Muzaffarnagar News: सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन, नाबालिगों से वाहन न चलाने हेतु अपील
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत एस डी गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी कॉलोनी, मुजफ्फरगर में अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति/जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री अजय कुमार मिश्र तथा सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील कुमार मिश्र के मार्गदर्शन मे सड़क सुरक्षा सम्बंधी कार्यशाला, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।
यातायात प्रभारी इन्द्रजीत सिंह द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षाध् यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। बाल कल्याण समिति मुजफ्फरनगर से डा राजीव कुमार द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला मे भारत में प्रत्येक वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओ तथा उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। डा राजीव कुमार द्वारा नाबालिगों से वाहन न चलाने हेतु अपील की गई।
इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे सफल सफल छात्राओं जेबून जबा, नंदिनी , वंशिका, मुवासिरा,नंदिनी कहकशा को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी के निर्देशन में डा राजीव कुमार द्वारा बालक/बालिकाओं के हित मे निरंतर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
यातायात जागरूकता कार्यक्रमध् सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम मे विशेष सहयोग देने के लिए प्रधानाचार्य मोनिका, उपस्थित प्रवक्ताओं दीपा सोनी एवम कविता का डा राजीव कुमार एवम इन्द्रजीत सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया।