News
खबरें अब तक...

समाचार

मुजफ्फरनगर में हिन्दू संगठन के 21 जिलाध्यक्षों ने महिला ब्यूटी पार्लरों के खिलाफ खोला मौर्चा, एडीएम को सौंपा ज्ञापन12 News 3 |
मुजफ्फरनगर। जनपद में महिला ब्यूटी पार्लरों के खिलाफ शुक्रवार को हिंदू संगठनों के 21 जिलाध्यक्षों ने मौर्चा खोल दिया तथा एडीएम मुजफ्फरनगर को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की है। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि महिला ब्यूटी पार्लर पर कुछ लड़के काम करते हैं जो कि गलत है महिला ब्यूटी पार्लर पर केवल महिला ही काम करें लड़को का महिला ब्यूटी पार्लर पर काम करना उचित नहीं है।
शिवसेना के जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी ब्यूटी पार्लर पर लड़के काम करते मिले तो उनको जलील करते हुए इसकी सुचना पुलिस को दी जाएगी यदि पुलिस नहीं आती तो हिंदू संगठन खुद कार्रवाई करने पर मजबूर होंगे इतना ही नहीं इन असामाजिक तत्वों का खुद ही बढ़िया इलाज करेंगे जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि आज हिंदू संगठनों का प्रतिनिधिमंडल द्वारा एक ज्ञापन एडीएम को दिया गया जिसमें मांग की गई जिले के सभी ब्यूटी पार्लरों पर प्रशासन द्वारा अंकुश लगाया जाए तथा ब्यूटी पार्लरों पर महिलाओं की सेवा के लिए महिलाएं ही नियुक्त करें, ब्यूटी पार्लर पर संचालक या किसी भी प्रकार का नियंत्रण मात्र महिला पक्ष का ही हो, ब्यूटी पार्लर पर निगरानी के लिए एक प्रशासनिक अधिकारी को जिम्मेदारी दी जाए जो टीम बनाकर ईमानदारी से इस कार्य को करवाने व समय-समय पर निगरानी रखें। इसके साथ ही साथ ही किसी समस्या के संज्ञान में आने पर संगठन के व्यक्ति से संपर्क करें। विवाह आदि को छोड़कर प्रतिष्ठान खुलने बंद होने के समय को भी निर्धारित किया जाए।
इस दौरान शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा, शिवसेना मीडिया प्रभारी सोनू कुमार वर्मा, मनीष शर्मा, श्री राम दरबार राधेश्याम शर्मा, विश्व हिंदू परिषद, सुरेंद्र मित्तल अखिल भारत हिंदू महासभा, पवन सिंघल भारत रक्षा मंच एके गर्ग हिंदू स्वाभिमान, संजय गोस्वामी राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन, पंडित बृज बिहारी अत्री चरक पुरोहित, संघ विकास अग्रवाल विहिप बजरंग दल, ओम प्रकाश मिश्रा हिंदू क्रांति दल, सत्येंद्र तोमर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, ओंकार कश्यप हिंदू युवा वाहिनी, विक्की चावला सर्व शक्ति सेना, प्रदीप बालियान भगवा रक्षा वाहिनी, पंडित अमित तिवारी मठ मंदिर विधिवत संघ, आनंद मिश्रा वैदिक युवा ब्राह्मण महासभा, एके गौतम अखिल भारत हिंदू एकता दल, जल सिंह वर्मा शिवसेना, संदीप ठाकुर नगर अध्यक्ष शिवसेना, कपिल कुमार हर हर महादेव भक्त मंडल भारत खोखर, ओंकार सिंह, सूरत सिंह कश्यप, साकेत कश्यप आदि प्रमुख हिंदू संगठन जिनकी संख्या लगभग 21 संगठनों से जिला प्रमुख, नगर प्रमुख आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

पुलिस ने कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 सुनील नागर द्वारा वॉछित अभियुक्त अजीत कुमार पाल पुत्र राजकुमार पाल निवासी 132 आनन्दपुरी थाना सिविल लाइन को अभियुक्त के मसकन के गेट के बाहर से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा थाना चरथावल पर नियुक्त व0उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्तगणों आदेश पुत्र राजेश, राजेश पुत्र यशपाल निवासीगण ग्राम इन्द्रगढ थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर को एस0आर0 पेट्रोल पम्प के पास कस्बा चरथावल से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना सिखेडा पर नियुक्त व0उ0नि0 प्रेमपाल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त इस्तियाक पुत्र शरीफ निवासी ग्राम अजराडा थाना मण्डाली जनपद मेरठ को थाना गेट से गिरफ्तार किया गया। वहीं महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 रामनरेश सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त ताहिर पुत्र शमशाद निवासी मौहल्ला आजाद चौक कस्बा व थना शामली जनपद शामली को मदन स्वीट्स के पास से गिरफ्तार किया।

 

अवैध शराब सहित कई गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना मीरापुर पर उ0नि0 इंतजार अहमद द्वारा अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र रामशरण निवासी ग्राम कासमपुर भूम्मा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम कासमपुर भूम्मा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 ली0 कच्ची शराब को बरामद किया गया।वहीं थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा अभियुक्त संदीप पुत्र सतबीर निवासी ग्राम कुटबी थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को जूनियर हाईस्कूल ग्राम कुटबी के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना जानसठ पर नियुक्त व0उ0नि0 बीरबल सिंह द्वारा वॉछित अभियुक्त अजय कुमार उर्फ अजीत पुत्र किरनपाल निवासी ग्राम जीतपुर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद व वन्डर सिटी कालोनी थाना ककरखेडा जनपद मेरठ को सी0सी0एस0 इन्टर कॉलेज मीरापुर दलपत से तथा वॉछित अभियुक्ता नीरू पत्नी अजय कुमार उर्फ अजीत निवासी ग्राम जीतपुर थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद व 807 राजनगर एक्सटेंशन जनपद गाजियाबाद को दाहखेडी पुल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अजय कुमार उपरोक्त के कब्जे से 01 पिस्टल मय 08 जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किये गए।इसके अलावा थाना भोपा पर नियुक्त उ0नि0 सुनील कुमार शर्मा द्वारा वॉछित/प्रकाश में आये अभियुक्त धीरज पुत्र रघुबीर, कल्लू पुत्र गॉधी निवासीगण ग्राम बहुपुरा थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को ग्राम शुक्रतारी चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। अभि0गण के कब्जे से उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित 02 कॉनों के कुन्डल पीली धातु एवं 01-01 नाजायज चाकू बरामद किये गये।
इसके अलावा थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा अभियुक्त हरपाल पुत्र ब्रहमसिंह निवासी ग्राम पलडा थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को कमला देवी इन्टर कॉलेज ग्राम कमालपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये। इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 मोहित कुमार द्वारा अभियुक्तगणों वकील पुत्र जमशेद निवासी ग्राम खड़खड़ी थाना बड़ौत जनपद बागपत, नसीम उर्फ पप्पू पुत्र शकील निवासी साँझक थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर, सारिक पुत्र रियासत निवासी साँझक थाना शाहपुर जनपद मुजफ्फरनगर को जग्गाहेड्डी चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर व 2 चाकू नाजायज बरामद किए गए।

 

नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्त इरफान पुत्र इंतजार निवासी ग्राम अजराडा थाना मण्डाली जनपद मेरठ को वहलना चौराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 09 ग्राम स्मैक को बरामद किया गया। इसके अलावा थाना कोतवाली नगर पर उ0नि0 जयवीर सिंह द्वारा अभियुक्त मन्जुर पुत्र गफ्फूर अहमद, दिलशाद पुत्र इलियास, बबलू पुत्र इनामूद्दीन निवासीगण ग्राम न्याजूपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर को अभियुक्त बबलू उपरोक्त के मसकन से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 ताश के पत्ते, 720 रूपये नगद को बरामद किया।

 

मंदिर पर भण्डारे का आयोजन
मुजफ्फरनगर। भगवा रक्षा वाहिनी के पांचवें स्थापना दिवस पर मेरठ प्रान्त अध्यक्ष व जिला कार्यकारिणी द्वारा नई मण्डी स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर पर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप बालियान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज संगठन के सफलतापूर्वक पांच वर्ष पूर्ण करने की खुशी में जिला कार्यकारिणी द्वारा भण्डारे का आयोजन किया है। उन्होंने बताया कि संगठन निरन्तर पांच वर्षों से धर्म रक्षा, गऊ रक्षा हेतु कार्य कर रहा है और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के लिए भी संगठन द्वारा प्रयागराज हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप बालियान, जिला नगर उपाध्यक्ष निशांत भारद्वाज, हिमांशु, सचिन वर्मा व सुमित भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

विद्युत आपूर्ति बंद होने से जनता परेशान
बुढ़ाना। बीती गुरुवार की देर रात लगभग साढे १० बजे आई आंधी ने बुढ़ाना कस्बे व क्षेत्र का जन जीवन अस्त व्यस्त करके रख दिया। बीती रात्रि सवा १० बजे किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए विद्युत विभाग ने भी विद्युत आपूर्ति बंद कर दी थी। इस दौरान बुढ़ाना क्षेत्र में सैंकड़ों पेड़ टूट गए। कुछ देर के लिए तो लोग किसी अनिष्ट की आशंका से ही घबरा गये थे। मिली जानकारी के अनुसार बीती गुरुवार की देर रात लगभग सवा दस बजे कस्बे व क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति विद्युत विभाग द्वारा बंद कर दी गई थी। लगभग साढ़े दस बजे अचानक से जोरदार आंधी आनी शुरू हो गई। जिसमें बुढ़ाना क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़े पेड़ सैंकड़ों की संख्या में गिर गये। बताया जाता है कि मुजफ्फरनगर की और से बुढ़ाना आ रही एक स्विफ्ट कार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मदीनपुर और भसाना गांव के बीच में पलटकर खाई में गिर गई। जिसमें सवार सभी लोगों को चोटें आने की सूचना है। इसके अलावा गांव भसाना में खतौली मोड़ पर स्थित एक हॉस्पिटल की छत उड़ गई। जिसमें लगभग ५० हजार रुपए की कीमत का नुक़सान होना बताया जा रहा है। बुढ़ाना ब्लॉक के गांव जौला में स्थित बिजलीघर से गांव मिंडकाली में स्थित बिजलीघर पर जा रही ३३ हजारी की विद्युत लाइन और इसके खंभे टूटकर गिर गये। आम के बागों में लाखों रुपए का नुकसान है। बाग ठेकेदार इस नुकसान से बहुत परेशान हो गए। उधर जौला विद्युतगृह की धींगामुश्ती के चलते लगभग २० घंटे बाद ही यहां के नागरिकों को बिजली के दर्शन हुए। इसी बीच अधिकांश इनवर्टर भी फेल हो गए। भयंकर गर्मी में लोगों का बुरा हाल हो गया। बीती रात हुई हल्की सी बारिश ने आज गर्मी में और भी इजाफा कर दिया। बीती रात का मौसम ठंडा हो जाने से लोगों को बीती रात गर्मी से कुछ राहत तो मिली लेकिन आज शुक्रवार के दिन फिर भयंकर गर्मी हो गई। जिसके चलते लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। कुल मिलाकर बुढ़ाना कस्बे और क्षेत्र में आई जोरदार आंधी से लगभग ५० लाख रुपए से भी अधिक की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है।

 

मैडल पर जीतकर देश का नाम रोशन किया1 News 5 |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नेशनल आर्चरी खिलाड़ी ज्योति बालियान को करीब चार लाख रुपये कीमत का धनुष देकर खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाया और नेशनल खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित किया।
ज्योति बालियान पुत्री देवेंद्र बालियान निवासी ग्राम गोयला मुजफ्फरनगर कि रहने वाली राष्ट्रीय खिलाडी है। ज्योति ने राष्ट्रीय स्तर पर १८ गोल्ड मैडल और इंटरनेशनल लेवल पांच मैडल पर जीतकर देश का नाम रोशन किया है। २०१८ में हुए एशियन गेम में ज्योति बालियान ने भाग लिया था। अब मुजफ्फरनगर की बेटी ज्योति बालियान टोक्यो जापान में होने जा रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही है। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने ज्योति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे ये उपहार स्वरूप दिया। खिलाड़ी ज्योति बालियान ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का इतना बड़ा उपहार देने पर हार्दिक आभार जताया। इस मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सूचना अधिकारी अनमोल त्यागी और आर्चरी खिलाड़ी ज्योति बालियान मौजूद रहे।

 

विकास कार्या की समीक्षा की
मुजफ्फरनगर। खतौली देहात क्षेत्र में मेरा गांव, स्वच्छ गांव अभियान के अंतर्गत गांवों को स्वच्छ रखा जाएगा। खंड विकास अधिकारी ने समस्त ग्राम पंचायत सचिवों को अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है। सामुदायिक शौचालयों को उपयोग में लाने के निर्देश दिए।
खंड विकास कार्यालय में हुई मीटिंग में विकास कार्या की समीक्षा की गई। ग्राम पंचायतों में मेरा गांव, स्वच्छ गांव अभियान चलाने को ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया। अभियान के अंतर्गत गांव की गलियों को साफ-सुथरा रखा जाएगा। बीडीओ पवन विश्वकर्मा ने कहा कि अभियान चलाकर गांवों में गली-मोहल्लों को स्वच्छ रखा जाए। कूड़ा-प्लास्टिक एकत्र कर गांव से बाहर गड्ढे में दबाया जाए। मनरेगा के कार्या को प्राथमिकता के साथ पूरा करने तथा सामुदायिक शौचालयों को उपयोग में लाने के निर्देश दिए। मीटिग में एडीओ पंचायत योगेश्वर त्यागी, विजय शेखर, केपी सिंह, पंकज सिद्धार्थ, शशांक मलिक, धर्मेद्र, धर्मदत्त, दीपक ध्रुव, संजीव ठाकुर, अवधेश, आकाश, नवतेज दीक्षित व दीपक शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया2 News 3 |
मुजफ्फरनगर। सनशाइन क्लब द्वारा नवीन मंडी स्थल में ४५ प्लस वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ,मीडिया प्रभारी अचिंतमित्तल एवं जिला मंत्री रेनू गर्ग द्वारा किया गया कैंप में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे भी मौजूद रही। उनके साथ सीएमओ, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, मंडी सचिव राकेश सिंह, डॉ गीतांजलि वर्मा, सभासद विपुल भटनागर मौजूद रहे। कैंप की मुख्य विशेषता यह रही के बुजुर्गों रोगियों जिनको चलने फिरने में दिक्कत है उनका वैक्सीनेशन उनके वाहन अथवा गाड़ी पर ही किया गया तथा कोविड गाइडलाइन के नियमों के अनुसार आधा घंटा बिठाने के बाद उनको उनके गंतव्य पर वापस भेज दिया गया. सैकड़ों लोगों ने इस कैंप का लाभ उठाया सनसाइन क्लब सदस्या पारुल मित्तल, सुषमा अग्रवाल, सीमा दास, निशा संगल, खुशी गोयल, प्राची मित्तल, पूनम मार्शल, सोनिया अरोड़ा, निधि अगरवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे कैंप की व्यवस्था बनाने में स्काउट गाइड भारत भूषण एवं स्काउट गाइड छात्र-छात्राओं का भी विशेष योगदान रहा।

 

पेट्रोल व डीजल के बढते दामों को लेकर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन4 News 5 |
मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आह्वान पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर द्वारा शहर तहसील के सामने कंपनी बाग में स्थित पैट्रोल पम्प पर जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा एवं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के संयुक्त नेतृत्व में जिला एवं शहर कमेटी के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि के विरोध में एकत्रित हुए, पं जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार ने पिछले १ साल के अंदर करीब ढाई लाख करोड रुपए पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि करके मुनाफाखोरी की है जिससे संपूर्ण देश की जनता परेशान है उनके द्वारा बताया गया कि आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत ७० डॉलर पर बैरल के आसपास है और आज तेल की कीमत वर्तमान समय में कम होनी चाहिए थी जबकि केंद्र की यूपीए सरकार के दौरान जब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत सन २०१३ में १०७ प्रति बैरल थी जब पेट्रोल डीजल के दाम ८० हुआ करते थे और जब आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल डीजल के दाम घ्७० प्रति बैरल है तो बीजेपी की सरकार जनता द्वाराअंतरराष्ट्रीय मार्केट में कम हुई कीमत का लाभ नहीं दीया जा रहा है और देश की जनता से केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा लूट की जा रही है जो कि देश हित में नहीं है कांग्रेस पार्टी पेट्रोल डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि का संपूर्ण भारत में विरोध करती है। वहीं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा जिस तरह से पैट्रोल,डिजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि होती जा रही है वह निंदनीय है क्योंकि डिजल और पैट्रोल के दाम बढ़ने से आम जनता पर महंगाई की मार पड रही है आज पैट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट व माल ढुलाई महंगी हो गई है जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। मौजूदा सरकार ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है, सरकार इस तरह कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के चलते आम जनता के हितों की अनदेखी कर रही है। जिसका कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है और सरकार से मांग करते हैं कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही किमतो पर अंकुश लगाएं नहीं तो मजबूरन कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को तैयार हैं। आज के इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, देवेन्द्र कश्यप, आकिल राणा, सलीम मलिक, गीता काकरान, धीरज महेश्वरी, धीरज भारद्वाज अरमान मूनसन,युगल किशोर भारती,मदन शर्मा, विक्रांत पवांर, सतीश शर्मा, रवि कोशिक मौ फिरोज, पं प्रहलाद कौशिक, नीलम गौतम, शारदा देवी, अनिता ठाकुर,शबाना,मुकुल शर्मा, अरशद सिद्दीकी, सलीम अहमद अंसारी सभासद, डॉ मतलूब अली,काजी सुल्तान,नवनीत सिंघल,सगीर मलिक, फैय्याज सलमानी, बीबी गर्ग आदि,सीनियर कांग्रेसी नेता, कई वार्डों के अध्यक्ष और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने धरने में शामिल हुए।

 

चरथावल इलाके से लापता युवती का शव तालाब से बरामद5 News 8 |
चरथावल। पिछले कुछ दिनो से लापता चल रही महिला के तालाब मे डूबने की सूचना से पुलिस मे हडकम्प मच गया। इस हादसे पर दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ताबाल से बाहर निकलवा कर पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव चौकडा निवासी अर्धविक्षिप्त करीब 20 वर्षीय प्रियका पुत्री विजयपाल पिछले कुछ दिनो से अपने घर से लापता चल रही है। महिला के परिवारजनो ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास भी किया। लेकिन महिला का कहीं कोई सुराग नही लग सका। जिसके चलते परिजनो ने पुलिस को सूचित करते हुए थाने पर महिला की गुमशुदगी दर्ज करवाई। गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस लापता चल रही महिला की तलाश मे जुट गई। वहीं दूसरी और महिला के परिवारजन भी उसकी तलाश मे आसपास के गांवो मे रिश्तेदारियो मे पहुंचे। लेकिन उक्त महिला का कहीं कोई सुराग नही लग सका। कि इसी बीच उक्त महिला के तालाब मे डूब जाने की खबर से ग्रामीणो मे हडकम्प मच गया। ग्रामीणो ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया। पुलिस व ग्रामीणो ने मृतका के परिजनो को इसकी सूचना दी। महिला की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवारजनो मे कोहराम मच गया। तथा रोआराट शुरू हो गई। परिजन व पडौसी तुरन्त ही मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिवारजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया गया। हादसे से ग्रामीणो मे शोक छाया हुआ है।

 

नाला निमार्ण को लेकर दो पक्ष भिडे6 News 6 |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के रूडकी रोड स्थित मौहल्ला रामपुरी मे चल रहे नाला प्रकरण मे दो पक्षो के क दूसरे के खिलाफ आमने-सामने आ जाने से एक बार को अच्छे-खासे हंगामे की स्थिती बन गई। आपसी कहासुनी व हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियो ने हस्तक्षेप कर मामला शान्त कराया तथा हंगामा कर रहे कुछ आरोपितो को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत मे ले लिया। सूत्रो के अनुसार नगर के मौहल्ला रामपुरी मे शाहबुददीनपुर की तरफ पिछले कुछ समय से नाला निर्माण को लेकर मौहल्ले के लोगो मे ही आपसी विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि रामपुरी निवासी एक पक्ष नाला निमार्ण के पक्ष मे है तो दूसरा पक्ष नाला निर्माण का विरोध करता चला आ रहा है। जिसके चलते पूर्व मे भी इन दोनो पक्षो के बीच आपसी कहासुनी व बहस हो चुकी है। आज दोपहर नाला निर्माण के लिए जब सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी जेसीबी आदि लेकर रामपुरी पहुंचे तो कुछ लोगो ने नाला निर्माण का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। चर्चा रही मनीष चौधरी सहित पांच लोगो को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत मे ले लिया। इस दौरान सिटी मजिस्टै्रट अभिषेक कुमार सिह, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, शहर कोतवाल योगेश शर्मा सहित भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा। मामला शान्त होने पर अधिकारियो की मौजूदगी मे नाला निर्माण का कार्य शुरू कराया गया।

 

जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया8 News 3 |
मुजफ्फरनगर। समर्पित युवा समिति के सदस्यों ने स्टेशन पर दरिद्र नारायण की सेवा की।
श्री महाकाल लंगर सेवा द्वारा विगत १ वर्ष से निर्बाध रूप से चल रही लंगर सेवा मैं आज समर्पित युवा समिति के सदस्य सेवा के लिए पहुंचे समिति के सदस्यों द्वारा शिष्टाचार आदर एवं सम्मान के साथ लंगर में आए लोगों को भोजन कराया प्रेम पूर्वक भोजन पाकर भोजन करने वाले बहुत ही प्रसन्न दिखाई दिए जैसा की विधित ही है कि विगत १ वर्ष से श्री महाकाल मंदिर सेवा समिति द्वारा रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है इसी श्रृंखला में आज की सेवा समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा की गई महाकाल लंगर सेवा के अध्यक्ष महेश बाठला ने बताया कि पिछले वर्ष लॉकडाउन लगने के बाद २८ मई २०२० से यह सेवा प्रतिदिन की जाती है जिसमें लगभग ढाई सौ से ३०० लोग सम्मान सहित भोजन करते हैं आज की सेवा में समर्पित परिवार से मेघ बाठला, सोनिया लूथरा, राखी ग्रोवर, शालू आनंद, सुनीता ढींगरा, मेघा पटपटिया, स्नेहा बक्शी, मोनिका सिंगल, पारुल कुमार, मनी पटपटिया, अंशु भाटिया, विकास बिंदल, अतुल आनंद, अक्षत जिंदल, कार्तिक कपिल, गौरव नारंग आदि ने योगदान दिया।

 

शोकसभा कर दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर। हमारे अन्दोलन समाजिक कार्यों नागरिक एकता परिषद(एन.ए.पी.एम) पुर्व प्रधान सिहारी लद्दा बिलारी मुरादाबाद, ठाकुर इन्दृपाल सिंह का निधन हो गया था। उनकी शोक शन्ति सभा मे दो शब्द ठाकुर साहब के बारे में कहे उन्होंने कहा कि ठाकुर साहब समय के बहुत पाबंद थे उनका सौम्य व्यवहार था गरीब कमजोर की मदद के लिये हमेशा तैयार रहते थे। बहुत ईमानदार और कर्तव्यनिस्ठ व्यक्ति थे। डा. संदीप पांडेय के साथ फैज़ाबाद व वाराणसी की जेल मे भी रहे। जन संघर्ष मे हमेशा आगे रहे हमे उनकी एक सच्चे और मज़बूत साथी एक मर्गदर्शक के रुप मे कमी हमे महसूस होती रहेगी।उन्के लिये हम नागरिक एकता परिषदऔर भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि देते है।

 

कोविड वेक्सीनेशन के प्रति जागरुक किया10 News 3 |
मुज़फ्फरनगर। प्रदेश के कई गांवों में अब भी कोरोना वैक्सीन को लेकर लोग आशंकित हैं, उन्हें डर है कि कहीं वैक्सीनेशन कराने के पश्चात उनकी हालत न बिगड़ जाए। वहीं मुज़फ्फरनगर विकास खंड सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिखरेडा के ग्राम प्रधान मास्टर गय्यूर अली खुद पूरे गांव में घुमे और लोगों को कोविड वेक्सीनेशन के प्रति जागरुक किया। ग्राम प्रधान का मकसद है कि कोई भी ग्रामीण बिना टीकाकरण के न रह जाए, जिससे इस महामारी को पूरी तरह से भगाया जा सके। आज सिखरेडा के सरकारी स्कूल मे कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया जहा टीम १५० कोविड टीका लेकर गई। टीकाकरण की शुरूआत ग्राम प्रधान मास्टर गय्यूर अली ने पहली डोज लगवाकर की वही ग्राम प्रधान मास्टर गय्यूर अली की मेहनत का नतीजा रहा कि ग्रामवासियो ने पूरे १५० लोगो ने टीकाकरण कराकर मिसाल कायम की। वैक्सीन के वायल खत्म होने के बाद लाइन में लगे करीब २५ लोग बिना टीकाकरण ही लौट गए।
सिखरेडा प्रधान मास्टर गय्यूर अली की मेहनत लाई रंग- सिखरेडा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान मास्टर गय्यूर अली की मेहनत अब रंग लाई है। प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद से ही उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। पूरे गांव में साफ-सफाई के लिए मुहिम छेड़ रखी है। प्रधान पूरे गांव के हर घर में खुद जाकर लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरुक किया। जिसका असर अब साफ दिखा और हर घर के १५० लोगो ने अब खुद आकर वैक्सीनेशन करवा रहे हैं।
टीका लगवाने से नहीं कोई परेशानी-वहीं गांव में वैक्सीनेशन कराने के बाद लोगों ने बताया कि टीका लगवाने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई परेशान नहीं हुई। वह बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। वैक्सीनेशन कराने वालों का कहना है कि गांव में बराबर सफाई और सैनिटाइजेशन का काम करवाया जा रहा है। लोगों को टीकाकरण के लिए काफी जागरुक किया गया है, जिससे गांव वाले आकर टीका लगवा रहे हैं।
गांव में निगरानी समिति बनाई गई-सिखरेडा के ग्राम सचिव हरीश चन्द्र ने बताया कि गांव में निगरानी समिति बनाई गई है। जिसमें सभी विभागों के लोग होते हैं। सभी लोग समन्वय स्थापित करते हुए ग्राम प्रधान के सहयोग से बैठक करते हैं। बैठक में हम लोग एक-एक ग्रामीण की काउंसलिंग करते हैं और उन्हें जागरुक करते हैं। सभी को कोविड टीका लगवाने के लिए जागरुक किया जाता है। हमारी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण करवाएं।

