Muzaffarnagar News: आठ दिवसीय श्रीबालाजी जन्मोत्सव का शुभारंभ
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) श्री बालाजी जन्मोत्सव के शुभारंभ पर सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम मंदिर नई मंडी में श्रीमद्भागवत कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
श्री बालाजी धाम मंदिर परिसर में सुबह के समय विधि विधान के साथ आचार्य चंचल शर्मा ने यजमान जितेंद्र लूथरा, सचिन सिंघल एवं हरिशंकर तायल सहित उनके परिवार से श्री गणेश जी, बजरंगबली जी एवं ठाकुर जी का अभिषेक कराकर पूजन कराया।
मंदिर परिसर से बैंड बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कलश यात्रा के आगे श्रद्धालु बाबा के विशाल झंडे लिए भजनों की धुनों पर नाचते गाते चले रहे थे। श्रद्धालु महिलाएं अपने सिर पर कलश उठाए भजनों पर झूम रही थी। कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर देवी मंदिर रोड, बड़ा डाकखाना, बिंदल बाजार, जैन मंदिर के सामने से होते हुए वापस श्री बालाजी धाम मंदिर के नवनिर्मित सत्संग भवन में पहुंची।
जहां पर कलश स्थापना के पश्चात कथा व्यास अरविंद द्रस्टा ने श्रीमद्भागवत गीता का महत्व बताते हुए श्रद्धालुओं से कहा की ईश्वर भक्ति से ही दुखों का नाश हो सकता है। उन्होंने कहा कि सात दिन तक चलने वाले श्रीमद्भागवत सप्ताह का रसपान करने से मनुष्य के समस्त पाप जलकर नष्ट हो जाएंगे और हमको ईश्वर की प्राप्ति होगी। कथा रोजाना ३रू३० बजे से ७रू०० बजे तक चलेगी।
श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन श्री चंद्रकिरण गुरुजी एवं श्री सुरेश चंद बंसल गुरु जी ने कथा व्यास को तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया। कथा में मुख्य रूप से हरिशंकर तायल, सुनील तायल, विजय बंसल, अधिवक्ता अशोक शर्मा, नितिन गोयल, श्याम गोयल, लोकेश, मनोज खंडेलवाल, कुलदीप, कैलाश गुप्ता, नवीन जिंदल, श्रवण गुप्ता, उदित गर्ग आदि का सहयोग रहा।