदा प्रबंधन पर शिक्षिकाओं द्वारा जानकारी देते हुए आगामी सप्ताह में एक मॉक ड्रिल तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। श्री पार्श्वनाथ जैन इण्टर कॉलेज जौला में प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीएवी इंटर कॉलेज आलमपुर सिसौली मुजफ्फरनगर में प्रधानाचार्य यतेंद्र कुमार धीर एवं मुकेश कुमार प्रवक्ता जीव विज्ञान द्वारा छात्रों को प्राकृतिक आपदा एवं बचाव से संबंधित जानकारी दी गई, उसके उपरांत संबंधित विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी दी। गोमती कन्याइंटर कॉलेज जानसठ मुजफ्फरनगर को छात्राओ एवं शिक्षकाओ द्वारा मतदाताओ को जागरूक करने एवं सभी को अपना वोट देने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से साइकिल रैली निकाली गई। बरला इंटर कॉलेज, बरला में ३३ वा अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत बरला इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस अवसर पर श्रीमान प्रधानाचार्य जी के द्वारा आपदा प्रबंधन पर छात्र छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज, पुरकाजी में यूथ क्लब गतिविधि के अंतर्गत एड्स जैसी गंभीर बीमारी के कारण तथा बचाव के उपाय के बारे में जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने पोस्टर एवं स्लोगन बनाकर इस गंभीर बीमारी के प्रति जन जागरूकता अभियान में सहयोग किया। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना मुज्जफरनगर में लायंस क्लब शामली क्राउन की प्रोजेक्ट चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी मित्तल तथा तथा लॉयन क्लब अध्यक्ष डॉ नीरज वशिष्ठ, संस्थापक सदस्य श्री सोमेश मित्तल तथा डॉ नीलेश वशिष्ठ प्रधानाचार्य के सहयोग व सौजन्य से विद्यालय में दो सेनेटरी पैड बॉक्स लगाए गए तथा छात्राओं को स्वच्छता के विषय में भी जागरूक किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। श्री राम प्रसाद कात्यायन इंटर कॉलेज बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर में अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण पखवाड़े के अंतर्गत आज विद्यालय में एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के कारण प्रभाव एवं बचाव के विषय में छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को अपनी कला के माध्यम से पेंटिंग के रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार सिंह, श्री राकेश कुमार, श्री विपुल कुमार सिंह, श्री विनोद कुमार श्रीमती रोशनी, श्री संजीव कुमार उपाध्याय का विशेष सहयोग रहा। आर्य कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मोहम्मद रिजवान डिविजनल कोऑर्डिनेटर सहारनपुर द्वारा छात्राओं को वितरित होने वाली आयरन टेबलेट, एल्बेंडाजोल तथा स्वास्थ्य संबंधी परीक्षण आदि की जानकारी हेतु रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। तथा छात्राओं से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए प्रश्न भी पूछे गए व सभी छात्राओं को आयरन वह कैल्शियम की कमी से स्वास्थ्यपर क्या प्रभाव पड़ता हैइस विषय पर विस्तार से जानकारी दी गई। श्री के के जैन इंटर कॉलेज, खतौली में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रधानाचार्य अनुराग जैन छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली में दिलीप सिंह, नीरज जैन जी, सत्येंद्र मलिक, जयप्रकाश गौतम, सुरेश यादव, विनीत कुमार शर्मा तथा अंशु जैन का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।

 

डीएम के निर्देशन में गोकुल मिशन योजना के अंतर्गत किया कार्य
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं प्रभारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद के विभिन्न विकास खंड पशु चिकित्सकों द्वारा संबंधित क्षेत्रों के स्थाई गोवंश आश्रय स्थल एवं अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया, बीमार पशुओं का उपचार, ब्रूसेलोसिस बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण, एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
ग्राम तिलोरा ब्लॉक जानसठ में ब्रूसेला बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण का कार्य किया गया तथा डॉ राजीव कुमार त्यागी के द्वारा ५ केसीसी फार्म तथा ४ गोवंश का बीमा भी किया गया, दो भेंसो में गोकुल मिशन योजना के अंतर्गत निशुल्क कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया गया। टीम में बागेश्वर सिंह राजकुमार तथा हरेंद्र पैरावेट उपस्थित रहे। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के दिशा निर्देशन में डा० मंशाराम गौतम उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बुढ़ाना द्वारा अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल अटाली पर नियमित भ्रमण कर पशुओं का स्वास्थय परीक्षण किया, सभी पशु स्वस्थ पाये गये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर के दिशा निर्देशन में डा० मंशाराम गौतम उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बुढ़ाना द्वारा कान्हा गौशाला नगर पंचायत बुढ़ाना पर नियमित भ्रमण कर पशुओं का स्वास्थय परीक्षण किया गया, सभी पशु स्वस्थ पाये गये। साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं सही पाई गई। अस्थाई गो आश्रय स्थल रोहाना कला में गोवंशों को सर्दी से बचने हेतु सैड में पर्दे लगवाए गए। पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ० अमरदीप सिंह के द्वारा कसोली गोशाला चरथावल की रूटीन विजिट की गई, गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार तथा घायल गोवंश का उपचार किया गया।

 

टीम ने किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के समस्त थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में पड़ने वाले स्कूलों, कोचिंग सेन्टरों, गांवों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों के आस-पास मिशन शक्ति फेज-४ अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा, सम्मान, स्वावलमंबन, सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से टीम द्वारा महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। विभिन्न सेवाआ/हेल्पलाईन नम्बरों (ट्वीटर सेवा, डॉयल-११२, हेल्प लाइन-१८१, वुमेन पावर लाइन-१०९० आदि) के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है तथा सुरक्षा सम्बन्धी सुझावो का आदान प्रदान किया जा रहा है। बिना वजह खडे एवं घूम रहे व्यक्तियों/मनचलों/शौहदों की चेकिंग करते हुए सख्त चेतावनी दी जा रही है।

 

बैठक में दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशन एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शीतलहर और घने कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जनपद स्तरीय बैठक की गई, जिसमें शीतलहर एवं घने कोहरे से बचाव हेतु कंबल वितरण कराने, अलाव जलाने, शेल्टर होम/रेन बसेरा, चिकित्सा सुविधा आदि की व्यवस्था एवं पूर्व तैयारी हेतु सभी विभागों को निर्देश दिया गया । जिसमें नगर मजिस्ट्रेट तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

वार्षिक उत्सव हुआ आयोजित
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भोजाहेड़ी स्थित ब्रह्मलीन लीलाराम अग्रवाल जी द्वारा स्थापित मां काली धाम का वार्षिकोत्सव बहुत ही साधारण रूप से १०८ कन्या पूजन व १०८ घंटे चलने वाले यज्ञ के समापन के साथ संपन्न हुआ, वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि खाटू श्याम श्री महाकाल अखाड़े के महामंडलेश्वर संजीव शंकर जी महाराज ने कहा कि मां भगवती भक्तों का लालन-पालन बालक की तरह करती है बालक को कष्ट होता है तो माता का हृदय भी द्रवित हो जाता है इसी संबंध से हमारी सारी समस्याओं का हल माता शीघ्र ही कर देती है। वार्षिक उत्सव में अंकित अग्रवाल में दीपांशु अग्रवाल ने कन्या पूजन व अतिथि पूजन के बाद भंडारा प्रारंभ किया, मां काली धाम की अध्यक्षा श्रीमती रेखा अग्रवाल ने उपस्थित भक्तों का आशीर्वाद दिया व वार्षिक उत्सव में मुख्य रूप से मोहन दास जी महाराज, सचिन सिंघल, विजेंद्र पाल, बृजेश कुमार, कुलदीप गोयल, अंकित अग्रवाल,राधा अग्रवाल,आंचल त्यागी,शिवांश त्यागी,योगेंद्र चौधरी – बरसना देवी- राजा चौधरी -अर्जुन कुमार गाजियाबाद अशोक सैनी- अर्जुन गर्ग खतौली सुभाष शर्मा -सुनील त्यागी- दीपांशु अग्रवाल -अभिषेक शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे, पं० सीताराम त्रिपाठी, पं० अखिलेश मिश्रा जी द्वारा भगवती का पूजन, यज्ञ, कन्या पूजन इत्यादि विधि पूर्वक संपन्न कराया गया।

