Muzaffarnagar News: ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ।े कृषि विज्ञान केंद्र मुजफ्फरनगर द्वितीय (चितौड़ा)के सभागार में सरदार बल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय मेरठ एवं आई.सी. आर. ओ. के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अमृत प्रशिक्षु ओरियएंटेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने सर्व प्रथम अन्य आगंतुक अतिथियों के साथ वृक्षारोपण किया
तदोपरान्त कार्यक्रम में प्रशिक्षु छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये और प्रशिक्षुओं को संबोधित किया । प्रशिक्षु छात्रों को संबोधित करते हुए डा. निर्वाल ने कहा कि तकनीक एवं प्रौद्योगिकी के युग में कृषि क्षेत्र को भी नए अनुसंधानों का लाभ मिलना चाहिए इसी कल्पना और उद्देश्य को साकार करने के लिए कृषि विज्ञान केंद्रों पर प्रशिक्षण शिविरों के माध्यम से छात्रों को नए प्रयोगों से अवगत कराया जाता है
कृषि क्षेत्र को मशरूम उत्पादन ,मत्स्यपालन ,पशु पांलन ,कृषि उपकरण निर्माण ,उर्वरक उत्पादन व प्रयोग ,आदि से जोड़कर किसानों के कार्य को विस्तार देने एवं आय बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है ।प्रशिक्षण शिविर में पी.जी कॉलिज मुजफ्फर नगर के लगभग ५० छात्रों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
कार्यक्रम में सी.आर.सी.ओ. के निदेशक डा. राजीव रंजन ने कहा कि कृषि को रोजगार परक बनाने के लिए आधुनिक तकनीक से जोड़ना बहुत जरूरी है ताकि युवा कृषि से जुड़े अनेक नए व्यवसाय कर सकें । प्रशिक्षण शिविर को डा. नरेश मलिक प्राचार्य पी.जी.कॉलिज मु.नगर , डा. पी.के.सिंह ने भी संबोधित किया । डा. हंसराज सिंह अध्यक्ष, डा.यू एस तेवतिया एवं डा. सुरेंद्र सिंह सहित विज्ञान केंद्र शिक्षक , प्रशिक्षु छात्र आदि उपस्थित रहे ।