News
खबरें अब तक...

समाचार

बीजेपी का 41वां स्थापना दिवस मनाया1 News News News |
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के ४१ वें स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर पार्टी का ध्वज लगाया गया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल , जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी डॉ चंद्रमोहन, सुषमा पुंडीर, विनीत कात्यान, अचिंत मित्तल, रोहिल वाल्मीकि शरद शर्मा राजीव गुर्जर रोहतास पाल प्रवीण शर्मा राहुल वर्मा आदि मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी के ४१ वे स्थापना दिवस के अवसर में हनुमत मंड़ल के मंत्री आशु वर्मा के घर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऊर्जावान संबोधन सुना। साथ ही झंडा रोपण भी किया । इसमें मंडल महामंत्री संजय मित्तल जी,उपाध्यक्ष नितिन गर्ग, वार्ड सभासद अमित बॉबी, मंडल मंत्री दीपक मित्तल, मंडल मंत्री रोहित जैन, सेक्टर सयोंजक योगेश मित्तल, सेक्टर संयोजक, निशांत भटनागर बूथ अध्यक्ष,अभिषेक गोयल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक2 News News News 1 |
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण तथा समस्त थाना प्रभारीयो के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में क्राईम मीटिंग की गयी। जिसमें एसएसपी द्वारा समस्त अधिकारीगण को निम्नवत् महत्वपूर्ण निर्देश निर्गत किये गये।
समस्त थाना प्रभारी को त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्रान्तर्गत सतर्कता से निगरानी कराने के दिये निर्देश, थाना क्षेत्रो में अपराध की रोकथाम हेतु प्रभावी पुलिस पेट्रोलिंग की जाये तथा थाना क्षेत्र में स्थित बैंको, पेट्रोल पम्पो, ए०टी०एम० स्थलो पर भी सतर्क दृष्टि रखी जाये, सभी क्षेत्राधिकारीगण अपने-अपने सर्किलों में लगातार भ्रमणशील रहें तथा थाना पुलिस बल की समय-समय पर सतर्कता/सजगता की चौकिंग करें, त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत सभी अधिकारीगण को क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर लोगो से वार्ता कर उन्हे चुनाव के सम्बन्ध में आवश्यक बाते बताते हुए क्षेत्र में घटित हो रही घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को देने हेतु अपील करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

 

पुलिस ने कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 वरूण कुमार तेवतिया द्वारा अभि0गण मीरू पुत्र मीरा, निसार पुत्र कश्मीर अहमद, इन्तजार पुत्र मौ0 हनीफ नि0गण इस्लामाबाद भूड थाना खतौली मु0नगर को इस्लामाबाद शमशान घाट के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मीरू व इन्तजार उपरोक्त के कब्जे से 05-05 लीटर शराब खाम एवं अभि0 निसार उपरोक्त के कब्जे से 10 लीटर शराब खाम को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 जयपाल सिंह द्वारा अभि0गण कययूम पुत्र अब्दुल लतीफ, इरफान पुत्र रशीद नि0.गण इस्लामाबाद भूड थाना खतौली मु0नगर को तहसील रोड खतौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05-05 लीटर शराब खाम को बरामद किया गया। वहीं थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 श्री यूनूस खान द्वारा अभि0 रोहित पुत्र जयपाल नि0 मौ0 मायानगर कस्बा रामराज थाना बहसुमा मेरठ को जमालपुर मार्ग से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 लीटर शराब खाम को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना रामराज पर नियुक्त है0का0 कृष्णपाल, म0का0 बबीताद्वारा अभियुक्ता प्रकाश कौर पत्नी रघुवीर नि0 महमूदपुर मूगर थाना रामराज मु0नगर को ग्राम हुसैनपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 32 पव्वे देशी शराब को बरामद किया गया। वहीं थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 वीर नारायण सिंह द्वारा अभि0 पुष्पेन्द्र पुत्र रणधीर नि0 अथाई भोपा मु0नगर, सुरेश पुत्र राजकुमार धीमर नि0 जौकी थाना व जिला अरहरिया बिहार हाल पता ग्राम अथाई भोपा मु0नगर को ग्राम अथाई से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 45-45 पव्वे तोफा मार्का देशी शराब को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 गणेश शर्मा द्वारा अभि0 मोहित पुत्र नेमपाल नि0 बहुपुरा थाना भोपा मु0नगर को ग्राम बहुपुरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 120 पव्वे तोफा मार्का देशी शराब को बरामद किया गया।

 

चुनाव में माहौल बिगाडने वालों को बख्शा नहीं जायेगाः एसपी सिटी
मुजफ्फरनगर। जनपद मुज़फ्फरनगर में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा थानाक्षेत्र मन्सूरपुर के गांव पुरा के संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमें लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों तथा अवैध शराब की बिक्री और अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/प्रलोभन देने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की जा रही है।

 

चोरी की बाईक सहित गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 अक्षय शर्मा द्वारा अभियुक्तगण बसरूददीन पुत्र मौ0 छोटा नि0 मौ0 खालापार थाना को0नगर मु0नगर, आमिर उर्फ मोनू पुत्र मुस्तकीम नि0 म0नं0 1042/07 अन्नू मैम्बर वाली गली मौ0 खालापार थाना को0नगर मु0नगर मय 01 बाल अपचारी अभियुक्त को सब्जी मण्डी पुलिया के पास शामली स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मो0सा0 फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई स्पलेण्डर, 02 स्कूटी एवं लूट का एक मोबाईल फोन ओप्पों कम्पनी को बरामद किया गया।

 

पुलिस ने कई वांछितों को दबौचा
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों/वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुखवीर सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त शमसाद उर्फ रानू पुत्र मौ0 अख्तर नि0 याकूब मैम्बर के सामने वाली गली मिमलाना रोड थाना को0नगर जनपद मुजफ्फरनगर अभियुक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 बच्चन सिंह अत्री द्वारा वॉछित अभियुक्त जितेन्द्र सिंह पुत्र राकेश शर्मा नि0 फ्रेण्डस कालोनी थाना सिविल लाइन मु0नगर को सहारनपुर बस स्टैण्ड के पास से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना खतौली पर नियुक्त उ0नि0 नरेन्द्र सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त राजवीर पुत्र रामस्वरूप नि0 ग्राम भैंसी थाना खतौली मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना मन्सूरुपर पर नियुक्त उ0नि0 ब्रहमजीत सिंह द्वारा विद्युत अधि0 में वारंटी अभियुक्त मांगा पुत्र सुलेदीन नि0 मौ0 हस्ती पटटी शाहपुर रोड पुरबालियान थाना मन्सूरपुर मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 सर्वेश कुमार द्वारा अभियुक्त अमित कुमार पुत्र महेन्द्र कुमार नि0 सलोना थाना धौलाना जनपद हापुड हाल पता किरायेदार धौबीघाट के पास थाना त्रिलोकपुरी दिल्ली, संजय उर्फ सनी पुत्र लीलेराम नि0 ग्राम पंचावली थाना को0नगर देहात जनपद बुलन्दशहर हाल पता किरायेदार गुप्ता जी का मकान थाना त्रिलोकपुरी दिल्ली 3-के0 सेल्वा राज पुत्र के0 कालिया पेरिमल नि0 त्रिलोकपुरी थाना पहाडगंज पूर्व दिल्ली को चौकी बागोवाली के सामने से गिरफ्तार किया गया।
मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभि0 विकास पुत्र ऋषिपाल नि0 अमीर नगर थाना तितावी मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से पर्चा सटटा गत्ता पेन्सिल व 670 रूपये नगद बरामद किया गया।

 