 

प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा जिला एवं सत्र न्यायालय, मुजफ्फरनगर के सेंट्रल हाल में पैरा लीगल वालंटियरस को प्रशिक्षण दिया गया। जिला एवं सत्र न्यायालय, मुजफ्फरनगर के सेंट्रल हाल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरा लीगल वालंटियर के लिए आयोजित प्रशिक्षण सत्र (२८.११.२०२२ – ०२.१२.२०२२) मे डॉ. राजीव कुमार, अध्यक्ष बाल कल्याण समितिध्प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट न्यायपीठ, मुजफ्फरनगर द्वारा पैरा लीगल वॉलिंटियर्स को संबोधित किया गया, जिसमें इन्होंने महिला केन्द्रित अधिनियम घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम २००५, समान पारिश्रमिक अधिनियम १९७६, तथा उत्तर प्रदेश शासनध्विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं,बच्चों व दिव्यांगो हेतु संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई एवं सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने व्यवसाय के साथ साथ समाज सेवा के माध्यम से पात्रों को लाभान्वित करने हेतु प्रेरित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षध्माननीय जनपद न्यायाधीश श्री चवन प्रकाश के निर्देशन मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सलोनी रस्तोगी द्वारा पैरा लीगल वालंटियर्स हेतु ०५ दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पी. एल. वी. हेतु एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया। प्रशिक्षण मे सक्रिय प्रतिभाग करने वाले पी.एल.वी. माहेनूर, विश्वजीत, तबस्सुम प्रवीन, कुलमिलन, गौरव, तालिब, तय्यब्बा अजरा, अमित व मिहिर को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फर नगर तथा अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, मुजफ्फर नगर द्वारा उपहार भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया।

 

जिला कारागार में श्रीमद् भागवत गीता की होगी स्थापना होगी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज की प्रेरणा से गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष मे अंतर्रष्ट्रीय कार्यक्रम चल रहे है उस ही श्रंखला मे जीओ गीता परिवार मुजफ्फरनगर द्वारा भी १८ दिनों से मुजफ्फरनगर मे भी १८ परिवारों के यहा गीता जी के १८ अध्ययो का पाठ किया गया जिसमे एक पाठ जेल अधीक्षक श्री सीता राम शर्मा जी के सानिध्य मे जिला कारागार परिवार मे भी किया गया तभी जेल अधीक्षक सीता राम शर्मा जी द्वारा जिला कारागार परिवार मे श्री मद्ध भागवत गीता स्थापित करने की सहमति दी गयी जो की कल दिनांक ३ दिसंबर गीता जयंती के दिन बड़ी गीता जी स्थापित की जाएगी जिसका समय २.३० से ३.३० रखा गया है अतः मीडिया बंधु से निवेदन है आप समय से आकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने

 

सफाई अभियान चलाया
पुरकाजी।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) नगर पंचायत पुरकाजी में अधिशासी अधिकारी द्वारा सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। नगर पंचायत पुरकाजी में अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार द्वारा सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया, एवं विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था कराई गई। सफाई अभियान में मुख्य रूप से श्री मैनपाल, मंगल सेन, किशोर आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

छात्रा ने किया जिले का नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित सत्र २०२१-२०२२ के बी०एस०सी० (गृह विज्ञान) के वार्षिक परीक्षाफल में एस०डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर की छात्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस सत्र मे महाविद्यालय की छात्रा शाजिया रहबर पुत्री श्री सईद मुख्तार ने विश्वविद्यालय की मैरिट में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय व जिले का नाम रोशन किया। छात्रा को विश्वविद्यालय द्वारा १५.१२.२०२२ को आयोजित ३४वें दीक्षांत समारोह में कुलपति द्वारा भी पुरूस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रांगण में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सचिन गोयल एवं विभाग के सभी शिक्षको के द्वारा छात्रा को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रतीक चिन्ह भेट कर पुरस्कृत किया गया। छात्रा शजिया रहबर ने इस उपलब्धी का श्रेय महाविद्यालय की शिक्षणेत्तर नीतियां, प्राचार्य व समस्त शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन एवं माता-पिता के आर्शीवाद को दिया।
गृह विज्ञान की विभागाध्यक्षा श्रीमती नीतू गुप्ता ने छात्रा के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को छात्रा व शिक्षकों के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया तथा यह कहा कि सफलता को पाने के साथ-साथ भविष्य में भी निरन्तर सफल होना भी एक चुनौती है उन्होने छात्रा को आगे भी इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को बनाये रखने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने छात्रा शाजिया रहबर को उनके इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार से नित नई ऊचाईयों को पाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए तथा अन्य छात्रध्छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेते हुए महाविद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों तथा अपने राष्ट्र का नाम भी रोशन करना चाहिए। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में छात्रध्छात्राएं अपनी मेहनत व लगन से ही हर क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित कर सकते है।
इस अवसर पर डा० अनामिका वर्मा, कायनात रिजवी, श्रीमती अंजू कुमारी, नीतू शर्मा, शिवांगी वशिष्ठ, पिंकी, पूजा मलिक, संकेत जैन आदि मौजूद रहे।

प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)स्कूल शिक्षा ,साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय,खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के निर्देशानुसार डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में फिट इण्डिया स्कूल सप्ताह समारोह के अन्तर्गत पोस्टर , तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओं ने स्वास्थ्य सम्बन्धी चित्र व पोस्टर बनाए।इस अवसर पर प्रतियोगिता को दो वर्गों विभाजित की गई प्रथम वर्ग में कक्षा ६ से ८ तक तथा द्वितीय वर्ग में कक्षा १० से १२ तक छात्राओं ने फिट इण्डिया से सम्बन्धित जिसमे योगक्रियाएं,संतुलित आहार ,आदि का चित्रण किया। कार्यक्रम की निर्णायक की भूमिका सुनील कुमार तथा संजीव कुमार ने निभाई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों को स्वस्थ जीवन की महत्ता का वर्णन किया। और कहा कि स्वास्थ्य तन में स्वस्थ मन का वास होता है। अतरू हमे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन कला प्रवक्ता प्रवीण कुमार सैनी ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में। विजय कुमार मित्तल,मुकेश चंद्रा, प्रतिभा रानी,शहजाद अली सुभाषचंद्र अब्दुल सत्तार ,,व्यायाम शिक्षक सत्यकाम तोमर रहे।

प्रशिक्षण कार्य का समापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड शिक्षा अधिकारी नगर मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के अंतर्गत संचालित समस्त प्राइमरी अनुभाग के अध्यापकों/अध्यापिकाओं व शिक्षामित्रों कोे टीएलएम .के संबंध में दिए जा रहे प्रशिक्षण का समापन किया गया। श्री ज्योति प्रकाश तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी नगर मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के अंतर्गत संचालित समस्त प्राइमरी अनुभाग के अध्यापकों/अध्यापिकाओं व शिक्षामित्रों को टीएलएम के संबंध में दिए जा रहे प्रशिक्षण का समापन किया गया। कार्यक्रम समापन में समस्त व्यवस्था श्री निलेश पंवार (प्रधान सहायक) द्वारा की गई।

