News
खबरें अब तक...

समाचार

उपचार के दौरान युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। गांधीनगर निवासी युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे से परिजनो व मौहल्लावासियो मे शोक छाया हुआ है। जानकारी के अनुसार थाना नई मन्डी के मौहल्ला गांधीनगर निवासी सुभाष नगर में लैंटर का ढुल्ला खोलते वक्त हाईवोल्टेज लाइन की चपेट मे आकर बुरी तरह झुलस गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। युवक की मौत से उसके परिवारजनो मे शोक छा गया।

 

पीएम मोदी का 72वां जन्मदिन मनाया
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी कूकड़ा मण्डल कार्यकर्ताओ ने आज मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्रपाल के नेतृत्व में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ७२ वां जन्मदिन मनाया कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने व स्वस्थ रहने की कामना की। प्रधानमंत्री के जन्मदिन की सभी को बधाई दी। अंत मे मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री हरीश गोयल व प्रमोद बलभद्र, विधान सभा विस्तारक आशीष, पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष मनोज पाल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अमीर अब्बास, सेक्टर संयोजक धर्मेश गर्ग,राकेश शर्मा, विजेंद्र सिंह, चूहड़ सिंह, कर्ण पाल, दिनेशपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण वितरण समारोह का आयोजन1 News 11 |
मुज़फ्फरनगर। जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र की ओर से विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत लाभार्थियों को टूलकिट एवम् प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक व विक्रम सैनी के साथ डीएम चंद्रभूषण सिंह ने टूल किट वितरित किए। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत लाभार्थियों को टुलकिट एवम् प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऋण वितरण समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (व्यवसायिक शिक्षा एवम् कौशल विकास) उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल, उमेश मलिक विधायक बुढ़ाना, विक्रम सैनी विधायक खतौली, जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एडीएम ई अमित सिंह आदि जनप्रतिनिधि एवं उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में जिला पंचायत सभागार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट एवं मुद्रा योजना के ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया कार्यक्रम में सैकड़ों लाभार्थी उपस्थित रहे तथा विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सफल किया बनाया गया।

 

बुढाना में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की हत्या, प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली के परासौली गांव में लापता युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि लापता युवक सोनू की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई है। प्रेमिका व दूसरे प्रेमी ने मिलकर युवक सोनू की हत्या कर दी और सोनू के शव को गंगनहर में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी व प्रेमिका को गिरफ्तार किया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

 

पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया
चरथावल। कस्बे में गत दिवस बैंक के बाहर हुई ४९ हजार नगदी चोरी की घटना के बाद थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने स्वयं कमान सम्भालते हुए आज बैंकों के अंदर व आसपास चैकिंग अभियान चलाया। चरथावल थाना प्रभारी महेन्द्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ बैंकों पर चैकिंग अभियान चलाया इस दौरान बैंकों पर खड़े संदिग्ध लोगों से की थाना प्रभारी ने की पूछताछ एटीएम गार्डा को निर्देश दिये साथ ही कहा कि संदिग्ध लोगों पर शक होते ही थाने में तुरंत सूचना दे। बैंकों और एटीएम के आसपास खड़े संदिग्ध लोगों पर रख रहे है पैनी नज़र। बैंक पर आने वाले लोगो से बैंक में आने का कारण पूछकर उनके आधार के अनुसार घर के पते के बारे की जा रही है पूछताछ। चरथावल थाना प्रभारी बैंकों पर लगे पुलिसकर्मियों की ड्यूटियों को स्वंय चैक किया।

 

दस वर्षीय बच्ची को परिजनों को सौंपा3 News 7 |
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने शहर से लापता १० वर्षीय बच्ची को मात्र १२ घण्टे में तलाश कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। १६ सितंबर को समय करीब ०९.०० बजे थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मौ० रामपुरी से आयशा पुत्री मौ० अरशद उम्र करीब १० वर्ष घर से कहीं निकल गयी थी, जिसकी परिजनों द्वारा काफी तलाश की गयी परन्तु न मिलने पर स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया। बच्ची के गुम होने पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को तलाश हेतु अवगत कराया गया। थाना प्रभारी भौराकला विजेन्द्र सिंह रावत द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम लगाकर बच्ची को शामली रोड़ से सकुशल बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया। थाना भौराकलां पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों व परिजनो ने थाना प्रभारी भौराकलां विजेन्द्र सिंह रावत व उनकी टीम की प्रंशसा की।

 

पीएम मोदी को जन्मदिन मनाया
मुजफ्फरनगर। अंसारी रोड व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने व्यापारियों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मो दी जी का जन्मदिन मिठाई वितरण कर धूमधाम से मनाया। सभी ने उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने के लिए कामनाएं की। इस अवसर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम भगत, भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर संयोजक पंकज शर्मा, अतुल त्यागी, धीर सिंह सैनी, विनोद कुमार, अजय कश्यप, शोहित, अन्नू कुमार, कुलदीप गोयल, रिंकू, गौरव भाई व पारस आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।

 

निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया
मुजफ्फरनगर। डीएम वार द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशों के क्रम में आज उपजिलाधिकारी खतौली इन्द्रकान्त द्विवेदी द्वारा आज तहसील खतौली स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एम एल सी अरविंद शर्मा 20 सितंबर को सर्व वर्ग सम्मेलन में आयेंगे मुजफ्फरनगर6 News 9 |
मुजफ्फरनगर। भाजपा के उपाध्यक्ष एमएलसी और पूर्व आईएएस अधिकारी ए.के.शर्मा आगामी 20 सितम्बर को जनपद में आ रहे है वे जानसठ रोड स्थित आर्शीवाद बैंकेट हाल में आयोजित होने जा रहे सर्ववर्ग सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। एक एनजीओ द्वारा आयेजित इस कार्यक्रम में सभी धर्म जातियों के लोगों को आमंत्रित किया गया है। कूकड़ा नवीन मंडी स्थल पर आयोजित एक पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गयी कि पूर्व आईएएस अधिकारी ए.के.शर्मा अपने कार्यकाल में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सात वर्ष तक गुजरात में काम कर चुके है ओर उनकी बनाई योजनाओं के कारण गुजरात पूरे देश में अग्रणीय स्थिति में आ गया। उसी क्रम में अब वे जगह जगह का दौरा कर रहे है। 20 सितम्बर को दोपहर तीन बजे होने वाले इस कार्यक्रम से पूर्व पूरे नगर में शर्मा जी का भव्य स्वागत किया जायेगा। पत्रकार वार्ता में संजीव त्यागी, सोनिया कौशिक, संदीप बालियान, दीपक चौधरी, अरविंद चौधरी, राहुल चौधरी, अतुल शर्मा, कपिल मिश्रा, मोहित त्यागी, प्रवीन शर्मा, राजीव मान आदि मौजूद रहे।

 

विश्वकर्मा मंदिर में पूजा अर्चना की7 News 9 |
मुजफ्फरनगर। विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला इंदिरा कॉलोनी में विश्वकर्मा पूजा दिवस को बड़े धूमध हम के साथ मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रातः कालीन यज्ञ साथ पूजा अर्चना की गई। यज्ञ में पुरोहित सत्यव्रत आर्य जी एवं यजमान के रूप में स० बलविंदर सिंह एवं उनको धर्मपत्नी मनप्रीत कौर व आशीष विश्वकर्मा व उसकी धर्मपत्नि शिवी धीमान रही। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष स० बलविन्दर सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा जी उच्च कोटि के ऋषि-मुनि, महात्मा देवता और परमेश्वर है। संसार के रचयिता और अन्न धन के दाता सांसारिक सुख संपत्ति धन वैभव और ऐश्वर्य आदि इन्हीं की कृपा से मिलता है। यही विराट विश्वकर्मा आदि विश्वकर्मा है। विश्वकर्मा धीमान सेवा संघ के अध्यक्ष निर्मलसिंह धीमान ने बताया कि सृष्टि की रचना के पश्चात शिल्प असाध्य विज्ञान आदि सब वर्गों के प्राणियों को स्थिर रखने के लिए पत्थर और लकड़ी की प्रतिमाओं का निर्माण के लिए और लोगों का उपकार करने के लिए ब्रह्मा जी ने विश्वकर्मा को पृथ्वी पर उत्पन्न किया। कार्यक्रम में जगदीश पांचाल सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग, मुकेश धीमान अध्यक्ष रामपुरी धर्मशाला, बिजेन्द्र धीमान अन्ती ने भी विचार रखे। कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार श्रंगी, मा० महेंद्र दत्त धीमान, डॉ० अमन सिंह, विजेंद्र धीमान, नरेश विश्वकर्मा, जनार्धन विश्वकर्मा, मा० रविदत्त धीमान, ब्रजपाल ध मान, महेंद्र सिंह विश्वकर्मा, सतीश धीमान, नरेंद्र कुमार, वेदप्रकाश शिवसेना, प्रवीण उर्फ बिट्टु, रमेशचंद, प्रमोद कुमार, अर्जन धीमान, राजेश धीमान, हरविन्द्र सिंह, सतीश धीमान ताजपुर, मुकेश धीमान गालिबपुर, ओमप्रकाश बीजेपी, आत्माराम धीमान आदि उपस्थित रहे।

