News
खबरें अब तक...

समाचार

पुलिस ने कई वांछित/वांरटियों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछित/वांरटियों को गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 हरीश राघव द्वारा वारंटी अभियुक्त पप्पू पुत्र मीरहसन नि0 फातिमा मस्जिद के पास मौ0 किदवईनगर थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया। वहीं थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 विक्रम सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त गुरलाल उर्फ गाली पुत्र सुक्का नि0 आलमपुरा थाना खानपुर हरिद्वार को धमात नहर पुल से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 सुरेश पाल सिरोही द्वारा वांछित अभियुक्त गगन पुत्र दयापाल उर्फ पाला, दीपक पुत्र मदन सिंह नि0गण ग्राम रामपुर थाना छपार मु0नगर को रामपुर तिराहा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 राजकुमार सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त नानू उर्फ ननुआ पुत्र नियाज अहमद पुत्र नि0 ग्राम दधेडु थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को दधेडू बस अडडे से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 धीरेन्द्र पाल सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त विक्रान्त उर्फ रजत पुत्र संजय नि0 मौ0 जैन नगर कस्बा व थाना खतौली मु0नगर, सलमान पुत्र मुस्तकीम नि0 मौ0 जैननगर कस्बा व थाना खतौली मु0नगर को नांवला कोठी के पास से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 हरेन्द्र सिंह द्वारा मय हमराहीगण द्वारा 01 जिलाबदर अभियुक्त दिपांशु पुत्र दिलबार नि0 ग्राम खाईखेडी थाना पुरकाजी मु0नगर को कम्हैडा नहर पुल से गिरफ्तार किया गया।

 

पुलिस ने कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 राधेश्याम यादव द्वारा द्वारा वांछित अभियुक्त मुन्ना कुरैशी उर्फ शहनवाज पुत्र इदरीश कुरैशी नि0 खालसा पटटी सुजडू थाना को0नगर मु0नगर को मिनोचा नर्सिंग होम के पास से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 प्रहलाद सिंह द्वारा अभियुक्त डेनी पुत्र गोपाल नि0 ग्राम ईनामपुरा थाना मन्दावर बिजनौर को दौराने पुलिस कार्यवाही ग्राम कुटेसरा बस अडडे से गिरफ्तार किया। अभि0 के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। इसके अलावा थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 देवेन्द्र यादव द्वारा अभियुक्त आशु उर्फ आश मौहम्मद पुत्र बाबू नि0 मौ0 पश्चिमी पछाला कस्बा व थाना बुढाना मु0नगर को रामछेल तिराहा से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 01 छुरा बरामद किया

पुलिस ने अवैध शराब सहित कई दबौचे
मुजफ्फरनगर। थाना मन्सूरपुर पर नियुक्त उ0नि0 शिवकुमार शर्मा द्वारा अभियुक्त शान मौहम्मद पुत्र मौ0 उमर नि0 ग्राम व थाना मन्सूरपुर मु0नगर को ग्राम मन्सूरपुर नौना रोड से गिरफ्तार किया गया।। अभि0 के कब्जे से 24 पव्वे गोवा स्पेशल प्रिमीयम व्हिस्की को बरामद किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त महताब पुत्र मेहरबान, रिजवान पुत्र मेहरबान, शादाब पुत्र अनवार नि0गण मजीदपुरा कस्बा व थाना को0नगर हापुड को उपाध्याय कैन्टीन के पास से गिरफ्तार किया गया।। अभि0 के कब्जे से क्रमशः 480-540-480 नशे की गोलियों एवं 01 चोरी की सेन्ट्रो कार बरामद किया गया।
भोपा। भोपा पर नियुक्त उ0नि0 संजय राणा द्वारा वांछित अभियुक्त नसीम टान्डिया पुत्र अनीस नि0 ग्राम सीकरी थाना भोपा मु0नगर को सीकरी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 श्री अक्षय खारी द्वारा 01 जिलाबदर अभियुक्त शहजाद पठान पुत्र भौन्दा पठान नि0 ग्राम भौकरहेडी थाना भोपा मु0नगर को भौकरहेडी बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया।
भोपा। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय खारी द्वारा अभियुक्त बबलू पुत्र प्रकाश नि0 ग्राम भौकरहेडी थाना भोपा मु0नगर को जंगल ग्राम भौकरहेडी से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया।

 

भाजपा राज में हो रहा महिलाओं का उत्पीडनः प्रमोद त्यागी1 News News |
मुजफ्फरनगर। सपा हाईकमान के निर्देश पर आज प्रदेश की प्रथम राज्यपाल एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानी डा.सरोजनी नायडू के जन्मदिन महिला दिवस पर आयोजित कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी मे शामिल हुए सभी वक्ताओ ने अपने अपने विचार रखे तथा प्रदेश सरकार पर जन समस्याओ तथा महिला उत्पीडन के मामलो मे अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रदेशव्यामी आहवान पर यूपी की प्रथम राज्यपाल एवं स्वतंत्रता सग्राम सैनानी डा.सरोजनी नायडू के जन्मदिन महिला दिवस पर भाजपा सरकार के महिलाओ पर अपराध/अत्याचार के विरूद्ध समाजवादी महिला घेरा कार्यक्रम/विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विचार गोष्ठी के दौरान जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी,महानगर अध्यक्ष अलीम सिददकी,पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सुषमा सैनी,बबली मैनवाल,नगर अध्यक्ष महिला सभा अलका शर्मा,निधिशराज गर्ग,शलभ गुप्ता,गौरव जैन आदि पार्टी पदाधिकारियो ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम मे उमर खान, जनार्दन विश्वकर्मा, टीटू पाल,वकील बेगम,शौकत अंसारी,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन आदि पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

मामूली कहासुनी के बाद चालक से मारपीट, मारूति वैन के शीशे तोडे2 News News |
खतौली। साइड लगने के मामूली विवाद में वीडीआई कार सवार युवक ने सड़क पर तांडव मचाते हुए मारुति वैन चालक के साथ मारपीट करके वैन के शीशे तोड़ दिये। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मारपीट करने के आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार गांव नावला निवासी आकाश पुत्र नरेश मारुति वैन लेकर कस्बे में आया था। पुराने बस अड्डे के पास सड़क पर भीड़ होने के चलते वैन आगे चल रही वीडीआई कार से मामूली रूप से टच हो गयी। इससे आपा खोये वीडीआई कार सवार युवक के बीच सड़क पर तांडव मचाने से यातायात जाम हो गया। तैश में आये युवक ने डिग्गी में पड़ा डंडा निकालकर मारुति वैन चालक आकाश की जमकर पिटाई करने के अलावा वैन के शीशे तोड़ दिये। वीडीआई कार सवार युवक द्वारा फिल्मी स्टाइल में सड़क पर उत्पात मचाने से मौके पर तमाशबीनों का जमावड़ा लग गया। दो कार सवार युवकों के बीच झगड़े की सूचना पाकर मौके पर आयी पुलिस ने वैन चालक आकाश के साथ मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। इसके बाद कुछ लोग दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के लिये थाने पहुंच गये।

 

दो शौचालयों का निर्माण कराया3 News News |
मुजफ्फरगर। रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा कोविड-19 की इस विषम परिस्थितियो में ग्लोबल ग्रांट 1524268 के अंतर्गत दो शौचालयों का निर्माण उच्च प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर, शाहपुर, और कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, शोरों, शाहपुर, मुज़फ्फरनगर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रो० राजीव सिंघल, मंडलाध्यक्ष 21-22 रहे । रो० राजीव सिंघल, मंडलाध्यक्ष ने क्लब के कार्या की प्रशंसा की और क्लब को डिस्ट्रिक्ट 3100 में सर्वश्रेष्ट क्लब का दर्जा दिया। क्लब अध्यक्ष हर्ष पूरी ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा। वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी स्कूलों में शौचालयों का निर्माण करने जा रहा है। क्लब द्वारा विद्यालयों के बच्चों को २ पेन ड्राइव और ४०० किताबें बाटे गए। इस शौचालय को बनाने में विशेष सहयोग रो सुनील अग्रवाल, रो आकाश बंसल, ई नवनीत गोयल, रो उमेश गोयल, रो रमेश मिश्रा, रो आकाश गर्ग, रो राजकुमार गुप्ता व समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग स्कूल प्रिंसिपल व स्कूल के समेत स्टाफ और बच्चों का रहा कार्यक्रम में शाहपुर नगरपालिका के चेयरमैन श्री परवेज सैनी भी उपस्तिथ रह क्लब सचिव रो प्रगति कुमार ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

 

राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के अर्न्तगत कार्यक्रम का आयोजन4 News News |
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एस.डी.कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी डा.बबीता गुप्ता ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे बताया कि आज सनातन धर्म महाविद्यालय मे परिवहन विभाग के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के अर्न्तगत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.एस.सी.वार्ष्णेय रहे। कार्यक्रम मे सडक सुरक्षा जीवन रक्षा के अन्तर्गत शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी। प्राचार्य डा.एस.सी.वार्ष्णेय ने बताया कि दो पहिया वाहन चालक व पीछे बैठने वाला व्यक्ति भी हमेशा हैलमेट का प्रयोग करें। सिर पर हैलमेट पहनने से भारी चोटो की सम्भावना 70 प्रतिशत तक कम हो जाती है। शिक्षको ने बताया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग भी न करें व गति का ध्यान अवश्य रखें। इसी सन्दर्भ में एक स्लोगन प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता एवं लघु कहानी/कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे छात्रो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वाहन चलाते समय सील बैल्ट का प्रयोग अवश्य करें व कोई भी नशा करके वाहन न चलाए। सडक पर करते समय जैबरा लाइन का प्रयोग करें व कानो मे ईयर फोन बिल्कुल ना लगाए आयोजन के दौरान यह भी बताया गया कि शिक्षक ही एक छात्र की अच्छे समाज की नींव रखते हैं कार्यक्रम मे डा.बबीता गुप्ता,डा.गौरव यादव,धीरज गिरधर,डा.पल्लवी गर्ग,अभिषेक गोयल,विकास कुमार,मिनाक्षी भारद्वाज,प्रीति त्यागी, पवी सैनी, निशी दूबे सहित सभी का सहयोग रहा।

 

पैसो के लेनदेन मे हुई मारपीट
मुजफ्फरनगर। पैसो के लेनदेन मे हुई मारपीट के मामले मे पीडित व्यक्ति ने पुलिस से आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के रूडकी रोड स्थित मौहल्ला रामपुरी निवासी जयपाल पुत्र महावीर सिह ने पुलिस को दी गई तहरीर मे आरोप लगाते हुए बताया कि 12 फरवरी 2021 की शाम करीब का वाका है युवक आनन्द तथा उसके दो साथियो व एक अन्य साथी ने उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट करते हुए प्रार्थी की जेब से 3000 रूपये छीन लिए। शोर शराबे की आवाज सुनकर पवन,विजयपाल आदि मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उसे चोटे भी आई है। पीडित व्यक्ति ने पुलिस से इस सम्बन्ध मे आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

समाजसेवियों को सम्मानित किया
मुजफ्फरनगर। जिला जेल प्रशासन के जेल अधीक्षक ए. के. सक्सेना ने जेल में किये गए समाजिक कार्या के लिए उदय वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक निधीश राज गर्ग एवम वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती बिना शर्मा को किया सम्मानित साथ में रहे समाजसेवी नादिर राणा एवम जेल के समस्त पदाधिकारी मजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सामाजिक संस्था उदय वैलफेयर सोसायटी द्वारा कोरोना काल के दौरान जनहित में मास्क, सैनेटाइज व खाद्य सामग्री वितरण आदि का सहयोग कर जनसेवा में अहम भूमिका निभाई है।

 

रिन्कु शर्मा हत्याकाण्ड पर हत्यारों को फांसी की सजा दिलाये जाने के लिए हिन्दू संगठनों ने प्रशासन को सौपा ज्ञापनHindu 1 |
मुजफ्फरनगर। कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर हिन्दू संगठनो ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अजय अम्बष्ट को सोपा ओर बताया कि दिल्ली में नौजवान रिन्कु शर्मा की अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा घर में ही पीठ मे छुरा घोपकर निर्मम हत्या की गयी । उक्त हत्या से हिन्दू समाज को झंझोडकर रख दिया है। ऐसा कार्य राष्ट्र के कार्य में करने वालो के लिए मृत्यु दण्ड की सजा देना ही अनिवार्य कदम होगा। अतः हम अखिल भारतीय हिन्दू एकता दल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपसे रिन्कु शर्मा की दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा की गयी निर्मम हत्या के विरोध में दोषियो को मृत्यु दण्ड की सजा दिलाने की मांग करते हैं। मांग पत्र देने वालो में मुख्य संरक्षक संजय अग्रवाल, जिला संयोजक पंकज गुप्ता, सुरेन्द्र मित्तल -संरक्षक, अनिल कुमार सिंघल-जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, शशी कांत राजवंशी प्रखण्ड अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद जानसठ, पं ० अमित तिवारी- जिलाध्यक्ष, सचिन शर्मा- जिला महामंत्री, राहुल जैन, भुवन शर्मा, रवि प्रताप राणा, भानू प्रताप, गौरव शर्मा, कशिश गोयल, ओम प्रकाश मिश्रा, राकेश सैनी, सागर जैन, कामेश शर्मा, अमन गर्ग, शिवम, अनुराग गुप्ता, हरीश यादव, अनित कुमार, अमित गुर्जर, आदि मौजूद रहे। पालीवाल, मनोज पाटिल, रिषभ जैन, गोकुल गौवंश सेवा समिति के अध्यक्ष अरविन्द शर्मा, अनमोल संजय अग्रवाल पंकज गुप्ता आदि हिन्दू संगठनो के लोग मौजूद रहे।

 

नवागत थाना प्रभारी का पुलिसकर्मियो ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया8 News News |
जानसठ। नवागत थाना प्रभारी का पुलिसकर्मियो ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त करने के उददेश्य से एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा बीते दिन कई थाना प्रभारियो के कार्यक्षेत्र मे फेरबदल किया गया है। जिसके चलते सिविल लाईन थाना प्रभारी डी.के.त्यागी को थाना सिविल लाईन से जानसठ कोतवाली भेजा गया तथा जानसठ कोतवाल दीपक चतुर्वेदी को भोपा थाना प्रभारी बनाया गया है। थाना सिविल लाइन से ट्रान्सफर होकर जानसठ थाने का चार्ज लेने पर इंस्पैक्टर डी.के.त्यागी का जोरदार स्वागत हुआ। वहीं दूसरी और सीओ शकील अहमद ने इंस्पैक्टर दीपक चतुर्वेदी को फूल मालाए पहना कर स्वागत किया। जानसठ थाने के पुलिसकर्मियो ने इंस्पैक्टर दीपक चतुर्वेदी को विदाई दी। इस दौरान जानसठ कोतवाली का समस्त स्टाफ व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

थाना प्रभारी को भावभीनी बिदाई दी9 News News |
बुढ़ाना। ब्लॉक के गांव लोई के दर्जनों लोगों ने प्रधान पद के उम्मीदवार मोन्नर उर्फ मारुफ के नेतृत्व में आज शनिवार की दोपहर में थाना फुगाना में पहुंचकर यहां पर काफी दिनों से तैनात थाना प्रभारी देशराज सिंह का तबादला इसी पद पर थाना पुरकाजी में होने पर उनको भावभीनी बिदाई दी और नये थानेदार यशवीर सिंह का फूल मालाओं से जोरदार तरीके से स्वागत किया। बताया जाता है कि यशवीर सिंह मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के वाचक के पद पर मुजफ्फरनगर में तैनात थे। अब उनको फुगाना थाने का नया थानेदार बनाया गया है। पूर्व थानेदार देशराज सिंह को विदाई और नये थानेदार यशवीर सिंह का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से फुगाना थाने में ही तैनात सब इंस्पेक्टर रईस पाल सिंह, लोई गांव के प्रमुख समाजसेवी इकराम कुरैशी, मौहम्मद इरफान, मौहम्मद शमशाद, शिवकुमार शर्मा, मौहम्मद सलमान, मौहम्मद तसलीम और मौहम्मद जफर आदि ग्रामीण और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि फुगाना थाना में तैनात रहे देशराज सिंह एक कुशल व्यवहार के व्यक्ति थे। पुलिस स्टाफ भी उनके आचरण की तारीफ करते नहीं थकता है। फुगाना थाना क्षेत्र के लोगों ने उनके कार्यकाल को पूरी तरह से सराहा है और कहा है कि इस तरह के अफसर बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। उनका कार्यकाल हमेशा याद रहेगा। मोन्नर उर्फ मारुफ प्रधान ने कहा कि यहां पर जो नये थानेदार यशवीर सिंह आये हैं उनका भी एसओ देशराज सिंह की तरह सहयोग किया जायेगा। बताया जाता है कि देशराज सिंह के तबादले से कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण भावुक दिखे।

 

अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवारों को मारी जोरदार टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद10 News News |
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। वहीं स्कूटी सवारों को टक्कर मारकर कार चालक फरार हो गया। घटना का पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हो गया।
दरअसल मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बालाजी चौक का है। जहां कुछ स्कूटी सवार लोग सड़क के किनारे स्कूटी खड़े थे। तभी एक अनियंत्रित कार ने कर स्कूटी सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर काफी तेज थी, टक्कर लगते ही दो स्कूटी सवार दूर जाकर गिरे। जिस समय टक्कर लगी स्कूटी पर एक बच्ची भी बैठी थी साथ ही अलग-अलग स्कूटी पर दो युवक भी सवार थे। इस हादसे में स्कूटी सवार कई लोग घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने सभी घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना का पूरा वाक्या पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। लेकिन कार सवार घटना को जाम देकर मौके से फरार हो गया।

 

युवक के खाते में अचानक आए 99 लाख
मुजफ्फरनगर। ककरौली थानाक्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी एक युवक के खाते में अचानक किसी ने 99 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके चलते पुणे क्राइम ब्रांच ने युवक का खाता सीज कर दिया। युवक को पता लगा तो उसने बैंक पहुंचकर जानकारी की। अब युवक ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
गांव निजामपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक आसिफ का एसबीआइ ककरौली शाखा में खाता है। आसिफ के खाते में 4700 रुपये जमा थे। बीती सात फरवरी को उसके मोबाइल पर खाते में 99 लाख रुपये जमा होने का मैसेज आया तो वह चौंक गया। इसके बाद उसका खाता सीज कर दिया गया। खाता सीज होने पर वह बैंक पहुंचा। बैंक मैनेजर ने बताया कि उसके खाते में विदेश से रुपया जमा किया गया है।
इसके चलते पुणे क्राइम ब्रांच ने उसका खाता सीज कर दिया। आसिफ ने एसएसपी अभिषेक यादव का प्रार्थनापत्र देते हुए बताया कि खाते में आई रकम के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। उक्त रकम से उसका कोई लेना देना नहीं है। बताया कि उसका कोई रिश्तेदार और सगा संबंधी विदेश में नहीं रहता है। एसएसपी से जांच कर मदद का आश्वासन दिया है।

 

पथराव व तोड़फोड़ के आरोपियों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। रामपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर दो पक्षों में हुए पथराव व तोडफोड़ करने के दो फरार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक दर्जन से अधिक आरोपी अभी तक फरार है।
छपार क्षेत्र के रामपुर गांव में गत 31 दिसंबर की रात्रि को शराब पीकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे। दोनों ओर से पथराव, मारपीट तोडफोड हुई। घटनास्थल पर खडी स्कार्पियो के भी शीशे तोड दिए थे। पुलिस ने दोनों ओर से 20 आरोपीयो के विरुद्ध, बलवा, जान से मारने का प्रयास आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए भाकियू भानू के पूर्व जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर, सागर व गुलशन को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पुलिस ने दो आरोपितों गगन व दीपक को भी उनके घरों से गिरफ्तार कर चालान कर दिया। जबकि पथराव के एक दर्जन से अधिक आरोपी अभी तक पुलिस की पहुंच से दूर है। प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि शीघ्र ही फरार आरोपियो को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रुप से रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी रविंशकर पांडेय, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत नागर व कांस्टेबल अजय कुमार शामिल रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − six =