Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

स्कूल संचालक और शिक्षको ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

मुज़फ्फरनगर। जनपद के जिलाधिकारी कार्यालय पर आज मान्यता प्राप्त संयुक्त विद्यालय संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों स्कूल संचालक और शिक्षक पहुंचे है। जहां स्कूल संचालकों ने स्कूल खोलने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर जबरदस्त नारेबाजी भी की।

स्कूल संचालकों का कहना है कि जब मॉल खोले जा सकते हैं, शराब की दुकानें खोली जा सकती हैं, चुनाव कराए जा सकते हैं, यहां तक की कावड़ यात्रा भी कराई जा सकती है तो फिर स्कूल क्यों नहीं खोले जा रहे।

हम लोग भूखों मरने की हालत में आ गए हैं, हम पूरी तरह से कोविड-१९ गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूल खोलेंगे, सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे और सभी प्रकार के नियमों का पालन करेंगे।

वहीं, ज्ञापन देने में खुर्शीद आलम, महेश पाल, सुरेश चंद त्यागी, जफरयाब खान, प्रदीप पुंडीर, अशोक त्यागी, ब्रह्म स्वरूप, मोहम्मद शाहबाज, जावेद आलम, हाशिम त्यागी, नसीम त्यागी, ताहिर अली, मोहम्मद शाहिद, गयूर अली, अरशद जलाल, कुलदीप शिवाच, चंद्रपाल सिंह, सुबोध आर्य, राखी गुप्ता, सुरेश कुमार, सुशील कुमार सैनी, चंद्रवीर सिंह, सुधीर वेदवान, संदीप मलिक सहित सैकड़ों स्कूल संचालक व शिक्षक मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15089 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =