News
खबरें अब तक...

समाचार

सपाईयो ने यूपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा1 News 10 |
मुजफ्फरनगर। सपाईयो ने जन समस्याओ के सम्बन्ध मे प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आहवान पर समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओ ने आज महावीर चौक स्थित जिला कार्यालय पर एकत्रित हो प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। युवा सपा नेता फिरोज अहमद के नेतृत्व मे महावीर चौक पर एकत्रित कार्यकताओ ने मंहगाई, बेरोजगारी किसानो की बदहाली के विरोध मे प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ता अपने हाथो मे विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए थे। जिन पर अखिलेश लाओ, प्रदेश बचाओ,ना चोर हूं, ना चौकीदार हूं, सरकारी नीतियो का मारा बेरोजगार हूं,रोजगार दो, रोजगार दो, युवाओं को कब मिलेगा रोजगार जवाब दे भाजपा सरकार। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता गौरव जैन, युसुफ अली, फिरोज अहमद, हिमांशु शर्मा,शलभ गुप्ता एड आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। सपा कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह को सौपा। इस दौरान सीओ सिटी, इंस्पैक्टर सिविल लाईन डी.के.त्यागी भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सपाइयों ने अलग-अलग जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और सरकार से रोजगार देने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी राज में किसान परेशान हैं। शिक्षा महंगी हो गई है। बेरोजगारी बढ़ गई है। आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। निजीकरण से रोजगारों की संख्या में कमी आ रही है और योगी सरकार में भ्रष्टाचार फलफूल रहा है।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार चाहिए। इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारियों को ज्ञापन सौंपे। दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी प्रमुखता से रोजगार, भ्रष्टाचार और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर योगी सरकार को निशाने पर लेते रहे हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर सपाई सड़कों पर उतरे हैं। प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे और जुमलेबाजी बंद करो, युवाओं को रोजगार दो के बैनर लिए हुए थे।
कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में रोजगार खत्म हुए हैं। ऐसे में युवा सपाई रोजगार के मुद्दे को उठा रहे हैं।

 

अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तारChor4 |
मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस द्वारा कूकडा रजवाहा पुलिया के पास से ०४ अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया। पूछताछ में फुरकान पुत्र इसराईल निवासी ग्राम सिखरेडा थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर, आदिल पुत्र अलीहसन निवासी ग्राम खतौला थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, फुरकान पुत्र युसुफ निवासी मौ० खाली कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर, पारूल उर्फ आर्यन पुत्र सतवीर निवासी ग्राम एलम थाना कांधला जनपद शामली बताया। जिनके कब्जे से ४.२५ किलोग्राम गांजा(कीमत लगभग ५० हजार रुपये), ०१ हीरो होन्डा पैशन प्लस मोटरसाइकिल, ०१ बिना नम्बर बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त फुरकान पुत्र ईसराईल पर मादक पदार्थ तस्करी व गुण्डा अधि० के अन्तर्गत लगभग आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।

 

सरकार की जनहितैषी योजनाओ का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें6 News 9 |
मुजफ्फरनगर। सेवा मे ही सुख है जनसेवा से आत्मिक शान्ति मिलती है। सभी कार्यकर्ताओ को जनसेवा से जुडे कार्यो मे बढचढ कर हिस्सा लेना चाहिए तथा सरकार की जनहितैषी योजनाओ को अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना चाहिए। ताकि पात्र व्यक्तियो को इस योजनाओ का लाभ मिल सके।
शहर के गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष मे सेवा सप्ताह कार्यक्रम के आज पहले दिन आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारम्भ अवसर पर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी कपिलदेव अग्रवाल ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है ऐसे प्रधानमंत्री जो सभी को साथ लेकर चलते है उनके जन्मदिन को हम सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा ले और पार्टी की नीतियों के जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान 14 से 20 सितम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम जनसहयोग से आयोजित किये जायेंगे। इस अवसर पर 70 पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने रक्तदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री वैभव त्यागी, जिला मंत्री सचिन सिंघल, वरिष्ठ नेता वैभव त्यागी, अनुभव त्यागी, तरूण पाल, अभिषेक त्यागी, सुषमा पुंडीर, श्रीमोहन तायल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीन शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, दुलारी मित्तल, नितिन मलिक, राजवीर सिंह गुर्जर, हरपाल सिंह महार, रोहन वाल्मीकि, अजय पंवार, आशीष शर्मा, रक्षित नामदेव, उत्कर्ष त्यागी, हिमांशु सैनी, आशीष शर्मा, कार्तिक काकरान, कोकिल काकरान, संजय गर्ग, रेणू गर्ग आदि अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