 

सपा कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन8 News 11 |
मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ जिसके बारे में जानकारी देते हुए महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव जी की अनुमति से प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा दिग्विजय सिंह देव की द्वारा विभा चौधरी को प्रदेश सचिव छात्र सभा मनोनीत किया गया उसी परिपेक्ष में आज स्वागत समारोह का आयोजन समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुआ। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा किया गया और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा किया गया। स्वागत समारोह का आयोजन छात्र सभा अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान के द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी जिला महासचिव जिया चौधरी एडवोकेट पूर्व प्रत्याशी मीरापुर विधानसभा हाजी लियाकत पूर्व विधायक अनिल कुमार नगर अध्यक्ष महिला सभा अलका शर्मा रहे। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट और महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी द्वारा विभा चौधरी को आशीर्वाद रूप में माला देकर बधाई दी गई उसके उपरांत हाजी लियाकत पूर्व विधायक अनिल कुमार जी द्वारा माला देकर स्वागत किया गया, जिया चौधरी और शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा जिला और महानगर की और से गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट और महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से कहा गया छात्र सभा जीवन की राजनीतिक जीवन की पहली कड़ी होती है छात्र देश का भविष्य होते हैं तथा देश की दिशा और दशा तय करते हैं आप लोगों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि आप छात्रों को जागरूक करें और आज जो छात्रों के जीवन के साथ भाजपा द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है उन्हें झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं भाजपा लगातार युवाओं और छात्रों को शोषण कर रही है छात्रों को शोषण के प्रति जागरूक करें समाजवादी पार्टी जिन्होंने छात्रों को लैपटॉप दिया,,छात्रवृत्ति बाटी और हमेशा छात्रों के साथ खड़ी रही है माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करें स्वागत समारोह मुख्य रूप से प्रमोद त्यागी एडवोकेट अलीम सिद्दीकी जिया चौधरी एडवोकेट शलभ गुप्ता एडवोकेट पूर्व विधायक अनिल कुमार हाजी लियाकत पूर्व ,गौरव जैन, साजिद हसन, फिरोज अंसारी अलका शर्मा, टीटू रमन पाल अनिरुद्ध बालियान एहसान प्रतिभा मलिक,गौरव बालियान, प्रभात चौधेरी, विनय शर्मा,लक्ष्य बालियान, अंशिला चौधरी, लोकेश, आशीष, वंश चौधरी आदि सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद रहे।

 

विश्वकर्मा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई9 News 8 |
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज विश्वकर्मा जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है। विश्वकर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में तमाम लोगों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके अलावा तमाम कल कारखानों में विशेष पूजा के आयोजन किए गए। विश्वकर्मा समाज द्वारा भोपा रोड स्थित विश्वकर्मा मंदिर में इस मौके पर हवन पूजन किया गया। वहां भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, सपा के तमाम नेेेेेेेेेेेता और विश्वकर्मा समाज के लोग बडी संख्या में विश्वकर्मा जयंती के आयोजनों में शामिल हुए। जनपद के औद्योगिक क्षेत्र में भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मशीनों की पूजा और हवन आदि के आयोजन किए गए। आनंदपुरी पेट्रोल पंप के बराबर वाली विश्वकर्मा मंदिर में आज विश्वकर्मा जयंती के मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबोध शर्मा व बीजेपी के वरिष्ठ नेता जगदीश पांचाल ने हवन पूजन कर भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर विश्वकर्मा जयंती मनाई। सभी ने जनपदवासियों को दी विश्वकर्मा जयंती शुभकामनाएं दीं।

आयुष्मान कार्ड 30 सितम्बर तक बनेंगे10 News 8 |
मुजफ्फरनगर। जनपद में आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंपो में लोग उमड़ रहे है। ३० सितंबर तक यह विशेष अभियान चलाया जाएगा। कल ६०२ लाभार्थियों ने अपने कार्ड बनवाए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए जनपद में १५ दिन का विशेष रूप से पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमें उन लाभार्थियों के कार्ड बनाए जा रहे हैं जो सन २०११ की जनगणना के आधार पर तैयार की गई सूची में शामिल हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपना कार्ड नहीं बनवाया है। इस अभियान में ऐसे परिवारों को विशेष रूप से लक्षित किया गया है, जिन परिवारों के एक भी सदस्य का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है। उन्होंने बताया है कि आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों की सूची प्रत्येक प्रधान, आशा एवं नगरी क्षेत्र में वार्ड मेंबरों को उपलब्ध करा दी गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कल जनपद में ६०२ लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। उन्होंने ऐसे सभी लाभार्थियों को अपील करते हुए कहा कि जिनके नाम सूची में हैं, वह अपने निकटतम कैंप में जाकर अपना कार्ड बनवा लें जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर वह योजना से लाभान्वित हो सकें।

फ्रीडम रन का आयोजन
मुज़फ्फरनगर। विकासखण्ड बघरा में नेहरु युवा केंद्र के तत्वावधान में आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रीडम रन का आयोजन कराया गया।
विकासखण्ड बघरा ग्रामपंचायत हैदरनगर में नेहरु युवा केंद्र के तत्वावधान में वालंटियर प्रिया सैनी व लक्ष्मी, ग्राम प्रधान श्रीमति प्रीति चौधरी व ग्रामवासियो के सहयोग से आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। खंड विकास अधिकारी द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

 

दुकानदारों ने किया प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। मंगल बाजार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर के बैनर तले कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पैठ बाजार के दुकानदारो ने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह के नाम सौपे गए एक ज्ञापन में अवगत कराया के वे सभी मेरठ रोड स्थित नुमाईश ग्राउण्ड मे मंगल पैठ बाजार मे अपनी दुकान लगाते है। उक्त दुकानदारो का कहना है कि उन्हे सूचना मिली है कि मंगल बाजार मे ठेका छोडा जाएगा। मालूम हुआ है कि अपर जिलाधिकारी द्वारा 20 सितम्बर 2021 को ठेका छोडा जाएगा। मंगल पैठ के छोटे दुकाननदार जिन्हे पूर्व की सरकारा ने तहबाजारी निरस्त की थी वह निवर्तमान जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने मंगलल बाजार में बिना तहबाजारी के बैठाया था। उ.प्र.मे कहीं भी तहबाजारी नही ली जाती है। अतः सभी व्यापारी चाहते हैं कि यह ठेका ना छोडा जाये। जिससे की छोटे दुकानदारो को अपना रोजगार करने मे परेशानी ना हो। ज्ञापन सौपने वालो मे नौशाद मलिक,रमेश चौधरी, मोनू,दीन मौहम्मद,धर्मवीर, बिल्लू असलम, हाशिम, रेखा, गौरी प्रसाद, आशा, सुनीता,सविता,अमित आदि मौजूद रहे।

मनरेगा कार्यकत्रियो ने डीएम को ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर। मनरेगा योजना के अर्न्तगत जॉब कार्ड पर हाजरी की एन्ट्री करवाने व सम्पूर्ण किये गये कार्य का भुगतान कराये जाने की मांग को लेकर मनरेगा कार्यकत्रियो ने कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा।
डीएम कार्यालय पहुंची दर्जनो मनरेगा कार्यकत्रियो ने जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिह को सम्बोधित ज्ञापन मे अवगत कराया कि वे सभी बघरा के ग्राम सांझक में मनरेगा योजना के अर्न्तगत कार्य करती हैं। उन सभी के गांव सांझक के जॉब कार्ड बने हुए हैं। जिनन पर पिछले करीब दो वर्षो तक कई दिन कार्य किया है। जॉब कार्ड पर हाजरी भी प्रार्थीगण की दर्शायी नही जा रही है। प्रार्थीगण को जॉब कार्ड पर किये गये कार्य का भुगतान नही किया जा रहा है।
अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि सम्बधित पंचायत सचिव को आदेशित किया जाये। समाजसेवी मनेश गुप्ता एड. के नेतृत्व मे जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह को ज्ञापन सौपने वालो मे कुसुम देवी, मोनिका,वंदना,गीता, नीलम, मुकेश, सन्तलेश आदि दर्जनो मनेरगा कार्यकत्री मौजूद रही।

