Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: अन्तरविश्वविद्यालय लॉन टेनिस पुरूष प्रतियोगिता में किया नाम रोशन

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)नोर्थ जोन अन्तरविश्वविद्यालय लॉन टेनिस पुरूष प्रतियोगिता का आयोजन पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के अन्तर्गत राजकीय राजेन्द्र कॉलेज भटिंडा में हुआ। इसमें उत्तर क्षेत्र की 21 विश्वविद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था जिसमें कि चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय की टीम ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर ऑल इण्डिया अन्तरविश्वविद्यालय लॉन टेनिस पुरूष प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया जोकि फरवरी के पहले सप्ताह में उडीसा के भुवनेश्वर शहर में कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल टैक्नोलोजी में होनी सुनिश्चित हुई है।

चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के क्रीडाधिकारी डा0 गुलाब सिंह रूहल के निरंतर प्रयासो के फल स्वरूप इस वर्ष चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय की अन्तरमहाविद्यालय लॉन टेनिस (पुरूष व महिला) प्रतियोगिता का आयोजन विगत 08.12.2021 को एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर में किया गया। जिसके उपरान्त विश्वविद्यालय टीम का चयन व गठन किया गया। जिसमें चयनित खिलाडियों में अमनदीप सिंह बाहा, आर्यव्रत, फैजुर्हरमान और कुशल तंवर व एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुजफ्फरनगर से टीम कोच श्री अंकित धामा व टीम मैनेजर श्री रोबिन गर्ग को नियुक्त किया

जिनके मार्ग दर्शन में टीम ने नोर्थ जोन अन्तरविश्वविद्यालय लॉन टेनिस पुरूष प्रतियोगिता में भाग लिया एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। विश्वविद्यालय की टीम ने पिछले 10-12 वर्षो में प्रथम बार अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके ऑल इण्डिया अन्तरविश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया व इसके साथ-साथ खेलो इंडिया खेलो 2021-22 गेम्स के लिए भी क्वालिफाईं किया।

समापन समारोह में ऑल इण्डिया विश्वविद्यालय के पर्यवेक्षक दीनबन्धु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल, सोनीपत के खेल निदेशक डा0 बीरेन्द्र सिंह हुडडा, राजकीय राजेन्द्र कॉलेज, भंटिडा के प्राचार्य डा0 सुरजीत सिंह व प्रवेश कुमार उपस्थित रहें। इस अवसर पर प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल व डा0 सचिन गोयल ने चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय की टीम के खिलाडियों, कोच व मैनेजर को शुभकामनाएं दी और टीम को भविष्य में ऐसा ही प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

जनता दर्शन में सुनी समस्याएं

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनता दर्शन में जनसमस्याआें को सुनकर निस्तारण किया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के आदेशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार, द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओंध्शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुन कर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।   उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर  करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस अवसर सहित जनता दर्शन में आये आम जन उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =