Supreme Court बार एसोसिएशन में एक तिहाई महिला आरक्षण लागू
Supreme Court ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाते हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद को महिलाओं के लिए आरक्षित करने का आदेश दिया है. यह फैसला जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस केवी विश्वनाथ की पीठ ने बीडी कौशिक के मामले में कोर्ट के पुराने फैसले को स्पष्ट करते हुए यह निर्देश दिया.
Supreme Court ने बार एसोसिएशन की कार्यसमिति में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का फैसला सुनाया है. पीठ ने एसोसिएशन की कार्यसमिति में 9 में से 3 सदस्य महिलाओं के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया.
Supreme Court बार एसोसिएशन का चुनाव 16 मई को होना है. जबकि 18 मई को चुनाव के रिजल्ट सामने आएंगे. इसबार के चुनाव में ये सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. चुनाव में महिलाओं की भागीदारी अधिक नजर आने वाली है.