कई लोगों को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 श्री सुनील शर्मा मय हमराहीगण द्वारा अभि0 गुलफाम पुत्र मोहब्बत अली नि0 दरियाबाद रोड कस्बा मोरना थाना भोपा मु0नगर को लान्डा रजवाहा कस्बा भौकरहेडी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। इसके अलावा थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 सन्दीप कुमार द्वारा अभि0 साबिर पुत्र सफीक नि0 नया गांव निजामपुर थाना ककरौली मु0नगर को आश्रम रोड तिराहा निजामपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया।
इसके अलावा थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 राघवेन्द्र सिंह द्वारा वारंटी अभियुक्त ब्रहमपाल पुत्र भूरा नि0 मौ0 द0 चमारान कस्बा व थाना पुरकाजी मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना रामराज पर नियुक्त उ0नि0 कुमार गौरव द्वारा वॉछित अभियुक्त प्रदीप पुत्र धर्मवीर नि0 धौलाना हापुड को मोन्टी ढाबा से गिरफ्तार किया गया।इसके अलावा थाना मीरापुर पर नियुक्त उ0नि0 रविन्द्र सिंह द्वारा अभि0 वाकेश पुत्र राजपाल, मोनू पुत्र धर्मपाल नि0गण गढी दौलत थाना कांधला शामली को दौराने पुलिस कार्यवाही ग्राम सिकन्दरपुर कैलापुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 02 तमंचे मय 02 जिन्दा 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

डीएम व एसएसपी ने जौला की मीटिंग
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु डीएम श्रीमती सैल्वा कुमारी जै० व एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा थानाक्षेत्र बुढाना के गांव जौला के संभ्रात व्यक्तियों के साथ मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमें लोगों से चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने, माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों तथा अवैध शराब की बिक्री और अपने पक्ष में वोट देने के लिए डराने/धमकाने/ प्रलोभन देने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस व प्रशासन को देने की अपील की जा रही है।

 

विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया5 News News News |
मुजफ्फरनगर। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुई चैंपियनशिप मैं शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और उन्हें और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया पालिका अध्यक्ष ने कहा यह बड़े ही गौरव की बात है हिंदुस्तान की लड़कियां पूरे दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं मुझे बड़ा गर्व होता है कि जब मैं देखती हूं किसी देश की राष्ट्रपति महिला है और कई देशों में महत्वपूर्ण पदों पर महिलाएं बैठी हुई हैं हमारे देश में भी महिला प्रधानमंत्री एवं अनेक महिला मुख्यमंत्री हुई हैं जहां तक समाज सेवा की बात है महिलाओं से बढ़कर समाज सेवा शायद ही कोई कर पाता हो इसका जीता जागता उदाहरण मदर टेरेसा है और जब देश की रक्षा की बात हो तो रानी लक्ष्मीबाई को कौन भूल सकता है आगे बोलतो पालिका अध्यक्ष ने कहा आप लोग मन लगाकर अपने खेल पर ध्यान दें आप बहुत ऊंचाइयों पर जाएंगे मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं और कभी भी आप लोगों को मेरी जरूरत हो तो बेझिझक मुझे बताएं मैं आप लोगों के लिए हमेशा खड़ी मिलूंगी इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी हैंडबॉल के कोच श्री राम कुमार हरफूल सिंह संजय मलिक मनीष शर्मा जितेंद्र सिंह पवन कुमार अंकुर गजेंद्र राणा स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं स्टेडियम का स्टाफ मौजूद रहा।

 

 

