News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

धोखाधडी करने वाले शातिर गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना भौराकलां पुलिस द्वारा सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जी दस्वावेज तैयार कर लोगों से पैसे ठगने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से फर्जी मोहर, मोबाईल आदि बरामद किया। जनपद में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना शरद चन्द शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष नवीन भाटी थाना भौराकलां के नेतृत्व में थाना भौराकलां पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त रोबिन पुत्र रमेश निवासी ग्राम जीदरान थाना को०सदर जनपद रोहतक, हरियाणा को भाज्जू नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से ०१ मुहर बोर्डर सिक्योरिटी फोर्स नई दिल्ली, दो मुहर राज रिफ सैन्टर नई दिल्ली, ०१ मुहर सैन्ट्रल रेलवे नई दिल्ली, ०१ मुहर जाट सैन्टर आर्मी बरेली, ०१ अदद मोबाईल फोन ओपो कम्पनी, सरकारी नौकरियों के फर्जी विज्ञापन व सरकारी नौकरियों के फर्जी ज्वाईनिंग लैटर, ०३ स्टाम्प पैड काली, लाल, नीली, ०४ पैन हरा,लाल, नीला , काला बरामद किया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं व मेरे साथी कैलाश पुत्र विनोद निवासी ग्राम मनपुरा पोस्ट झखोरा झुंझुनू, राजस्थान व सरिता निवासी मुजफ्फरनगर द्वारा पढे लिखे लडकों को नौकरी लगवाने के लिए रूपये लेकर मेरे व कैलाश के द्वारा फर्जी ज्वाइनिंग लेटर तैयार कर मुहर लगाकर दे देते हैं, और पैसे लेकर फरार हो जाते हैं। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नवीन भाटी थाना भोराकला, उ०नि० सुधीर कुमार, का० संदीप डागुर, का० रवि, का० विकास थाना भोराकला, शामिल रहे।

 

आला अधिकारियेां ने थाना समाधान दिवस में सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की अध्यक्षता में थाना भोपा, मुजफ्फरनगर पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवक्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।आज थाना भोपा में ०२ शिकायते प्राप्त की गयी जिसके निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को मौके पर निस्तारण कराने हेतु भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कहा गया कि पुलिस का महत्वपूर्ण कर्मचारी बीट सिपाही और प्रशासन का महत्वपूर्ण कर्मचारी लेखपाल होता है। ये दोनों जनता के बीच रहते हुए क्षेत्रवार धरातल पर काम करते हैं। इनको समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए, जिससे समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये। थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण निष्पक्षता एवं गुणवत्ता के साथ किया जाए। समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार मिश्र, थाना प्रभारी, भोपा थाना सहित पुलिस-प्रशासन तथा राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

 

नेत्र चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद की समृद्धि शाखा द्वारा आज दीपचंद्र ग्रेन चैम्बर इंटर कॉलेज, नई मंडी मुजफ्फरनगर में छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया । जिनमें से ७४ छात्र-छात्राओं में दृष्टिदोष पाया गया। उनके अभिभावकों को इससे में अवगत कराया गया है। गरीब वर्ग के छात्रों की यथासंभव मदद की जायेगी। विद्यालय प्रबंधक श्री विनोद संगल और प्रधानाचार्य विजय कुमार शर्मा ने भारत विकास परिषद की समृद्धि शाखा पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया !!!

 

यातायात नियमों के पालन की शपथ ली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर के ह्रदयस्थल शिव चौक पर गणमान्य लोगों द्वारा यातायात के नियमों की शपथ ली गई है। समाजसेवी टीम के संरक्षक एवं प्रमुख समाज सेवी मनीष चौधरी द्वारा यातायात नियमों के पालन की शपथ ली गई है। इस अवसर पर समाजसेवी मनीष चौधरी एवं सभासद विकल्प जैन, मास्टर विजय सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। जनपद प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद विकल्प जैन, मास्टर विजय सिंह, भारतवीर प्रधान, नवीन कश्यप, अमित बंटी किनौनी, विकी चावला, नदीम अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

खंड विकास अधिकारी ने निरीक्षण किया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) खंड विकास अधिकारी जानसठ द्वारा ग्राम पंचायत कवाल में नव निर्मित अंतेष्ठी स्थल का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के निर्देशानुसार विकास खंड जानसठ के ग्राम पंचायत कवाल में नव निर्मित अंतेष्ठी स्थल का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी जानसठ श्री संत प्रकाश के द्वारा किया गया। जिसमें सम्बन्धित ठेकेदार को गुणवत्ता आदि का विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया।

 

क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला के अंतर्गत राष्ट्रीय आंदोलनों पर आज वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज नई मंडी मुजफ्फरनगर में जनपदीय स्तर पर आज विद्यालय में राष्ट्रीय आन्दोलनो से सम्बंधित कक्षा ६ से १२ तक की छात्राओ की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के अनेको विद्यालयो ने प्रतिभाग किया। कु० वंशिका पाल अजय कुमार वैदिक पुत्री पाठशाला इ० का० नई मण्डी मु०नगर प्रथम, कु० अन्जू जगवीर जैन, कु० रूकैय्या मौ० शाहिद अहमद जवाहर लाल नेहरू स्मृति इ० का० रवापुरी सठेडी, मु०नगर सात्वना, कु० प्रज्ञा सैनी संदीप कुमार सैनी दीपचन्द ग्रेन चेम्बर इ० का० नई मण्डी, मु०नगर सात्वना दिया गया तथा कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिकाओं श्रीमती रेनू श्रीमती मीना तथा कुमारी शिखा पांडे का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ राजेश कुमारी ने विभिन्न विद्यालयों से आए हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया तथा छात्र छात्राओं को प्रेरित किया।

उत्पीड़न का लगाया आरोपMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिला मुजफ्फरनगर उद्योग व्यापार मंडल समन्वय समिति की एक बैठक होटल ग्रीन एप्पल मिर्च मसाला में संपन्न हुई। जिसमें दर्जनों व्यापारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता पंडित सुबोध शर्मा ने की एवं संचालन शमशाद अहमद ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष राहुल वर्मा ने बताया कि व्यापारी अब किसी जाति धर्म या राजनीतिक पार्टी में ना फंसे और व्यापारी सब व्यापारी ही है। उनका कोई धर्म और कोई जाति नहीं है जो व्यापारियों को शोषण करेगा हमारा व्यापार मंडल उसकी ईंट से ईंट बजा देगा। व्यापारी नेता सुमित खेड़ा ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए बताया कि टैक्स की मार सहन नहीं की जाएगी। जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है व्यापारी को भी जरूरत है कि वह एक बड़ा आंदोलन करें। सुबोध शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों ने अन्य लोगों के लिए बहुत संघर्ष किया। कोरोना काल व्यापारियों के लिए बहुत मुश्किल साबित हुआ। व्यापारी नेता शमशाद अहमद ने बताया कि मुजफ्फरनगर उद्योग व्यापार मंडल हमेशा से व्यापारियों की रक्षा करता आया है और आगे भी करता रहेगा। विद्यालयों में स्मार्टफोन से पढ़ाई बंद की जाए और स्कूलों में लूट बंद हो। विपुल गोयल छपार ने बताया कि अगर हमारे व्यापारी का कोई सम्मान नहीं करता तो हम भी उसका सम्मान नहीं करेंगे। हमें राकेश टिकैत से प्रेरणा लेनी चाहिए कि आखिर आंदोलन लड़ा कैसे जाता है। इस सरकार में जहां टैक्सों की भरमार है वही सबसे ज्यादा परेशान व्यापारी ही है। बैठक में मुख्य रूप से राहुल वर्मा, सुमित खेड़ा, राजू पंजाब मॉल, पंकज जैन, दुर्गेश यादव, अभिषेक खन्ना, शमशाद अहमद, संजय गोयल, लोकेश शर्मा, विपुल, शंकर गोयल, रवि शंकर शर्मा, शैलेंद्र गौतम, अमित शर्मा, प्रमोद शर्मा, अखिल, वरुण ग्रोवर, महमूद रहमान, राज किशोर गर्ग, पुनीत गुलाटी, मुकेश सेठी आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।

 

बीमारी व सर्दी से बचाव हेतुु चलाया जागरूकता अभियानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) ।बढ़ती सर्दी एवं पशुओं की बीमारी से बचाव हेतु अभियान चलाया गया तथा जागरूकता चलाई गयी। चारे की व्यवस्था करायी गयी, गोवंश के लिये सर्दी से बचाव हेतू त्रिपाल आदि लगवाये गये, बीमार पशुओं का उपचार कराया गया , बीमारी से बचाव हेतु टीकाकरण कराया गया, एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद के विभिन्न विकास खंडों में पशु चिकित्सकों द्वारा निम्न गतिविधियां की गईः- पशुओं विशेषकर भैंसों में व्याप्त निमोनिया जैसे लक्षणों वाली बीमारी की जाँच एवं उपचार हेतु शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जनपद के ग्राम डूंगर सरनावली में सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौधोगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के पशुचिकित्सा विशेषज्ञों की टीम ने गाँव का दौरा किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा० दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि उक्त ग्राम में कुछ पशु बीमार चल रहे हैं जिस पर ग्रामीणों के अनुरोध पर बीमारी की जाँच एवं रोकथाम के लिए मेरठ के पशु चिकित्सा विशेषज्ञों से सम्पर्क कर टीम को भेजने का निवेदन किया गया था और टीम ने पशुओं की बीमारी की जाँच हेतु नमूने एकत्र किये। परियोजना के प्रभारी डा० अमित वर्मा ने बताया कि भ्रमण के दौरान ३५ किसानों के कुल २०० मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया । टीम ने भ्रमण के दौरान मौके पर पशुओं के रक्त के नमूने प्रयोगशाला में जाँच हेतु भी एकत्र किये गए एवं पशुपालकों को बीमारी के रोकथाम हेतु पशुओं में गलघोटू के टीकाकरण कराने की अपील की तथा घरों के बाहर चूना इत्यादि के छिडकाव के प्रति भी जागरूक किया। डा० अमित वर्मा ने बताया कि पशुओं के बीमार होने पर उन्हें बाकी स्वस्थ पशुओं से अलग कर देना चाहिए। यदि किसी कारणवश पशु की जान चली जाती है, तो गड्ढे में नमक और चूना डालकर पशुओं को दबाना ही सुरक्षित उपाय है। पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम में डा० अमित वर्मा, डा० अरबिंद सिंह, डा० प्रेम सागर मौर्या, डा० विकास जायसवाल तथा डा० अखिल पटेल आदि उपस्थित रहे। क्षेत्रीय पशुचिकित्साधिकारी डा० मंसाराम गौतम, डा० सचिन एवं ग्राम प्रधान संदीप कुमार सहित अन्य ग्रामीण पशुपालकों ने सक्रिय सहयोग दिया। डॉ डीपी सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जानसठ द्वारा अस्थाई गोवंश आश्रयस्थल नगरपंचायत जानसठ मे सभी गोवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ०१बीमार गोवंश का उपचार किया गया व अन्य गोवंश स्वस्थ पाए गए। हरा चारा भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया गया। डॉ डीपी सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी जानसठ द्वारा कांजी हाऊस जानसठ में सभी गोवंशी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए। हरा चारा भूसा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। गोवंश को रात्रि में ठंड से बचाव हेतु त्रिपालध् पर्दा लगाने के निर्देश दिए गए। नियमित भ्रमण के क्रम में डॉ हर्षवर्धन पशु चिकित्सा अधिकारी बहेड़ी द्वारा अस्थाई गो आश्रय स्थल रामपुर तिराहा एवं अस्थाई गोआश्रय स्थल रोहाना कला में गोवंश स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एक बीमार गोवंश की चिकित्सा की गई. दोनों गोआश्रय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में हरा चारा भूसा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध पाया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ० अमरदीप सिंह के द्वारा ग्राम कसोली गोशाला चरथावल की रूटीन विजिट की गई, गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार तथा घायल गोवंश का उपचार किया गया। गोवंश को सर्दी से बचाव हेतु पर्देध्पल लगाने हेतु संचालक गौशाला को निर्देशित किया गया। आत्मा योजना के अन्तर्गत गंगा यात्रा ग्राम भूवापुर व बहुपुरा मे पशु चिकित्सा अधिकारी मोरना ध्ककरौली व भोकरहेडी द्वारा कृषि विभाग के साथ गोष्ठी का आयोजन कराते हुए ग्रामीण महिलाओं को पशु पालन विभाग की योजनाओं व सामान्य बीमारियो की रोकथाम आदि के विषय मे जानकारी दी गई। पशु चिकित्सा अधिकारी भोपा द्वारा अगास भोपा का नियमित भ्रमण करते हुए सभी गौवंश का स्वास्थय परीक्षण किया गया, जिसमें सभी गौवंश स्वस्थ पाए गए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देशानुसार पशु चिकित्साधिकारी जौला द्वारा अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल फतेहपुरखेरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि कुछ नए गौवंशों को गौशाला में संरक्षितबकीय गया है जिसकी कोई सूचना पशु चिकित्साधिकारी को नहीं दी गयी थी। प्रधान जी को आगे के कोई भी नया पशु यदि गौशाला में आता है तो उसकी सूचना तुरंत पशु चिकित्साधिकारी को देना सुनिश्चित करें। गौवंशों को खाने में पर्याप्त हरा चारा व पुराली खिलाई जा रही है। पशु चिकित्सा अधिकारी चरथावल डॉ० अमरदीप सिंह के वृहद गौ आश्रय स्थल बधाई कलां गोशाला चरथावल की रूटीन विजिट की गई, गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कर बीमार तथा घायल गोवंश का उपचार किया गया। गोवंश को सर्दी से बचाव हेतु पर्देध्पल लगाने हेतु संचालक गौशाला को निर्देशित किया गया। डा अनिल कुमार शर्मा उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी खतौली द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल गंगधाड़ी का भ्रमण किया गया। गोवंश को सूखा चारा दिया जा रहा है जो मात्र एक दिन का ही शेष है।केयरटेकर द्वारा बताया गया कि कल भूसा आ जायेगा। सर्दी से बचाव हेतु तिरपाल की व्यवस्था की जा रही है।

 

शातिर को चरथावल पुलिस ने किया गिरफ्तार
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चरथावल पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।पुलिस ने दूधली गेट के पास से अवैध चाकू के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में बिरालसी पुलिस चौकी प्रभारी जय सिंह नागर ने पुलिस फोर्स के साथ मि लकर मुखबिर की सूचना पर ग् अभियुक्त सोनू चौहान पुत्र जगत सिंह निवासी दूधली को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 

शातिर को किया गिरफ्तार
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चरथावल प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुटेसरा कब्रिस्तान के पास से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर अभियुक्त ने अपना नाम रवि पुत्र राजपाल निवासी ग्राम कसौली थाना चरथावल बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।

जीएसटी की टीम की छापामारी से हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र एवं नगर क्षेत्र मे आज दोपहर के वक्त कई स्थानो पर की गई छापामारी से दुकानदारों मे हडकम्प मचा रहा। जीएसटी की टीम द्वारा छापामारी की सूचना से स्थानीय दुकानदारो मे हडकम्प मच गया। इस दौरान कई दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों के शटर डालकर मौके से फरार हो गए। इस दौरान बाजार मे अजीबो-गरीब स्थिती बनी रही। बाजार सूूना-सूना सा नजर आया। वहीं दूसरी और अधिकारियों द्वारा छापामारी की सूचना पर उक्त बाजारों के व्यापारी एक दूसरे से टीम के बारे मे जानकारी लेते नजर आए।

 

कई वांछितों को दबोचा
भोपा। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के द्वारा आदेशित वारण्टी अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक देहात व पुलिस उपाधीक्षक भोपा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक भोपा के नेतृत्व में थाना भोपा पर तैनात उ०नि० रेशमपाल सिह, है०का० शेषपाल सिह, का० पवन कुमार चिन्टू द्वारा वारण्टी उदल पुत्र सिरिया, यशपाल पुत्र खेम सिह, जयचन्द पुत्र मामचन्द समस्त निवासीगण योगेन्द्रनगर थाना भोपा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त उदल, यशपाल, जयचन्द उपरोक्त को समय से माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

योग बालक और बालिकाओं के लिए अति आवश्यक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बालक और बालिकाओं के लिए योग अति आवश्यक है। योग से बालक और बालिकाओं में अच्छे संस्कार आते हैं। बालकों का सर्वांगीण विकास होता है। उनमें अनुशासन दया करुणा सहनशीलता आदि मानवीय गुणों का विकास होता है। उक्त विचार योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने कल्याणकारी कन्या इंटर कॉलेज काजी खेड़ा जागा हेडी मुजफ्फरनगर में चल रहे दो दिवसीय योग शिविर के समापन अवसर पर दिए। उन्होंने बताया कि बच्चों को बचपन से ही योग की शिक्षा अनिवार्य कर देनी चाहिए जिससे बालक एवं बालिकाओं का सर्वांगीण विकास होगा और एक सभ्य समाज की स्थापना हो सकेगी । विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सविता ने कहा कि योग हमारी संस्कृति है। हमें प्रतिदिन एक घंटा अपने शरीर के लिए योग अवश्य करना चाहिए। योग से हमारा शरीर स्वस्थ और निरोगी रहता है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है इसीलिए बच्चों के लिए तो योग अति आवश्यक है। इस अवसर पर योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने सूर्य नमस्कार आसन पश्चिमोत्तानासन कोणासन योग मुद्रासन उष्ट्रासन मंडूकासन सिंहासन हंसी आसन तथा सर्दियों में के लिए लाभकारी भस्त्रिका प्राणायाम सूर्यभेदी प्राणायाम करवाएं और उनका लाभ भी बताया। प्रदर्शन योग की नेशनल खिलाड़ी अक्षिता पाल ने किया। इस अवसर पर योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने स्वस्थ रहने के आसान तरीके भी बालिकाओं को बताएं। विद्यालय की समस्त बालिकाओं ने २ दिन के योग शिविर में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्य सविता ने योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य का आभार व्यक्त किया। अश्वनी कुमार यज्ञ कुमार मुकेश कुमार दीपमाला सुमन पुंडीर आदि का सहयोग रहा।

