Muzaffarnagar News: पुलिस मुठभेड में शातिर बदमाश दबोचा, अवैध असलेह जिंदा व खोका कारतूस, नगदी भी बरामद
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। देर शाम पुलिस संदिग्ध वाहनध्व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान में लगी थी जहां एक बाइक पर तीन युवक पुलिस को आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया मगर तीनों ने पुलिस पर फायर झोंक मौके से भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने पीछा कर जवाबी कार्यवाही करते हुए दो बदमाशों पर फायर झोंक दबोचने में सफलता हासिल की है। जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया उधर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ नई मंडी भारी फोर्स के साथ पहुंच गई जहां कब्जाए बदमाशों के पास से एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल, अवैध असलेह जिंदा व खोका कारतूस सहित चोरी की लगभग २ लाख की नगदी भी बरामद की गई है।
मौके पर पहुंची सीओ नई मंडी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जो चोरी, नकब्जनी आदि का काम करते हैं मुजफ्फरनगर सहित अन्य जगह भी चोरी की वारदातों को इन्होंने अंजाम दिया है। दरअसल पूरा मामला थाना नई मंडी क्षेत्र अंतर्गत कूकड़ी पुलिया का है जहां नई मंडी पुलिस संदिग्ध वाहनध्व्यक्तियों की चौकिंग एंव तलाशी अभियान में लगी थी तभी पुलिस को एक बाईक पर सवार तीन लोग आते दिखाई दिए
जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो बाइक सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर जोक हाईवे के रास्ते मौके से भागने का प्रयास किया पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ अपना बचाव करते हुए भाग रहे बदमाशों का पीछा किया तो वही बदमाशों की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी। उधर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ की सूचना मिलते ही थाना नई मंडी की चौकी बागोवाली, चौकी टीपी नगर, चौकी गुड मंडी सहित थाना नई मण्डी प्रभारी भी भारी फोर्स के साथ बदमाशों की घेराबन्दी में जुट गए। उधर बाइक सवार बदमाशों के पीछे पुलिस भी लगातार लगी हुई थी
जिसके चलते नेशनल हाईवे ५८ पर स्थित मारुति शोरूम से पहले एक अस्थाई कालोनी में बदमाश घुस गए जिसके चलते पुलिस द्वारा जब बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा गया तो बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर फायर झोंक मौके से भागने का प्रयास किया । यहां जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ बदमाशों पर फायर झोंक दिए जिसमें पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश लहू लुहान होकर गिर पड़े तो वही उनका तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबन्दी करते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया
पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचे ३१५ बोर कई जिंदा व् खोका कारतूस सहित लगभग दो लाख रूपये की नगदी और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेज तीसरे बदमाश की तलाश भी शुरू कर दी है । उधर मौके पर पहुंची सीओ नई मंडी रूपाली राव ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस क्षेत्र में संदिग्ध वाहन ध्व्यक्तियों की चेकिंग एवं तलाशी अभियान चला रही थी
जिसमें बदमाश पुलिस पर फायर कर मौके से भागने लगे जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई गई जिसमें दो बदमाश दबोच लिए गए हैं जबकि इनका एक तीसरा साथी फरार होने में कामयाब रहा है जिसकी तलाश भी पुलिस कर रही है और आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा । पुलिस की रक्त में आए दोनों बदमाशों अंकित पुत्र श्याम सिंह निवासी लिसाड़ी मेरठ, असलम पुत्र महरबान निवासी शाहजहाँ कालोनी लिसाड़ी जनपद मेरठ होना बताया है।
बदमाशों को घायल/गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक विनीत मलिक थाना नई मण्डी, उप निरीक्षक संजय सिंह थाना नई मण्डी, हैड कांस्टेबिल अजीत सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, इरफान अली कांस्टेबिल गौतम गोविन्दा हिमांशु ,अनुरोध कुमार, सोनवीर सिंह, राघवेन्द्र सिंह थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर शामिल रहे।। ।