News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

साइबर हैल्प लाइन का सराहनीय कार्य जारी
मुजफ्फरनगर। आवेदक आर्य शर्मा निवासी संसकार मेडिकल स्टोर थाना सिविल लाइन, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा पेटीएम कस्मर केयर अधिकारी बनकर उनसे ५२,३०० रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ड से वार्ता/पत्राचार कर साइबर ठग द्वारा की गयी शापिंग को निरस्त कराया गया तथा २४ घण्टे के अन्दर आवेदक की सम्पूर्ण धनराशि (५२,३०० रुपये) को उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

 

शराब के साथ दबोचा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा अभियुक्त निषान्त उर्फ विक्की उर्फ दंगल पुत्र दिनेष कुमार नि0 म0नं0 42 मलीरा हाल नि0 सैनी मन्दिर वाली गली मौ0 रामपुरी थाना को0नगर मु0नगर को कब्रिस्तान वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 25 पव्वे नगीना मार्का देषी शराब को बरामद किया गया।इसके अलावा थाना सिखेडा पर नियुक्त उ0नि0 बी0बी0 शर्मा मय हमराहीगण द्वारा अभियुक्त कपिल सैनी पुत्र सीताराम नि0 भण्डूर थाना सिखेडा मु0नगर को ग्राम भण्डूर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 30 पव्वे देषी शराब को बरामद किया गया।

 

शस्त्र सहित पकड़ा
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना को0नगर पर नियुक्त उ0नि0 प्रवेष शर्मा द्वारा अभियुक्त आसिफ पुत्र महबूब नि0 माता वाली गली पुलिस चौकी के पीछे खालापार थाना को0नगर मु0नगर को गहराबाग में खाली पडे मैदान मजार के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त उ0नि0 संजय सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त ताहिर, जाहिद पुत्रगण रफ्फल नि0गण ग्राम लुहारी खुर्द थाना चरथावल मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

 

छापेमारी से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। जिला परिषद मार्केट में पहुंची नारकोटिक्स की टीम द्वारा की गई छापामारी से दवा कारोबारियो मे हडकम्प मच गया। इस दौरान दवा व्यापारी एक दूसरे से जानकारी लेते नजर आए। जानकारी के मिल रही शिकायतों के आधार पर आज दोपहर के वक्त कोर्ट रोड स्थित जिला परिषद मार्केट मे दिल्ली से आई नारकोटिक्स की टीम द्वारा एक दुकान पर छापामारी की गई। चर्चा है कि टीम को सूचना मिली थी कि मार्केट के एक दवा कारोबारी ने गाजियाबाद से भारी मात्रा मे माल खरीदा था। जिसके सम्बन्ध मे यह टीम आज यहां पहुंची। आरोपी दुकानदार का कहना है कि उसने कोई माल नही खरीदा। जबकि आरोप है कि उक्त दवा व्यापारी ने दवाए खरीदी है तथा उन्हे आगे बेचा भी है। जिनके बिल विभागीय अधिकारियो के पास हैं। अधिकारी इस मामले मे जांच पडताल करने पहुंचे थे कि उक्त दवा कारोबारी ने कितना माल मंगवाया,कितना माल बेचा गया। टीम मे दिल्ली से आए 5 अधिकारी व ड्रग्स इंस्पैक्टर शामिल रहे।

 

कई वांछितों के किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वांछित/वारंटियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 दिनेष कुमार द्वारा वारण्टी अभियुक्त शमषाद पुत्र अब्दुल रज्जाक नि0 केवलपुरी थाना सिविल लाइन मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 कौषल गुप्ता द्वारा वारण्टी अभियुक्त उस्मान पुत्र सईद नि0 म0नं0 2/19 शकुन्तलम आवास विकास कालोनी थाना सिविल लाइन मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त छोटी उर्फ जितेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह नि0 सुभाष चौक कस्बा भौकरहेडी मु0नगर को कस्बा भौकरहेडी से गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 हरपाल सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त चन्द्रपाल पुत्र रूढे सिंह नि0 ग्राम मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी मु0नगर को अभि0 के मस्कन से गिरफ्तार किया गया।

 

भारतीय दिव्यांग यूनियन ने सौंपा ज्ञापन1 News 12 |
मुजफ्फरनगर। भारतीय दिव्यांग यूनियन ने 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौपा। जनपद के विभिन्न ब्लॉक से आए दिव्यांगो ने कचहरी मे धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। जिसमे अवगत कराया कि जनपद के विभिन्न ब्लॉक से जो दिव्यांगजन प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आत है उन्हे जांच के लिए मेरठ भेजते है भारतीय दिव्यांग यूनियन ने इस सम्बन्ध मे 11 सूत्रिय मांग पत्र सौपा। जिनमे मांग की गई कि मेरठ जांच अधिकारी टीम को सोमवार को मु.नगर मे ही बैठाने की व्यवस्था करें ताकि दिव्यांग साथियो को मेरठ अस्पताल ना जाना पडे। जिला अस्पताल मे जो डाक्टरो की टीम बैठती है वह 1 बजे से न बैठकर 11 बजे बैठें ताक दूर से आए हुए दिव्यांग जन समय से अपने घर पहुंच सकें। जिस कार्यालय मे दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाते है यहां पर रैंप बनवाये जाए। सभी दिव्यांगो के बी.पी.एल.कार्ड भी बनवाये जाए। उक्त कई मांगो को लेकर धरना दिया गया। इस दौराना विरेन्द्र,फुरकान, हरेन्द्र सिह,बब्ललू कुमार, फिरोज खान, इकराम, मोबिन,मिन्टू कुमार,राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

 

सपा नेता की दादी को शोकसभा में दी श्रद्धाजंलि2 News 4 |
मुजफ्फरनगर। सपा नेता चन्दन चौहान की दादी श्रीमति जगवती देवी धर्मपत्निन पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.बाबू नारायण सिह की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ,धार्मिक व व्यापारी संगठनो सहित समाज के अनेक गणमान्य लोगो ने धर्मपरायण स्व.जगवती देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के नेता चन्दन सिह चौहान की दादी श्रीमति जगवती देवी का 09 नवम्बर 2021 को निधन हो गया था। आज दक्षिणी सिविल लाईन स्थित नारायण निवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे राजनैतिक,सामाजिक एवं समाज के गणमान्य लोगो ने श्रीमति जगवती देवी को श्रृद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक,सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व सांसद अमीर आलम,पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल्ला राणा,सपा नेता निधिशराज गर्ग,पूर्व विधायक अनिल कुमार,सचिन अग्रवाल,सपा नेता गौरव स्वरूप,सपा नेता शलभ गुप्ता,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिददकी,साजिद हसन, पूर्व मंत्री महेश बंसल, अशोक बालियान एड.,पूर्व जिला पंचायत सदस्य सोमपाल भाटी,सपा नेता राकेश शर्मा,भाजपा नेता संजय अग्रवाल,भाजपा नेता संजय गर्ग,पालिकाध्यक्ष श्रीमति अन्जू अग्रवाल, सपा नेता प्रवीण मलिक,रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर,रालोद नेता अभिषेक चौधरी,पराग चौधरी,अंकित सहरावत,बालेन्द्र साकेत,बोबी त्यागी, किसान नेता राजीव बालियान, सपा नेता गौरव जैन,समाजसेवी सुभाष चौधरी, अशोक बालियान एड.माजरा,सपा नेता राशिद सिददकी,कृष्णपाल राठी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

मुजफ्फरनगर पुलिस टीम रही प्रथम5 News 11 |
मुजफ्फरनगर। मेरठ जोन मेरठ में आयोजित वर्ष २०२१ की पिस्टल, रिवाल्वर, राइफल एवं कार्बाइन शूटिंग का आयोजन दिनांक १५.११.२१ से १६.११.२१ तक जनपद मेरठ में किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर पुलिस टीम ने श्रेष्ठता का परिचय दिया। व्यक्तिगत स्पर्धा में उपलब्धियां-उ०नि० पवन कुमार – १५ मीटर पिस्टल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, उ०नि० राकेश गौतम – राइफल शूटिंग में प्रथम स्थान एवं कारबाईन शूटिंग में द्वितीय स्थान, आरक्षी हरिओम – स्नैप शूटिंग में प्रथम स्थान, आरक्षी राजेश – कारबाईन शूटिंग में प्रथम स्थान, आरक्षी सोमबीर राठी – राइफल शूटिंग में प्रथम स्थान, आरक्षी गौरव कुमार – स्नैप शूटिंग में द्वितीय स्थान। टीम स्पर्धा में उपलब्धियां-आरक्षी विनोद कुमार व आरक्षी मनोज कुमार के आखिरी क्षणों में किये गये सराहनीय प्रदर्शन से मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा राइफल शूटिंग व कारबाईन शूटिंग प्रतियोगिता की टीम स्पर्धा में प्रथम स्थान व शील्ड प्राप्त की गयी। आरक्षी राजेश व आरक्षी सोमबीर राठी को कारबाईन व राइफल शूटिंग में सर्वश्रेष्ठ शूटर भी चुना गया। अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ महोदय द्वारा पुरस्कार वितरित करते समय मुजफ्फरनगर टीम की प्रशंसा की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयी।

 

प्रकाश उत्सव पर प्र्रभात फेरी निकाली
खतौली। गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष मे नगर मे प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान पंजाबी संगठनो ने बढचढ कर हिस्सा लिया। पंजाबी संगठन खतौली के प्रवक्ता सरदार सतनाम सिह के प्रतिष्ठान सहित विभिन्न स्थानो पर प्रभात फेरी का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान श्री गुरू सिह सभा सहित विभिन्न पंजाबी संगठनो के पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

चोरी से मचा हडकम्प
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रूडकी रोड स्थित मौहल्ला रामपुरी मे बीती देर रात कुछ अज्ञात चोरो ने घर मे रखी कुछ नकदी व सामान चोरी कर लिया। थाना क्षेत्र मे चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच पडताल शुरू की। जानकारी के अनुसार मुकेश बीती रात अपने परिवार सहित अपने घर मे सोया हुआ था कि देर रात घर मे घुसे कुछ अज्ञात चोरो ने उसके घर मे रखी नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने इस सम्बन्ध मे मौका मुआयना कर मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है।

 

राजमार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे, नागरिक हो रहे परेशान9 News 7 |
मुजफ्फरनगर। मीरापुर में गढ़मुक्तेश्वर में लगने वाले विशाल मेला के चलते रूट डायवर्ट करने से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। साथ ही राजमार्ग में बने हुए गहरे व बड़े गड्ढ़ों में वाहन गिरने से उनके एक्सिल टूट रहे हैं तथा टायर फट रहे हैं। जिससे मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर जाम लगा रहने लगा है। मध्य गंगा बैराज से मीरापुर तक मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। राजमार्ग पर कई-कई फुट लंबे व गहरे गड्ढ़े बने हुए हैं। गत दिवस भी देर रात गंगा बैराज से देवल तक पांच ट्रकों के एक्सिल टूट गए, जिसके बाद मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर जाम लग गया। राजमार्ग के किनारे उग रही झाड़ियों के कारण बाइक सवार भी जाम में फंसे रहें। हैदरपुर पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी रातभर जाम को खुलने का प्रयास करते रहे। भयंकर जाम के कारण क्रेन जाने का रास्ता भी नही मिल सका। जिसके चलते सुबह करीब १० बजे जाम खुलवाया गया। बता दें कि अधिकारी हवा में तीर चलाते हुए बिजनौर की ओर से मार्ग की मरम्मत किए जाने की बात बता रहे हैं लेकिन वास्तव में मेरठ-पौड़ी राजमार्ग को ठीक करने के लिए कोई भी काम शुरू नही हुआ। जिसके चलते लोगों में भारी रोष व्याप्त है।

 

रालोद कार्यकर्ता जुटे जयंत के कार्यक्रम की तैयारियों में
मुजफ्फरनगर। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की जनसभा की सफलता को लेकर रालोद नेता व कार्यकर्ता पूरी मशक्कत से जुटे हैं। जिला पुलिस प्रशासन को आगामी 20 नवम्बर 2021 दिन शनिवार को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी की बघरा स्थित स्वामी कल्याणदेव इन्टर कालेज के मैदान मे आयोजित होने वाली जनसभा का कार्यक्रम मिल गया है। रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के कार्यालय सचिव समर पाल सिंह जिलाधिकारी व एसएसपी को भेजे गए कार्यक्रम के अनुसार रालोद प्रमुख जयंत चौधरी 20 नवम्बर 2021 को दोपहर 12ः30 बजे स्वामी कल्याणदेव इन्टर कालेज के मैदान,बघरा मे जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जयंत चौधरी के आगमन सम्बन्धी सूचना की प्रतिलिपि आयुक्त सहारनपुर,मंडल,ए.डी.जी.मेरठ जोन,डी.आई.जी. सहारनपुर को सूचित किया गया है।

 

अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर निगरानी हेतु खोली गई हिस्ट्रीशीट
मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर निगरानी हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्न अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है-थाना मन्सूरपुर अहसान पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम पुरबालियान थाना मन्सूरपुर, जनपद मुजफ्फरनगर अभियुक्त अहसान उपरोक्त पर जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, गैंगस्टर, बलात्कार जैसी धाराओं में लगभग ०१ दर्जन अभियोग दर्ज है।

 

खिलाड़ी सांसद खेल स्पर्धा में ले अधिक से अधिक भागः मंत्री कपिलदेव
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जनपद के सभी खिलाडियों से सांसद खेल स्पर्धा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
भारत सरकार के खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा खेल महोत्सव के अंतर्गत सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में ०८ नवंबर से शुरू होकर २२ नवबंर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन समारोह २३ नवंबर को श्री राम कॉलेज में होगा। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे तथा प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरित करेंगे।
कपिल देव ने कहा कि खेलों के विकास, स्वस्थ समाज के निर्माण और खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह का संचार करने के लिए सरकार द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं निखरेंगी।
विदित हों, सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ० संजीव बालियान के तत्वाधान में सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर कबड्डी, वालीवाल, कुश्ती और दौड प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। २१ व २२ नवंबर को जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।
कपिल देव ने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों युवा, खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने जनपद के सभी खिलाडियों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, नगर विधायक एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद उंटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी उपस्थित रहेंगे तथा अतिथियों को स्वागत व अभिनंदन कर जिले की प्रतिभाओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित करेंगे।

 

ट्राइसाईकिल की वितरित8 News 10 |
मुजफ्फरनगर। मन की आंखो से देखने और फरकते लब सुनने वालों के लिए यह दिन कुछ खास रहा। देखने वालों के लिए अलग लेकिन समझने वालों के लिए अहम माने जाने वाले दिव्यांग बच्चों के चेहरों पर बुधवार को मुस्कुराहट तैर गई। विभिन्न प्रकार के उपकरण पाते ही दिव्यांगों को लगा कि उन्होंने दुनिया हासिल कर ली। पैरो से दिव्यांग तुषार व्हील चेयर लेकर दौड़ पड़ा। ब्रेल स्लेट पर अरमान ने मन की गाथा उकेर दी। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय डायट परिसर में कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार सुबह को देखने को मिला। चहकते दिव्यांगों को जिसने भी देखा खुशी से उसका मन प्रफुल्लित हुए बिना नहीं रहा।
समग्र शिक्षा के तहत बुधवार का दिन दिव्यांग बच्चों को समर्पित रहा। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण देकर मुख्य धारा में शामिल करने की दृष्टि से शिविरों क आयोजन किया गया। २२० दिव्यांग बच्चों को अलग-अलग प्रकार के उपकरण तथा उपस्कर वितरित किये गए। केजीबी डायट में लगे शिविर में दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार उपकरण तथा उपस्कर बांटे गए। समेकित शिक्षा जिला कोआर्डिनेटर सुशील कुमार ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर विकास क्षेत्र बुढाना तथा नगर क्षेत्र में दो शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। बताया कि बुढाना में मंगलवार को आयोजित शिविर में १०० से अधिक दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण दिये गए थे। जिला कोआर्डिनेटर समेकित शिक्षा सुशील कुमार ने बताया कि जिले के २२० दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किये गए। उन्होने बताया कि मूक-बधिर दिव्यांग बच्चों को ३९ हियरिंग उपकरण उपलब्ध कराए गए। उपकरण पाने वालों में २४ बालक तथा १५ दिव्यांग बालिकाएं शामिल हैं। बताया कि छह दृष्टि विकलांग बच्चों को उपकरण दिये गए। जिनमें चार बालिकाएं तथा दो बालक शामिल हैं।

 

तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुजफ्फरनगर। एक भाजपा नेता व इनके पिता और पुत्र के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उत्पीड़न से परेशान दलित किसान द्वारा आला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को आत्महत्या करने की चेतावनी देने से दबाव में आयी कोतवाली पुलिस के भाजपा नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने से भाजपाइयों में हड़कम्प मच गया है। बसपा व रालोद में रहकर सत्ता सुख भोग कर अब भाजपा में शामिल होकर जिला मंत्री बने बोबिन्दर सहरावत पर दलित की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करने का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार होली चौक निवासी फूल सिंह पुत्र स्व. नन्दा ने बीती एक नवम्बर को थाने में तहरीर देकर भाजपा जिला मंत्री बोबिन्दर सहरावत के अलावा इनके पिता धर्मवीर व पुत्र शिवांश पर शासन द्वारा वर्ष १९७५ में आवंटित खेती की ज़मीन पर मिट्टी डालकर अवैध कब्ज़ा करने का आरोप लगाया था। आरोप है कि मामला सत्ताधारी पार्टी के नेता से जुड़ा होने के चलते पुलिस ने कार्यवाही करने के बजाये तहरीर ठंडे बस्ते में डाल दी थी। फूल सिंह का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने के चलते बोबिन्दर सहरावत ने १३ व १४ नवम्बर की दरम्यानी रात को उसके खेत मे भट्टे का रोड़ा व राख और डलवा दी। भाजपा नेता बोबिन्दर सहरावत द्वारा खेत पर अवैध कब्ज़ा करके जेयी की फसल नष्ट कराने, विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट करके पत्नी के गले से साढ़े पाँच ग्राम का सोने का मंगलसूत्र छीन लेने से क्षुब्ध फूल सिंह ने आला पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से इंसाफ गुहार लगाकर न्याय ना मिलने की स्थिति में आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दी थी। फूल सिंह की चेतावनी से दबाव में आयी कोतवाली पुलिस ने भाजपा जिला मंत्री बोबिन्दर सहरावत के अलावा इनके पिता और पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके अपनी जांच शुरु कर दी है !

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 9 =