 

वित्तविहीन कालेजों के शिक्षकों को सरकार दे मानदेय11 News 4 |
मुजफ्फरनगर। सपाइयों ने कहा कि वित्तविहीन कालेजों के शिक्षकों को एक साल से अधिक समय से मानदेय नहीं मिला है। शिक्षकों के सामने आर्थिक तंगी गहरा गई है। कहा कि सरकार शिक्षकों के लिए मानदेय की व्यवस्था कराए।
कलक्ट्रेट पहुंचकर सपाइयों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार को दिया। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि एक साल से अधिक समय से लोग कोरोना से जूझ रहे हैं। इस समय अवधि में वित्तविहीन कालेजों के शिक्षकों को मानदेय नहीं मिला है। वैसे भी इन शिक्षकों को बहुत कम मानदेय मिलता है। मानदेय नहीं मिलने से परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। कहा कि शिक्षकों को मई, २०२१ तक मानदेय दिया जाए। सपा शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मासूम अली त्यागी ने कहा कि वित्तविहीन कालेजों के शिक्षकों का मानदेय बढ़ाया जाए। पंचायत चुनाव ड्यूटी में कोरोना संक्रमित होने व जान गंवाने वाले शिक्षकों को आर्थिक पैकेज दिया जाए। मृतकों के स्वजनों को सरकारी नौकरी दी जाए। इस दौरान सचिन अग्रवाल, साजिद हसन, डा. निर्भय सिंह, हरिमोहन, देवेंद्र राघव, विजय लक्ष्मी व राजकुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

कांग्रेसियो ने प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की
मुजफ्फरनगर। पैट्रोलियम पदार्थो की बढाई जा रही कीमतों के विरोध मे कांग्रेसियो ने प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी जाहिर की। कांग्रेस विधि विभाग के जिलाध्यक्ष हाकिम अली एडवोकेट के नेतृत्व मे मेरठ रोड कम्पनी बाग के समीप स्थित पैट्रोल पम्प पर एकत्रित कांग्रेसियो ने डीजल व पैट्रोल की बढाई जा रही कीमतो के विरोध मे प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधि विभाग के जिलाध्यक्ष हाकिम अली एड. ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि आज करीब 11 बजे मेरठ रोड स्थित भारत पैट्रोल पम्प,मुजफ्फरनगर पर श्रीमति सोनिया गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी व सांसद व सांसद राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश प्रभारी कांग्रेस व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आहवान पर बढते पैट्रोल के दामो में वृद्धि के विरोध मे देशव्यापी धरना प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हाकिम अली एडवोकेट जिलाध्यक्ष विधि विभाग कांग्रेस पार्टी,मुजफ्फरनगर ने की और संचालन श्रीमति सरिता एडवोकेट ने किया। जिसका सरकार की गलत नीतियों को लेकर पैट्रोल,डीजलकी बेतहाशा बढती कीमतो को लेकर विरोध किया गया। जिसमे मुख्य रूप से आरिफ एड.,फहीम एड.,सुरेन्द्र कुमार एड.,योगेन्द्र कुमार शर्मा एडवोकेट,शाहरूख एडवोकेट, महफूज राणा,कफील अनवर,महिला कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष बिलकीश चौधरी एडवोकेट आदि शामिल रहे।

 

विद्युत कटौती से नागरिक परेशान
मुजफ्फरनगर। भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई है। आए दिन अंधाधुंध कटौती हो रही है। रात में बार-बार बिजली गुल हो रही है। इससे लोग बिलबिला गए हैं। गांव और शहर में शेड्यूल के आधार पर आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। शहर में २२ और गांवों में कम से कम १८ घंटे बिजली आपूर्ति का शेड्यूल है। गुरुवार दिन में भी ठीक से विद्युत की सप्लाई नहीं हो पाई। महावीर चौक बिजलीघर में फाल्ट से शहर की कई कालोनियों में रात में अंधेरा छाया रहा।
भीषण गर्मी से आमजन बेहाल है। गर्मी से राहत के लिए बिजली बड़ा सहारा होती है, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे विद्युत आपूर्ति लड़खड़ा रही है। बिजली समस्या को लेकर शहर से लेकर कस्बों और गांवों में लोग परेशान हैं। वैसे तो शहर में दिन-रात बिजली सप्लाई का शेड्यूल है। कम से कम २२ घंटे प्रतिदिन शहरवासियों को बिजली मिलनी चाहिए। वहीं गांवों में न्यूनतम १८ घंटे बिजली देने के आदेश हैं। रात्रि में निर्बाध आपूर्ति के शासन से निर्देश हैं। इन सब के बावजूद गांव और ग्रामीण अंचल में शेड्यूल के आधार पर बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है। रात्रि में आए दिन पावर कट लग रहे हैं। साकेत, आर्यपुरी, कचहरी रोड, सदर बाजार आदि क्षेत्रों में लो-वोल्टेज की समस्या है। इन सब से बैटरी व इनवर्टर ठीक से कार्य नहीं कर पा रहे हैं। रात को भी ठीक से विद्युत सप्लाई नहीं हो पाई। रात्रि ११ बजे बिजली गुल हो गई और दो घंटे गुल रही। इसे नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।

समाचार

चार किसानों के डीजल इंजन चोरी किये
मुजफ्फरनगर। चरथावल के मुथरा गांव के जंगल में स्थित निजी नलकूपों से चार किसानों के डीजल इंजन चोरी कर लिये गये। चोरी से किसानों में अफरातफरी मची है। हिडन चौकी क्षेत्र व बिरालसी चौकी क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से किसान परेशान हैं। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही चोरियों का पर्दाफाश न हुआ तो किसान आंदोलन को बाध्य होगा।
चोरी की बढ़ती घटनाओं से किसान अधिक परेशान हैं। किसानों के नलकूपों से आये दिन बिजली के सामान, कृषि उपकरण, केबिल व ट्रांसफार्मर से तेल, कापर आदि चोरी किये जा रहे हैं। पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को मुथरा गांव निवासी किसान मांगा पुत्र ज्ञान सिंह, जयपाल पुत्र अतर सिंह, कालू पुत्र ज्ञाना व ब्रह्म सिंह ने अपने निजी नलकूपों को संचालित करने के लिए डीजल इंजन लगा रखे थे। एक ही रात में चारों किसानों के इंजन चोरी हो गये।

 

मुजफ्फरनगर की बेटी ने पाई सफलता, आईआईटी में पीएचडी के लिए हुआ चयन
मुजफ्फरनगर। जनपद की एक और बेटी ने सफलता हासिल की है। उसे प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थान में पीएचडी के लिए चयनित किया गया है। शहर के प्रतिष्ठित सीए अनुज कुमार अग्रवाल की बेटी राधिका अग्रवाल ने यह सफलता हासिल की है। बेटी की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। शुभ चिंतकों ने लाडली की सफलता पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया। बताते चलें कि राधिका का चयन स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी, आईआईटी दिल्ली में पीएचडी के लिए हुआ है। राधिका के पिता शहर के एक प्रतिष्ठित सीए है। राधिका ने जेएसएस नोएडा से बीटेक करने के बाद इकनॉमिक्स में अपनी रुचि दिखाई तथा इसके लिए दिन-रात एक कर दिया। इसके लिए राधिका ने इकोनोमिक्स में ळ।ज्म् की परीक्षा दी और परीक्षा में अच्छी रैंक प्राप्त भी की। राधिका की कड़ी मेहनत का नतीजा यह रहा कि उसने परीक्षा में अच्छी रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − five =