समाचार (Muzaffarnagar News)
दो की सड़क हादसे में मौत, एक गम्भीर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) हाईवे पर हुई दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। हादसा एनएच-५८ पर भैंसी कट के समीप पुल पर हुआ। मेरठ के शास्त्री नगर निवासी सत्येंद्र यादव पुत्र सरदार सिंह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर देहरादून से मेरठ की ओर जा रहे थे। कार में उनके साथ दिलशाद नाम का एक व्यक्ति और एक अन्य व्यक्ति, जिसे मोटर मैकेनिक बताया जा रहा है वह भी सवार थे।
सुबह करीब ४ बजे हुआ हादसा-सत्येंद्र यादव के भाई योगेंद्र यादव ने बताया कि जब कार रविवार तड़के करीब ४ बजे एनएच ५८ पर भैंसी कट के समीप पुल पर पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसमें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी घातक थी कि कार चला रहे उनके भाई सत्येंद्र यादव को गंभीर चोट आई। तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
योगेंद्र यादव ने बताया कि अस्पताल में उनके छोटे भाई सत्येंद्र यादव और एक अन्य अज्ञात मोटर मैकेनिक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर हालत में दिलशाद का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव सिंह का कहना है कि एक्सीडेंट में २ लोगों की मौत हुई है। मुकदमा दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
दस हजार के इनामी को मीरांपुर पुलिस ने दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना मीरापुर पुलिस द्वारा १० हजार रूपये का ईनामी व वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से अवैध शस्त्र बरामद किये। जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर वांछित/वारण्टी व ईनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाये जा रहे धरपकड अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ शकील अहमद व थाना प्रभारी मीरापुर विनोद कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा करीब ०१ वर्ष से फरार चल रहे १० हजार रूपये के ईनामिया अभियुक्त को सिकन्दरपुर गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ०१ अवैध सीएमपी मय ०२ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त रहीम उर्फ रहीश उर्फ रहीमुल्ला पुत्र हबीबुल्ला निवासी लाला महमूदपुर थाना कंकरखेडा, मेरठ जिसके कब्जे से ०१ अवैध सीएमपी मय ०२ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर किया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह थाना मीरापुर, उ०नि० देवेन्द्र सिंह, ंजय कुमार, है०का० कालूराम, सूरज सिंह, का० बहादुर सिंह थाना मीरापुर शामिल रहे।
वांछित को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देश व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी नई मण्डी के निकट प्रवेक्षण तथा प्र०नि० धर्मेन्द्र कुमार थाना सिखेडा मु०नगर के कुशल नेतृत्व में थाना सिखेडा पुलिस द्वारा तलाश वाछिंत अपराधी में वांछित चल रहे अभियुक्त को दौराने चैकिंग मुखविर सूचना पर धन्धेडा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। शातिर मुन्तियाज सैफी पुत्र अलीमुदीन उर्फ अलमू निवासी रामलीला टिल्ला मिमलाना रोड थाना को०नगर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० आशुतोष कुमार, का० धर्मेन्द्र कुमार शामिल रहे।
स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मेदांता अस्पताल गुरुग्राम के मध्याम् से एक निशुल्क चिकित्सा स्वास्थय शिविर का आयोजन जनपद मुजफ्फरनगर के रोटरी क्लब सर्कुलर रोड मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया ।
इस निशुल्क स्वास्थय शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सैय्यद अहमद, छाती रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष मजूमदार एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अंकुर ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
शिविर का उदघाटन भूतपूर्व जिला गवर्नर एवम वरिष्ठ रोटरी सदस्य कृष्ण गोपाल अग्रवाल ने विधिवत कर लोगो को संबोधित करते हुए आज के समय मे अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए रोटरी परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहित किया और मेदांता परिवार को धन्यवाद दिया। चिकित्सकों ने उपस्थित मरीजों को हृदय, छाती के विषय में जानकारी प्रदान की एवं साथ साथ अपने खान पान को नियंत्रित कर हृदय, छाती एवं शरीर के महत्वपूर्ण अंगो को कैसे स्वस्थ रखे, उक्त विषय में जानकारी प्रदान की गई। डॉ. सैय्यद और डॉ. आशीष मजूमदार ने बताया कि ज्यादातर लोग कार्डियोवैस्कुलर बीमारी (सीवीडी) से अनजान रहते हैं, जो एक साइलेंट किलर है और बिना किसी चेतावनी के हमला करता है। इंडियन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार, हृदय रोग अन्य जनसांख्यिकीय की तुलना में कम उम्र में भारतीयों को प्रभावित करता है। यह पिछले कुछ दशकों में जीवनशैली में बदलाव के कारण हो रहा है। इसके अलावा, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में हृदय रोग से होने वाली सभी मौतों का लगभग पांचवां हिस्सा है। साथ साथ डॉ. सैय्यद और डॉ. आशीष मजूमदार ने दिल के अनुकूल दिनचर्या की मूल बातें विस्तारपूर्वक समझाई उन्होंने बताया कि सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण शारीरिक रूप से सक्रिय रहना है। चलने और व्यायाम करने के कारण खोजें साथ ही समान रूप से संतुलित आहार का सेवन करना चाहिए। कैलोरी की संख्या सीमित करें, स्वादिष्ट भोजन के बजाय पौष्टिक भोजन करें। अपना वजन, कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह और रक्तचाप की नियमित जांच कराते रहे। धूम्रपान न करना इस सब को नियंत्रित करने में मदद करता है। अंत में, योग और ध्यान की उपेक्षा न करें, चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, ईसीजी (हृदय की जाँच) पीएफटी (फेफड़ो की जाँच) हड्डियों की जांच (बीएमडी) और बीएमआई की सुविधा निशुल्क प्रदान की गई। चिकित्सा शिविर में मेदांता की और से अनिमेष कुमार, देशराज, हर्षित सब्बरवाल एवम रोटरी परिवार की और से वर्तमान अध्यक्ष भरत सिंघल एवं कार्यक्रम चेयरमैन डॉ एम. एल. गर्ग, इनर व्हील क्लब, मुजफ्फरनगर इरा एवं समस्त सदस्यों का भरपूर सहयोग रहा ।
स्व. चौधरी अजित सिंह को किया याद
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पूर्व रालोद अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह की जयंती पर रालोद के जिला कार्यालय पर हवन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री की जयंती पर १२ से १९ फरवरी तक जनपद में अभियान चलाकर पार्टी कार्यकर्ता लोगों को चौधरी अजीत सिंह के किसान हित में किए गए कार्यों की याद दिलाएंगे।
किसान नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की जयंती पर रविवार को महावीर चौक स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि १२ फरवरी से १९ तक गांव देहात में पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा किसानों, मजदूरों और जनता के हितों में किए गए कार्यों की जानकारी जनता को गांव-गांव घर-घर जाकर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि चौधरी साहब ने इस प्रदेश के अंदर ५० से अधिक चीनी मिलें लगवाईं। कई बार उन्होंने गन्ने की लड़ाई को लड़ा था। किसान आंदोलन को बचाने में चौधरी साहब की अहम भूमिका थी। उनके अधूरे रह गए कार्यों को करने के लिए हम चौधरी जयंत सिंह के हाथों को मजबूत करेंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद मंडल अध्यक्ष अजीत राठी, सुधीर भारतीय, विकास कादयान आदि नेता शामिल रहे।
२७ को कमिश्नरी पर होगा प्रदर्शन
राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह ने बताया कि किसान संदेश अभियान के तहत पिछले ५० दिनों से उत्तर प्रदेश के किसान अपने तीन समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। गन्ने का लाभकारी मूल्य घोषित हो। पुराने गन्ने का भुगतान, आवारा पशुओं का समाधान की मांगों को लेकर २७ फरवरी को मंडलायुक्त कार्यालय पर लोक दल के कार्यकर्ता धरना-प्रदर्शन करेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पी०एस० पब्लिक स्कूल अलमासपुर, मुजफ्फरनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया7कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अध्यक्ष महेश पाल सिंह , मुख्य अतिथि यशपाल सिंह विश्व बंधु जी, विशिष्ट अतिथि गण प्रत्यूष गोयल जी,श्रीमती प्रतिभा त्रिपाठी जी, श्रीमती इंदु राठी जी,संदीप मलिक जी, चंद्रवीर सिंह जी, प्रविंदर दहिया जी , जसवीर राणा जी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में रजनीश जी, पंकज धीमान जी, अनिल शास्त्री जी,चंद्रपाल सिंह जी, सुघोष आर्य जी, युद्धवीर सिंह जी,ओमपाल सिंह जी, सुदेश वीर जी , विद्यालय संस्थापक विजय पाल सिंह जी, श्रीमती मुकेश जी, प्रबंधक मीनू शिवाच, श्रीमती अरुणा चौधरी ,विपिन कुमार, सजल सिवाच ,प्रधानाचार्य कुलदीप शिवाच, नीरू राठी ,सानू तेवतिया ,नितिन कुमार ने अपना कीमती समय देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ ,विद्यार्थियों, एवं सम्मानित अभिभावकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य कुलदीप सिवाच ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अभिभावकों , माताओं बहनों का एवं उपस्थित सभी अतिथियों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सम्मानित स्टाफ एवं प्यारे नन्हे मुन्ने बच्चों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन विकास भार्गव एवं श्रीमती सपना रानी ने संयुक्त रूप से किया।
चलाया स्वच्छता अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पिछले कई दिनो से शहर के सरकूलर रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में किसानो से जुडी विभिन्न समस्याआें के समाधान हेतु भाकियू भाकियू का अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था। जो बीते दिन महापंचायत मे आला अधिकारियों से हुई वार्ता एवं आश्वासन के पश्चात समाप्त करा दिया गया। पिछले कई दिनो से चल रहे किसानो के इस धरने के कारण जीआईसी के मैदान में उचित प्रकार से साफ-सफाई नही हो सकी थी। इसी संदर्भ में आज रोटरी क्लब ने जीआईसी मैदान में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।
श्रद्धाभाव के साथ शांति विधान का आयोजन
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) धर्म नगरी खतौली के काशीराम स्ट्रीट स्थित पिसनोपाड़ा जैन मंदिर में एक लघु शांति विधान का आयोजन श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया । इस अवसर पर मांगलिक क्रियाएं पंडित मधुबन शास्त्री जी ने कराई। कार्यक्रम का मार्गदर्शन कल्पेंद्र जैन का रहा । संयोजन मुकेश आढती ने किया । उक्त पावन अवसर पर धर्म प्रेमी पीत व केसरिया वस्त्रों में एकत्रित हुए। जिनेंद्र भगवान का अभिषेक शांतिधारा व पूजा-अर्चना पवित्र मंत्रों के साथ की गई । शांति पाठ किया गया। इस मांगलिक अवसर पर आयोजित धर्म सभा में कल्पेंद्र जैन ने बताया धार्मिक अनुष्ठान हमारे जीवन में शांति के वाहक हैं । धार्मिक क्रियाओं के माध्यम से विचारों में पवित्रता आती है। पवित्र विचार हमारा दृष्टिकोण सकारात्मक बनाते हैं । अगले माह पिसनोपाड़ा जैन मंदिर कार्यकारिणी सकल जैन समाज खतौली के सहयोग से पंच दिवसीय रथयात्रा महोत्सव आयोजित कर रहा है । यह पावन अवसर हमारे लिए गौरव का विषय है । उत्सव के लिए मंदिर में सौंदर्य करण का कार्य निरंतर जारी है । हम सभी वीतरागी प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि उक्त कार्य को संजोने में हमसे किसी भी