अवैध हथियार बनाने वालों के विरुद्ध पुलिस का ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार7 News News News 1 |
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों पर तीन तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए पुलिस ने कई शातिरों को गिरफ्तार किया।
थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए वर्जिश क्लब हाजीपुरा से ०१ शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता आबाद पुत्र शमशेर उर्फ चुन्ना नि० सिकन्दरपुर थाना मीरापुर मु०नगर। जिसके कब्जे से ०५ तमंचे मय ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०५ अधबनी बॉडी ३१५ बोर, १६ नाल १२ बोर, ७ नाल ३१५ बोर, ०१ खोखा कारतूस १२ बोर, बनाने के उपकरण — १० चाप लकडी, ०६ बट् की पत्ती, १० स्प्रिंग, ०४ पत्ती, ०७ गुटके फायरिंग पिन के, ०२ हथौडे, ०५ रेती, ०१ प्लास, ०१ आरी, १५ ब्लैड आऱी के, ०१ पिचकस, ०१ बिट, ०१ बर्मा-डाई, ०१ शिकंजा, ०७ ग्राईन्डर, ०१ थैले मे नट, बोल्ट व पत्ती आदि बरामद किया।
वहीं मन्सूरपुर पुलिस द्वारा होटल मैकडी के पास खाली खण्डहर पडी श्रीराम वाटिका कालोनी से ०४ शातिर लुटेरे/अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त इरफान उर्फ राका पुत्र रियासत अली नि० हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर. राहुल पुत्र राजेन्द्र निवासी हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर, शाहिल पुत्र शौकत नि० हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर व मुस्तकीम पुत्र ईशाक उर्फ जगू नि० हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर हैं। मौके पर ०१ मो०सा० बजाज बिना नम्बर, ०१ मोबाईल फोन टच स्क्रीन, ०४ तमंचे ३१५ बोर ०६ जिन्दा कारतूस ०१ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०२ तमंचे १२ बोर मय ०४ जिन्दा कारतूस, ०९ अधबने तमंचे, बनाने के उपकरण ०५ बॉडी तमंचे की,१० नाल १२ बोर, ०१ शिकंजा, ०२ लोहे की आरी, १२ ब्लैड आरी के, ०३ छेनी, ०४ पेचकस, ०४ हथौडी, ०५ रेती, १० स्प्रिंग, ०२ प्लास, ०२ ट्रैगर, ०७ लकडी की चाप, ०१ ग्लाईण्डर मशीन, ०४ ग्लाईण्डर मशीन के ब्लैड, १० फायरिंग पिन, १३ बिट छोटी-बडी आदि मिले।
दूसरी ओर थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए ग्राम चंदन फार्म के जंगल में टीला के बीच से ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सतवीर उर्फ चंकी उर्फ शैंकी पुत्र मांगाराम उर्फ मांगा निवासी ग्राम केलन पुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर है। उनके पास ०३ तमंचा मय ०४ जिंदा/०३ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ मसकट ३१५ बोर, ०१ देसी बंदूक १२ बोर, ०२ अधबने तमंचा ३१५ बोर, ०१ तमंचा मय ०४ जिंदा/०३ खोखा कारतूस १२ बोर, १ पोनिया १२ बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- ०४ नाल, २९ स्प्रिंग छोटी-बड़ी, ०९ फायरिंग पिन, ३२ रिपीट, ६ लोहे की पत्ती, १० लकड़ी की चाप, ०१ शिकंजा, ०१ आरी लोहा, ०४ आरी ब्लेड, ०३ छेनी छोटी-बड़ी, ०२ पेचकस छोटे-बड़े, १ पलास, ०१ आरी लकड़ी काटने वाली, ०२ हथौड़ी छोटी बड़ी, ०४ रेगमाल के पत्ते, ०१ रेत बढ़ा, एक रेती तिकोना, रेगमाल ५ इस्तेमाली आदि व अवैध शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए।

 

पुलिस ने वाहन चैकिंग अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय चुनाव के दृष्टिगत जिला पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते पुलिस द्वारा सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया गया है। पुलिस द्वारा नगर के विभिन्न चौराहो पर वाहन चैकिंग की गई। पुलिस ने इस दौरान वाहनो की तलाशी भी ली। पुलिस द्वारा की गई चैकिंग तलाशी से वाहन चालको खासतौर पर दुपहिया वाहन चालको मे हडकम्प मचा रहा। एसएसपी के निर्देशो के चलते सीओ सिटी कुलदीप कुमार के निर्देशन मे शहर कोतवाल योगेश शर्मा की मौजूदगी मे शिव चौक, शामली बस स्टैण्ड,अस्पताल चौराहा,मिनाक्षी चौक, फक्करशाह चौक आदि अनेक स्थानो पर वाहन चैकिंग की गई। इंस्पैक्टर सिविल लाईन उम्मेद सिह द्वारा थाना क्षेत्र के महावीर चौक, प्रकाश चौक, कचहरी गेट, कच्ची सडक आदि अनेक स्थानो पर वाहन चैकिंग की गई। पुलिस ने इस दौरान कई वाहनो के ई-चालान काटे तथा वाहनो की तलाशी भी ली। एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रो मे सघन चैकिंग/तलाशी अभियान चलाया। त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा की गई सख्ती से बिना किसी जरूरी कार्य के इधर उधर घूमने वाले तथा मास्क लगाए बिना घूमने वालो मे हडकम्प मचा रहा।

 

राज्यमंत्री कपिल देव ने अधिकारियों के साथ की बैठक8 News News News |
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नगर पालिका के अधिकारियों को भाजपा स्थापना दिवस से १४ अप्रैल डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती तक नगर में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये। नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गांधीनगर (मुजफ्फरनगर) स्थित अपने आवास पर प्रभारी अधिकारी, नगर पालिका/नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह की उपस्थिति में पालिका के अधिकारियों की बैठक ली।
नगर की सफाई व्यवस्था एवं ए टू जेड प्लांट बंद होने को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों पर मंत्री कपिल देव ने पालिका अधिकारियों से प्लांट की स्थिति के बारे में जानकारी ली और नगर मजिस्ट्रटे को प्लांट को तत्काल प्रभाव से चलाये जाने के निर्देश दिये।
कपिल देव ने शहर के डिवाईडरों की सफाई पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि डिवाईडरों पर जहां-तहां गोबर, उपले, लकडियाँ आदि पडे रहते हैं, उन्हें भी हटवाये जाये। मंत्री ने पालिका अधिकारियों से कहा कि अपने दृ अपने प्रभार वाले वार्डों में प्रत्येक डलावघर पर एक सफाई कर्मचारी की ड्यूटी लगाये जो कि जेसीबी मशीन द्वारा कूडा उठाने के साथ-साथ झाडू से इधर-उधर फैले कूडे को इकट्ठा करके पूरी तरह से सफाई करें। उन्होंने शहर में बेतरतीब आडे तिरछे लगे अवैध फ्लैक्स, बोर्ड्स को तुरंत हटवाये जाने और उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। कपिल देव ने बताया कि कल (०६ अप्रैल) भाजपा स्थापना दिवस से १४ अप्रैल डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती तक नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा, जो आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव ने सभी वार्डों के माननीय सभासदों, नागरिकों व सामाजिक संगठनों से भी स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी हेमराज व नगरीय क्षेत्र के वार्डों के प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल व डॉ. संजीव कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उमाकान्त व संजय पुंडीर उपस्थित रहे।

सकुशल बच्चें परिजनों को सौंपे
मुजफ्फरनगर। रोहाना क्षेत्र के ग्राम दिदाहेड़ी निवासी अब्दुल मुतालिब पुत्र अब्दुल मन्नान गांव दीदा हेड़ी शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर व आरिफ पुत्र तोहिद 3 अप्रैल से घर से लापता हो गए थे जिसकी सूचना परिजनों ने रोहाना चौकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा को दी थी। जिसपर चौकी प्रभारी प्रवेश शर्मा ने तत्प्रता ओर तल्लीनता के साथ मासूम बच्चो को तलाश शुरू कर दी थी और आज दोनो बच्चो को बरामद कर बच्चो के परिजनों को सपुर्द कर दिया। बच्चों को सकुशल देखकर परिजन ने रोहाना चौकी प्रभारी प्रवेश शर्मा व उनकी टीम को धन्यवाद दिया है।

 

सात और आठ अप्रैल को नामांकन होगा11 News News News |
मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए होने वाले नामांकन के लिए जिला-प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। वहीं, उम्मीदवारों ने भी तैयारी तेज कर दी है। नामांकन के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सात और आठ अप्रैल को नामांकन होगा, जिसके लिए कलक्ट्रेट समेत ब्लॉक कार्यालय में बैरिकेडिंग की गई है। सोमवार को दिनभर नामांकन पत्र खरीदने और दस्तावेज तैयार कराने के लिए कचहरी और बैंकों में भीड़ रही। जिला पंचायत सदस्य पद पर ११६ नामांकन पत्रों की बिक्री जिला पंचायत कार्यालय से हुई। दिनभर कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी रही। वहीं, प्रधानी और क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर करीब छह सौ नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। भावी उम्मीदवार दिनभर नामांकन पत्र खरीदने के साथ ही नामांकन करने के लिए दस्तावेज तैयार कराने में लगे रहे, जिसे कचहरी में भीड़ रही। कलक्ट्रेट में दिनभर बैरिकेडिंग कार्य हुआ। सात और आठ अप्रैल को यहां पर जिला पंचायत सदस्य पदों पर नामांकन होगा। वहीं, ग्राम पंचायत प्रधान व सदस्य और क्षेत्र पंचातय सदस्य पदों पर नामांकन संबंधित ब्लाक कार्यालय में होगा।

 

जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया
मुजफ्फरनगर। कश्यप महासभा के तत्वाधान में सृष्टि के रचयिता ऋषि श्रेष्ठ एवं पूर्वज महर्षि कश्यप ब्रह्मज्ञानी गुरु कालू बाबा देव जी का जन्मोत्सव समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ रामलीला टिला मुजफ्फरनगर पर मनाया गया। कार्यक्रम में हवन पूजन भोग प्रसाद विचार गोष्ठी एवं भंडारे के उपरांत महर्षि कश्यप गुरु कालू बाबा देवा जी के चरित्र को चित्रांकित करती विभिन्न मनमोहक झांकियों बैंड बाजो ढोल नगाडो के साथ शोभा यात्रा नगर के मुख्य मुख्य मार्गो से निकाली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश कुमार कश्यप एडवोकेट ने की संचालन नवीन कश्यप ने किया। मुख्य अतिथि विजय कश्यप राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं विशिष्ट अतिथि डाक्टर संजीव कश्यप कृषि वैज्ञानिक रहे। वक्ताओं ने कश्यप समाज की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का पुरजोर समर्थन किया। कार्यक्रम में राधेश्याम कश्यप, अमित कश्यप, अशोक कश्यप, साधु राम कश्यप, सुरेंद्र कश्यप, कुलदीप कश्यप, संजय कश्यप, संदीप कश्यप एक समस्त कश्यप समाज एवं अन्य गणमान्य का विशेष योगदान रहा

 

एसडीएम को ज्ञापन दिया
मुजफ्फरनगर। जानसठ कस्बे के मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ ने आनलाइन पढ़ाई के लिए साजो-सामान की मांग सरकार से करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया है। संघ के अध्यक्ष प्रदीप राणा ने बताया कि कोरोना के चलते गत एक साल से सभी स्कूल बंद पड़े हुए हैं, जिसके चलते स्कूल संचालकों की हालत खराब हो रही है। आनलाइन शिक्षा के लिए उनके व उनके विद्यार्थियों के पास पर्याप्त साधन नहीं हैं। इसके लिए सरकार सभी स्कूल संचालकों को लैपटाप व विद्यार्थियों को मोबाइल उपलब्ध कराए ताकि गरीब तबके के बच्चे भी आनलाइन पढ़ाई कर सकें। साथ ही उन्होंने स्कूलों को आर्थिक पैकेज देने की मांग करते हुए एसडीएम जयेंद्र कुमार को ज्ञापन दिया है। एसडीएम ने उनके ज्ञापन को उचित माध्यम से भेजने का आश्वासन दिया है।

 

नोटिस चस्पा
मुजफ्फरनगर। जानसठ में पंचायत चुनाव के कारण पुलिस गड़बड़ी करने वालों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस ने डीएम के आदेश पर एक व्यक्ति को जिला बदर कर दिया। पुलिस ने उसके घर पर नोटिस चस्पा किया।
इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने बताया कि चित्तौड़ा गांव निवासी गुलशन पुत्र अमीर हैदर बदमाश है। वह पंचायत चुनाव में गड़बड़ कर सकता है। उसे पुलिस की रिपोर्ट पर जिला बदर कर दिया गया है। पुलिस ने उसके घर पर इस आशय का नोटिस चस्पा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यदि वह गांव में दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

मुहम्मद की शान में गुस्ताखी करने वाले पुजारी के खिलाफ एआईएमआईएम ने दिया ज्ञापन15 News News News |
बुढ़ाना। ऑल इण्डिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लीमीन बुढ़ाना के नगर अध्यक्ष रिहान जिया के नेतृत्व में आज सोमवार के दिन दर्जनों आक्रोशित लोगों ने उपजिलाधिकारी बुढ़ाना के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर गाजियाबाद जिले के डासना कस्बे में स्थित एक मन्दिर के पुजारी नरसिंहानंद के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार आज एआईएमआईएम के बुढ़ाना के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एसडीएम बुढ़ाना अशोक कुमार को दिए गए एक ज्ञापन में अवगत कराया कि गाजियाबाद जिले के डासना मन्दिर का महंत नरसिंहानंद आये दिन इस्लाम धर्म और मुसलमानों के विरुद्ध आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता रहता है। अब ताजा मामला यह है इस व्यक्ति द्वारा दिल्ली प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता में इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर मुहम्मद सललल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी की है। उसने हमारे नबी पर अभद्र टिप्पणी की है। जिससे भारत सहित सम्पूर्ण विश्व के मुस्लिमों के साथ ही सभी धर्मों के उन लोगो की भावनाओ को भी ठेस पहुंची है जो हजरत मोहम्मद सललल्लाहु अलैहि वसल्लम में आस्था रखते हैं। इस व्यक्ति की ऐसी हरकतों से देश के अमन को खतरा बना रहता है। इसलिए महन्त नरसिंहानंद निवासी डासना के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये। ज्ञापन देने वालों में उसेर, मौहम्मद खालिद, राशिद अजीम, सरफराज, मौहम्मद अरशद, रिहान, आहद, आदिल, चांद, फरमान खघन, आबाद कुरैशी एडवोकेट, फिरोज मंसूरी, आकिल मेहलजना, हाफिज शमशाद व आरिफ राणा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

 

शव मिलने से फैली सनसनी
मुजफ्फरनगर। अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार नई मन्डी थाना ़क्षेत्र की चौडी गली के समीप नवीन मार्किट मे करीब 30 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर मार्किट के व्यापारियो सहित दर्जनो लोग मौके पर एकत्रित रहे। नागरिको की सूचना पर नवीन मार्किट मे पहुंची पुलिस ने जब वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया। परन्तु उक्त व्यक्ति की पहचान नही हो सकी। बताया जाता है कि सम्भवतः कोई भिखारी है। पुलिस सूत्रो का कहना है कि छानबीन के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से

मुजफ्फरनगर में चंद्र शेखर ने निकाला रोड शो,पुलिस ने रोका16 News News News |
मुजफ्फरनगर। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के तहत लागू की गई आचार संहिता व निषेधाज्ञा के बीच गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ आजाद समाज पार्टी ने लंबा रोड शो निकाला। जैसे ही इस मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो सक्रिय हुई पुलिस ने केवल 3 गाड़ियों के साथ चंद्रशेखर आजाद को आगे के लिये रवाना किया।
दरअसल मंगलवार को भीम आर्मी चीफ एवं आजाद समाज पार्टी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ जनपद में रोड शो निकालने के लिए पहुंचे। जिला पंचायत के पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में गाड़ियों के लंबे काफिले और भारी संख्या में समर्थकों के साथ चंद्रशेखर आजाद जिले की सीमा में घुसे और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर राजमार्ग से होते हुए रोहाना से चरथावल की तरफ निकल गए। जिले में धारा 144 और आचार संहिता लगी होने के बीच रोड शो निकाले जाने की जानकारी जब पुलिस के उच्चाधिकारियों को लगी तो उन्होंने अधीनस्थों को हडकाते हुए थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कुटेसरा में पुलिस के माध्यम से चंद्रशेखर आजाद का रोड शो रुकवाया। काफी देर तक रोड शो निकालने को लेकर भारत आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ नोकझोंक होती रही। लेकिन पुलिस ने आचार संहिता और निषेधाज्ञा लगी होने का हवाला देते हुए चंद्रशेखर आजाद की गाड़ियों के काफिले को आगे नहीं जाने दिया। बाद में 3 गाड़ियों के साथ चंद्रशेखर आजाद को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस पर सत्ताधारी पार्टी के दबाव में आकर काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग किसानों के डर से गांव के भीतर नहीं घुस पा रहे हैं और हमारे लोग भीड़ के साथ रोड शो निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास, भगवान बाल्मीकि, गुरु नानक देव और संत कबीर दास के मंदिर में जाने से मुझे कोई नहीं रोक सकता है।

 

दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया17 News News News |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव नावला निवासी इसरान की हत्या के मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। शहर केतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान सीओ सिटी कुलदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 27 मार्च 2021 को शहर केतवाली क्षेत्र के जामियानगर तालाब में मिले शव के सम्बन्ध में थाना कोतवालीनगर पर पंजीकृत हत्या के अभियोग थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए ०२ हत्यारे अभियुक्तगण को गुप्ता रिसोर्ट के सामने कट से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सारिक पुत्र आफताब उर्फ बब्बू नि० मौ० किदवईनगर थाना को०नगर मु०नगर, सोनी उर्फ सावेज पुत्र साकिर नि० मौ० चमारान खादरवाला थाना को०नगर मु०नगर। जिनके कब्जे से ०१ तमंचा मय ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर(हत्या में प्रयुक्त), ०१ तमंचा मय ०३ जिन्दा कारतूस ३२ बोर(हत्या में प्रयुक्त) बरामद किये। मृतक के फरार अभियुक्त नसीम पुत्र नूरमौहम्मद नि० किदवईनगर थाना को०नगर मु०नगर की पत्नी से सम्बन्ध थे, जिसके चलते नसीम ने अपने दोस्त अभियुक्तगण सारिक व सावेज को हत्या के लिये तैयार कर हत्या की घटना को कारित कराया। हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली योगेश शर्मा, सब इंस्पैक्टर जितेंद्र सिंह, कां. प्रवीन, कां. प्रेमचंद, कां. नवीन तेवतिया, का. विवेक शामिल रहे।

 

अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी, चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार18 News News News |
मुजफ्फरनगर। जनपद की मंसूरपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सूचना मिलने पर मैकडी श्रीराम वाटिका कॉलोनी के खंडहर में अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए 4 आरोपी इरफान, राहुल, साहिल व मुस्तकीम निवासीगण मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने अवैध हथियार फैक्टरी पर छापेमारी के दौरान मौके से 10 बने तमंचे, 12 अधबने तमंचे व कारतूस के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये है।
खतौली क्षेत्राधिकारी आर के सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों शातिर अभियुक्त बड़े शातिर के किस्म के अपराधी है जो हथियार बनाने के बाद हत्यारों को सप्लाई करते थे। ये आरोपी एक तमंचा 1 हजार रुपये में बनाने के बाद उसे 25 सौ व 3 हजार रुपये का बेच दिया करते थे। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद चारों शातिर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया। वहीं छापेमारी के दौरान फरार हुए एक आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है।

 

Twitter 1 |

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 5 =