News
खबरें अब तक...

समाचार

 

मुजफ्फरनगर पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के भाइयों के निधन पर श्रद्धांजलि4 News 2 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कोरोना से हुई भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं कि दुखद मौत पर उनके घरों पर जाकर शोक संवेदना प्रकट की।
स्वतंत्र देव सिंह सबसे पहले एटूजेड कालोनी स्थित केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान के आवास पर पहुंचे और संजीव बालियान के दोनों भाइयों राहुल बालियान व जितेंद्र बालियान के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि सभी जनप्रिनिधियो को आदेश जारी किया गया है कि जमीनी स्तर पर पहुंचकर कार्यकर्ताओ का दुख साझा करें। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का स्वागत किया । मंत्री संजीव बालियान के आवास ए टू जेड कालोनी पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहित क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित राजनीतिक जमावड़ा मंत्री संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, खतौली विधायक विक्रम सेनी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी डॉ वीरपाल निर्वाल, शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, अमित राठी, भाजपा नेता संजय गर्ग, भाजपा जिला सह मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल, भाजपा नेता राजीव गर्ग, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागीसहित पार्टी के कई जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
इसके बाद ऐतिहासिक गांव शोरम में बीजेपी के कार्यकर्ता कपिल के आवास पर बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल सहित सभी विधायक व पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरम में जिला पंचायत सदस्य सम्राट बालियान के आवास पर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनके परिजनों से भेंट की। जिला पंचायत चुनाव जीतने के बाद कोरोना से सम्राट बालियान का निधन हो गया था। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सम्राट बालियान के आवास पर उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सम्राट बालियान की मां, बच्चों, धर्मपत्नी व बहन से मुलाकात कर उन्हें हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया। गांव सौरम व गांव कुटबी मे केन्द्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान के भाई अमर नायक स्वामी राहुल बालिलयान और नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान कुटबी स्व.जितेन्द्र बालियान के परिवारजनो से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त करने के पश्चात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष कोरोना काल मे मारे गए भाजपा के पूर्व जिला मंत्री प्रवीण शर्मा के ब्रहमपुरी स्थित आवास पर पहुंचे तथा स्व.प्रवीण शर्मा के शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। जिसके पश्चात वे गांधीनगर निवासी भाजपा नेता नितिश मलिक के आवास पर भी गए। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। जनपद मे विभिन्न स्थानो पर भ्रमण के पश्चात स्वतंत्रदेव सिंह निकटवर्ती जनपद सहारनपुर के कस्बा ननौता निवासी राज्यमंत्री स्व.विजय कश्यप के आवास पर पहुंचे तथा मंत्री विजय कश्यप के शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सहारनपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित बीजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। एसडीएम बुढाना अजय अंबष्ट तथा सीओ बुढ़ाना विनय गौतम भी वहां उपस्थित थे।

 

डोडा पाउडर सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पर उ0नि0 श्री अमरपाल शर्मा मय हमराहिगण द्वारा अभियुक्त शमशाद उर्फ बटुआ पुत्र हजुर हसन नि0 ग्राम तिसंग थाना जानसठ मु0नगर को वहद ग्राम मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 04 किग्रा 500 ग्राम डोडा पाउडर व 01 नाजायज चाकू बरामद किया। वहीं थाना तितावी पर उ0नि0 रविन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्त मिरजददू पुत्र अनूप नि0 ग्राम सैदपुर खुर्द थाना तितावी मु0नगर को पुराना बस अडडा बघरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 02 किग्रा डोडा पाउडर बरामद किया गया।

 

टॉप टेन बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पर उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा हिस्ट्रीशीटर (एच0एस0-21ए)/जिलाबदर/टॉप-10 अभियुक्त मुस्तफा पुत्र अख्तर नि0 ग्राम काटका थाना जानसठ मु0नगर को ग्राम नंगला मुबारिकपुर से ग्राम काटका मार्ग पर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 सुखवीर सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त अरशद पुत्र असलम दर्जी नि0 मौ0 किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर, खालिद पुत्र साबिर मंसूरी नि0 मक्की मस्जिद के पास मौ0 किदवईनगर थाना को0नगर मु0नगर, रिजवान उर्फ चिकन चिल्ली पुत्र मौ0 लईक नि0 उपरोक्त को ए टू जेड चौराहाह से गिरफ्तार किया गया है। अभि0गण के कब्जे से उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित 01 जनरेटर 05 किलो वाट को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 धर्मवीर सिंह कर्दम द्वार वॉछित अभियुक्ता रीना पुत्री सदनपाल पत्नी अर्जुनपाल नि0 केडी महावतपुर रोड थाना बावरी जनपद शामली को अभियुक्ता के मस्कन से गिरफ्तार किया गया है। वहीं महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 मैयादीन द्वारा वॉछित अभियुक्त मुस्तफिर पुत्र मौ0 हसन नि0 ग्राम पिमौडा थाना जानसठ मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा थाना फुगाना पर नियुक्त उ0नि0 नवीन कुमार द्वारा वॉछित अभियुक्त बसन्त पुत्र नत्थूराम नि0 ग्राम रायपुर अटैरना थाना फुगाना मु0नगर व वांछित अभियुक्त इन्द्रपाल पुत्र प्रकाश चन्द नि0 ग्राम रायपुर अटैरना थाना फुगाना मु0नगर को अभि0गण के मस्कन से गिरफ्तार किया गया है।

 

मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज-बेगराजपुर में 9 जून से पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन किया जाएगा
मुजफ्फरनगर। कोविड हास्पिटल बनाए गए मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज-बेगराजपुर में नौ जून से पोस्ट कोविड ओपीडी का संचालन किया जाएगा। ओपीडी में ऐसे रोगी जो कोरोना से तो स्वस्थ हो गए हैं, लेकिन उन्हें अन्य बीमारियों ने घेर रखा है, चिकित्सकों को दिखाकर उपचार पा सकेंगे। प्रातः नौ से अपराह्न एक बजे तक चिकित्सक मरीजों को देख सकेंगे।
कोरोना ने लोगों को काफी परेशान किया। कोरोना उपचार के लिए शासन के निर्देश पर बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज को कोविड हास्पिटल बनाया गया था। इसके साथ ही निजी अस्पतालों को भी कोविड-१९ मरीजों के उपचार की अनुमति दी गई थी। उपचार के दौरान सामने आया कि कोरोना से स्वस्थ होने के बावजूद मरीजों को अन्य गंभीर बीमारियों ने भी घेरा। कई मामलों में तो ऐसा हुआ कि कोरोना से लोग बच गए, लेकिन अन्य बीमारियों के चलते जान गंवानी पड़ी। इन्हीं हालात से लोगों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री ने पोस्ट कोविड ओपीडी प्रारंभ करने की घोषणा की थी। मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज के सीएमएस डा. कीर्ति गिरी गोस्वामी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर मेडिकल कालेज में नौ जून से पोस्ट कोविड ओपीडी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि नौ जून से पोस्ट कोविड ओपीडी में प्रातरू नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक चिकित्सक से परामर्श लिया जा सकेगा। बताया कि १४ जून से मेडिकल कालेज के सभी विभागों में सामान्य ओपीडी भी प्रारंभ कर दी जाएगी।

 

वर्चुअल बैठक का आयोजन
मुजफ्फरनगर। प्रतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी की एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अभिजीत पाराशर जिला अध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी ने की और संचालन अमित चोरसिया जिला उपाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी किया ! मीटिंग का मेन एजेंडा २०२२ के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की बात की गई । बैठक में मुख्य रूप से अभिजीत पराशर जिलाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी, अमित चोरसिया जिला उपाध्यक्ष, आदर्श पुंडीर महानगर अध्यक्ष, जाहिद प्रमुख महासचिव, शुभम गोयल कोषाध्यक्ष, सुशील कुमार जिला सचिव, रजनीश शर्मा मीडिया प्रभारी,गुड्डू ,विशांत,कुणाल, नीरज, विनोद आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समाचार

सैनिटाइजेशन और सफाई अभियान चलाया
मुजफ्फरनगर। शहर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगरपालिका परिषद की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे सैनिटाइजेशन और सफाई अभियान को जारी रखा गया। कई वार्डों में सफाईकर्मियों की टीमों द्वारा नालों की तली की सफाई का काम किया गया तो वहीं सैनिटाइजेशन भी कराया गया।
वार्ड संख्या ३७ और ४७ के बीच मोहल्ला खालापार में ४० फुटा रोड का नाला रोबोट मशीन से साफ कराया गया। इसके अलावा वार्ड संख्या १० और १२ आर्य समाज रोड के पास बिजलीघर वाली रोड से नाला से निकली सिल्ट को रोबोट मशीन एवं ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से उठाई गई। होली एंजिल स्कूल के बगल में जहां पर होर्डिंग्स लगे हैं, उनके पीछे से मैनुअली नाला की तली झाड़ सफाई कराई गई। साथ ही वार्ड संख्या ४५ मिमलाना रोड पर रोबोट एवं मैनुअली मशीन के माध्यम से तथा नवीन मंडी स्थल के बगल में बड़े नाले की जेसीबी के माध्यम से युद्धस्तर पर सफाई का कार्य कराया गया। वार्ड संख्या २७ गौशाला मोहल्ले में दुर्गम स्थल जहां पर कर्मचारी का जाना भी मुश्किल है, वहां पर नाले में जमे जंगली पौधों को काटते हुए नाले की सफाई कराई गई। नालों की सफाई कार्य डॉ. संजीव कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, संजय पुंडीर एवं उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षक का सहयोग रहा।

समाचार

सावित्री व्रत व पूजन 10 जून को
मुजफ्फरनगर। वट सावित्री पूजन एवं सूर्य ग्रहण के विषय में जानकारी देते हुए भागवत कथा व्यास पंडित देवशरण शास्त्री जी ने बताया कि वट सावित्री व्रत व पूजन इस वर्ष १० जून २०२१ को मान्य है शास्त्री जी ने बताया कि सनातन धर्म में वट सावित्री व्रत महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए उपवास रखती है और पति की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है शास्त्री जी ने जानकारी देते हुए कहा कि १० जून को सूर्य ग्रहण कनाडा ऑस्ट्रेलिया फ्रांस जर्मनी आदि देशों में है किंतु यह सूर्य ग्रहण भारतवर्ष मे किसी भी स्थान पर दिखाई नहीं देगा भारत में कहीं भी इस ग्रहण का सूतक पातक दोष मान्य नहीं होगा इसलिए महिलाएं वट सावित्री पूजन में किसी भी प्रकार का संदेह ना रखें और सच्ची श्रद्धा के साथ वट सावित्री पूजन व्रत को करे शास्त्री जी ने कहा कि जो महिलाएं इस व्रत को श्रद्धा पूर्वक करती हैं उन्हें न केवल पुण्य की प्राप्ति होती है बल्कि उनके पति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

 

 

भीषण गर्मी कहर जारी15 News 1 |
मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी कहर बरपा रही है। सुबह से तेज धूप के बाद दोपहर गर्म हवा के थपेड़ों से नागरिकों का हाल बेहाल हे। दोपहर में लू चलने के कारण अधिकांश लोग घरों में ही रह रहे हैं।
पिछले एक सप्ताह से तापमान लगातार घट बढ़ रहा है। बरसात होने से जहां तापमान कम हो रहा है, वहीं बरसात के बाद भीषण गर्मी हाल बेहाल कर रही है। गर्मी में बिजली की कटौती भी लोगों की परेशानी को बढ़ा रही है। गर्मी के साथ लू का असर इस कदर बढ़ने लगा है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तापमान में हो रहे इजाफे की वजह से अब गर्मी से बचने के लिए हर जतन बेकार साबित हो रहे हैं। चिलचिलाती धूप का आलम यह है कि सुबह धूप निकलते ही गर्मी का एहसास शुरू होने लगता है। अधिकतम तापमान ३७.३ तथा न्यूनतम तापमान २४.८ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गर्मी से बचने को ये करें उपाय-जब तापमान का पारा ३५ से ऊपर चला जाए तो ऐसी स्थिति में लोगों को खुली धूप में जाने से परहेज करना चाहिए। अगर कहीं जरूरी काम से जाना है तो भी चेहरे को सन स्ट्रोक से बचाने के लिए कपड़े से ढक कर चलना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। पानी उबाल कर पीएं, इससे डिहाइड्रेशन से बचा सकता है। गर्मियों में उक्त बीमारी की ज्यादा आशंका रहती है। आंखों को धूप से बचाने के लिए काले शीशे वाले चश्मे का प्रयोग करें। गर्मियों में फल, खरबूजा और तरबूज का भी इस्तेमाल करना चाहिए।

 

सडक हादसे में अधेड की मौत
तितावी। सडक हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार तितावी क्षेत्र के निकटवर्ती गांव बुढीनाकला निवासी करीब 38 वर्षीय बिजेन्द्र आज दोपहर के वक्त बघरा स्टैण्ड से प्राईवेट बस द्वारा मुजफ्फरनगर किसी काम से आ रहा था कि जैसे ही वह बस मे चढने लगा कि इसी बीच वह शामली की और से आ रही रोडवेज बस की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि अधिक रक्तश्राव के कारण उसकी उपचार से पूर्व मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे से ग्रामीणो मे शोक छा गया। सडक हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ेमृतक की शिनाख्त कराकर उसके परिवारजनो को इस दुखद खबर की जानकारी दी। बिजेन्द्र की मौत की सूचना से परिजनो मे कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवारजन तथा कुछ अन्य ग्रामीण टै्रक्टर-ट्रालियो मे सवार होकर बघरा पहुंचे। पुलिस ने परिजनो व ग्रामीणो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। परिजनो की तहरीर पर पुलिस बस चालक की तलाश मे जुट गई। बिजेन्द्र की मौत से ग्रामीणो मे शोक व्याप्त है।

समाचार

 

1 News 3 |विभिन्न हाटस्पाट क्षेत्रों में चला सैनेटाइजेशन अभियान
मुजफ्फरनगर। कोविड-१९ के अन्तर्गत चिन्हित हॉटस्पॉट स्थलों तथा ग्रामीण स्थलों पर सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर, के निर्देशन में अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा जनपद में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध कार्यालय, पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, सिविल लाइन थाना , महिला थाना, क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय, क्षेत्राधिकारी नई मंडी कार्यालय, ग्राम बड़कता, ग्राम कुरथल, ग्राम इटावा, ग्राम बिटावधा, ग्राम सादपुर, ग्राम खेड़ा चौगावा, ग्राम मसूदाबाद, ग्राम हाजीपुर उपरोक्त सैनिटाइजेशन के कार्य में जनपद मुख्यालय से ०१ अदद मोटर फायर इंजन तथा तहसील बुढ़ाना व तहसील जानसठ से एक-एक मोटर फायर इंजन का प्रयोग किया गया है।

 

मुठभेड में बदमाश घायल5 News 5 |
बुढाना। थाना क्षेत्र के निकटवर्तीय गांव विज्ञाना के जंगल मे पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनप मे अपराधो पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत बुढाना पुलिस ने क्षेत्र मे गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर विज्ञाना के जंगल मे नहर की पटरी के समीप पुलिस व बदमाशो के बीच मुठभेड शुरू हो गई। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विज्ञाना के जंगल मे नहर की पटरी के समीप कुछ बदमाश खडे हैं जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे हे। पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड के दौरान पुलिस ने एक बदमाश फुरकान उर्फ काला को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध शस्त्र व मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस पकडे गए आरोपी से पूछताछ मे जुटी है। इस दौरान सीओ बुढाना व इंस्पैक्टर बुढाना मगनवीर सिह गिल आदि मौके पर पहुंचे।

 

सडक हादसो में कई घायल
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी विशु पुत्र संजीव बाईक द्वारा चरथावल मोड पर किसी काम से जाते वक्त कार की चपेट मे आकर घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। तथा उसके परिजनो को इसकी जानकारी दी। एक अन्य हादसे मे नई मन्डी के पटेलनगर संजय मार्ग निवासी प्रवीण पुत्र डालचन्द स्कूटी द्वारा भोपा रोड से लौटते वक्त द्वारकापुरी मोड के समीप डीसीएम की चपेट मे आकर घायल हो गया। आसपास के लोगो ने घायल युवक को उपचार के लिए भोपा रोड स्थित निजी चिकित्सक के यहां भिजवाया। बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी तौफीक पुत्र अफजाल शाहपुर रोड पर सडक हादसे मे घायल हो गया। मौके पर एकत्रित ग्रामीणो ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया।

 

राशन वितरण किया6 News 5 |
मुजफ्फरनगर। पी.एल.मनमोहन जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज 30 वॅा मासिक राशन वितरण का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर समाजसेवी मनमोहन जैन परिवार की और से प्रतिमाह की भांति 100 गरीब व असहाय परिवारों को सूखा राशन का सामान वितरित किया गया। जिसमें आटा, दाल,चावल, चीनी,घी,बेसन व मसाले इत्यादि के पैकेट तैयार कराकर दिलवाये गए। ज्ञात रहे कि कोरोना महामारी के दिनो मे भी पटेल नगर स्थित पी.एल.मनमोहन जैन चैरिटेबिल डिस्पेंसरी पर हौम्योपैथिक दवाई वितरीत की गई। डा.अजय कुमार शर्मा द्वारा मरीजो का उचित इलाज किया जा रहा है। निराश्रितों को मासिक राशन वितरण के दौरान संस्था के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी मनमोहन जैन,राजेश जैन,कार्तिक जैन, संजीव जैन, अनुराग जैन,कपिल जैन आदि मौजूद रहे।

 

जिला पंचायत सदस्य ने रालोद की सदस्यता ली
मुजफ्फरनगर। रालोद कार्यालय पर वार्ड ३१ से निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य विकास उर्फ राव राफे ने राष्ट्रीय लोकदल और राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की नीतियों में आस्था जताते हुए राष्ट्रीय लोकदल को जॉइन किया।
इस अवसर पर उनका स्वागत करने वालो में जिला अध्यक्ष अजित राठी,बाबा मोमीन जौला,गज्जू पठान,भीष्म गुर्जर,विदित मलिक,जगपाल नेता जी,डॉ फरमान,मारूफ राणा आदि उपस्थित रहे।

 

पुलिस ने चार वांछितों को गिरफ्तार किया9 News 3 |
तितावी। पुलिस लगातार अपराधियों के हौसले पस्त कर रही है वहीं आज भी तितावी पुलिस ने चार वांछितों को गिरफ्तार किया। लगातार पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड के लिए अभियान जारी किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के कुशल नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय क्षेत्राधिकारी फुगाना मुजफ्फरनगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तितावी राधेश्याम यादव द्वारा अपने निर्देशन में थाना तितावी पर गठित टीम में उप निरीक्षक रोहताश सिंह, कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल ललित गौतम, कॉन्स्टेबल करन सिंह द्वारा अभियुक्त सचिन पुत्र इंद्रराज निवासी ग्राम पीपलसाह थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर, सचिन कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी पीपलसाह, मोनू उर्फ महेश पुत्र सुंदर सिंह निवासी पीपलशाह, मोहित उर्फ मोनू पुत्र ओमवीर सिंह निवासी पीपलशाह को गिरफ्तार किया।

 

टीकाकरण शिविर का आयोजन
मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल के सहयोग से अंचल कार्यालय मुजफ्फरनगर में कोविड-१९ टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान कुल ५० कर्मचारियों और परिवार के सदस्यों को टीका लगाया गया। शिविर का उद्घाटन विशाल अग्रवाल सर्कल हेड और अरविंद सरोच, एजीएम-एमसीसी ने स्टाफ सदस्य और एसोसिएशन के नेताओं की उपस्थिति में किया।हम कल भी इसी तरह का कैंप लगाएंगे।

 

कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन
मुजफ्फरनगर। पटेल नगर स्थित श्रीआदर्श रामलीला समिति में कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ अनिल ऐरन, विकल्प जैन सभासद, अमित भारद्वाज, पंकज शर्मा, अंशुल गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, दीपक गोयल ने किया। वहीं श्रीआदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प में वैक्सीन से पूर्व किया गया रजिस्ट्रेशन जस्सी द्वारा चैक किया गया इसके बाद वैक्सीन लगायी गयी।

 

वैक्सीनेशन कैंप लगाया
मुजफ्फररनगर। नगर का युवा वर्ग लगातार वैक्सीनेशन करवाने के लिए आगे बढ़ रहा है इसी के चलते श्री गुरु सिंह सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर के मीडिया प्रभारी सरदार हरप्रीत सिंह सन्नी ने अपनी पत्नी नरेंद्र कौर के साथ सिविल हॉस्पिटल में डॉक्टर शिप्रा चौधरी से वैक्सीनेशन करवाया सरदार हरप्रीत सिंह जी ने बताया कि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गांधी कॉलोनी में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था उसमें भी डॉक्टर शिप्रा चौधरी व उनके सभी साथियों ने बहुत सहयोग करा व बड़े अच्छे तरीके से सभी को इंजेक्शन लगाया इसी के साथ युवा वर्ग से अपील करते हैं कि अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।

 

गाजीपुर बार्डर पर चल रहे धरने को लेकर चर्चा की14 News |
बुढ़ाना। गाजीपुर बार्डर पर लगातार कई महीनों से चल रहे किसानों के धरने को और किस तरीके से सफल बनाया जाए इसके लिए बीती देर रात बुढ़ाना के अधिवक्ता एहतेशाम सिद्दीकी के आवास पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत पहुंचे और रणनीति तैयार की। उन्होंने एहतेशाम सिद्दीकी से धरने के लिए समर्थन भी मांगा। जिस पर उन्होंने उनको समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह और बार एसोसिएशन बुढ़ाना के पूर्व अध्यक्ष विनय बालियान भी थे। मिली जानकारी के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह का बुढ़ाना के युवा अधिवक्ता एहतेशाम सिद्दीकी के मौहल्ला काजीवाडा स्थित आवास पर स्वागत किया गया। कृषि कानून के विरोध में गाजीपुर बार्डर पर चल रहे धरने को लेकर यहां पर खूब चर्चा चली। गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की संख्या स्थिर रखने के लिए यहां पर नई रणनीति भी बनाई गई। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ किसानों की नहीं है बल्कि गरीब, मजदूर, बिजनेसमैन और मध्य आय के लोगों की भी है। किसान बिल अगर लागू होता है तो इसका असर हम सभी पर भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का सौभाग्य रहा और केंद्र सरकार का दुर्भाग्य जो किसान कृषि कानून बिल के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ। अगर हिंदुस्तान में ये कानून भी लागू कर दिए गए तो हिटलर की तानाशाही की तरह भारत के लोग सिर्फ और सिर्फ खाना मांगने के लिए मजबूर हो जाएगा और अपना पेट भरने के लिए मजबूर कर दिया जाएगा। भाकियू नेता गौरव टिकैत ने कहा कि जो सरकार आज सत्ता में है उसने कम्युनिटी को बांटने का काम किया है। जहां हिंदू अल्लाह हू अकबर कहता था वहीं मुस्लिम लोग राम राम कहा करते थे लेकिन जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है तब से लोगों में खौफ पैदा हो गया है। हिंदू मुस्लिम और मुस्लिम हिंदू से डरने लगे हैं। इस मौके पर शायर गौहर जमाली ने अपने शायरी अंदाज में एक शेर पेश किया। उन्होंने कहा कि जुल्म की हद से अगर आप गुजर जाओगे, एक दिन अपनी ही आवाज से डर जाओगे, बांध तो तुमने मोहब्बत के सभी तोड़ दिए, अब के सैलाब जो आया तो किधर जाओग। इस मौके पर नौशाद उर्फ काला, बुढाना नगर पंचायत के पूर्व सदस्य नसीम अहमद व डॉक्टर यामीन जोगी, कुंवर जावेद राणा, नियाज उस्मानी, अरशद जोगी, इंतजार उर्फ पप्पन, उरूज़ सिद्दीकी, आशु कुरेशी, आसिफ सिद्दीकी बडतला, यामीन अब्बासी और बदर अब्बासी आदि लोग उपस्थित थे।

 

युवक ने गंगनहर कूदकर की आत्महत्या
मुज़फ्फरनगर। आज शाम के समय भोपा थानाक्षेत्र के बेलडा पुल पर एक युवक ने गंगनहर में छलांग लगा दी, जिसे ग्रामीणों ने काफी बचाने का प्रयास किया मगर कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। बेलडा गंग नहर पर एक युवक जिसकी उम्र लगभग ४० वर्ष थी वह आया और अपने घड़ी वाचक पर निकालकर गंग नहर पर रख दी और गंगा में छलांग लगा दी, ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मौके पर भीड़ जमा हो गई, भीड़ ने यह सूचना पीआरबी २२३२ पर दी। कुछ देर बाद ही मौके पर पहुंची पीआरबी २२ ३२ ने रस्सा मंगा कर ग्रामीणों की मदद से अपनी जान की परवाह न करते हुए गंगनहर में छलांग लगा दी और डूब रहे युवक को बाहर निकाला और भोपा स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पीआरवी के सुनील व पंकज भाटी ने डॉक्टरों के साथ मिल बचाने का प्रयास किया मगर डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल भोपा पुलिस मृतक की पहचान कराने में जुटी है।।

 

मुजफ्फरनगर में हो जाओ होशियार,गलियों में घूम रहे है ठग, कर लो पहचान16.1 News 1 |
मुजफ्फरनगर। शहर के नई मंडी क्षेत्र में एक बाइक पर सवार होकर आए दो ठग ब्रांडेड कंपनी के कट्टे में भरकर लाए नकली चावल बेचकर फरार हो गए हैं। इन ठगों की तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह दो लड़के मोहल्ला नई मंडी में बाइक पर घूमते हैं और ब्रांडेड कंपनी के कट्टों में नकली सामान भरकर लोगों के साथ ठगी करके उनको असली बताकर बेच कर भाग जाते हैं। आज सुबह 9.55 से 10.15 के बीच नई मंडी स्थित अमित जैन एडवोकेट के घर पर यह लोग इन कट्टों में बासमती चावल दिखा कर दे गए और 2000 ले गए। जब कट्टों को खोला तो उसमें खराब काली पीली चावल की कनकी निकली। अमित जैन ने लोगों से अपील की है कि आप सब भी सावधान हो जाएं। अगर किसी को ये लड़के मिलें, तो इनकी सूचना तत्काल पुलिस को दें या हमें दें, ताकि कोई व्यक्ति इनकी ठगी का शिकार न हो सके। उक्त दोनों ठग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − 16 =