Muzaffarnagar News-खेत पर नाली बनाने का विरोध करने पर मारपीट का आरोप
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) खेतों पर जबरन पानी निकासी के लिए नाली बनाने का विरोध करने पर छोटे भाई और उसके परिवार वालों पर एक व्यक्ति ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर हमला कर दिया। जान बचाकर छोटा भाई घर में जा घुसा तो हमलावर पिता पुत्र लाठी और डंडे लेकर घर के बाहर ही घंटों तक जमा रहे और गाली गलौच करते हुए धमकी देकर चले गये। मामले में पीड़ित की पत्नी ने अपने जेठ और उसके दो पुत्रों को नामजद कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
थाना नई मंडी क्षेत्र के ग्राम मखियाली निवासी प्रमिला पत्नी विरेन्द्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि उसी के गांव में रहने वाले उसके जेठ जबरदस्ती उनके खेतों में पानी के लिए स्थिर नाली बनाना चाहते हैं। जबकि वो और उसके पति विरेन्द्र सिंह इसका विरोध कर रहे हैं। नाली निर्माण के लिए दबाव बनाया गया तो उसके पति ने अपने बड़े भाई वेदपाल से नाली बनाने के बदले में उसके खेतों की ओर जमीन देने के लिए कहा, तो वेदपाल बिफर गया और अभद्रता पर उतर आया।
पति के साथ उसने गाली-गलौच भी की, लेकिन लोगों ने समझा बुझाकर उस दिन मामला शांत करा दिया था। प्रमिला ने पुलिस को बताया कि ०८ मई को जब उसके पति विरेन्द्र खेतों पर जाने के लिए घर से बाहर निकले तो सामने से अचानक ही वेदपाल और उसके दो पुत्र मोहित तथा अनिरु( हाथों में लाठी डंडे लेकर आये और उसके पति पर हमला कर दिया। प्रमिला ने बताया कि उसके पति इन हमलावरों से जान बचाकर वापस घर में आ गये और दरवाजा बंद कर लिया। इसके बावजूद भी वेदपाल अपने पुत्रों के साथ घंटों तक घर के बाहर डटा रहा और गाली गलौच करते हुए सभी के सामने उसके पति विरेन्द्र और परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी देते रहे।
प्रमिला ने बताया कि इससे पहले भी वेदपाल आदि ने खेतों पर काम करने के दौरान उसके बेटों के साथ मारपीट की थी। इसकी सूचना उसके बेटे अक्षय ने थाने जाकर पुलिस को दी थी, लेकिन तहरीर लेने के बाद भी हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अब ये दूसरी बार हमला किया गया है। इससे वो और उसके परिजन दहशत में हैं और कोई भी अनहोनी होने की आशंका सता रही है।
यदि कुछ भी गलत घटित होता है तो इसके लिए उसके जेठ और उसके दोनों पुत्र ही जिम्मेदार होंगे। प्रमिला की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों पिता पुत्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश में भी पुलिस टीम को लगा दिया गया है। मामला पैतृक जमीन को लेकर आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।