 

चैकिंग के दौरान दबोचा
चरथावल। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान एक आरोपी को तमंचे व शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशों के चलते जनपद मे कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखने के उददेश्य से इंस्पैक्टर राकेश शर्मा ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान रवि नामक युवक को 315 बोर के एक तमंचे व करीब पव्वे देशीी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की।

 

मदन भैया बोलेः मंत्री के इशारे पर प्रशासन कर रहा है कामMadan Bhaiyya
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विधायक मदन भैया का काफिला खतौली में घुसने से रोका गया, भगेला पुलिस चौकी पर रोका काफिले को रोका गया भारी पुलिसबल किया तैनात रही साथ ही आरआरएफ भी लगाई गई। मदन भैया अपने समर्थकों का धन्यवाद करने जा रहे थे। खतौली के भंगेला में दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम, बड़ी संख्या में समर्थक भी पहुंचे, कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद, मदन भैया ने कहा मुजफ्फरनगर के एक मंत्री के इशारे पर किया जा रहा है परेशान, सदन में उठाऊंगा मामला, जनता ने मुझे चुना फिर क्यों खतौली जाने से रोका, सीएम योगी से भी करूंगा इस मसले पर बात, शपथ लेकर आऊंगा खतौली, मेरी जीत से बौखला गए हैं बीजेपी वाले, २०२४ में भी होगा हिसाब। एसडीएम खतौली जीत सिंह राय ने कहा धारा १४४ लागू होने की वजह से काफिले केा रोका गया तथा सुरक्षा की दृष्टिगृत व लोगों के हुजूम की वजह से पुलिस बल तैनात किया गया। मदन भैया वापिस लौटे, दिल्ली देहरादून नेशनल हाइवे पर खुला जाम।

 

अलग अलग हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सिखेडा क्षेत्र में निर्माणाधीन हाईवे के कार्य में लगे डम्फर में एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में डम्फर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया। ट्रक चालक अपना ट्रक मौके पर छोडकर फरार हो गया। नई मंडी क्षेत्र में भी कूकडा रोड पर एक बाईक पर सवार तीन युवकों ने एक अन्य बाईक में टक्कर मार दी, जिससे बाईक सवार पति-पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों मामलों की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है।
सिखेडा थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में शामली जनपद के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव नौजल निवासी ब्रजपाल पुत्र धीरङ्क्षसह ने बताया कि पानीपत-खटीमा राजमार्ग का निर्माण कर रही कम्पनी में ट्रक संरक्षक के पद पर तैनात है। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि देर रात सिखेडा राजबाहे के पास हाईवे निर्माण में लगा डम्फर सडक किनारे खडा था, तभी सामने से आये भूसे से भरे ट्रक ने डम्पर में टक्कर मार दी, जिससे डम्पर चालक जगदीश पुत्र राजवीर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल का चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
एक अन्य घटना में नई मंडी थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मनोज कुमार पुत्र वेदपाल निवासी आदर्श कालोनी ने बताया कि वह अपनी पत्नी प्रीति सिंघल के साथ बाईक पर सवार होकर कूकडा रोड से जा रहा था। सामने से एक अन्य बाईक आई, जिस पर तीन युवक सवार थे। उक्त बाईक ने उसकी बाईक में टक्कर मार दी, जिससे वह और उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

