Muzaffarnagar News: धूमधाम के साथ मनेगा गुरू सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष : मनमोहन जैन, धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) गुरू सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष समिति के संरक्षक समाजसेवी मनमोहन जैन ने पटेल नगर स्थित श्री एस.एस.जैन सभा जैन स्थानक के सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता मे मीडिया से रूबरू होते हुए जानकारी दी है कि इस वर्ष गुरू सुदर्शन जन्म शताब्दी वर्ष का शुभारम्भ 4 अप्रैल 2022 से 4 अप्रैल 2023 तक मनाया जायेगा।
जिसमे समाज के सभी लोग बढचढ कर हिस्सा लेंगे। उन्होने बताया कि दिनांक 3 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम गुरू स्तुति एवं गुरू गुणगान दीपक म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया जायेगा। प्रातः साढे 9 बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास स्वतन्त्र प्रभार द्वारा किया जायेगा।
4 अप्रैल को प्रातः साढे पांच बजे से प्रभात फेरी जैन स्थानक से प्रारम्भ होकर नई मन्डी के विभिन्न बाजारो से होती हुई जैन स्थानक पर पहुंच कर समाप्त होगी। इसी क्रम मे प्रातः 6 बजे से सायं 6 बजे तक अखण्ड पाठ चलता रहेगा। प्रातः साढे आठ बजे से स्वाध्यायी बन्धुओ द्वारा गुरू स्तुति एवं गुरू गुणगान किया जायेगा। तथा सामायिक भाई बहनो द्वारा एकासना व्रत किया जाएगा।
संस्था के संरक्षक मनमोहन जैन ने बताया कि इस शताब्दी वर्ष मे 10 सूत्रीय कार्यक्रम पूरे वर्ष चलेंगे। जिसमे सामायिकों की आराधना,तप की आराधना,रक्तदान शिविर, जैन सहकर्मियो को रोजगार, प्राकृत ीाषा का अध्ययन, धार्मिक ज्ञान अर्जन,मैडिकल कैम्प, गुरू महाराज की जीवनी पर परीक्षा, शाकाहार सर्वोत्तम आहार कुव्यवसनो का त्याग आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाऐगे।
प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के अध्यक्ष मनमोहन जैन,कृष्ण कुमार जैन, राजेश जैन,राजीव जैन,, कार्तिक जैन,रामअवतार आदि मौजूद रहे।