अवैध देशी शराब व हथियार के साथ दबौचा7 News 8 |
मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही जंगल ग्राम सैदपुरकला से ०१ अभियुक्त को गिऱफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अमित पुत्र विक्रम सिंह नि० रसूलपुर कला थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर बताया जिसके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०१ जिन्दा व ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ४० पेटी देशी शराब माल्टा हरियाणा मार्का, १२ खाली बोतल, ०५ लीटर अपमिश्रित द्रव्य, अपमिश्रित शराब तैयार करने के उपकरण, ०१ बुलेरो पिकअप गाडी बरामद की।

 

चोरी के वाहन सहित किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। उ0नि0 नेत्रपाल सिंह मय हमराहिगणों द्वारा अभियुक्त फिरोज पुत्र मीर हसन उर्फ जमील अहमद निवासी नगला रई थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को मीनाक्षी चौक से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर रंग लाल बिना नम्बर बरामद की गयी। वहीं उ0नि0 नेत्रपाल सिंह द्वारा अभियुक्त सुहेल कुरैशी पुत्र मौ0 इमरान निवासी योगेन्द्रपुरी थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को निरीक्षण भवन के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 क्रेटा गाडी बरामद की गयी।
मुजफ्फरनगर। थाना सिखेडा पर थानाध्यक्ष रामवीर सिंह द्वारा अभियुक्त मनोज पुत्र स्व0 जयपाल निवासी बेहडा अस्सा थाना सिखेडा जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम बेहडा अस्सा से गिरफ्तार किया गया। अभियुकत के कब्जे से 01 तमंचा 32 बोर बरामद किया गया।

 

पुलिस ने वांछित पकडा
मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पर उ0नि0 नरेश कुमार भाटी द्वारा वांछित अभियुक्त सूर्या उर्फ छोटू पुत्र जयकरण निवासी मौहल्ला जाटान कस्बा व थाना फलावदा जनपद मेरठ को केलांडा कांटे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उपरोक्त मुकदमें से सम्बन्धित 01 मोबाईल फोन विवो कम्पनी बरामद किया गया।
इसके अलावा थाना तितावी पर उ0नि0 सुरेन्द्र मलिक द्वारा अभियुक्त अमरपाल पुत्र समय सिंह निवासी अटाली थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया।

16 पव्वे देशी शराब बरामद की
मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पर उ0नि0 आनंद पोसवाल द्वारा अभियुक्त संतू पुत्र बीरबल निवासी दरियाबाग थाना ककरौली जनपद मुजफ्फरनगर को दरियाबाग मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 16 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी।
मादक पदार्थ सहित दबोचा
फुगाना। उ0नि0 आदेश कुमार अभियुक्त देवेन्द्र पुत्र मानसिंह निवासी हबीबपूर सीकरी थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर को मंदिर हबीबपुर सीकरी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 02 किलो 600 ग्राम डोडा पाउडर बरामद किया गया।

पूर्व प्रमुख का निधन
मुजफ्फरनगर। जिले के प्रसिद्ध सर्जन डॉ देवेंद्र मलिक के भाई पूर्व प्रमुख कविंद्र मलिक का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया । उन्हें कोरोना संक्रमण के चलते नोएडा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जिसमें उनकी जांच नेगेटिव आई थी।

 

साप्ताहिक अवकाश कामयाब रहा8 News 9 |
ख़तौली। व्यापारियों ने सोमवार के साप्ताहिक अवकाश को एक तरफ जहां कामयाब किया तो वही कोविड-१९ के चलते लोगो को सचेत व सतर्क रहने की सलाह भी दी। गौरतलब है कि रविवार को ख़तौली व्यापार मंडल से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शहर के व्यापारियों व स्थानीय लोगो से सोमवार का अवकाश का पालन करने और लोगो को केवल जरूरी काम से ही बाहर निकलने की सलाह दी थी। लॉक डाउन के पूर्ण रूप से हटने के बाद अब ख़तौली में पहली बार सोमवार को पूर्ण रूप से नगर व देहात के बाजार लोगों ने स्वंय बंद रख जागरुक्ता का संदेश दिया है।

 

सड़क की ऊंचाई बढाने की मांग 9 News 7 |
मुजफ्फरनगर। सहारनपुर स्टेट हाईवे ५९ पर उकसा द्वारा फोरलेन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है शिव जी मूर्ति से लेकर पेट्रोल पंप तक सड़क के दोनों और सर्विस लाइन तथा बीच में फोरलेन सड़क बनाई जा रही है जिसमें डिवाइडर बनाने का कार्य चल रहा है मार्केट की ओर ग्रामीणों के मकान और दुकानें बनी हुई है उस ओर की सर्विस लाइन गहरी होने के कारण सड़क की ऊंचाई कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ५ दिन पूर्व निर्माण कार्य रुकवा दिया था जिस पर टोल प्लाजा के जीएम ने एक दर्जन ग्रामीणों के विरुद्ध कार्य में बाधा डालने का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज कराया था। आज ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर मील में धरना दिया और नाले को नाले की बराबर सड़क ऊंचाई कराने की मांग की। धरना स्थान पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार ग्रामीणों के बीच पहुंचे सड़क ऊंची करने के लिए नाले पर निशान लगाए गए पर इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रमोद ऊंटवाल भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी बेहडी प्रवेश त्यागी रमेश भारद्वाज सुभाष त्यागी आदि उपस्थित रहे।

 

डीएम ने काली नदी को साफ व स्वच्छ रखने के निर्देश दिये10 News 6 |
मुजफ्फरनगर। आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत काली नदी को साफ व स्वच्छ रखने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के दिशा निर्देशन में एसडीएम व नगर निकाय प्रभारी अजय अम्बष्ट के साथ नगरपालिका कर्मचारियों ने मिलकर स्वछता अभियान चलाया नदी के किनारों पर पड़ी गंदगी वह भू माफिया के किए गए कब्जे को एसडीएम अजय अम्बष्ट ने जेसीबी की मदद से हटवाया वही राजीव शर्मा सभासद ने बताया कि नदी के किनारों पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किया गया है जिस की जानकारी प्रशासन को दी गई थी उसी के अनुरूप आज प्रशासन ने अवैध कब्जा और काली नदी को साफ रखने के लिए जनपद की सभी नगर पंचायतों के कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जो आगे भी चलता रहेगा ये अभियान कृष्णापूरी,काली नदी पुल के नीचे काली नदी के किनारों व श्मसान घाट के पास एसटीपी के पास ओर नदी के किनारों पर चलाया गया इस कार्यक्रम में एसडीएम अजय अम्बष्ट,ईओ बुढ़ाना ओमगिरी ईओ पुरकाजी मनोज कुमार व सभासद राजीव शर्मा व सभासद प्रवीण मित्तल आदि लोग मौजूद रहे।

 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आक्रोश, सौंपा ज्ञापन11 News 3 |
मुजफ्फरनगर के कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर आज भूतपूर्व सैनिकों के संगठन के अध्यक्ष पूर्व कैप्टन सुरेशचंद त्यागी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने महाराष्ट्र के शिवसेना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आक्रोश कर व नारेबाजी करते हुए एडीएम प्रशासन अमित कुमार को एक ज्ञापन दिया। वही पूर्व सैनिकों ने कहा कि सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे के खिलाफ एक कार्टून बनाने के कारण हमारे सैनिक मदन सिंह पर कातिलाना हमला किया गया उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया हम महाराष्ट्र सरकार की भर्त्सना और निंदा करते हैं उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में ठेस पहुंचाई है महाराष्ट्र सरकार अपनी तुच्छ राजनीति से बाज नहीं आ रही है संतों पर भी महाराष्ट्र सरकार में हमले होते हैं और उनकी सरेआम मॉब लिंचिंग कर हत्या कर दी जाती है जिसके अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं हम महाराष्ट्र सरकार को सचेताना चाहते हैं की शिव हमारे व पूरे संसार के आराध्य है और सेना हमारी देश की रक्षा करने वाली सेना है यह दोनों ही हमारी आना और बान और शान है उद्धव ठाकरे को शिवसेना का नाम बदल लेना चाहिए हम सैनिक महिलाओं का देश का और देश की जनता का सम्मान करते है और इनकी रक्षा के लिए अपनी जान दे भी सकते हैं और ले भी सकते हैं शिवसेना लगातार महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल पैदा कर रही है अगर शिवसेना के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हालातों को नहीं समझे और जनता का शोषण ओर जनता पर जुल्म बंद नहीं किया तो हम मुंबई आकर शिवसेना की ईट से ईट बजा देंगे ज्ञापन देने वालों में दर्जनों की संख्या में पूर्व सैनिक संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

22 मरीज कोरोना संक्रमित मिले
मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस को लेकर की जा रही महावीर चौक पर कोविड-१९ के जाँच सेंटर में आज ११० को रोना सैंपल जांच के लिए लिए गए उसके बाद उसने २२ नए मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए। कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आलम यह है कि महावीर चौक पर लगने वाले कैम्प में रोजाना दोपहर तक दो दर्जन के करीब पोजिटीव केस मिल रहे है। कोरोना से बचाव को सोशल डिस्टेन्स व हैंड सैनेटाइज करना बेहद जरूरी है। इसलिए बचाव करना प्रत्येक नागरिक ेके लिए जयरी है।

 

 

गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं बच्चों के लिए पुष्टाहार की व्यवस्था की
मुजफ्फरनगर। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान पूरा देश घरों में कैद हो गया था, ऐसे समय में जब घरों से बाहर निकलना जोखिम पूर्ण हो, उस दौर में अपने दायित्वों को निभाना बेहद कठिन काम है। ऐसे समय में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने देवदूत बनकर लोगों की मदद की। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ घर-घर जाकर सर्वे किया बल्कि गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं बच्चों के लिए पुष्टाहार की व्यवस्था की। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सजग करने का दायित्व भी उन्होंने बखूबी निभाया।
खादरवाला की रहने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अलका ने बताया कोरोना के खिलाफ लड़ाई जितनी लंबी खींचती जा रही थी, उतना ही हौसला बढ़ता जा रहा था। हम तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए देश के प्रति अपना फर्ज निभाते रहे। रोज सुबह अलग-अलग इलाकों में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेना नियमित कार्य का एक हिस्सा हो गया, इस दौरान कई इलाकों में लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा। कई बार घरों के दरवाजे खुलवाने में भी दिक्कत आयी। इसके लिए पुलिस-प्रशासन का भी सहारा लेना पड़ा। परिस्थितियां कैसी भी रहीं हों, हम अपने फर्ज से पीछे नहीं हटे।
लद्दावाला इलाके की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम, अंजू, हेमलता ने बताया लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रतिदिन काम किया। कांटेक्ट ट्रेसिंग सर्वे में सभी कार्यकर्ताओं को तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ा। कई इलाके ऐसे भी थे जिनमें विरोध का भी सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं सर्वे के दौरान कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गईं, लेकिन हर परेशानी से नया हौसला मिला और अपने कार्य के प्रति लगन कम नहीं हुई। लगातार अपने काम को यह सोचकर अंजाम देते रहे कि अपने कर्तव्य को निभा कर ही तो कोई योद्धा कहलाता है।
सदर ब्लाक की बाल विकास परियोजना अधिकारी हसीबा बानो का कहना है कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए खुद सुरक्षित रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। पूरे दिन भूखे-प्यासे रहकर घर-घर कोरोना का सर्वे करना और पुष्टाहार का वितरण करना बहुत कठिन काम था, लेकिन अपनी जिम्मेदारियों को नहीं भूल सकते। सरकार ने जो दायित्व दिया है उसे निभाना बहुत जरूरी है। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के हौसले की दाद देते हुए कहा कि सभी का कार्य सराहनीय है।

 

हिन्दी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन
मुजफ्फरनगर। एस०डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर में हिन्दी दिवस पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल व समस्त प्रवक्तागण सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए शामिल हुए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने अपने वक्तव्य में बताया कि भारत में प्रत्येक वर्ष १४ सितंबर को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया जाता है। १४ सितम्बर १९४९ को संविधान सभा ने निर्णय लिया था कि हिन्दी ही भारत की राज भाषा होगी। इस महत्वपूर्ण निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने और हिन्दी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्र भाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर वर्ष १९५३ से पूरे भारत में १४ सितम्बर को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होनें यह भी कहा कि हिन्दी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की एक मजबूत कडी है। हिन्दी केवल एक भाषा ही नहीं बल्कि भावनाओं का उमडता सैलाब है, जो हर दिन सफलता के नए सोपान गढ रही है और एक नदी की भांति आगे बढ़ रही है।
– उन्होने सभी को इस बात से भी अवगत कराया कि अंग्रेजी, स्पेनिश और मैंडरिन के बाद हिन्दी दुनिया में चौथी सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। अपने वक्तव्य के अन्त उन्होनें कहा कि हिन्दी दिवस यानी १४ सिंतबर वह दिन है जब हम सब अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी का प्रचार व प्रसार करते है। डा० दीपक मलिक, विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि हिन्दी की खास बात यह है कि इसमें जिस शब्द को जिस प्रकार उच्चारित किया जाता है उसे लिपि में लिखा भी उसी प्रकार जाता है हमारे देश के लगभग ७७ प्रतिशत लोग हिन्दी लिखते पढते बोलते और समझते है। हिन्दी उनके कामकाज का भी एक मुख्य हिस्सा है। कला विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमति एकता मित्तल ने महान साहित्यकार भारतेन्दु हरिश्चन्द्र की दो पंक्तियोंश्निज भाषा उन्नति रहे, सब उन्नति के मूल । बिनु निज भाषा ज्ञान के रहत मूढ-के-मूढ ।।श् के माध्यम से हिन्दी के महत्व को समझाया। हिन्दी को हम भाषा की जननी, साहित्य की गरिमा और जन जन की भाषा भी कहते है।
संगोष्ठी को सफल बनाने में डा० रवि अग्रवाल, मानसी अरोरा, नीतु गुप्ता, सपना, विपाशा, नुपुर, आकांक्षा, अंकित धामा, कमर रजा, संकेत जैन, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, दीपक गुप्ता आदि का योगदान रहा।

 

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक सम्पन्न
खतौली। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक विद्या ऑटो एजेंसी खतौली पर हुई, जिसमें प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री, लोकेश अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर जिला कमेटी के साथ, खतौली नगर युवा कमेटी का गठन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष ,नीरज जैन , जिला महामंत्री, विभु शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष, मोनू मंगवानी को नियुक्त किया गया। खतौली नगर अध्यक्ष संजय वर्मा, महामंत्री आसीफ व कोषाध्यक्ष अक्षय जैन को बनाया गया। नगर युवा कमेटी के लिए युवा नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा , महामंत्री विपिन बागड़ी, युवा नगर उपाध्यक्ष, बिलाल अख्तर, कोषाध्यक्ष, राहुल जैन, जिला उपाध्यक्ष, मनोज चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष युवा नगर जीशान खान,, बनाएं गये, बाकी कमेटी की घोषणा मनोनीत अध्यक्ष 15 दिन में करेंगे। बैठक में नगर के व्यापारी अभिषेक वर्मा, मनोज ठाकुर, बिलाल अख्तर, जीशान खान, अक्षय गर्ग, रिंकु गुप्ता सहित अन्य काफी व्यापारी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल वरिष्ठ महामंत्री, लोकेश अग्रवाल ने सभी व्यापारी भाइयो को दुख सुख में साथ मिलकर चलने की अपील की व संघटन को मजबूत बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया
मोरना। पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। लॉकडाउन के दौरान समाज में धैर्य, साहस व सहयोग की भावना को जागृत करने के लिए मोरना, भोपा, ककरौली क्षेत्र के पत्रकारों को पटका पहनाकर तथा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मोरना स्थित गंगा पब्लिक स्कूल में संतोष चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रोहिताश्व कुमार वर्मा ने कहा कि पत्रकारिता एक मिशन है। ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता का कार्य समाज में अधिकारों के प्रति जागरूकता के साथ-साथ परस्पर सहयोग की चेतना को जागृत करना है। लॉकडाउन के दौरान पत्रकारों की सकारात्मक भूमिका उल्लेखनीय रही है। मुख्य अतिथि थाना भोपा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार राणा ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस व पत्रकारों द्वारा कोरोना महामारी के प्रति सचेत करना तथा लगातार सावधानी अपनाने का प्रचार प्रसार कर मुश्किल समय में सहयोग प्रदान करना रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष मा. बिजेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ हैं। लोकतंत्र में पत्रकार की भूमिका प्रभावी रहनी चाहिए, जिससे जनता के अधिकारों का हनन न हो। ठाकुर अमनपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रभाषा का सम्मान प्रत्येक भारतीय के लिए अनिवार्य है। कार्यक्रम में पत्रकार रोहिताश्व कुमार वर्मा, प्रेम सागर, काजी अमजद अली, विपिन पंवार, गय्यूर मलिक, वेदपाल कपासिया, रजनीश शर्मा, विकास कर्णवाल, शहजाद साबरी, नूर मौहम्मद मलिक आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कां. राहुल चंदेला, रोहिताश्व कुमार, मनोज कुमार, चन्द्रपाल सिंह, उदेश कुमार, इकबाल सिंह, चौ. देवेन्द्र सिंह, डॉ. रणवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

ग्रान्डपेरेंट्स डे मनाया
मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड स्कूल में ग्रान्डपेरेंट्स डे मनाया गया। यह कार्यक्रम कोरोना काल के चलते हुऐ ऑनलाइन क्लास के दौरान मनाया गया। स्कूल की डायरेक्टर डा. रिंकू एस गोयल ने सभी दादा -दादी , नाना- नानी को ग्रन्डपरेंट्स डे की शुभकामनाएं दी। इस दिन सभी बच्चो को स्कूल की शिक्षिकाओ ने ग्रन्डपरेंट्स डे के बारे में बताया की हमारे देश मे भारतीय संस्कारों में बड़ों के आशीर्वाद से ही दिन की शुरुआत होती है। माता-पिता को ईश्वर का स्थान दिया जाता है। घर में बुजुर्ग की छत्रछाया का होना बहुत भाग्यशाली समझा जाता था। सभी बच्चो को अपने दादा – दादी,नाना-नानी की बातों को सुनना और कुछ अपनी बातें करनी चाहिए। दादा-दादी, नाना-नानी के साथ कुछ समय बिताएँ, खेलें, बात करें, और उनके अनुभवों से कुछ सीखने का प्रयास करें। जिस तरह मातृ दिवस और पितृ दिवस मनाया जाता है उसी तरह दादा-दादी ,नाना-नानी दिवस भी मनाया जाना चाहिए, क्योंकि बुजुर्गों के लिए हमारे कुछ कर्तव्य एवं दायित्व बनते है।सभी बच्चो ने अपने दादा-दादी, नाना-नानी के साथ खूब मस्ती की उनके साथ सेल्फी ली , केक कट किया, कार्ड बनाया , डांस किया और उनको स्पेशल फील करवाया। इस कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग किया।

70 निरंकारी भक्तों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया
मुजफ्फरनगर। मानवता की सेवा के लिए कोविड-19 वैश्विक महामारी में भी सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए आज ‘सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउन्डेशन‘ के तत्वावधान में सद्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से 70 निरंकारी भक्तों ने स्वेच्छा से उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर का आयोजन स्थानीय निरंकारी सत्संग भवन पर किया गया, जहां जिला चिकित्सालय मुजफरनगर की ब्लड बैंक टीम ने डॉ. सौराज सिंह आदि के निर्देषन में रक्तदाताओंं का 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया। शिविर का उद्घाटन मुख्यातिथि सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मन्त्री मत्स्य, पशुपालन व डेयरीज डॉ. संजीव बालियान ने किया। मुख्य अतिथि मन्त्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि वर्तमान में पूरे विश्व में अपने पाँव पसार रही वैश्विक महामारी कोविड-19 के समय में भी मानवता की सेवा करते हुए सन्त निरंकारी मिशन अपना अमूल्य योगदान दे रहा है, यह वास्तव में प्रशंसीय है। रक्तदान करके हम जीवन मृत्यु से जूझ रहे इंसान की जान बचाते हैं। इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है। जोनल इन्चार्ज कुलभूषण चौधरी ने मन्त्री से सन्त निरंकारी मिशन के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा अवगत कराया कि सतगुरू बाबा हरदेव सिंह महाराज का भी यही सन्देश था कि ‘रक्त नालियों में नहीं, इन्सान की नाड़ियों में बहें’। मुख्यातिथि का स्वागत जोनल इन्चार्ज कुलभूषण चौधरी ने दुपट्टा पहनाकर किया। इस अवसर पर संयोजक हरीश कुमार, संचालक प्रदीप कुमार, शिक्षक नवीन कुमार व दीपक त्यागी, सुधीर कुमार, कपिल त्यागी, हेमन्त कुमार आदि अनेक महात्मा उपस्थित थे।

सैनेटाइजेशन अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। कोविड-19 से बचाव हेतु जनपद में सेनेटाइजेशन अभियान लगातार विभिन्न स्थानों पर चलाया जा रहा है। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा मोहल्ला आनंदपुरी, एसबीआई कॉलोनी, आर्य समाज रोड, गांधीनगर, मोहल्ला रामपुरी, मोहल्ला नुमाइश कैंप एवं अन्य सरकारी, गैर सरकारी भवन, स्थानों को सेनेटराइज किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य शहर व देहात क्षेत्र, समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15066 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + five =