News
खबरें अब तक...

समाचार

किसान की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या
फुगाना। थानाक्षेत्र के एक गांव में अज्ञात बदमाशों ने किसान की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। किसान के पौते की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार फुगाना थानाक्षेत्र के गांव कुरावा निवासी राजवीर सिंह (८०) सोमवार रात को अपने ही घर में सो रहा था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। शोर होने पर घर के अन्य सदस्य जागे और घटनास्थल पर दौड़े लेकिन तब तक हमलावर फरार हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार किसान के सीने में गोली मारी गई है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में मृतक के पौते आकाश की तहरीर पर अज्ञात में थाना फुगाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। वहीं किसान की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

 

कई वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार त्यागी द्वारा वाद जी मदर लैंड स्कूल गांधी नगर थाना नई मण्डी मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना नई मण्डी पर पब्लिक को लोगो मय वसीम पुत्र मीरू नि0 सुभाष नगर थाना नई मण्डी द्वारा अभियुक्त ममताज पुत्र फरमूद नि0 पुरानी जामा मस्जिद मौहल्ला पठानपुरा थाना देवबन्द सहारनपुर को सुभाष नगर से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 कौशल गुप्ता द्वारा वारंटी अभियुक्त प्रेम पुत्र श्रीपाल वर्मा नि0 कांशीराम आवास योजना थाना सिविल लाइन मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त शिवम पुत्र मनोज जोगी नि0 ग्राम मुकल्लमपुरा थाना मीरापुर मु0नगर को खतौली रोड रजवाहे की पुलिया से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 नरेन्द्र कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त इकराख पुत्र इस्लाम नि0 ग्राम गोपाली थाना देवबन्द सहारनपुर को रोडवेज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 लेखराज सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त मौहब्बत पुत्र लोटा नि0 ग्राम मंदवाडा थाना बुढाना मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

 

तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार किया
तितावी। थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 रोहताश द्वारा अभियुक्त नफीस पुत्र युनुस नि0 थाना बाबरी जनपद शामली को छतैला नगर पटरी से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 01 तंमचा मय 01 ज्न्दि कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
वहीं थाना सिखेडा पर वादी कल्लू पुत्र ताजू नि0 धाखेडी थाना सिखेडा द्वारा अभियुक्त शाहनजर पुत्र बिल्लू नि0 धाखेडी थाना सिखेडा मु0नगर को घर में घुसकर ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करते हुए पकड़ा।
थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 श्री ओमेन्द्र सिंह मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्त नौमान पुत्र हबीब नि0 कुटेसरा थाना चरथावल मु0नगर को अभियुक्त के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 गत्ता पर्चा सट्टा, 01 पेन व 1425 रूपयें बरामद किये।

 

मुजफ्फरनगर में एसएसपी अभिषेक यादव ने बड़े पैमाने पर सब इंस्पेक्टरों के किए तबादले
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के उद्देश्य से दर्जनो सब इंस्पैक्टरों व चौकी प्रभारियो के कार्यक्षेत्र मे बदलाव किया है। एसएसपी के आदेशानुसार वहलना चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिह को चौकी प्रभारी कस्बा बुढाना,सब इंस्पैक्टर योगेश शर्मा को चौकी प्रभारी कूकडा से चौकी प्रभारी शुक्रताल, सब इंस्पैक्टर सचिन त्यागी चौकी प्रभारी टी.पी.नगर से थाना रामराज, एसआई अनित कुमार यादव को प्र.चौकीसाकेत से प्र.चौकी राखी पब्लिक स्कूल मंसूरपुर, सब इंस्पैक्टर संजय राणा प्र.चौकी दधेडू चरथावल से एसएसआई मीरापुर, चौकी प्रभारी शुक्रताल सुनील शर्मा को थाना मीरापुर, सब इंस्पैक्टर जोगेन्द्र पाल सिह को थाना जानसठ से प्रभारी चौकी शामली स्टैण्ड, सुदेश राज को प्रभारी चौकी खतौली से प्र.चौकी रूडकी चुंगी, गनेश कुमार शर्मा थाना भोपा से प्रभारी चौकी मोरना, सब इंस्पैक्टर संजय आर्य को एसएसआई खतौली से चौकी प्रभारी वहलना,सब इंस्पैक्टर बहमजीत सिंह को प्र.चौकी राखी पब्लिक स्कूल,मंसूरपुर,एसआई मानवेन्द्र सिह को थाना भौराकला से प्र.चौकी साकेत,थाना सिविल लाइन, मनोज शर्मा को एसएसआई प्रभारी चौकी व कस्बा खतौली, प्रवेश शर्मा प्रभारी चौकी रोहाना से प्रभारी खालापार चौकी, राहुल कुमार प्र.चौकी कुटबा थाना शाहपुर से प्रभारी चौकी आबकारी, सब इंस्पैक्टर राहुल कुमार को प्रभारी चौकी बायवाला,बुढाना से प्रभारी चौकी अस्पताल,गनेश कुमार शर्मा थाना भोपा से थाना मीरापुर, जोगेन्द्र पाल सिह को थाना जानसठ से प्रभारी चौकी शामली स्टैण्ड,संजय आर्य को एसएसआई खतौली से चौकी प्रभारी वहलना, ब्रहमजीत सिह को प्र.चौकी राखी पब्लिक स्कूल से प्रभारी रामलीला टिल्ला, मानवेन्द्र सिंह को थाना भौराकलां से चौकी प्रभारी कूकडा, सब इंस्पैक्टर राजीव शर्मा को प्रभारी चौकी कस्बा छपार से प्रभारी टी.पी.नगर, सब इंस्पैक्टर दिनेश कुमार को एसएसआई भौराकला से प्रभारी चौकी साकेत कालोनी,मोहित सिह को थाना तितावी से चौकी प्रभारी कच्ची सडक, सब इंस्पैक्टर तपन जयंत को थाना खतौली से प्रभारी चौकी वहलना, रामेश्वर दयाल को थाना चरथावल से प्रभारी चौकी स्टेडियम, जयवीर सिह को प्रभारी चौकी रामलीला टिल्ला से कस्बा चौकी प्रभारी पुरकाजी, सब इंस्पैक्टर मस्कूर अली को थाना मंसूरपुर से चौकी प्रभारी बरला, अमीर सिह को थाना शाहपुर से थाना सिविल लाइन, सब इंस्पैक्टर संदीप कुमार को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी जौली थाना भोपा, ब्रजभूषण शर्मा को प्रभारी चौकी कचहरी थाना सिविल लाइन से प्र.चौकी भण्डूर थाना सिखेडा, राजकुमार राणा को एसएसआई थाना भोपा से प्रभारी चौकी कस्बा शाहपुर, सुनीत नागर प्र.चौकी कच्ची सडक से प्रभारी चौकी बायवाला थाना बुढाना, सब इंस्पैक्टर रामवीर सिह को एसएसआई थाना सिविल लाइन से एसएसआई थाना खतौली, संजय सिह को बघरा चौकी प्रभारी से प्रभारी चौकी दधेडू,चरथावल, प्रदीप नादर को थाना बुढाना से प्रभारी चौकी कुटबा,शाहपुर,दीपक मावी को शामली चौकी से थाना जानसठ, इसके साथ ही प्रभारी रूडकी चूंगी से थाना बुढाना, अखिल चौधरी थाना नई मन्डी से प्रभारी चौकी रोहाना, सुखबीर सिह को चौकी किदवई नगर से खतौली, रविन्द्र सिह को मीरापुर से किदवई नगर, नीरज कुमार से आबकारी चौकी से थाना रामराज, भूपेन््रद शर्मा को चौकी अस्पताल से थाना मीरापुर, नेत्रपाल सिह को गांधी कालोनी से थाना जानसठ, संजय त्यागी को चौकी प्रभारी गांधी नगर से प्रभारी चौकी बीआईटी मीरापुर, विजय चौकी स्टेडियम से थाना रतनपुरी, सुरेन्द्र राव को कस्बा इंचार्ज पुरकाजी से थाना जानसठ, रविन्द्र सिह को थाना बरला से थाना फुगाना, एसआई युनुस खान को बीआईटी मीरापुर से थाना भौराकला, गजेन्द्र सिह को जौली थाना भोपा से थाना खतौली, अजयपाल सिह को भण्डूर चौकी से खतौली, विजय पाल सिह को थाना बुढाना से मीरापुर, हरिराज सिह को शाहपुर से फुगाना,सुधीर कुमार चौकी प्रभारी मोरना से बुढाना,सतेन्द्र कुमार को जानसठ से थाना तितावी, रणवीर सिह को मीरापुर से थाना छपार भेजा है।

