News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

विभिन्न प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) विधानसभा चुनाव 2022 की राजनैतिक सरगर्मियो के बीच आज विभिन्न राजनैतिक दलो के प्रत्याशियो ने अपने प्रस्तावकों के साथ कचहरी पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया को लेकर कचहरी परिसर मे पर्याप्त मात्रा मे पुलिसबल तैनात रहा। आज खतौली सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी राजपाल सैनी ने कचहरी पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रत्याशी राजपाल सैनी के साथ सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर,शिवान सैनी,अंकित सहरावत आदि मौजूद रहे। खतौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी विक्रम सैनी के साथ जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया आदि मौजूद रहे। खतौली सीट से बसपा प्रत्याशी करतार सिह भडाना ने नामांकन पत्र भरा। वहीं दूसरी और जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रशांत गुर्जर ने जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी आदि के साथ कचहरी पहुंच कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। बुढाना विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी हाजी अनीस ने तथा पुरकाजी विधानसभा सीट से मजदूर किसान यूनियन की श्रीमति सुनीता ने नामांकन पत्र दाखिल किया। पुरकाजी विधासभा सीट से बसपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिह मैनवाल एड. ने नामांकन पत्र जमा किया। विगत 14 जनवरी 2022 से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनावी कार्यक्रम के तहत जनपद की सभी 6 विधानसभा सीटों के लिए विभिन्न न्यायालयो मे सम्बन्धित प्रत्याशियो द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जा रहा है। नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिह व एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन मे विभिन्न व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई हैं।

 

 

दूसरे बच्चे का भी मिला शव

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) थाना नई मण्डी क्षेत्र के गांव बझेड़ी मे खेलते-खेलते टायर निकालने के लिए दो भाई तालाब में कूद गए उन्हें तैरना नहीं आता था, इसलिए डूब गए। इनमे से एक भाई का शव कल ही बरामद हो गया था जबकि दूसरे का शव आज बरामद हुआ।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कल से ही गोताखोर दूसरे भाई की तलाश में जुटे थे। मगर उसका कही पता न चल सका तभी जिला प्रशासन ने गाजियाबाद से एसडीआरएफ की टीम बुलाकर रेस्क्यू कर बड़ी मशक्कत के बाद बालक का शव तालाब से आज सुबह मिला।
तालाब में डूबने वाले बच्चों में एक 7, दूसरा 6 वर्षीय था जो गांव के तालाब किनारे पुराने टायर से खेल रहे थे। खेलते-खेलते टायर तालाब में चला गया। बच्चे भी टायर निकालने के लिए तालाब में कूद गए। काफी तलाश के बाद गोताखोरों ने सामियान को बाहर निकाला। लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
बच्चों के तालाब में डूबने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। नईम की तलाश के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर कल से ही गोताखोरों ने प्रयास शुरू कर दिए। काफी तलाश के बाद गाजियाबाद से एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह ही नईम की डेड बाडी को तालाब से निकाला गया है

 

 

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा
भारी मात्रा में असलाह सहित शातिर दबोचा

Newsमुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) पुलिस ने छापा मारकर बंद पडे प्लांट में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचो, उपकरणों व कच्चे माल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना छपार पुलिस द्वारा बरला बसेडा रोड पर बन्द पडे प्लान्ट मे अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए ०१ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में तमरेज पुत्र मुर्तजा निवासी भैसरहेडी थाना छपार, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०५ तमंचा ३१५ बोर, ०२ तमंचा १२ बोर, ०१ जिन्दा व ०४ खोखा कारतूस ३१५ बोर, ०१ जिन्दा व ०२ खोखा कारतूस १२ बोर, ०६ अधबने तंमचा, ०६ नाल १२ बोर, ०८ नाल ३१५ बोर, अवैध शस्त्र बनाने के उपरकण- ०३ लकडी की बट, ०३ रेती, ०१ प्लास, ०२ पेचकस, ०१ लकडी काटने की आरी, ०१ लोहा काटने की आरी, १५ लकडी की चाप, ०५ लोहे की चाप, ०१ लोहे की चादर का टुकडा, ०२ हथौडी, ०२ छैनी, ०१ रेगमाल, ०४ आरी ब्लेड, ०१ सुम्मी, १८ स्प्रिंग, १० फायरिग पिन,०१ डाई मशीन, ०१ ड्रिल मशीन, ०१ वैल्डिंग मशीन, १० मीटर केबल आदि। गिरफ्तार अभियुक्त तमरेज उपरोक्त पर हत्या, गैगस्टर, आयुद्ध अधि० आदि संगीन धाराओ में करीब आधा दर्जन अभियोग दर्ज है तथा अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।

 

समाचार (Muzaffarnagar News)

डीएम ने किया समस्याओं का निस्तारण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने कलैक्टै्रट स्थित कार्यालय पर नागरिको की समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात कई समस्याओ का मौके पर ही निस्तारण कराया। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिह ने कचहरी स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनसुनवाई के अंतर्गत फरियादियों की समस्याओं को सुना। जनता दरबार के दौरान मुख्य रूप से भूमि विवाद, कृषि,जलभराव आदि से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने उक्त सभी समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुनने के पश्चात उनमे से अधिकतर समस्याओ का निस्तारण कराया तथा शेष रही समस्याओ के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतो काकक निस्तारण त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इसमें किसी प्रकार कीक शिथिलता ना बरती जाए।

 

चुनाव को लेकर किया फ्लैगमार्च
मुजफ्फरनगर। विधानसभा निर्वाचन- २०२२ को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना प्रभारी छपार आशुतोष कुमार द्वारा स्थानीय पुलिस व केन्द्रीय पुलिस बल-बीएसएफ के साथ थानाक्षेत्र छपार के भीड-भाड व संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करते हुए लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से निडर होकर शांतिपूर्ण मतदान करने, कोविड गाइडलाइंस व आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील की जा रही है साथ ही अराजकता/माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी। जनपदीय पुलिस द्वारा भी अपने-अपने थानाक्षेत्रों में केन्द्रीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

 

धार्मिक कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम मे पधारे भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल का स्वागत किया गया। सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कपिलदेव अग्रवाल ने संस्था के समस्त पदाधिकारियो एवं कार्यक्रम मे उपस्थित गणमान्य लोगो के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ नेता संजय गर्ग,जिला सह मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल,विकास भार्गव,सभासद विकास गुप्ता,ललित अग्रवाल, अनुज गोयल आदि मौजूद रहे।

 

प्रतियोगिता में किया नाम रोशनNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)नोर्थ जोन अन्तरविश्वविद्यालय लॉन टेनिस पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के अन्तर्गत राजकीय राजेन्द्र कॉलेज भटिंडा में हुआ। इसमें उत्तर क्षेत्र की 21 विश्वविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसमें कि चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर ऑल इण्डिया अन्तरविश्वविद्यालय लॉन टेनिस पुरूष प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया जोकि फरवरी के पहले सप्ताह में उडीसा के भुवनेश्वर शहर में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल टैक्नोलोजी में होनी सुनिश्चित हुई है।
चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के क्रीडाधिकारी डा0 गुलाब सिंह रूहल के निरंतर प्रयासो के फल स्वरूप इस वर्ष चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय की अन्तरमहाविद्यालय लॉन टेनिस (पुरूष व महिला) प्रतियोगिता का आयोजन विगत 08.12.2021 को एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर में किया गया। जिसके उपरान्त विश्वविद्यालय टीम का चयन व गठन किया गया। जिसमें चयनित खिलाडियों में अमनदीप सिंह बाहा, आर्यव्रत, फैजुर्हरमान और कुशल तंवर व एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर से टीम कोच श्री अंकित धामा व टीम मैनेजर श्री रोबिन गर्ग को नियुक्त किया, जिनके मार्ग दर्शन में टीम ने नोर्थ जोन अन्तरविश्वविद्यालय लॉन टेनिस पुरूष प्रतियोगिता में भाग लिया एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। विश्वविद्यालय की टीम ने पिछले 10-12 वर्षो में प्रथम बार अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके ऑल इण्डिया अन्तरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया व इसके साथ-साथ खेलो इंडिया खेलो 2021-22 गेम्स के लिए भी क्वालिफाईं किया।
समापन समारोह में ऑल इण्डिया विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक दीनबन्धु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल, सोनीपत के खेल निदेशक डा0 बीरेन्द्र सिंह हुडडा, राजकीय राजेन्द्र कॉलेज, भंटिडा के प्राचार्य डा0 सुरजीत सिंह व प्रवेश कुमार उपस्थित रहें। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व डा0 सचिन गोयल ने चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय की टीम के खिलाडियों, कोच व मैनेजर को शुभकामनाएं दी और टीम को भविष्य में ऐसा ही प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

जनता दर्शन में सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता दर्शन में जनसमस्याआें को सुनकर निस्तारण किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओंध्शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।   उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

सर्दी अभी भी रहेगी जारीNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)सर्दी का प्रकोप अभी कम होता नहीं दिखाई दे रहा है। जिले में शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। दिन में बादल छाए रहने और ठंडी हवा के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। सुबह-शाम और रात में सर्दी अधिक है। हालांकि हल्की बूंदा-बांदी भी हुई जहां एक बार को लगा कि बारिश तेज होगी लेकिन हल्की बूंदाबांदी होकर रूक गयी।
सुबह के समय कड़ाके की ठंड़ के चलते आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। दिन में आकाश में बादल छाए रहने और शीत लहर चलने के कारण दिन में भी लोग कांपने के लिए मजबूर है। दिन में कुछ देर के लिए सूरज की किरणें दिखाई दीं, लेकिन सर्दी के सामने बेअसर साबित हुई। दिन में सूरज नहीं निकलने से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। सुबह-शाम और रात में सर्दी अत्यधिक है। दिन में लोग सर्दी में कंपकंपाने को मजबूर है। हालात यह है कि दुकानदारों को दिन में भी अलाव जलाना पड़ रहा है। रोजाना बढ रही सर्दी से लोग परेशान हो रहे है।

श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ ने किया पुलाव का वितरण
मुजफ्फरनगर। श्री पंचमुखी बालाजी सेवा संघ द्वारा भोपा रोड स्थित द्वारिकापुरी मोड के समीप पुलाव का वितरण किया गया। इस दौरान अनेक लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। प्रसाद वितरण करने वालो मे मुख्य रूप से भाजपा नेता सुनील तायल, राहुल वर्मा, भाजपा नेता ललित अग्रवाल, विशाल गर्ग,संजय गर्ग आदि मौजूद रहे। ?

Muzaffarnagar News- Latest from सिटी

लोक अदालत का आयोजन 12 को
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)सिविल जज सी0डि0/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सलोनी रस्तोगी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के कुशल निर्देशन में दिनांक 12.03.2022 दिन द्वितीय शनिवार, को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर मुजफ्फरनगर, व वाहृय न्यायालय बुढाना, कलेक्ट्रट मुजफ्फरनगर, में किया जायेगा। जिसमें आपराधिक, 138 एन0 आई0 एक्ट, बैक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका, बिजली, पानी एवम् टेलीफोन, के बिल, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व वाद, तथा सिविल वादों का निस्तारण किया जायेगा।

 

भाजपा नेता के पिता का निधन
मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता के पिता के निधन से शोक की लहर दौड गई। कई गणमान्य लोगो ने शोक संतप्त परिजनो से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। नई मन्डी क्षेत्र के मौहल्ला शिवपुरी निवासी भाजपा नेता विजय वर्मा के पिता पंजाब मल सर्राफ के निधन की खबर से शहर मे शोक की लहर दौड गई। विभिन्न राजनैतिक दलो के राजनीतिज्ञो,सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ,खेल जगत तथा मीडियाकर्मियो सहित अनेक गणमान्य लोगो ने विजय वर्मा से मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।

वांछित को दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना छपार पर उ0नि0 शिव कुमार शर्मा द्वारा वांछित अभियुक्त इराज पुत्र गफ्फूर निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर को सिसौना तिराहा से गिरफ्तार किया गया।

 

सपा से उमाकिरण निष्कासित
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार त्यागी ने एक प्रेसनोट जारी कर बताया कि श्रीमती उमाकिरण पूर्व राज्यमंत्री समाजवादी पार्टी के विरूद्ध कार्य करने पर समाजवादी पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।

 

चुनाव प्रचार के लिए इंटरनेट मीडिया का सहारा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)नामांकन के साथ दिनोदिन चुनावी सरगर्मियां भी बढ रही है। हालांकि कोरोना की वजह से अभी 22 जनवरी तक रैली, सभाओं इत्यादि पर रोक लगी हुई है इसी के साथ विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी जी-जान से जुट गए हैं। प्रचार का तरीका बदल जाने से इंटरनेट मीडिया से दूर रहने वाले मतदाता को चुनाव के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं मिल पा रही है। कोरोना के कारण चुनाव आयोग की कड़ी पाबंदियों के चलते प्रचार का जिम्मा समर्थकों और पदाधिकारियों के कंधों पर आ गया है। भारतीय जनता पार्टी, गठबंधन व बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस की ओर से किसी का नाम घोषित अभी तक नहीं हुआ है। इस बार कोरोना के चलते भीड़ के रूप में घर-घर जाकर वोट मांगने वाली टीम गायब है। देहात क्षेत्र में प्रचार के लिए धूल उड़ाती गाड़ियों का काफिला कहीं नजर नहीं आ रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव लड़ रहे नेता भी फिलहाल कम ही दिख रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवारों के समर्थक इंटरनेट मीडिया के माध्यमों से वोटरों तक पहुंच बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर समर्थक खुलकर एक दूसरे के सामने हैं। इंटरनेट मीडिया से विरोधियों की कमियों और अपने पक्ष के काम, फोटो, बयान आदि पेश किए जा रहे हैं।

 

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15089 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =