संपादकीय विशेष

Muzaffarnagar News: ठंड का सितम जारी, लोग सर्द हवा के चलते ठिठुरते नजर आए

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। पिछले दो दिन से ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बेशक दोपहर को धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली हो लेकिन तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आने से अब सुबह सुबह को शीत लहर चलने से इंसान ही नहीं पशु भी कांप उठे। पाला पड़ने का डर है जिससे ठिठुरन बढ़ सकती है।

दिन छिपने से पहले लोग घरों में दुबकने लगे। लोग दोपहरी में धूप तथा सुबह और शाम को अलाव सेकते दिखे। ठंड की मार बेजुबान पशुओं पर भी पड़ रही है।शीत लहर से ठंड़ का प्रकोप बढ गया है। दिन में भी लोग सर्द हवा के चलते ठिठुरते नजर आए।

सुबह औार शाम में ठंड़ अत्यधिक बढ गई है। आम जनजीवन से लेकर बाजारों के खुलने तक का समय प्रभावित हो गया है।सर्दी का प्रकोप तेजी से बढऩे लगा है। हालत यह है कि सर्द हवा ने सूरज की गर्मी को बेअसर कर दिया है।सुबह और शाम में सर्दी अधिक बनी हुई है।

सुबह के समय सड़के सुनसान दिखाई देती है। बाजार भी अब ११ बजे तक खुल पा रहे हैं। आम जनजीवन पूरी तरह ठंड़ में प्रभावित हो गया है। शाम को छह बजे के बाद बाजारों में भीड़ छटने लगी है। रात को आठ बजे तक बाजार बंद हो रहे हैं और सड़के खाली होनी शुरू हो गई है। सर्दी का असर हर तरफ दिखाई देने लगा है।

Dr. Sanjay Kumar Agarwal

डॉ. एस.के. अग्रवाल न्यूज नेटवर्क के मैनेजिंग एडिटर हैं। वह मीडिया योजना, समाचार प्रचार और समन्वय सहित समग्र प्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। उन्हें मीडिया, पत्रकारिता और इवेंट-मीडिया प्रबंधन के क्षेत्र में लगभग 3.5 दशकों से अधिक का व्यापक अनुभव है। वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों, चैनलों और पत्रिकाओं से जुड़े हुए हैं। संपर्क ई.मेल- [email protected]

Dr. Sanjay Kumar Agarwal has 288 posts and counting. See all posts by Dr. Sanjay Kumar Agarwal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + six =