प्रकार की जाने अनजाने त्रुटि ना हो । समस्त कार्य पूर्ण धार्मिकता व शुद्धता से पूर्ण हो ऐसी भावना भाते हैं। अंतः करण में क्षमा का भाव रखें। इस मांगलिक कार्य में हितेश सर्राफ ,अंकित ,मनोज आढती, पवन तार ,अनंतवीर , राजकुमार जैन प्रवक्ता ,राहुल टिंबर, विकास रामकुमार ,मदन ,पंडित राजेंद्र कुलदीप प्रवक्ता ,शशांक सर्राफ मुकेश आढती , लवी जैन,अंजू ,माया, रजनी गौरव सर्राफ ,निर्मल ,शिल्पी ,निधि सुधांशु ,आयुषी ,सरला ,त्रिशला विनोद प्रवक्ता ,रीतु ,अजय प्रवक्ता अलका ,मोनिका ,राखी ,प्रियंका नवीन तार ,कविता ,कमल , शैलबाला, प्रगति, शशांक महलका सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित रहे।
भाषण प्रतियोगिता आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस०डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर द्वारा राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) के तत्वाधान में वाणिज्य संकाय द्वारा किया गया। जिसमें वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त विज्ञान व मानिविकी विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल, डीन डा० नवनीत वर्मा व विभागध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल, श्रीमति एकता मित्तल, श्रीमति नीतु गुप्ता, श्रीमति मानसी अरोरा द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया । सर्वप्रथम प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि उत्पादकता के माध्यम से हम आत्मनिर्भरता की और जा सकते है आत्मनिर्भरता एक राष्ट्र उसके लोगों या किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत आवश्यक हैं। इसका सीधा सा अर्थ हैं, स्वयं के जीवन – निर्वाह और आर्थिक प्रगति के लिए परी तरह से सुसज्जित और कार्यात्मक होना । तत्पश्चात वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में बताया कि उत्पादकता में वद्धि उपलब्ध संसाधन दक्षता और नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों के माध्यम से ही सम्भव
भाषण प्रतियोगिता में याशिका भगत, अवनी नामदेव, पूर्वी, इलमा, चंचल, तान्या, अल्फीया, तुषार, रिशु चौधरी, अक्षरा, अर्पित, व अंजुम आदि ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिशु चौधरी, द्वितीय स्थान अर्पित कौशिक एवं तृतीय स्थान तान्या वर्मा ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त सांत्वना पुरूस्कार इलमा व अलफिया को संयुक्त रूप से दिया गया ।
निर्णायक की भूमिका में डा० नवनीत वर्मा, श्रीमति एकता मित्तल, मोनिका रूहेला रहे व प्रतियोगिता का संचालन श्रीमति मानसी अरोरा के निर्देशन में किया गया।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा० नवेद अख्तर, डा० रिंकु एस० गोयल, डा० सुरेश चन्द शुक्ला, डा० जगमोहन सिंह जोदान, डा० मौ० नदीम, डा० माधुरी अरोरा, डा० अजय महेश्वरी, डा० अतुल वर्मा, प्रशान्त शर्मा, डा० मानसी अरोरा, नुपूर अरोरा, प्राची चौधरी, अमन वर्मा एवं आशा आदि ने सहयोग किया एवं सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया ।
व्यापारियां ने की बैठक
शाहपुर। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्वर्ण जयंति के अवसर पर कस्बे के व्यापारियों की एक अहम बैठक आयोजित हुई। जिसमें व्यापारियों के हितो की रक्षा के लिए कई अहम बिन्दुओ पर विचार-विमर्श हुआ। पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व मे आयोजित इस बैठक में व्यापारियों की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक मे व्यापारी नेता श्यामसिंह सैनी आदि मौजूद रहे।
भोपा थाना क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ थाना प्रभारी ने की आवश्यक मीटिंग, दिए जरुरी दिशा निर्देश
भोपा। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाली काँवड़ यात्रा को लेकर भोपा थाने पर काँवड़ सेवा शिविर आयोजकों सँग हुआ मीटिंग का आयोजन थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने काँवड़ सेवा शिविर को लेकर दिये आवश्यक दिशा निर्देश ।
अलग-अलग स्थानों से आधा दर्जन वारंटियों को किया गिरफ्तार
सिखेड़ा/मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में सिखेड़ा थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार ने वांछित एवं वारन्टी अभियुक्तो के विरुद्ध जमकर अभियान चलाया सिखेड़ा थाना पर प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने रात्रि सुनील पुत्र गंगा निवासी ग्राम फहीमपुर थाना सिखेडा सम्बन्धित वाद संख्या २३४५/९/१८ मु०अ०सं० २८८/२०१६ धारा १३८(बी) विद्युत अधि०,मोन्टी पुत्र मेमपाल निवासी ग्राम दौलतपुर थाना सिखेडा सम्बन्धित वाद संख्या ४०९७/१८ मु०अ०सं० १५०/१८ धारा १४७/३२३/५०४/५०६/३२४/३२५, रोहित पुत्र दीपचन्द निवासी ग्राम दौलतपुर थाना सिखेडा मु०नगर सम्बन्धित वाद संख्या ४०९७/१८ मु०अ०सं० १५०/१८ धारा १४७/३२३/५०४/५०६३२४/३२५, दीपू पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सिखेडा थाना सिखेडा सम्बन्धित वाद संख्या १४७१/१६ मु०अ०सं० ७६/२०/ धारा १४७,३५३,३२३ भादवि,प्रमोद कुमार पुत्र जगदीश निवासी ग्राम सिखेडा थाना सिखेडा सम्बन्धित बाद सं० १४७१/१६ मु०अ०सं० ७६/२०१६ धारा १४७,३५३,३२३ भादवि,राकेश कुमार पुत्र जगजीत सिंह निवासी ग्राम मंदौड थाना सिखेडा मु०नगर हाल मै० आर्य पेस्टीसाईड जानसठ रोड सिखेडा थाना सिखेडा मु०नगर सम्बन्धित वाद संख्या ३५७३/९/१८ धारा २९(१)्र, ३(द्म)(१) कीटनाशी अधिनियम में गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है।इसके अलावा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में भडूर चौकी प्रभारी आशुतोष ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित मुंतियाज सैफी पुत्र अलीमुद्दीन उर्फ अलमु निवासी रामलीला टिल्ला को मुखबिर की सूचना पर धंधेड़ा पुलिया से गिरफ्तार किया है।पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
आई कैम्प का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । एमजी. पब्लिक स्कूल परिसर में वरदान सेवा संस्थान, गाजियाबाद के सहयोग से विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी के सम्मान में आँखों के निःशुल्क विराट कैंप का आयोजन किया गया। रविवार को प्रातः १० बजे से १ बजे तक यहां विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा रोगियों के नेत्रों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाई वितरित की गयी और मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया है।
एम.जी. पब्लिक स्कूल प्रांगण में रविवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के पदाधिकारियों, चिकित्सकों और नेत्र रोगियों का विद्यालय प्रांगण पधारने पर प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने अभिनंदन किया। शिविर का शुभारंभ वरदान नेत्र सेवा संस्थान गाजियाबाद के सचिव श्री विजय शंकर, सीनियर सर्जन डा. एस.सी. गुप्ता और एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सतीश चंद गोयल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इससे पूर्व स्कूल प्रांगण में स्थित स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्र(ांजलि दी गई।
उन्होंने निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के बारे में बताया कि यह शिविर विद्यालय प्रांगण में वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान जनपद गाजियाबाद के सहयोग से प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से नेत्र रोगियों को आधुनिक आईओएल विधि से लेंस लगाकर ऑपरेशन कराने की सुविधा के साथ ही शिविर में आंखों की जांच, दवाई, ऑपरेशन, आना-जाना, रहना और खाना निःशुल्क प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है। आज के शिविर में २५६ नेत्र रोगियों का चिकित्सकों द्वारा परामर्श करते हुए उनको लाभान्वित किया। इनमें से मोतियाबिन्द पाये जाने पर ७० रोगियों का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। शिविर में वरदान सेवा संस्थान की टीम से डा. केके उपाध्याय, डा. एसके शर्मा, डा. एसके सिंघल, टैक्नीशियन मणि प्रकाश और टीम कोर्डिनेटर एसके गौड एडवोकेट आदि का सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में आगामी निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर १२ मार्च २०२३ को प्रातः १० बजे से ०१ बजे तक आयोजित किया जायेगा।
शिविर में मुख्य रूप से एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री सतीश चंद्र गोयल, सीनियर सर्जन डा. एस.सी. गुप्ता, वरदान नेत्र सेवा संस्थान गाजियाबाद के सचिव श्री विजय शंकर, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री रोहित सिंघल, सदस्य श्री विनीत सिंघल, एडीजीसी श्री विक्रांत राठी, श्रीमति वारिका शर्मा, श्री रविन्द्र चौधरी, श्री गिरीश अग्रवाल, श्री अजय गर्ग, श्री राजेन्द्र कुमार गोयल, श्री विकास शर्मा, श्री अखिलेश वर्मा और श्री अजय जैन मुख्य रूप से मौजूद रहे। शिविर के आयोजन में स्कूल के स्टाफ का सहयोग रहा। शिविर में आये रोगियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गयी थी। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमति मोनिका गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।
दिल्ली जमीयत सम्मेलन के लिए रवाना हुए काफिला
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जमीअत उलमा हिंद के रामलीला मैदान दिल्ली में आयोजित ३४वें सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल से हजारों लोग रविवार सुबह रवाना हुए। सैंकडों बस और कारों के काफिले के साथ जमीयत उलेमा–ए–हिन्द के पश्चिम उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष हजरत हाफिज मौ. फुरकान असअदि जमीयत उलेमा ए हिन्द के दिल्ली में होने वाले ३४वें इजलास ए आम में शिरकत करने के लिए रवाना हुए।
दिल्ली के लिए रवाना होते हुए उन्होंने कहा कि जमीअत उलमा ए हिंद का यह सम्मेलन इस्लामोफोबिया और देश, विदेशी मीडिया के इस्लाम के विरुद्ध किए जा रहे दुषप्रचार को ध्यान में रखकर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश का मुसलमान राष्ट्रवादी है। मुल्क को आजाद कराने में हजारों मुसलमानों ने जान की कुर्बानियां दी हैं। देश को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए मुसलमान एकजुट है। कहा कि देश विरोधी ताकते नहीं चाहती कि मुल्क में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। हाफिज मोहम्मद फुरकान असअदी ने कहा कि रामलीला मैदान में जमीअत उलमा ए हिंद का होने वाला सम्मेलन इन्हीं सब बातों को पुख्ता कर रहा है। सभी मुसलमान एकजुट होकर विचार कर रहे हैं। सम्मेलन के केंद्र में सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता अहम मुद्दा है।
51 सौ रुपये का बूथ प्रभारी को चेक भेंट किया
जानसठ। v गांव तालड़ा में भाजपा के जिला कार्यालय प्रभारी मनीष ऐरन और उनकी माता प्रभा ऐरन ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर बूथ प्रभारी को ५१ सौ रुपये का चेक भेंट किया।
खतौली विधानसभा के गांव तालड़ा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती को भाजपा कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रुप में मनाया गया। इस दौरान भाजपा मुजफ्फरनगर कार्यालय प्रभारी मनीष ऐरन व उनकी माता प्रभा ऐरन ने बूथ प्रभारी अरविंद प्रजापति को ५१ सौ रुपये का चेक भेंट किया।भाजपा नेता मनीष ऐरन ने कहा कि भाजपा का लगातार जनाधार बढ़ता जा रहा है। जिससे विपक्षी पार्टियां बौखला गई हैं। उन्होंने आगामी २०२४ के लोकसभा चुनाव में अभी से कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।