 

जिलाधिकारी ने जन समस्याएं सुनी
मुजफ्फरनगर। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

सीएमओ ने समस्याएं सुनी
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

 

शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई3 News 11 |
मुजफ्फरनगर। महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती पर गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका में शहीद भगत सिंह सेवा दल द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया। इसमें शहीद भगत सिंह जी को नमन किया गया।
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक प्रबुद्ध प्रकोष्ठ एवं बेहट विधानसभा के प्रभारी अशोक बाटला ने कहा कि शहीद भगत सिंह जी के आखिरी शब्द आखरी संदेश दिया था साम्राज्यवाद मुर्दाबाद इंकलाब जिंदाबाद। शहीद भगत सिंह कहते थे क्रांति का नाम हिंसा नहीं है, क्रांति का नाम बदलाव है। क्रांति से बदलाव लाए लाए लाए जा सकते हैं। आखिरी समय में भीमसेन सच्चर ने सरदार भगत सिंह से पूछा था कि आप ने अपने बचाव में अपील क्यों नहीं की। भगत सिंह का जवाब था कि कुर्बानी से ही आजादी मिलती है। कार्यक्रम में उपस्थित भगत सिंह सेवा दल के चेयरमैन नरेश अरोरा, महामंत्री अखिल, हनी सेखां, रमेश खुराना, संजय मित्तल, संजय बाठला, पवन छाबड़ा, सरदार सुख दर्शन बेदी, राकेश ढींगरा, मुकुंद दुआ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला जी भी उपस्थित रहे।

 

सपा कार्यालय पर शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई4 News Sapa |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी छात्र सभा द्वारा भगत सिंह जयंती का आयोजन महावीर चोक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नगर अध्यक्ष छात्र सभा अनिरुद्ध बालियान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड ने किया। मुख्य अतिथि छात्र सभा प्रदेश सचिव और प्रभारी विभा चौधरी रही।
महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र सभा द्वारा आज शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया और पौधारोपण किया गया। अलीम सिद्दीकी महानगर अध्यक्ष और प्रभारी विभा चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से अमर शहीद भगत सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनके बलिदान के बारे मै बताया गया। अनिरुद्ध बालियान ,अनमोल धीमान,विशाल कश्यप ने अमर शहीद भगत सिंह जी के सिद्धांतो के बारे मै छात्रों को बताया और उनके आदर्शा को जीवन मै अपनाने को प्रेरित किया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में अलीम सिद्दीकी, शलभ गुप्ता एड, विभा चौधरी, मुकेश वशिष्ठ, अनिरुद्ध बालियान, अक्षित अग्रवाल, मुकुल त्यागी, प्रेरणा, फरहाना, साक्षी, सूर्य गुर्जर, जय अनिकेत पाल, मयंक मित्तल, शाह फैसल, अंकित बालियान, हार्दिक बलियान आदि छात्र मौजूद रहे।

 

शही भगत सिंह श्रद्धासुमन अर्पित किये5 News 14 |
मुजफ्फरनगर। किसी को क्रांति शब्द कि व्याख्या शाब्दिक अर्थ में नहीं करनी चाहिए जो लोग इस शब्द का दुरूपयोग करते है, उनके फायदे के हिसाब से इसे अलग अर्थ और मतलब दिए जाते है। यह शब्द हम सभी के प्रेरणा स्रोत शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी के हैं वास्तव में यह शब्द आज के परिदृश्य में भी एकदम खरे उतरते हैं आज भगत सिंह जी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रातः गांधी वाटिका में स्थित शहीद ए आजम की मूर्ति स्थल पर समर्पित युवा समिति एवं गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा शरद शर्मा ने समर्पित युवाओं को भगत सिंह के जीवन से प्रेरणा लेने एवं देश के लिए कुछ सार्थक प्रयास करने का वचन दिलाया। वास्तव में इस समय भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी की बहुत अधिक आवश्यकता है आज भगत सिंह सभी को चाहिए परंतु पड़ोसी के घर में। आशा है शायद फिर कोई सिरफिरा भगत सिंह भारत को मिले। कार्यक्रम में समर्पित युवा समिति समर्पित महिला शक्ति एवं गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के सभी सदस्यों के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति उउपस्थित रहे।

कूडे के ढेर मे आग लगने से मचा हडकंप
मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड पर एमडीए के पास एक बिजली के पोल के नीचे कूडे के ढेर मे आग लगने से हडकंप मचा रहा। हालांकि हवा तेज ना होने के कारण आग फैली नहीं।
आज दोपहर मेरठ रोड पर एमडीए कार्यालय के पास खडे बिजली के जोडा खंभे के नीचे पडे कूडे के र्ढेर में अचानक आग लग गई। इससे वहां हडकंप मच गया। आज हवाओं की गति काफी होने के कारण आग नहीं फैली। ऐेसे में स्थानीय लोगों के प्रयास से आग को बुझा दिया गया।

 

वैक्सीनेशन कैंप लगाया
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति के सौजन्य से कोविड.१९ वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने फीता काटकर उद्घाटन किया। श्याम परिवार द्वारा जिलाध्यक्ष व भाजपा के अन्य पदाधिकारियों सहित पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर पुरुषोत्तम, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, रेणुका गर्ग, डॉ गीतांजलि, श्याम परिवार से मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, अचिन जिंदल, जय भगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, विशु तायल आदि मौजूद रहे।

 

भागवत कथा का हुआ भव्य आयोजन
मुजफ्फरनगर । श्री राधे राधे परिवार के द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के अंतर्गत चौथे दिन आशीर्वाद बैंकट हॉल में सूर्यवंश का वर्णन श्री राम पूर्णब्रह्म है इसततय का विस्तृत वर्णन किया राम नवमी तिथि में आये ९ से अधिक कोई संख्या नहीं होती ९ का पहाड़ा जोड़कर बताया जैसे ९ ’ एक बराबर नो इस प्रकार रामपुर धर्म का प्रतिपादन किया भगवान भगवान का अवतार धर्म की रक्षा एवं अधर्म अन्याय का विनाश करने के लिए होता है विप्र धेनु सुर संत हित लीन मनुज अवतार राम का जन्म हुआ उस रावण जैसे असुरों का विनाश किया दार पर युग में जब कंस का अत्याचार अपने पूर्व चरण पर बता जब भगवान कृष्ण के रूप में भगवान ने अवतार लिया जन्म मथुरा जेल में और उस उत्सव ब्रज गोकुल में हुआ नंद उत्सव साथ कथा का विश्राम हुआ आज के मुख्य अतिथि के रूप में कपिल देव अग्रवाल स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री का सानिध्य प्राप्त हुआ इस आयोजन को सफल बनाने में राधे-राधे परिवार के सत्य प्रकाश अग्रवाल पंकज सिंगर अजय गर्ग नीरज अग्रवाल मनीष गोयल अजय तायल अजय गुप्ता संजय सिंघल संजय गर्ग संजय अग्रवाल कमलकांत गोयल संजीव अग्रवाल अभिनंदन शर्मा अमित गोयल अमित गुप्ता तथा राधे-राधे परिवार की सभी महिलाएं महिलाओं का सहयोग रहा।

चिकित्सकों को सम्मानित कियाUttam Pradesh |
मुजफ्फरनगर। डाक्टर सतेन्द्र सिह प्रदेश अध्यक्ष उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन व युवा कल्याण संस्था(रजि) द्वारा भारतीय किसान यूनियन( अराजनैतिक ) के जिला कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर ०५ सितम्बर २०२१ को किसान महापंचायत मे किसान भाईयों को निशुल्क चिकित्साशिविर का आयोजन कर चिकित्सा सुविधा उप्लब्ध कराने वाले चिकित्सको का अभिनन्दन कर प्रशस्ति पत्र व गिफ्ट प्रदान किये गये। अभिनन्दन समारोह की अथ्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह ने की।
समारोह मे पचास चिकित्सको को संगठन की ओर से सम्मानित किया गया। समारोह मे बोलते हुए मुख्य अतिथि चौधरी नरेश टिकैत ने कहा किसान भाईयो को चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले चिकित्सको को सम्मानित करने के लिए मै उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के पदाधिकारियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं व सभी चिकित्सको को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने के बधाई देता हूं व शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने समारोह मे उपस्थित मुख्य अतिथि व सभी चिकित्सको,संगठन के पदाधिकारियो व पत्रकार बन्धुओं का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा संगठन व युवा कल्याण संस्था रोगियो की सेवा के लिए ग्रामीण क्षेत्रो मे समय समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन करता रहता ।उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन राष्ट्रीय संगठन सचिव हाजी वारिस ने कहा कि संगठन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ करोड लोगो की भलाई के लिए पिछले पांच वर्षा से अलग राज्य निर्माण की मांग सरकार से कर रहा है न्याय न मिलने की स्थिति मे पश्चिम के २१ जनपदो के अलग अलग स्थानो पर कार्यशालाओं का आयोजन कर लोगो को जागरूक कर रहा है।युवा कल्याण संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा हमारी संस्था सन २००९ से सुदुर ग्रामीण क्षेत्रो मे निशुल्क चिकित्सा शिविरो का आयोजन कर चिकित्सा सेवा,व जल बचाओ, वृक्ष लगाओ। बेटी पढाओ बेटी बचाओ इत्यादि विषय पर गोष्ठियो का आयोजन कर लोगो को जागरूक कर रही है। समारोह को भाकियू चिकित्सा प्रकोष्ट के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर ओमपाल सिंह, संजीव मलिक मासूम,अमित राठी, भारतीय किसान यूनियन चिकित्सा प्रकोष्ट यूथविंग के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नफीस अहमद, सन्नी निर्वाल आदि ने सम्बोधित किया।समारोह मे डाक्टर राजेश कुमार,डाक्टर ओमकुमार,डाक्टर राजेश सिंह, डा राजपाल शर्मा,बालेन्द्र कुमार,डा इमरान राव, आमिर काजिम,डा अकील अहमद, नौसाद,,हाजी आमिर खान,डा आकिल,डा रविन्द्र,डा असरार,,फरमान अली,डा साजिद त्यागी,,डा यामीन चौधरी,डा सरफाज राव,,जावेद सैफी,राहुल तेवतिया,डा नाजिम,डा सोनी,डा साहिबा,डा इकबाल,डा आसमोहम्मद,डा शमीम अहमद आदि ने भाग लिया।

नौ पुलिस अधिकारियों को कार्यमुक्त किया
मुजफ्फरनगर। एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने दूसरे जिलों में ट्रांसफर होने पर नौ पुलिस अधिकारियों को कार्यमुक्त कर दिया है।
एसएसपी द्वारा जारी आदेश में कार्यमुक्त किए गए अधिकारियों में सुधीर कुमार, सतीश कुमार त्यागी, यशवीर सिंह, हृदयनारायण सिंह,परविंदर पाल, सुभाषचंद्र गौतम, उम्मेद कुमार व कृष्ण कुमार शर्मा सहारनपुर और प्रेम प्रकाश शर्मा शामली भेजे गए हैं।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 12 =