समाचार(Muzaffarnagar News)
योग दिवस कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर २१ जून को योग दिवस कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आहूत हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन कार्यक्रम संयोजक एवं जिला मंत्री सुधीर खटीक द्वारा किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी ने बताया कि मोदी सरकार के ९ वर्ष पूर्ण होने पर महा संपर्क अभियान के अंतर्गत २१ जून को सम्पूर्ण जनपद के सभी शक्ति केंद्रों पर योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा सभी शक्तिकेंद्रों पर मुख्य अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। बैठक में २१ जून से ३० जून तक घर-घर संपर्क अभियान, २३ जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम एवं २७ जून को माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के वर्चुअल संबोधन कार्यक्रम के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष बिजेंद्र पाल, संजय गर्ग, नितिन मलिक, अमित चौधरी, रोहताश पाल, जिला मंत्री रेणु गर्ग, साधना सिंघल, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, प्रदेश कार्य० सदस्य युवा मोर्चा सचिन त्यागी पावटी, मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र पाल, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, सभासद रविकांत शर्मा, प्रशांत गौतम, अखिलेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
अभिनंदन समारोह हुआ आयोजित

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विश्वकर्मा मंदिर धर्मशाला समिति इंदिरा कॉलोनी के तत्वाधान में वार्ड २१ से नवनिर्वाचित सभासद रजत धीमान एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के चेयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह ने की। मंच पर समिति के संरक्षक कालूराम धीमान चेयरमैन पति गौरव स्वरूप, एडवोकेट शलभ गुप्ता एवं वार्ड २१ से सभासद रजत धीमान मौजूद रहे। संचालन नरेश विश्वकर्मा ने किया।
कार्यक्रम में चेयरमैन पति गौरव स्वरूप ने अपने संबोधन में कहा की विश्वकर्मा धीमान समाज ने हमेशा हमारा साथ और सम्मान दिया है, मैं इस समाज का ऋणी रहूंगा। नगरपालिका स्तर पर जो भी समस्याएं होंगी उन सभी को पूरी कराने में मैं भरसक प्रयास करूंगा, मेरे दरवाजे हर समय सभी के लिए खुले हैं, मैं किसी को भी निराश नहीं होने दूंगा नगर पालिका पूरे नगर के विकास के लिए हमेशा तत्पर है नगर पालिका क्षेत्र में जितनी भी नगरपालिका की जमीन पड़ी हुई है उन पर शिक्षण संस्थाएं आदि जनहित की कार्यों को किया जाएगा। नवनिर्वाचित सभासद रजत धीमान ने कहा कि मैं सर्व समाज के द्वारा चुनकर भेजा गया हूं। मुझे सभी समाजों का सहयोग मिला और मुझे मेरे समाज ने भी भरपूर समर्थन दिया। मैं भविष्य में हर व्यक्ति का कार्य प्राथमिकता के तौर पर करूंगा किसी को भविष्य में शिकायत का मौका नहीं दूंगा तथा सदैव आप लोगों के बीच रहूंगा। आप लोगों ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उस पर पूर्णतया खरा उतरूंगा। आपकी भावनाओं का हमेशा सम्मान करूंगा। अध्यक्ष सरदार बलविंदर सिंह ने पधारे सभी गणमान्य का धन्यवाद किया और उन्होंने चुनाव में सहयोग करने के लिए सर्व समाज को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा मुझे सर्व समाज का का सम्मान मिला मैं हमेशा सर्व समाज के साथ खड़ा रहूंगा। समिति की ओर से अभिनंदन के इस अवसर पर चेयरमैन पति गौरव स्वरूप एवं सभासद रजत धीमान को प्रतीक चिन्ह एवं अंग वस्त्र वेट कर उनका अभिनंदन किया गया। अभिनंदन करने वालों में सरदार बलविंदर सिंह कालूराम धीमान, नरेंद्र श्रृंगी, नरेश विश्वकर्मा, सतीश धीमान, शिव कुमार धीमान, जनार्दन विश्वकर्मा आनंद धीमान आदि मुख्य रहे। नरेश विश्वकर्मा ने नगर के सिविल अस्पताल के बाहर बने कूड़ा घर को हटाकर अन्यत्र ले जाने का प्रस्ताव गौरव स्वरूप जी को दिया। इस अवसर पर अनिल धीमान, राजेश धीमान, एडवोकेट अश्वनी धीमान, सत्यव्रत धीमान, जयप्रकाश धीमान, अरुण धीमान , सत्यप्रकाश धीमान, मा० महेंद्र दत्त, रमेश चंद धीमान, नरेश धीमान, नरेंद्र धीमान, दयानंद धीमान, पूर्व सभासद सोमदत्त, महिपाल जांगिड़, सुनील धीमान, अनुज विश्वकर्मा, नरेंद्र धीमान, सतीश धीमान, विनोद जांगिड़, डॉ अमन सिंह, बृजेश धीमान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान विद्या के सीखे गुर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी एवं कलांगन के तत्वाधान में आर्ट गैलरी में चल रहे कला शिविर में नई नई विधाओं का परिचय बाल एवं युवा कलाकारों को मिल रहा है। तंजावर शैली की जानी-मानी कलाकार नेहा गुप्ता ने आज इस शैली में डेमोंसट्रेशन देते हुए बताया की इस शैली में प्राकृतिक रंगों का प्रयोग होता है जो खोलो और पत्तियों के रंग से बनाए जाते हैं। मुख्य कार्य सोने चांदी, हीरे जवाहरात तक इसमें प्रयुक्त होते हैं। वर्तमान में कांच मोती और मेटल सीटों आदि सजावटी सामान तथा विभिन्न प्रकार के स्टोन के द्वारा मुख्यतः देवी देवताओं की कृतियां बनाई जाती है। शिविर में कलाकारों ने इस विद्या को शहद में ही सीखा और पेंटिंग बनाने एवं क्रिया को समझने में पर्याप्त उत्साह दिखा। यह पेंटिंग विदेशों में बहुत लोकप्रिय है। उनसे इस विद्या में राधिका सैनी, ममता बालियान, अवनी भारद्वाज, विनय सैनी देव सैनी आनंदी पाल, सागर आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के सफल आयोजन में रेखा एवं सोनिया सैनी आदि का सहयोग रहा। शिविर संयोजक डॉक्टर राजवन सैनी ने बताया कि शिविर में २२ जून से नेट टीजीटी पीजीटी के निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। इस शिविर में डॉ महावीर सिंह जी का कुशल नेतृत्व चार चांद लगा रहा है।
टीकाकरण शिविर का आयोजन
जानसठ।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) पशु चिकित्सालय जानसठ की टीम द्वारा ग्राम महलकी ब्लॉक जानसठ में एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण तथा टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार पशु चिकित्सालय जानसठ की टीम के द्वारा ग्राम महलकी ब्लॉक जानसठ में एक दिवसीय पशु चिकित्सा एवं बांझपन निवारण तथा टीकाकरण कैंप का आयोजन सचल वाहन के द्वारा किया गया कैंप में पशुपालकों के द्वार पर जाकर गला घोटू का टीकाकरण का कार्य किया गया एसकेड योजना के अंतर्गत प्राप्त दवाइयों को पशुपालकों के मध्य निशुल्क वितरित किया गया। इसके अतिरिक्त डॉ वैभव आर्य पशुचिकित्सा अधिकारी डूँगर की टीम द्वारा ग्राम डूँगर ब्लॉक बुढ़ाना में गला घोटू के टीकाकरण का कार्य किया गया। टीकाकरण टीम में टी. पी. सिंह, गुलबहार सिंह एवम पंकज मलिक उपस्थित रहे।
निकाली जागरूकता रैली
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर में ५ जून से चल रहे किशोर बालक एवं बालिका चरित्र निर्माण योग शिविर का समापन हो गया।
सर्वप्रथम शिविर संचालक योगाचार्य सुरेंद्र पाल सिंह आर्य ने ओम ध्वनि और गायत्री मंत्र से योग साधना प्रारंभ कराई। तत्पश्चात उन्होंने बच्चों को ताड़ासन, अर्ध चंद्रासन, त्रिकोणासन ,वृक्षासन ,कुक्कुटासन आदि अनेक आसन कराएं तथा अनुलोम विलोम और भ्रामरी प्राणायाम भी करवाएं । इस अवसर पर उन्होंने बालकों को बताया कि इस शिविर के माध्यम से जो भी आपने सीखा है उसको जीवन में अपनाना है।तभी इस शिविर की सार्थकता होगी।आज अभिभावकों द्वारा बच्चों के फीडबैक फार्म भर कर दिए गए जिसमें अभिभावकों ने बच्चों की दिनचर्या और व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन होना बताया है। सभी बच्चे मम्मी पापा के स्थान पर माताजी और पिताजी कहने लगे हैं। सुबह जल्दी उठ कर माता-पिता को नमस्ते करना ,उषापान करना ,संध्या करना और समय पर योग की कक्षा में जाना, अपने कार्य को स्वयं करना, सत्य बोलना, अपने माता-पिता और बड़ों का सम्मान करना, भोजन समय पर लेना ,टीवी तथा मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना आदि अच्छी आदतें बच्चों के अंदर फीडबैक फार्म के माध्यम से देखने को मिली है। जिससे मुझे बड़ी प्रसन्नता की अनुभूति हुई है कि यह चरित्र निर्माण योग शिविर लगाना सार्थक हुआ। उक्त चरित्र निर्माण योग शिविर को सफल बनाने में जिला प्रधान राज सिंह पुंडीर, क्षेत्रीय प्रधान राजीव रघुवंशी ,केंद्र प्रमुख नीरज बंसल ,योग शिक्षक कविंदर बालियान ,सुरभि, तुष्यभूषण शर्मा, डा०जीत सिंह तोमर, यज्ञ दत्त आर्य ,अंकुर मान, विपुल सहरावत, डा०राजीव कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में योग शिविर में उपस्थित बच्चों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रीनलैंड मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल मुजफ्फरनगर से होकर शामली रोड, हनुमान चौक,भगत सिंह रोड, शिव चौक, झांसी की रानी, मोहल्ला गौशाला आदि विभिन्न मार्गों से होकर योग के प्रचार प्रसार एवं जन जागरण हेतु गगनभेदी नारे लगाते हुए एक जन जागरण रैली निकाली गई। जिसकी सभी क्षेत्रवासियों ने काफी सराहना की। भारतीय योग संस्थान के तत्वावधान में नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कल दिनांक २१ जून २०२३ को प्रातः ५रू०० बजे से ६रू३० बजे तक आर्य अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल एटूजेड रोड मुजफ्फरनगर में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसमें सभी नगर वासियों से आवाहन किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दें तथा अपने देश भारतवर्ष का गौरव बढ़ाएं।
जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी में योग कार्यक्रम आयोजित
योग से रहती है निरोगी कायाः मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी व जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संरक्षक भारत स्काउट गाइड गजेंद्र कुमार एवं जिला मुख्य आयुक्त डा. कंचन प्रभा शुक्ला के निर्देशन में साप्ताहिक ९वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवसष् हर घर आंगनष् योग कार्यक्रम के तहत आज योग का अभ्यास किया गया व विभिन्न विद्यालयों के द्वारा १५ जून से लगातार विभिन्न गतिविधियां सुचारू रूप से चल रही है, जिसमें प्रथम दिवस योग का प्रचार प्रसार, द्वितीय दिवस पोस्टर बनाना, तृतीय दिवस प्रभात फेरी, चतुर्थ दिवस निबंध प्रतियोगिता, पंचम दिवस योग का पूर्वाभ्यास किया गया। जिला सचिव सुखदेव मित्तल ने बच्चों को योग के लिए प्रेरित किया । सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने स्काउटस, गाइडस को योग के बारे में विशेष जानकारी देते हुए समाज व देश के लिए उनके कर्तव्य के प्रति जागरूक किया। रोज योग करने से शरीर निरोगी रहता है। अपने व अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए एवं उन्हें शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समाजसेवी टीम के सदस्य केपी चौधरी ने भी विचार रखे। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में विशेष सहयोग जिला स्काउट गाइड कमिश्नर, जिला संगठन कमिश्नर भारत भूषण अरोरा एवं प्रभा दहिया, जिला ट्रेनिंग काउंसलर अनुज कुमार, अमित कुमार, ज्योति, स्काउट मास्टर अनिल कौशिक, गाइड कैप्टन किरण देवी का रहा । इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के विभिन्न विद्यालयों द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया, जिसमें जानसठ गोमती कन्या इंटर कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज, दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज, वेदिक पुत्री पाठशाला, जैन कन्या इंटर कॉलेज नई मंडी, जनता इंटर कॉलेज पचेंडा, भागवंती विद्या मंदिर, नई मंडी, लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर आदि विद्यालय बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
श्री गंगा सेवा समिति द्वारा कराई सफाई
भोपा।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्री गंगा सेवा समिति द्वारा शमशान घाट की साफ-सफाई करायी गई। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों के निर्देशन मे स्वच्छता अभियान चला। श्री गंगा सेवा समिति शुक्रताल के महामंत्री महकार सिंह की मौजूदगी में शमशान घाट की साफ-सफाई करायी गई। इस दौरान शमशान घाट परिसर एवं उसके आसपास भी सफाई कार्य कराया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वच्छता अभियान के तहत श्री गंगा सेवा समिति द्वारा शमशान घाट की साफ-सफाई करायी गयी। तथा शमशान घाट एवं उसके आसपास एकत्रित कूडे करकट एवं कटवाई गई झाडियों को भी जेसीबी की मदद से हटवाया गया। विदित हो कि स्थानीय ग्रामीण पिछले कुछ समय से शमशान घाट की सफाई की मांग कर रहे थे। जिसके चलते श्री गंगा सेवा समिति द्वारा शमशान घाट की सफाई करवायी गई। स्थानीय ग्रामीणो द्वारा श्री गंगा सेवा समिति के स्वच्छता अभियान की सराहना की गई।
अपशिष्ट जल प्रबंधन विषय पर हुई विस्तृत चर्चा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के सभागार में भारत में अपशिष्ट जल प्रबन्धन टीएसएस प्रौद्योगिकी के पायलट प्रोजेक्ट के विषय पर एक इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और जापान की अन्य मान्यता कंपनियों के उच्च स्तर के अधिकारी और प्रतिनिधि संगोष्ठी में भाग लेने एव श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज में चल रहे अपशिष्ट जल संयंत्र को मुजफ्फरनगर पालिका बोर्ड को सौंपने के लिये शामिल होंगे।
आज उपरोक्त कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा करने के लिये देश के विभिन्न मीडिया संस्थाओं के प्रतिनिधियों, प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार बन्धुओं के साथ श्रीराम ग्रुप ऑफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा० एस०सी० कुलश्रेष्ठ एवं जापान से आये हीरो यूकी निहारा, यसूहीरो माल्सुमोटो हीरोशी यामा सूची, केनीची तनूरा तथा स्टुअर्ट कोनरली से विस्तार से चर्चा की। इस संबंध में श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चेयरमैन डा० एससी कुलश्रेष्ठ ने जानकारी देते हुये बताया कि तीन वर्ष पूर्व जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी ने श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के परिसर में संस्थान के अपशिष्ट जल को पुनः शोधन एवं सिंचाई योग्य बनाने के लिये अपशिष्ट जलशोधन संयंत्र स्थापित किया था।
जिसके लिये जापान सरकार की तरफ से साढ़े तीन करोड रूपये का ऋण दिया गया था। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज, मुजफ्फरनगर नगर पालिका एवं जापान सरकार के बीच एक अनुबंध के आधार पर शुरू हुआ था जोकि अब पूरा हो चुका है जिसको अब जापान सरकार मुजफ्फरनगर नगर पालिका को सौंपना चाहती हैं।। इस अवसर पर हिन्दुस्तान की न्यूज एजेंसियों के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा० प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा० अशोक कुमार तथा श्रीराम कॉलेज के मीडिया प्रभारी रवि गौतम तथा प्रवक्तागण श्रुति मित्तल, कनुप्रिया, अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहें।
क्रांति सेना ने फूंका सैंसर बोर्ड का पुतला
फिल्म आदिपुरुष के किया विरोध 

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)– क्रांति सेना ने आदि पुरुष फिल्म में आपत्तिजनक डायलॉग व अमर्यादित वस्त्र दिखाने के विरोध में आज सेंसर बोर्ड का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार से सेंसर बोर्ड को भंग करने की मांग की।
आज क्रांति सेना के दर्जनों कार्यकर्ता आनंदपुरी पेट्रोल पंप के निकट एकत्रित हुए और यहां से युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए माया पैलेस सिनेमाघर पर पहुंचे, जहां पुलिस की मौजूदगी में जोरदार नारेबाजी करते हुए सेंसर बोर्ड के पुतले को आग के हवाले किया।
इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी ने कहा कि सेंसर बोर्ड लगातार हिंदू समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचाने वाली फिल्मों को पास कर रहा है, जिससे लगता है की केंद्र सरकार भी सेंसर बोर्ड की निगरानी करने में सक्षम नहीं है। आदि पुरुष फिल्म में भी जिस तरह से हनुमान जी, रावण व अन्य पात्रों के डायलॉग बुलवाए गए हैं वह सरासर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की हैं कि ऐसे निकम्मे सेंसर बोर्ड को भंग कर नए सेंसर बोर्ड का गठन किया जाए और सख्त निर्देश जारी किए जाएं की किसी भी फिल्म में हिंदू धर्म की आस्थाओं को ठेस पहुंचाने वाले डायलॉग आदि न हो, अगर सेंसर बोर्ड इसी प्रकार हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्मों को रिलीज करता रहा तो आने वाले चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को हिंदुओं की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा।
भा.अति पिछडा वर्ग संघर्ष मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय अति पिछडा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने भोपा क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लडकी की बरामदगी को लेकर एसएसपी को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे बताया कि गांव के प्रमोद की नाबालिग बेटी को कुछ लोग बहला-फुसलाकर ले गए हैं। जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। लडकी को जल्द से जल्द बरामद कराया जाये। अन्यथा मोर्चा आन्दोलन को बाध्य होगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह, सुखपाल सिंह कश्यप, बिटटू प्रजापति, सुशील प्रजापति, संगीता, अनिल प्रजापति, ब्रजपाल,इशार, जसबीर, अमरेश, मा.ब्रजपाल, पवन, कुलदीप, संजय कश्यप,जितेन्द्र, गुलबहार, सत्यम,रविन्द्र, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।
स्टिक से तुषार नेबनाया जगन्नाथ मंदिर मॉडल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। तुषार शर्मा ने एक बार फिर अपने जनपद का नाम रोशन किया है। तुषार ने भगवान जगन्नाथ मंदिर का माडल ४ हजार स्टिक से तैयार किया है। ३ महीने में माडल तैयार करने के लिए तुषार को अखबारी रददी और फेवीकोल का प्रयोग करना पडा। तुषार इससे पूर्व अयोध्या के भव्य राम मंदिर का माडल भी ८ हजार स्टिक की मदद से तैयार कर चुका है। अब तक बनाए गए विभिन्न भव्य माडल पर तुषार को इंडिया बुक आफ रिकार्ड सहित कई सम्घ्मान मिल चुके हैं।
गिनीज बुक आफ रिकार्ड जीतना तुषार का सपना
नगर के गांधी कॉलोनी निवासी तुषार का सपना है कि वह एक दिन अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराए। बताया कि टॉप हंड्रेड रिकॉर्ड होल्डर एक्सीलेंट ऑन वर्ल्ड स्टेज २०२२ में भी उसका नाम आ चुका है। तुषार विश्व स्तरीय कलाकारों में अपना नाम दर्ज कराने के लिए परिश्रम कर रहा है।
४ साल में तुषार बना चुका अनगिनत माडल-तुषार ने बताया कि वह ४ साल में अनेकों मॉडल बना चुका है। जिनमें इंडिया गेट, लाल किला, गांधीजी का चरखा, व्हाइट हाउस, गोल्डन टेंपल , बद्रीनाथ धाम, स्घ्वर्ण मंदिर, केदारनाथ धाम, क्रिसमिस ट्री शिवलिंग आदि शामिल है। तुषार ने कई महापुरुषों के छायाचित्र भी बनाए है।
वृतिक वर्ग के बिजेंद्र मलिक निर्विरोध संचालक घोषित