कांग्रेसियों ने भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
मुजफ्फरनगर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री विक्रांत पंवार जी एवम शहर अध्यक्ष श्री रजत सिंघल जी के नेतातर्व मैं यूथ कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारी एवम कार्यकर्ताओं ने मीनाक्षी चौक पर जम कर नारे बाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही विभिन्न तंज के पोस्टर बैनर दिखा कर केंद्र और राज्य सरकार का पूर जोर विरोध किया। कार्यक्रम मैं मुख्य रूप से आरिज चीता , आशीष मालिक, फैसल कुरैशी , वाजिद, मोहमद सलमान, सलमान चौधरी , यश बंसल , रजत गुप्ता , अफसाना अंसारी , दिग्विजय पिन्ना, शशांक पाल, अश्वनी मख्याली आदि सैकड़ों की संख्या मैं मौजूद रहे।

 

25 सितंबर को जन आरोग्य मेले होगा आयोजन
मुजफ्फरनगर। डीएम चंद्र भूषण सिंह ने गरीब कल्याण समिति की बैठक में अनेक योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं कैंप के माध्यम से आम जनमानस को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। लोकवाणी सभागार में डीएम ने कहा कि शासकीय योजनाओं के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला, किसान कल्याण मेला, गरीब कल्याण अन्न वितरण योजना, जन आरोग्य मेला आयोजित किया जाए। २५ सितंबर को जन आरोग्य मेले के अंतर्गत गरीब परिवारों के स्वास्थ्य सुविधाएं एवं निशुल्क इलाज उपलब्ध कराए जाने को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे तथा स्वास्थ्य मेले के अंतर्गत स्वास्थ्य संबंधित परीक्षण, कोविड टीकाकरण एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य योजनाओं को प्रत्येक ब्लॉक पर कैंप लगाकर आयोजित किया जाएगा। किसान कल्याण मेले के अंतर्गत कृषि संयंत्रों के वितरण की व्यवस्था, ऋण वितरण, किसान क्रेडिट कार्ड, केसीसी गोल्ड लोन, सोलर पंप इत्यादि योजनाओं का लाभ आम जनमानस को उपलब्ध कराया जाएगा। इसी के साथ गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत समस्त राशन की दुकानों पर अन वितरण कार्यक्रम होगा। वृद्धावस्था विधवा पेंशन योजना के कैंप लगाए जाएंगे। साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषाहार वितरण कार्यक्रम एवं गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। दिव्यांगजन विभाग द्वारा ट्राई साइकिल का वितरण, श्रम विभाग द्वारा साइकिल वितरण का कार्यक्रम होगा। इस प्रकार विभिन्न कार्यक्रम जनपद के समस्त ब्लॉक स्तर पर आयोजित किया जाएंगे। बैठक में संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

तम्बाकू व्यापारी के यहां छापामारी से मचा हडकंप
मुजफ्फरनगर। जीएसटी की टीम द्वारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र के नुमाईश कैम्प मे तम्बाकू व्यापारी के यहां छापामारी की कार्यवाही से व्यापारियो मे हडकम्प मच गया। उक्त मामले की सूचना पर कई व्यापारी एक दूसरे से फोन पर मामले की जानकारी लेते नजर आए। सूत्रो का कहना है कि उक्त सम्बन्ध मे मिल रही शिकायतों के मददेनजर छापामारी की गई। मौके पर पहुंची टीम मामले की छानबीन मे जुट गई है।

 

लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल
मुजफ्फरनगर। जिले में एक और लेखपाल का घूस लेते वीडियो वायरल हुआ है। मामले के सामने आने के बाद एसडीएम सदर दीपक कुमार ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। लेखपाल के ऊपर मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बताया गया है कि लेखपाल द्वारा एक किसान से रिश्वत ली गई। किसान अपने जमीन के कागज को लेकर गया था। इसमें लेखपाल की रिपोर्ट लगनी थी। इसके लिए लेखपाल ने किसान को बहला-फुसलाकर १००० रुपये की रिश्वत ली गई । समाजसेवी सुमित मलिक तहसील में किसी कार्य से गए थे, जब लेखपाल के कार्यालय की तरफ से गुजरे तो लेखपाल द्वारा एक किसान से रिश्वत ली जा रही थी। तभी सुमित मलिक द्वारा वीडियो बनाया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि खुलेआम लेखपाल आम किसानों से रिश्वत लेकर काम करने की होड़ में लगे हुए हैं। किसान को परेशान करने का जिम्मा लेखपालों ने ले रखा है। बिना रिश्वत के लेखपाल कार्य करना उचित नहीं समझता बार बार किसानों को चक्कर कटवाने का काम करते हैं। उन्होंने मांग की है कि ऐसे लेखपालों के खिलाफ उच्च अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। भविष्य में किसानों को परेशान लेखपाल द्वारा ना किया जा सके ना ही रिश्वत ली जा सके।

 

भडकाउ भाषण देने के मामले में कई आरोपी हुए कोर्ट में पेश
मुजफ्फरनगर। खालापार में शहीद चौक पर 30 सितम्बर 2013 को हुई जनसभा में भडकाउ भाषण देने के मामले में आज एडीजे-चतुर्थ एम.पी.,एम.एल.ए.कोर्ट में पूर्व मंत्री सईदुजमा,पर्वू विधायक जमील अहमद व एडवोकेट असद जमा सहित कई आरोपी कोर्ट मे पेश हुए। उक्त मामले मे 21 सितम्बर 2021 की तारीख न्यायालय द्वारा मुकर्रर की गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 खालापार शहीद चौक पर पंचायत के दोरान भडकाउ भाषण देने के मामले मे आज पूर्व मंत्री सईदुज्मां, पूर्व विधायक जमील अहमद,असद जमा एडवोकेट सहित कई आरोपी कोर्ट मे पेश हुए। पहले ये मुकदमा इलाहाबाद हाईकोर्ट मे चल रहा था,वर्ष 2019 में मुजफ्फरनगर कोर्ट नंबर 4 में स्थानान्तरित होकर आया था। गौरतलब है कि वष्र 2013 में कवाल कांड को लेकर 8 साल पहले 30 अगस्त 2013 को शहर के खालापार स्थित शहीद चौक पर एक बडी सभा हुई थी। जिसमे कई राजनेता भी शामिल हुए थे। दंगा भडकाने के आरोप मे शहीद चौक की सभा पर मुकदमा भी शहर कोतवाली मे दर्ज किया गया था। जिसमें तत्कालीन बसपा सांसद कादिर राणा, तत्कालीन चरथावल विधायक नूरसलीम राणा,तत्कालीन मीरापुर विधायक नूरसलीम राणा, पूर्व सांसद कादिर राणा, असदजमां पूर्व सभासद, सुल्तान मुशीर, अहसान कुरैशी,नौशाद अहमद और मुर्शरफ आदि के खिलाफ भडकाउ भाषण देने समेत अन्य आरोपों मे मामला दर्ज हुआ था। इस मामले की सुनवाई यहां गैंगस्टर/स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट मे चल रही है। अदालत ने इस मामले के आरोपों के चलते सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के आदेश दिए थे। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता चन्द्रवीर सिंह एडवोकेट,सुरेन्द्र शर्मा एड. आदि मौजूद रहे।

 

किसान सेवा रथ को क्षेत्र में रवाना किया गया16 News 3 |
मुजफ्फरनगर। कृषि तकनीकी व कृषि विभाग की योजनाओ के प्रचार प्रसार हेतु सहारनपुर मंडल से आये किसान सेवा रथ को क्षेत्र में रवाना किया गया ।श्जनपद में कृषि तकनीकी व कृषि विभाग की योजनाओ के प्रचार प्रसार हेतु सहारनपुर मंडल से आये किसान सेवा रथ को क्षेत्र में रवाना किया गया यह किसान सेवा रथ दो सफ्ताह तक जनपद में भृमण कर श्रव्य दृश्य सामग्री के मध्याम से किसानों को तकनीकी जानकारियों से अवगत कराएगा,साथ ही विशेष रूप से निर्देशित किया गया है की क्षेत्र में फसल अबशेष /पराली प्रवंधन के सम्बंध में अवश्य वीडियो दिखाई जाए ताकि किसान अपनी फसलों के अवशेष को न जलाएं,व फसल अबशेष से जीवांश खाद ( कम्पोस्ट) खाद त्यार करें ताकि खेतों में जीवांश कार्बन की मात्रा बढ़े व वायु प्रदूषण भी रुक सके वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान पर भी रोक लग सके।

 

भाजपा का प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सम्मेलन शनिवार को
मुजफ्फरनगर। प्रबुद्ध वर्ग में भाजपा सरकारों के कामकाज का प्रचार करने और भाजपा सरकारों की जनकल्याणारी नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को शहर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।श्भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक भूदेव सिंह एवं सदर विधानसभा संयोजक कान्ती राठी ने संयुक्त रूप से बताया कि १८ सितम्बर को शाम ४ बजे जानसठ रोड स्थित आशीर्वाद बैंकट हॉल में भाजपा प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में शहर विधानसभा के अन्तर्गत निवास करने वाले बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार में आज सभी वर्ग सुरक्षित हैं। प्रबुद्ध वर्ग को भी सुरक्षित वातावरण मिला है। आज यूपी से गुण्डे नदारद हैं। उद्योगों की स्थापना के लिए बेहतर वातावरण और व्यवस्था मिली है। किसानों को फसलों का बेहतर दाम मिल रहा है। अंतिम पायदान वाले व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। नई शिक्षा नीति से विद्यार्थियों को लाभ मिला है।श्कान्ती राठी ने बताया कि इन्हीं सभी उपलब्धियों को सम्मेलन में बुद्धिजीवी वर्ग के समक्ष रखा जायेगा, ताकि वह जनता के बीच जाकर इनका प्रचार कर सकें। इस सम्मेलन का काम भाजपा सरकारों के काम और उपलब्धियों को आम चर्चा तक पहुंचाना है। इस सम्मेलन में पार्टी की ओर से व्यापारी, उद्योगपति, चार्टर्ड एकाउंटेंट, चिकित्सक, शिक्षक, इंजीनियर, बैंकर्स आदि बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के मार्गदर्शक और मुख्य वक्ता प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल रहेंगे। अध्यक्षता समाजसेवी भीमसैन कंसल द्वारा की जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों को लोगों की पहुंच तक पहुंचाने का यह एक प्रयास है। जिला संयोजक भूदेव सिंह ने बताया कि जनपद में विधानसभावार प्रबुद्ध सम्मेलन किये जा रहे हैं। जनपद में यह ५वां सम्मेलन है, इससे पहले बुढ़ाना, खतौली, चरथावल और पुरकाजी विधानसभा में पार्टी ये सम्मेलन कर चुकी हैं। ६वां और अंतिम सम्मेलन मीरापुर विधानसभा में होगा, इसके मुख्य अतिथि कैराना सांसद प्रदीप चौधरी होंगे।

 

गौशालाओं में मिली कमियों को दुरुस्त करने की हिदायत17 News 4 |
मुजफ्फरनगर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एम.पी.सिंह ने अस्थायी गौ आश्रय स्थलों,रामपुर तिराहा (सदर), रोहाना कलां (चरथावल) एवं वृहद गौ संरक्षण केंद्र,बधाई कलां (चरथावल) का औचक निरीक्षण किया। रामपुर तिराहा पर मिली कतिपय कमियों को एसडीएम सदर के समन्वय से दूर करने हेतु पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज कुमार ग्राम समूह सदर को दिए सख्त निर्देश दिए गए।चरथावल के गौआश्रय स्थलों पर व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। रोहाना कलां में श्रमशीलता से अच्छे कार्यों हेतु गौसेवकों को नकद पुरुष्कार देकर उत्साहवर्धन हेतु सम्मानित किया गया। किसी भी गौआश्रय स्थल पर अतिवृष्टिजनित कोई समस्या नहीं पायी गयी। जिलाधिकारी के आदेश पर विकास खंड स्तर पर तथा जिला व तहसील स्तरीय नामित पर्यवेक्षण अधिकारीगण भी गौआश्रय स्थलों पर भ्रमण कर कमियों का निराकरण करने के लिए लगाए गए हैं।

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 9 =