भाजपा के बडे बडे वादे खोखलेः जयन्त चौधरीMuzaffarnagar News
खतौली। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मददेनजर 5 दिनो के लिए जनपद प्रवास पर पहंुचे रालोद अध्यक्ष एवं राज्यसभा संासद जयन्त चौधरी ने विभिन्न गंावो नंगला रूद्ध, अहरोडा, मीरापुर दलपत, खतौली ग्रामीण मे जनसम्पर्क कर गठबंधन प्रत्याशी मदन भैयया के समर्थन मे जन सम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान रालोद सुप्रीमो ने ग्र्रामीणो को सम्बोधित करते आरोपित किया कि भाजपा हम लोगों को बंाटने का प्रयास करती है। उन्होने दंगो पर बोलते हुए कहा कि जो हो गया सो हो गया। बात खत्म हुई पुरानी बातों को दोहराने से कोई लाभ नही। उन्होने कहा कि भाजपा हम लोगों के बीच खाई पाट रही है। पीछे मुडकर देखने से क्या फायदा। जयन्त चौधरी ने कहा कि अहमें अपने दुश्मन को पहचान लेना चाहिए। उन्होने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि इन्हे 70 सालों की सरकारो मे दोष नजर आता है। और जब खुद की बात आती है कि कहते हैं कि 25 साल का समय दो। निजीकरण के नाम पर रेल,हवाई जहाज सब बेच दिये है। जयंत चौधरी ने कहा कि हमने कम संसाधनो मे अधिक विकास किया। हमारे कराये काम आज भी नजर आ रहे हैं। 6 साल पहले बनी सडक आज भी कायम हैं। उन्होने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी जी ने गढडा मुक्त सडकांे के लिए अधिकारियों को डेट लाईन दी थी। परन्तु समय निकल गया और कार्य पूर्ण नही हुआ। ये घोषणा ज्यादा करते हैं। रालोद सुप्रीमो ने पीएम की और इशारा करते हुए कहा कि 2015 मे पीएम मोदी ने उभरते हुए भारत का सपना दिखाया था। उन्होने घोषणा कि थी कि देश मे 100 स्मार्ट सिटी बनेंगे। परन्तु अभी तक एक भी शहर नही बना। आय दोगुनी करने की भी घोषणा की थी। जनता से सवाल करते हुए कहा कि आप लोगों की आय दोगुनी हो गई क्या। विभिन्न टैक्स जनता से वसूले जा रहे हैं। जनता करे तो क्या करें। ऐसे में किसी कुछ सूझ नही रहा है। इस दौरान वरिष्ठ नेता योगेश प्रमुख, मण्डल अध्यक्ष प्रभात तोमर, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक, पूर्व मन्त्री धर्मवीर सिंह बालियान,पूर्व मंत्री योगराज सिंह, योगेन्द्र चेयरमैन, मण्डल अध्यक्ष प्रभात तोमर, कृष्णपाल राठी चेयरमैन, विधायक अशरफ अली, पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, महक सिंह, जगपाल गुर्जर, हाजी वसीम प्रधान आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा समर्थकगण मौजूद रहे।

 

महिला की सड़क हादसे में मौत
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सडक हादसे मे एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से उसके परिवारजनो मे शोक छा गया। सूत्रों के अनुसार नई मन्डी थाना क्षेत्र के भोपा पुल शिवपुरी निवासी तारा देवी बीती देर शाम काम करके अपने घर वापिस आ रही थी। बताया जाता है कि जब वह भोपा रोड स्थित चाट की दुकान के सामने पहंुची कि इसी बीच वह बुलट की चपेट मे आकर घायल हो गई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद आरोपी बाईक चालक अपनी बाईक सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहंुचे परिजनो ने आनन-फानन मे उक्त महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहंा से डाक्टरो ने उसे मेरठ रैफर कर दिया। जहंा ईलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से उसके परिवारजनो मे शोक छाया हुआ है।

विद्युत तार व अन्य सामान चोरी
भौराकलंा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अज्ञात चोरों ने नलकूपों से विद्युत तार व अन्य सामान चोरी कर लिया। सूत्रों के अनुसार बीती रात कुछ अज्ञात चोरो ने नलकूपों से विद्युत तार व अन्य सामान चोरी कर लिया। गंाव के ही ब्रहमपाल, सतवीर सिंह, चन्द्रभान, मनव्वर, बिटटू, राजवीर, रजवीर, राजकुमार आदि ने शिकायती पत्र सौंपा है। पुलिस मामले की जंाच पडताल मे जुट गई है।

 

विभिन्न हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग-अलग सडक हादसो मे कई लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी वीशु पुत्र संजीव बाईक द्वारा चरथावल मोड से लौटते वक्त नदी के पुल पर डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे आसपास फल सब्जी का ठेला लगाने वालो ने उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया तथा घायल के परिजनो को हादसे की सूचना दी। एक अन्य मामले मे मंसूरपुर के गंाव जौहरा निवासी राकेश पुत्र प्रेमनारायण शर्मा आज सुबह अपनी बाईक द्वारा मिल मन्सूरपुर बाजार से वापिस लौट रहा था कि जैसे ही वह रेलवे फाटक के समीप पहंुचा कि इसी बीच वह सरिये से लदी टैªक्टर-ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। उधर से जा रहे ग्रामीणो ने उसे उपचार के लिए बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज भिजवाया। नई मन्डी थाने पर दी गई तहरीर में वसुधरा कालोनी निवासी राजकुमार पुत्र संदीप ने बताया कि बीती शाम करीब सवा सात बजे वह अपनी बेटी अर्चिता गोयल को स्कूटी पर बाजार से लेकर घर वापिस लौट रहा था कि बंधन बैंकट हॉल के सामने गलत दिशा से आए बाईक सवार ने उसकी स्कूटी मे टक्कर मार दी। बाईक पर दो युवक सवार थे। बाइक की टक्कर से उसकी बेटी सडक पर जा गिरी और उसे काफी चोटें आई। गंभीर रूप से घायल उसकी बेटी का इलाज चल रहा है। इस हादसे मे रिर्पोटकर्ता को भी चोट आई हैं। एक अन्य सडक हादसे मे रूडकी रोड स्थित निकटवर्ती गंाव शेरपुर निवासी इरफान ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसका भाई इमरान बाइक पर सवार होकर देवबंद से अपने घर आ रहा था। कि रामपुर तिराहा ओवरब्रिज पर गलत दिशा से आए बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसका भाई गंभीर बुरी तरह घायल हो गया। जहंा से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहंा से उसे हायर सैंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मिली तहरीर पर जंाच पडताल शुरू कर दी है।

 

स्वंयसेवकों को दिया प्रशिक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पैराविधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। खंड विकास अधिकारी सदर डॉ० नेहा शर्मा द्वारा पैराविधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया, प्रशिक्षण के अंतर्गत प्राविधिक स्वयंसेवकों को सरकारी योजनाओं, शासनादेशों, सरकारी योजनाओं द्वारा सामाजिक सुरक्षा आदि के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रीमती सलोनी रस्तोगी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव आदि उपस्थित रहे

 

उपचुनावः फ्लैगमार्च निकाल सुरक्षा का कराया अहसास
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आगामी खतौली विधानसभा उप-चुनाव २०२२ को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ थानाक्षेत्र रतनपुरी के संवेदनशील, रिहायशी व भीड-भाड वाले स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए आम जन-मानस को सुरक्षा का एहसास कराया। पुलिस अधीक्षक देहात द्वारा लोगों से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने, चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह पर विश्वास न करने, भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी तथा चुनाव में बढ़-चढ़कर मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। पुलिस अधीक्षक देहात द्वारा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि विधानसभा उपचुनाव निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ कराया जाए, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी सूरत में न होने पाए, यदि किसी के द्वारा चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाए। आगामी खतौली विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ थाना रतनपुरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों को लगातार सुरक्षा का अहसास कराया जा रहा है। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम, थाना प्रभारी रतनपुरी मिथुन दीक्षित सहित अन्य पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

शराब के साथ दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) छपार पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेच रहे एक व्यक्ति को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि छपार पुलिस ने गश्त के दौरान बसेड़ा निवासी रामकुमार पुत्र खड़क सिंह को रोक कर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से देशी शराब के २२ टेट्रा पैक बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + 18 =