वांछितों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों मंे वांछित/शातिरों को गिरफ्तार किया। थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त शौकत पुत्र यामीन निवासी ग्राम मुकन्दपुर थाना तितावी को गिरफ्तार किया। वहीं थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त सरताज हेदर उर्फ बबलू पुत्र मुस्तफा उर्फ मुराद निवासी जेनबिया स्कूल के बराबर वाली गली किदवई नगर को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 ललित कुमार द्वारा आर्म्स एक्ट में वारण्टी अभियुक्त जीत सिंह पुत्र ननवा निवासी ग्राम बिहारगढ को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 सुभाष चन्द द्वारा वारण्टी अभियुक्त सहाबे आलम उर्फ चैनी पुत्र टावर बंगाली उर्फ शराफत निवासी ग्राम चौरावाला थाना ककरौली को गिरफ्तार किया।

 

पुलिस ने 3 शातिर दबोचे
फुगाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल व कैंटर बरामद किया। एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधों पर रोकथाम तथा विभिन्न मामलो मे वंाछित/शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत फुगाना थाना प्रभारी ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान करीब एक माह पूर्व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को लोहे के 37 गाटर, एक तमंचा व 2 जिंदा कारतूस तथा एक कैंटर गाडी बरामद की। बताया जाता है कि तीनो आरोपी हाथरस जनपद के निवासी हैं।

नारी सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी विनित जायसवाल के निर्देशो के चलते महिलाओं एव बालिकाओं मे सुरक्षा व स्वावलंबन तथा सशक्तिकरण के उददेश्य से जनपद के समस्त थानो की एन्टी रोमियो टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रो मे पडने वाले स्कूलों, कोचिंग सैन्टरो, गंावो, बाजारो, सार्वजनिक स्थानो के आसपास मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा हे। अभियान के अर्न्तगत महिला पुलिसकर्मियो ने कई स्थानो पर अभियान चलाकर जागरूक किया।

 

मेधावियों का हुआ चयन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) इन्सपायर अवार्ड २०२१-२२ के अन्तर्गत इस्लामिया इण्टर कालेज सहारनपुर में आयोजित जनपद स्तरीय प्रदर्शनी में जिला मुजफ्फरनगर के चार मेधावियो का चयन हुआ।
इन्सपायर अवार्ड मानक योजना जिला प्रभारी डॉ. विकास कुमार नें बताया कि सहारनपुर में आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद सहारनपुर, शामली व मुजफ्फरनगर के ८० बाल वैज्ञानिको ने प्रतिभाग किया, जिसमें से ८ बच्चो के मॉडल का चयन राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने हेतु किया गया।
मंडल में चयनित ८ में से ४ मॉडल जिला मुजफ्फरनगर के विद्यार्थीयो के चयनित हुए। सनातन धर्म इण्टर कालेज मीरापुर की छात्रा यशी, सीता शरण इण्टर कालेज खतौली के छात्र कुलजीत बौधयान, होली एन्जल्स कॉनवेन्ट स्कूल की छात्रा दीया बालियान व एस. डी. पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर की छात्रा एंजल वर्मा के विज्ञान मॉडल चयनित हुए। ये सभी विद्यार्थी लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेगें। सनातन धर्म इण्टर कालेज मीरापुर की छात्रा यशी नें डिजिटल बस से सम्बन्धित नवाचारी मॉडल बनाया जिसकी सहायता से बस में सीट रिक्त होने की सूचना बस में बिना चढे ही बस स्टैन्ड पर खडे यात्रियो को ज्ञात होगी। होली एन्जल्स कोनवेन्ट स्कूल की छात्रा दीया बालियान ने दिव्यांग व्यक्तियो के लिए नवाचारी सीट मॉडल बनाया। कुलजीत बौधयान नें दो पहिया वाहनो के स्टैंड से सम्बन्धित मॉडल व एंजल वर्मा के पर्यावरण मुक्त डीकम्पोजिशन मॉडल को काफी सराहा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र कुमार ने कहा कि आज बदलते समय में नित नई समस्याए उभर रही है उन्हे सिर्फ विज्ञान प्रौद्योगिक और नवाचार की मदद से ही हल किया जा सकता है। विज्ञान प्रदर्शनी में बालक अपने आस पास की जो समस्या देखते है उसको हल करने या सुलभ बनाने हेतु मॉडल बनाते है। उसका प्रस्तुतिकरण अन्य विद्यार्थीयो के समक्ष करते है। जिससे उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न होता है और नई तकनिक का विकास होता है। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेन्द्र कुमार ने सभी विजेता बाल वैज्ञानिको व उनके मार्गदर्शक शिक्षको को शुभकामनाए दी।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15124 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =