समाचार
त्यौहारों पर ट्रेनों व बसों में रही भारी भीड़
मुजफ्फरनगर। दीपावली पर्व को लेकर ट्रेनों और बसों में भारी भीड़ रही। सभी ट्रेन जहां भरी हुई चलीं, वहीं रोडवेज ने बसों के फेरे बढ़ा दिए गए। कुछ मार्गों पर डेढ़ गुना बसें चली। स्टेशन और बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ भी काफी रही। यात्रियों को गंतव्य स्थानों पर जाने के लिए बसों में चढ़ने के लिए ही काफी मारामारी करनी पड़ी।
दीपावली पर्व पर आवागमन बढ़ने से परिवहन विभाग की व्यवस्था चरमरा गई। जो लोग बाहर नौकरी या अपना रोजगार करते हैं वह दीपावली पर घर जरूर आते हैं। त्योहार पूरा परिवार एक साथ ही मनाता है। इस कारण यात्रियों की भारी भीड़ रहती है। बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ रही। ट्रेन भी दीपावली को लेकर फुल रही। वहीं, रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए डिमांड के हिसाब से फेरे बढ़ा दिए। रोडवेज के एआरएम बीपी अग्रवाल ने बताया कि सबसे ज्यादा फेरे मेरठ-मुजफ्फरनगर, बिजनौर और हरिद्वार के लिए बढ़ाए गए। डेढ़ गुना तक बसें चली। जिस रूट पर १०० राउंड लगते थे उस पर १५० राउंड तक लगे। यह प्रयास किया गया कि यात्री किसी भी हालत में परेशान न हो। दीपावली से लेकर भैयादूज के अगले दिन तक यही स्थिति रहती है। रोडवेज ने इसके लिए पूरी तैयारी की है।
हादसे में युवक की मौत
मुजफ्फरनगर। देर रात बसेड़ी गांव के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों को हादसे की खबर कर दी है। दोनों युवक रुड़की निवासी बताए गए है।
पुरकाजी के गांव बसेड़ी में देर रात को बाइक सवार दो युवकों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर घायल हो कर वहीं गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर डायल ११२ ने मौके पर जाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में एक युवक की मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया है, जो फौजी बताया गया है। पुलिस के अनुसार उनके पास से मिले कागजात के आधार पर मृतक की पहचान सूरज रावत पुत्र गजरात रावत के रूप में और घायल की पहचान साहिल बिष्ट पुत्र महेंद्र बिष्ट निवासी, दुर्गा कालोनी, रुड़की के रुप में हुई है। बताया गया है कि दोनों बाइक द्वारा दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। पुलिस ने उनके पास मिले मोबाइल फोन से परिजनों को हादसे की खबर कर दी है।
जाम से नागरिक हुए परेशान
मुजफ्फरनगर। दीपावली पर दिन के समय शहर जाम के झाम में फंस गया। सुबह से शाम तक हर सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही और वाहन रेंगते रहे। पुलिस के भी यातायात व्यवस्था संभालने में खूब पसीने छूटे। एक जगह जाम खुलता तो दूसरी जगह लग जाता। जाम में फंसे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा। दीपावली पर सुबह से ही शहर में अन्य दिनों के मुकाबले काफी भीड़ थी। दिन चढ़ने के साथ भीड़ बढ़ती गई। ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार आदि से खरीददारी करने पहुंचे थे। वहीं, दुकानदारों ने दुकानें सड़क पर सजाई हुई हैं। ऐसे में सड़क छोटी पड़ गई और वाहनों का भार अधिक रहा। अस्पताल चैक, रूड़की रोड, महावीर चैक, जानसठ फ्लाईओवर आदि जगहों पर दिनभर जाम लगा रहा। दोपहिया के साथ छोटे चैपहिया वाहनों ने गलियों से निकलने की कोशिश की तो वहां भी जाम लगा। ई-रिक्शाओं की भी बाजारों में पहले की तरह ही एंट्री रही।
मामूली विवाद में हुई मारपीट
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने पटाखे छुडाने को लेकर आपस मे झगड रहे युवक के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की। एसपी सिटी सतपाल अंतिल के निर्देशो के चलते त्यौहारो के मददेनजर की जा रही गश्त के दौरान पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर गंाधीनगर मे पटाखे छुडाने को लेकर काला पुत्र सन्तराम से झगड रहे उसके पडौसी सुमित पुत्र बिजेन्द्र को हिरासत मे लेते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की। वहीं दूसरी और पुलिस ने अंकित पुत्र हरीसिह निवासी सुभाष नगर से शराब पीकर झगड रहे ब्रहमपुरी निवासी तुषार पुत्र संजय को शांति भंग के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पैसो के लेनदेन मे आपस मे झगड रहे अरविन्द पुत्र मदनपाल निवासी अलमासपुर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की।