मुजफ्फरनगर में सामाजिक संस्था ‘मेरा वजूद फाउण्डेशन’ का हुआ शुभारंभ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में सामाजिक संस्था मेरा वजूद फाउण्डेशनश् का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम शुभारम्भ माँ सरस्वती के सम्मुख मुख्य अतिथि चासन्लर शोभित यूनिवर्सिटी कुवर शेखर विजेन्द्र, कार्यक्रम अध्यक्ष, श्रीराम ग्रुप आफ कॉलेज के संस्थापक डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ, प्रधानाचार्य प्रेरणा मित्तल, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, डायरेक्टर एस.डी. इंजीनियरिंग कॉलेज, डॉ. एस.एन. चौहान, विद्या प्रकाशन के शिक्षाविद् डॉ. रोहित खोकर, राजीव आबराय, महामंडलेश्वर, अध्यक्ष महामृत्युन्जय सेवा मिशन पं. संजीव शंकर, अजय कुमार, जिला पंचायत सदस्य सचिन करानिया, मैनेजिक डायरेक्टर एटूजेड महिन्द्रा आटो व्हील्स विवेक वीरभान, देवेन्द्र दहिया, संस्था के चौयरमेन प्रवेन्द्र दहिया, वाइस चौयरमेन डॉ. रणवीर सिंह, संरक्षक तेजस मुनि, प्रत्यूष गोयल, हेमन्त चौधरी, जनरल सैकेटरी समृधि त्यागी, सलाहकार डॉ. कीर्तिवर्धन, डॉ. राजीव कुमार, सचिव शिव कुमार, अनिल शास्त्री, कोषाध्यक्ष पंकज धीमान, एक्जुकेटिव मेम्बर सुदेशवीर, आदित्य दहिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन विकास भार्गव एवं प्रवेन्द्र दहिया द्वारा किया गया। कुवर शेखर विजेन्द्र ने अपने व्याख्यान में बताया कि आज समाज को सही दशा और दिशा देने के लिए इस तरह की संस्था की बहुत आवश्यकता है। मेरा वजूद से तात्पर्य यह होना चाहिए, जैसे ब्रह्मा, विष्णु, महेश, ब्रह्मा का मतलब हमें बनना है और यह विचार मस्तिष्क में आते है और कैसा बनना है यदि इसका समावेश नहीं किया गया तो बात अधूरी रह जाती और कैसा बनना है यह हमारे हृदय से निकलता है जिसे विष्णु की उपाधि दी जाती है। बनना है और कैसा बनना है इसके लिए हमारे हाथों की आवश्यकता होती है जिसे आप महेश कह सकते है। महेश का कार्य जब समाज में या किसी वस्तु में जब बुराईयां ज्यादा हो जाती है तो उनका विनाश करना और उनकी जगह अच्छी चीजों का सर्जन करना होता है, जब इंसान इन तीनों का समावेश करके चलता है तब मस्तिष्क में श्मेरा वजूदश् की तरह की संस्था को खडा करने के विचार आते है और जो हमने समाज से अच्छी-अच्छी बातें सीखी संस्था के माध्यम से उन्हें समाज को लौटाना होता है। डॉ. एस.एन. चौहान ने अपने सम्बोधन में बताया कि मेरा वजूद फाउन्डेशन का पर्यावरण संरक्षण को लेकर समाज को जागरूक करने के प्रति संकल्पित भाव सराहनीय है, क्योंकि एक अच्छा पर्यावरण आज समाज की प्राथमिक आवश्यकता है। डॉ. एस.सी. कुलश्रेष्ठ ने अपने सम्बोधन में संस्था को शुभाकामनाएं देते हुए बताया कि संस्था द्वारा युवा पीढी को सही मार्गदर्शन देने के लिए संस्था द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर होने वाले कार्य की सराहना की, क्योंकि आज युवा मानसिक संतुलन खो रहा है, जिससे वे आत्महत्या तक कर रहा है। संस्था के द्वारा कार्यशाला एवं काउन्सलिंग से युवा पीढी को मार्गदर्शन मिलेगा। डॉ. रोहित खोकर ने युवाओं में नशा एवं अपराध को रोकने के लिए संस्था द्वारा पहल किये जाने की सराहना की। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने कहा कि आज बेहतर समाज को बनाने के लिए युवा और शिक्षा बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि शिक्षा और युवा दोनों ही देश को आगे बढाने के लिए आवश्यक अंग है। संस्था को प्रयास करना होगा कि आज समाज में अपराध एवं आपसी झगडों की वजह से घर बर्बाद हो रहे है। नई पीढी को इस बर्बादी से बचाने के लिए संस्था को समाज को मार्गदर्शन देने का प्रयास करना होगा। जिससे भविष्य में एक स्वच्छ और अच्छे समाज का निर्माण किया जा सके। महामंडलेश्वर संजीव शंकर एवं तेजस मुनि ने भारतीय संस्कृति के विषय में बताते हुए कहा कि आज समाज में संस्कार एवं संस्कृति की अत्यन्त आवश्यकता है। संस्कृति का का मतलब अच्छी-अच्छी आदतों को अपने अन्दर विकसित करना है। कार्यक्रम में इंडिपेन्डेन्ट स्कूल्स एशोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आर्य, एफिलिटिड स्कूल्स एवं सोसयल वैलफेयर एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जसवीर राना, उपाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह, जिला अध्यक्ष, महेशपाल सिंह, विक्रम सिंह, डॉ. अरशद सम्राट, हासिम अली, डॉ. अरविन्द मलिक, नीरज बालियान, सुरेन्द्र आर्य, डॉ. अजीत सिंह तोमर, सुघोष आर्य, चन्द्रवीर सिंह, प्रेरक जैन, कुलदीप सिवाच, संदीप मलिक इत्यादि की उपस्थिति की सराहनीय रही और अन्त में संस्था के चौयरमेन प्रवेन्द्र दहिया और वाईस चेयरमैन डा. रणवीर सिंह ने कहा कि श्मेरा वजूद फाउन्डेशनश् के मुख्य उद्देश्यों एक बेहतर समाज का निर्माण करना, नई पीढी को नशा एवं अपराधिक गतिविधियों से दूर रखना, स्वच्छ पर्यावरण के लिए प्रेरित करना, विद्यार्थियों के लिए भारतीय संस्कार एवं संस्कृति को बढावा देना एवं बच्चों को कैरियर गाइडनेस और काउन्सिलिंग की वर्कशॉप का आयोजन कराना है। संस्था के द्वारा विभिन्न विद्यालयों एवं संगठनों के प्रधानाचार्य डायरेक्टर, समाजसेवियों एवं शिक्षाविदों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
नगर कार्यकारिणी गठित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि आज दिनांक 12 फरवरी 2023 को सक्रिय नगर कार्यकारिणी का पुनः गठन किया गया। इस कार्यकारिणी की सूची प्रदेश नेतृत्व व प्रदेश मुख्यालय पार्क रोड,लखनउ को भेज दी गयी है। नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत किराया कि नवगठित नगर कार्यकारिणी में रंजन मित्तल को मुख्य संरक्षक, पंकज जैन संरक्षक, राकेश त्यागी नगर अध्यक्ष, हाजी जरीर अंसारी प्रभारी, विजय कुच्छल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनिल मित्तल उपाध्यक्ष, प्रवीण कुमार मित्तल उपाध्यक्ष, अभितेष तायल उपाध्यक्ष, नितिन गर्ग उपाध्यक्ष, हरिओम शर्मा उपाध्यक्ष, सतीश मोहन उपाध्यक्ष, राजेन्द्र अरोरा उपाध्यक्ष, जयइन्द्र प्रकाश उपाध्यक्ष, भानू अरोरा उपाध्यक्ष, संयुक्त महामंत्री भूरा कुरैशी, महामंत्री पवन वर्मा, मंत्री पद पर शिवकुमार सिंघल, विशाल जैन, सुनील जैन,पवन सिंघल, कार्तिक अग्रवाल, राघव मुकुन्द गर्ग, सुशील सिंघल, गोपाल कंसल को नगर मंत्री तथा सुनील वर्मा को प्रेस प्रवक्ता व हरीश धमीजा तथा पंकज अग्रवाल को संगठन मंत्री बनाया गया है। इसके साथ ही आडिटर सहित 51 सदस्य व मयंक गोयल को नगर युवा अध्यक्ष बनाए जाने के साथ नगर युवा कार्यकारिणी में 101 सदस्य शामिल किए गए हैं। उ.प्र.उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने नवगठित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को अ अपनी शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा की कि समस्त साथी संगठन तथा व्यापारी हितों मे अपना पूर्ण सहयोग करते हुए समय-समय पर अपने सुझाव व प्रस्ताव भी रखेंगे।
विभिन्न स्थानों से कई को दबोचा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग अलग स्थानों से विभिन्न मामलों में कई को गिरफ्तार किया। थाना भौराकलां पर नियुक्त व0उ0नि0 जय प्रकाश भास्कर द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अंकुश पुत्र सुरेश निवासी ग्राम गढी नौआबाद थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर को मसकन से गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना भौराकलां पर नियुक्त उ0नि0 शिवकुमार शर्मा द्वारा विद्युत अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त ंरविन्द्र पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम गढी नौआबाद थाना भौराकलां को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना फुगाना पर नियुक्त उ0नि0 विजेन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त अमित पुत्र राकेश मलिक निवासी ग्राम खरड थाना फुगाना को गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना फुगाना पर नियुक्त उ0नि0 नरेन्द्र सिंह द्वारा वारण्टी अभियुक्त नरेश पुत्र खजान सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर खेडी थाना फुगाना को गिरफ्तार किया। वहीं, थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 सुनिल कसाना द्वारा गौवध अधिनियम में वांछित अभियुक्त काला पुत्र इन्शाद निवासी ग्राम जौला थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर को कुरालसी जौला नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।