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सिविल बार एसोसिएशन के सहसचिव निपुन जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि दिनांक 16 जून 2023 को जिला सहकारी बैंक मु.नगर के 14 संचालक पदों हेतु नामांकन किया गया था। जिसमें सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव बिजेन्द्र सिंह मलिक के द्वारा विधि वृतिक क्षेत्र के संचालक हेतु अपना नामांकन प्रस्तुत किया गया था। दिनांक 19 जून 2023 को समस्त नामांकन पत्रों की जांच व निरीक्षण विधिक क्षेत्र मे संचालक पद हेतु मात्र 1 नामांकन पत्र ही रह जाने के कारण बिजेन्द्र सिंह मलिक का निर्विरोध निर्वाचित होना लगभग तय है सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव श्री मलिक को जिला सहकारी बैंक मु.नगर के विधि वृतिक वर्ग से संचालक पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर सिविल बार एसोसिएशन द्वारा उनको बुके देकर ढोल नगाडे के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व ए.डी.जी.सी. यशपाल सिंह, नेत्रपाल सिंह, नरेश चन्द गुप्ता, जितेन्द्र पाल सिंह, चौधरी श्यामवीर सिंह बालियान, योगेन्द्र मित्तल, सतेन्द्र कुमार,राज सिंह रावत, प्रवीण खोखर,अशोक कुशवाहा, संदीप मलिक,अभिनव अग्रवाल, निपुण जैन, अन्नु कुच्छल, संजीव काकरान, आयुष बालियान, सौरभ पंवार,सोहन लाल, राकेश पाल, अभिषेक पाल, संत कुमार, सतेन्द्र सैनी, विक्रान्त मलिक, आनन्द कुमार, नरेन्द्र प्रताप सिंह,आदिल आदि साथी अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
सर्राफ की दुकान में चोरी करने वाली महिला को रंगेहाथ पकड़ा

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आभूषण खरीदने ज्वैलरी शोरूम पहुंची दो बुर्कानशी महिलाओं में से एक को पुलिस ने दबोच लिया। जबकि दूसरी महिला मौके से फरार हो गई। चोरी की घटना ज्वेलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने आरोपी महिला से चुराई गई सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली है। सोने की झुमकी चुराकर फरार हुई दूसरी महिला की तलाश की जा रही है।
मीरापुर कस्बे के सर्राफा बाजार में अमित वर्मा पुत्र वेदप्रकाश वर्मा की श्री श्याम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दुकान पर दो महिला पहुंची और यहां अमित वर्मा से सोने की अंगूठी और झुमकी दिखाने के लिए कहा। महिलाओं के कहने पर आभूषण दिखाए गए। आरोप है कि दोनों महिलाओं ने सोने की एक अंगूठी और झुमकी से टैग उतारते हुए उन्हें बदल दिया। उनके स्थान पर पीतल की अंगूठी और झुमकी डब्बे में रख दीं।
इसके बाद आभूषण पसंद न आने की बात कहते हुए दोनों महिलाएं वहां से जाने लगीं। गहने दिखाने वाले को शक हुआ तो उसने शोर मचा दिया। शोर मचाने पर लोगों ने ग्राहक बनकर आई एक महिला को दबोच लिया जबकि दूसरी वहां से फरार हो गई। दबोची गई महिला से चोरी की गई एक अंगूठी बरामद कर ली गई है, जबकि दूसरी महिला झुमकी लेकर फरार हो गई। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके आधार पर पीड़ित दुकानदार अमित वर्मा ने मीरापुर थाने में दर्जनों व्यापारियों के साथ पहुंचकर दोनों महिलाओं के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि सुनार की दुकान पर दो महिलाओं ने आभूषणों की चोरी की यह मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने तुरंत एक महिला को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरी महिला फरार हो गई। गिरफ्तार महिला का नाम आसमा उर्फ छोटी निवासी मेरठ है।
दो घरों के ताले तोड़कर चोरीः पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सर्कुलर रोड पर दिनदहाड़े घरों के ताले तोड़कर चोरी कर ली गई। चोरों ने जिन घरों को निशाना बनाया वे सभी सरकारी कर्मचारी हैं। चोरी की घटना के शिकार हुए एक कर्मचारी का परिवार शादी में गया हुआ था जबकि दूसरा कर्मी कॉलोनी में अकेला ही रहता है। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सर्कुलर रोड पर जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय के सामने विभागीय कर्मियों के सरकारी आवास हैं। मंगलवार को दिनदहाड़े दो आवास का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय में कार्यरत तनवीर अहमद ने बताया कि कार्यालय के सामने स्थित सरकारी आवासीय कॉलोनी में विभागीय कनिष्ठ सहायक रमाकांत अकेले रहते हैं।
उन्होंने बताया कि रमाकांत सुबह घर का ताला लगाकर कार्यालय आ गए थे। मंगलवार दोपहर जैसे ही वह लंच के लिए वापस घर पहुंचे तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने बताया कि रामाकांत के अनुसार उसके घर से मोबाइल और अन्य सामान तथा १००० रुपया चोरी हुए हैं।
जबकि उनके बराबर में रहने वाले गन्ना किसान संस्थान में कार्यरत कर्मी सुधीर कुमार का परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था। सुधीर जब लंच के लिए दोपहर घर पहुंचे तो उनके घर का ताला भी टूटा हुआ था। घर से हजारों रुपए के सोने के जेवरात और करीब ३५०० रुपया की नकदी गायब है। उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।
बच्चों को विभिन्न योगाभ्यास कराया
बुढ़ाना।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) कंपोजिट स्कूल डूंगर ने विद्यालय मे योग दिवस सप्ताह के अतंर्गत साफ-सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशानुसार योगा दिवस सप्ताह के ६ वें दिन खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव जी के निर्देशानुसार कंपोजिट स्कूल डूंगर ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चौधरी जमील अहमद ने एक मजदूर को साथ लेकर विद्यालय आंगन की सफाई, पेड़ पौधों की सिंचाई योग दिवस की थीम घर आंगन योग के तहत विद्यालय स्टाफ , विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष श्रीमती उषा देवी तथा अभिभावकों के सहयोग से बच्चों को भिन्न-भिन्न प्रकार के योगा अभ्यास कराए गए हैं।
सरस्वती शिशु मंदिर कालेज में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती शिशु मन्दिर इण्टर कॉलेज केशवपुरी, मुजफ्फरनगर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती सुनीता बालियान धर्मपत्नी केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ.संजीव बालियान एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप एवं वार्ड सभासद सतीश कुकरेजा रहे, विद्यालय समिति द्वारा श्रीमती सुनीता बालियान एवं गौरव स्वरूप का माला, पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम लाल बंसल ने तथा संचालन मुकेश दत्त शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय टंडन, विद्यालय संरक्षक वेदप्रकाश सिंहल,प्रबन्धक संजय अग्रवाल, ललित माहेश्वरी,प्रधानाचार्य कौशल आर्य, रमेश चन्द जैन, रामनारायण वत्स धनश्याम अग्रवाल, श्रीमती इन्दू, नूतन, सपना,नन्दिनी, सारिका, मुकेश भोपाल, योगेन्द्र, अनिल, नीरज, नितिन तायल, प्रदीप गुप्ता, मीडिया प्रभारी अनमोल जिन्दल,आशु गुप्ता सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।
एस०डी० कॉलेज ऑफ मैनेजमैन्ट स्टडीज बी०बी०ए० विभाग के छात्र व छात्राओ के द्वारा विपणन नैतिकता व उपभोक्ता व्यवहार विषय पर हुआ प्रस्तुतीकर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) एस० डी० कॉलेज ऑफ मेनेजमैन्ट स्टडीज मे बी०बी०ए० विभाग के सभागार मे विपणन नैतिकता व उपभोक्ता व्यवहार विषय पर एक प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सभी को इस विषय से सम्बधित जानकारी उपलब्ध कराना था । कार्यक्रम का शुभआरम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० सन्दीप मित्तल, विभाध्यक्ष मि० राजीव पाल सिंह ने किया जिसमे छात्र व छात्राओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम डा० संदीप मित्तल ने सभी छात्र ध् छात्राओ का उत्सहावर्धन करते हुए कहा कि विपणन नैतिकता व्यवहारिक नैतिकता का क्षेत्र है जो विपणन के संचालन और विनियमन के पीछे नैतिक सिद्यान्तो से सम्बधित है। विपणन नैतिकता के कुछ क्षेत्र (विज्ञापन ओर प्रचार की नैतिकता) मीडिया नेतिकता के साथ ओवरलैप करते है। व्यक्तिगत स्वायत्ता को नुकसान पहुचाना इस मामले में विपणन का शिकार इच्छित खरीदार होता है। जिसके आत्मनिर्णय अधिकार को उलंघन होता है । प्रतिस्पर्धियो को नुकसान पहुँचाना अत्याधित भयंकर प्रतिस्पर्धा ओर अनैतिक विपणप और रणनिति विशेष रूप से संतृप्त बाजारो से जुडी हुई है। समाजिक मूल्यों में हेरफेर इस मामले मे पीडित संपूर्ण, या पर्यावरण के रूप मे समाज भी है। तर्क यह है कि उपभोक्तावाद और बर्बादी को बढावा देता है। मार्केटिंग का हमारी आत्म छवियों एक दूसरे से सम्बधित होने की हमारी क्षमता पर एक बड़ा प्रभाव पडता है, ओर यह किसी भी ज्ञान और किया को बर्बाद कर देता है जो उस माहोल को बदलने में मदद कर सकता है। विभागाध्यक्ष मि० राजीव पाल सिंह ने बताया कि मार्केटिग/विज्ञापन कृत्रिमता पैदा करता है आज के प्रतिस्पर्धी वैश्विक विपणन में नेतिकता एक महतपूर्ण भूमिका निभाती है, क्योंकि विपणन मानवीय मूल्यो और विश्वासो के साथ व्यवहार कर रहे है। व्यापार सीमाओ से परे फैलता है। इसके अलावा उपभोक्ता व्यवहार दो शब्दों के मेल से बना हे उपभोक्ता यानि ऐसे लोग जो कोई उत्पाद खरीदते है तथा उत्पाद खरीदते समय उस उपभोक्ता का व्यवहार इसे उपभोक्ता व्यवहार कहते है । . कार्यक्रम का संचालन प्राची संगल ने किया तथा सभी छात्र/छात्राओ को यह बताया कि उपभोक्ता व्यवहार से कम्पनियों को यह समझने में मदद मिलती है कि उनके उपभोक्ता उनसे क्या चाहते है और उन्हे क्या चाहिए ताकि वे अपने लक्षित दर्शको को आकर्षित करने वाले उत्पादो और सेवाओ की पेशकश कर सके। यह उन व्यवसायो के लिए मददगार है जो नये बाजारो मे अपना विस्तार करना चाहते है । उपभोक्ता व्यवहार व्यक्तियो, समूह संगठनो, वस्तुओं और सेवाओ की खरीद, उपयोग ओर निपटान से जूडी सभी गतिविधियों का अध्ययन है । उपभोक्ता व्यवहार में यह शामिल होता है कि उपभोक्ता भावनाऐ, दृष्टिकोण ओर प्राथमिकताएँ खरीदारी के व्यवहार को कैसे प्रभावित करती है। कार्यक्रम में अश्विन बेदी, अर्पणा वत्स, अंजली वर्मा, दानिया, देव गर्ग, अक्षय जिन्दल, अक्षत, सत्यम गोयल सताक्षी, टीशा उज्जवल, तनवी, प्रियांशी, जैनब आदि ने सम्बधित विषय पर अपनी प्रस्तुती दी । इस अवसर पर डा० आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बी०बी०ए० विभाग से दीपक गर्ग, डा० संगीता गुप्ता, डा० अक्षय जैन, मौ० अनजर, डा० अनन्त, पूर्वी सोनिका, शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, संतीश, अमित कुमार व उमेश मलिक आदि उपस्थित रहें ।
सड़क हादसों में कई घायल
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अलग-अलग सडक हादसो मे कुछ लोग घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जानकारी के अनुसार शहर के मौहल्ला कुन्दनपुरा निवासी साजिद पुत्र अशफाक अपने चचेरे भाई शौकत के साथ बाईक द्वारा चरथावल से लौटते वक्त शनिधाम के समीप प्राईवेट बस की चपेट में आकर घायल हो गया। नागरिकों द्वारा घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बुढाना के गांव विज्ञाना निवासी यशपाल सिंह आज सुबह अपने खेतो से पशुओं के लिए चारा लाते वक्त चारे से लदी ट्राली से गिरकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। एक अन्य सडक हादसे के तहत मंसूरपुर के गांव जौहरा निवासीराकेश शर्मा पुत्र शिवनारायण शर्मा स्कूटी द्वारा मिल मन्सूरपुर बाजार से बीमार पशुओं के लिए दवाई लाते वक्त बेगराजपुर मैडिकल कॉलेज के समीप सरिये से लदी ट्राली की चपेट मे आकर घायल हो गया। जिसे उसके परिजनो ने उपचार के लिए बेगराजपुर स्थित मैडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।