स्वच्छ भारत का दिया संदेश
मुजफ्फरनगर। दीपावली पर सभी अपने घरों की साफ सफाई करते है। सभी लोग बाजार से खरीदारी करते हैं। कोई मिठाई खरीदता है तो कोई पटाखे घर ले कर आता है कोई अपने पूरे परिवार को बाजारों से अनेका अनेक प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी कराता है। आज सिखेड़ा थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले गांव मिर्जाटिल्ला के युवाओं ने अपने गांव में एक नई पहल की शुरुआत की मिर्जाटिल्ला बंजारा युवा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने पूरे गांव में दीपावली के शुभ अवसर पर सफाई अभियान चलाया जो अपने आप में एक अच्छी पहल है।इन युवाओं ने दीपावली के शुभ अवसर पर गांव की एक एक गली एक एक नाली और नाले को पूरी तरह से साफ किया। सभी युवा साथियों ने मिलकर आज यह प्रण भी लिया कि मैं दीपावली पर ही नहीं बल्कि सप्ताह का एक दिन अपने गांव को जरूर दिया करेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक अध्यक्ष मोरना विनोद राठौड़ ने कहां थी साफ सफाई करना हम सबका प्रथम दायित्व होना चाहिए।अगर हर कोई अपने मोहल्ले और गलियों की पूरी तरह से साफ सफाई रखें तो बीमारियां भी नहीं होंगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में अक्सर कहते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान को देश के युवा ही आगे बढ़ा सकते हैं। हम सब प्रधानमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हैं। आज दीपावली के शुभ अवसर पर सभी युवा साथियो ने यह प्रण लिया है कि वह हर सप्ताह में एक दी पूरे गांव में घूमकर साफ-सफाई स्वयं करा करेंगे।
हवन कर बायलर की पूजा
मुजफ्फरनगर। पेराई सत्र की शुरुआत को लेकर मिल परिसर में बायलर पूजा की गई। हवन में मिल अफसरों और कर्मचारियों ने सामूहिक आहूति डाली। उत्तम शुगर मिल खाईखेड़ी पेराई सत्र की तैयारियों में जुट गई है। बायलर में स्टीम बनाने को लेकर पूजा की गई। पंडित पूर्णानंद ने हवन कराया, जिसमें समस्त स्टाफ ने सामूहिक आहूति डाली। तकनीशियनों के मुताबिक बायलर में अग्नि प्रज्वलित कर दी गई है, जो कि अब पूरे सीजन लगातार चलती रहेगी। सूत्रों की माने तो नवंबर के प्रथम सप्ताह में मिल में पेराई सत्र की शुरुआत हो जाएगी। इस दौरान जीएम पुष्कर मिश्र, डीजीएम सईम अंसार, सुशील चैधरी, वरिष्ठ गन्ना वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना प्रवीण कुमार, बिर्जेश खन्ना, सिक्योरिटी इंचार्ज दिनेश शर्मा, प्रदीप त्यागी आदि मौजूद रहे।
मिष्ठान वितरित कर बनाया दीपोत्सव
भोपा। पुलिस ने दीपोत्सव पर बेसहारा लोगो को मिष्ठान,फल आदि वितरित किये तथा भेजन की व्यवस्था कराई। भोपा इंस्पैक्टर मगनवीर सिह गिल के निर्देशन मे थाने पर तैनात पुलिसकर्मियो ने आज दोपहर मोरना से 5 किलोमीटर दूर बिहारगढ स्थित अपना घर आश्रम मे पहंुच कर बेसहारा व्यक्तियो को को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान,फल, भेंट की व आश्रम मे खाने की व्यवस्था के लिए चन्दे की रकम भेंट की। इस दौरान इंस्पैक्टर एम.एस.गिल के साथ एसआई लेखराज सिह, अवधेश शर्मा, एसआई संजय राणा, एसआई जगपाल सिह आदि मौजूद रहे।
हादसे में बच्ची घायल
मुजफ्फरनगर। बाईक की चपेट मे आकर बच्ची घायल हो गई। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी निष्ठा पुत्री संजय अपने घर के पास गली मे खडी हुई थी कि गली मे तेजगति से आ रही बाईक की चपेट मे आकर उक्त बच्ची घायल हो गई। बच्ची के परिजनो ने हादसे मे घायल बच्ची को उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया।