Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: पालिका चेयरमैन ने किया निरीक्षण -निर्देश

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  नगर पालिका चेयरपर्सन अंजु अग्रवाल ने शुक्रवार सुबह स्वयं सड़कों पर उतरकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। चीफ सेनेट्री इंस्पेक्टर व स्टेनों के साथ उन्होंने सफाई कार्य का अवलोकन किया। कहा कि गंदगी बीमारी की जड़ है। उन्होंने स्टेडियम में शौचालय निर्माण का भी अवलोकन किया।

निर्माण में शिथिलता पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने ठेकेदार को जमकर डांट लगाई। स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में नगर पालिका परिषद को उच्चतम अंक दिलाने तथा शहर को गंदगी मुक्त करने के उद्देश्य से पालिका चेयरपर्सन स्वयं सड़कों पर उतरी हुई हैं। नगर विकास मंत्री सतीश महाना ने सरकार गठन के बाद निकाय अधिकारियों को सड़कों पर उतर कर सफाई के निर्देश दिये थे।

लेकिन शहर में पालिका चेयरपर्सन काफी पहले से ही अपनी निगरानी में सफाई करा रही हैं। सफाई के साथ वह कार्य का अनुश्रवण भी करती हैं। उन्होंने शुक्रवार को मेरठ रोड पर सफाई कार्य का गहनता से निरीक्षण किया। सफाई कर्मियों सहित सफाई नायकों तथा नगर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सफाई कराने की जिम्मेदारी तो नगर पालिका स्वास्थ्य विभाग की है

लेकिन इसमे नागरिकों को भी सहभागिता करनी होगी। उन्होंने कहा कि वह बताना चाहती हैं कि नागरिक अपने शहर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने में कैसे सहयोग कर सकते हैं।

नगर पालिका को सफाई में नागरिकों की केवल इतनी सहभागिता चाहिए कि वे सफाई के बाद इधर-उधर कूड़ा न डाले। कूड़ा केवल डस्टबिन या जो स्थान निर्धारित है, वहीं डालें। उन्होंने पालिका सफाई कर्मियों को भी आवश्यक निर्देश दिये। स्टेनो गोपाल त्यागी मौजूद रहे।

क्रय केंद्र का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  मूल्य समर्थन योजना वर्ष २०२२-२३ के अंतर्गत जनपद के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंडी परिसर में गेहूं क्रय केंद्र मार्केटिंग मुजफ्फरनगर एवं एस०एम०आई० मुजफ्फरनगर गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। मूल्य समर्थन योजना वर्ष २०२२-२३ के अंतर्गत जनपद के मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव जी द्वारा मंडी परिसर में गेहूं क्रय केंद्र मार्केटिंग मुजफ्फरनगर एवं एस०एम०आई० मुजफ्फरनगर गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया

एवं प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल रजिस्ट्रेशन बढ़ाएं एवं किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, मैं० मानक के अनुरूप गेहूं क्रय करना सुनिश्चित करें

निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त एस० निबंधक रत्नाकर सिंह, जिला खाद्य विपणन अधिकारी कमलेश सिंह, जिला प्रबंधक पी०सी०एफ० नरेंद्र शर्मा, पी०सी०यू० जिला प्रबंधक सुभाष सिंह आदि अधिकारी एवं केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 20 =