Muzaffarnagar News: डी ए वी इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य संगोष्ठी का भव्य आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।माध्यमिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में प्रधानाचार्य संगोष्ठी का आयोजन किया गयाः जिसमें जिले के माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी राजकीय , अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला शुभारम्भ करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर डॉ धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि सभी अपने विद्यालय में स्वच्छता पखवाडा मनाएं, शैक्षणिक पंचांग का अनुपालन करें, प्रत्येक शिक्षक अनिवार्य रूप से शिक्षण डायरी के अनुसार शिक्षण करें, प्रधानाचार्य शिक्षण डायरी का नियमित रूप में अवलोकन करें, प्रधानाचार्य समय समय पर विद्यालय कार्य योजना व विद्यालय प्रगति के सम्बंध में अपने शिक्षकों व कर्मचारियों से मीटिंग कर चर्चा करें, अपने विद्यालय में प्रयोगात्मक कार्यों को बढ़ावा दे अपने विद्यार्थियों को जिज्ञासु बनाएं। विद्यार्थी जब करके सीखेंगे तब ही सीखने के प्रतिफल प्राप्त होंगे।
बच्चों को विशेष रूप से भाषा एवं सरल गणित सिखाएं, उनको सृजनशील बनाएं।उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय एक विद्यालय नॉडल नामित करें या स्वमं ही विद्यालय नॉडल का कार्य करें। प्रत्येक नॉडल को जिला स्तर पर प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार के निर्देशन में विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल के सम्बंध में प्रक्षिशित किया जा रहा है।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक शैलेन्द्र त्यागी ने शैक्षिक पंचांग व टर्म टेस्ट की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी प्रधानाचार्य प्रत्येक दिन एक पीरियड उच्च कक्षाओं में तथा दूसरा पीरियड जूनियर कक्षाओं में कम से कम दो पीरियड शिक्षण कार्य अवश्य करे, इससे प्रधानाचार्य सदैव पंचांग से अवगत रहेंगे, उनको अपने विद्यालय के शिक्षण स्तर का भी अनुमान रहेगा।
सनातन धर्म इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ विकास कुमार द्वारा पहचान,वीरगाथा,विध्यांज्ली,पंख पोर्टल आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिले के सभी शिक्षकों व प्रधानाचार्यों से जिलास्तरीय शिक्षक पुरूस्कार २०२३ हेतु आवेदन भी मांगे गए है, माध्यमिक शिक्षा परिषद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त व वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक व प्रधानाचार्य भी आवेदन कर सकते है
चयनित शिक्षकों व प्रधानाचार्य को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। प्रधानाचार्या कंचन प्रभा शुक्ला ने जिले में आयोजित होने वाले स्काउट व गाइड कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्य योजना पर चर्चा की। डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया7 प्रधानाचार्य सुनील शर्मा , सोहन पाल, विजय कुमार शर्मा, सुधीर त्यागी, डॉ राजेश कुमारी, राकेश कुमार, विनोद कुमार, जितेन्द्र कुमार , नरेश कुमार, विनय यादव, मीनाक्षी आर्य , सलीम अहमद , प्रवेंद्र दहिया आदि उपस्थित रहे।