पुलिस टीम पर हमला कर फरार हुए आरोपी जावेद को दबोचा
पुरकाजी। पुलिस टीम पर हमला कर मौके से फरार हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते अपराधो पर रोकथाम व अपराधियो के खिलाफ चल रही मुहिम के अर्न्तगत पुलिस टीम ने वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत सीओ सदर कुलदीप कुमार के निर्देशन मे वांछित अभियुक्तो गिरफ्तारी के लिए चल रही ताबडतोड दबीश के दौरान विगत 11 जनवरी 2020 को गश्त के बीच सूचना मिली की लक्सर रोड पर अल्ला दिया मार्केट के उपर कुछ लोग जुआ खेल रहे है।
सूचना मिलने पर दबिश दी गई तो उक्त लोगो ने पलिस पार्टी के उपर फायरिंग की थी। पुलिस ने कार्यवाही के दौरान आरोपी नदीम व हेमंत को ताश के पत्तो व मादक पदार्थ तथा तमंचे आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया था।
इस दौरान इनके कुछ अन्य साथी मौके से फरार हो गए थे। पुरकाजी पुलिस ने इस सम्बन्ध मे आरोपियो के खिलाफ विभिन्न धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की।
इसी संदर्भ मे आज पुलिस ने वांछित अभियुक्त जावेद पुत्र तराबुददीन निवासी मौहल्ला जाटान को गिरफ्तार कर लिया। पकडे गए आरोपी के खिलाफ अनेक धाराओ मे मुकदमा दर्ज है।
इंस्पैक्टर सुभाष गौतम व एसएसआई मदन सिंह बिष्ट के निर्देशन मे वांछित को गिरफ्तार करने वाली टीम मे सब इंस्पैक्टर जीत सिह, एचसीपी राजेन्द्र सिह, का.अंकित धीमान आदि शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने इस अभियान के तहत जमीनी विवाद में वांछित कस्बा पुरकाजी निवासी खलील व उसके साथी सोनिब को भी गिरफ्तार कर लिया।