खबरें अब तक...

समाचार

धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली7 11 |
मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा श्यामबाबा की विशाल शोभायात्रा माता वाले मंदिर नई मंडी से प्रारम्भ होकर मंडी क्षेत्र की परिक्रमा करते हुए गांधी कालोनी और शहर में पहुंची और शहर की परिक्रमा के बाद टाउनहाल में समापन हुआ। शोभायात्रा में एक से एक बढकर सुंदर झाकियां, घोडे, ऊट, आतिशबाजी विशेष आकृष्ण का केंद्र रहे। उल्लेखनीय है कि 21 सितम्बर को रात्रि सात बजे से टाउनहाल मैदान में बाबा के विशाल दरबार में भजन संध्या होगी जिसमें रवि बेरीवाल, रोहित शर्मा जिम्मी व बरेली से अंजलि द्विवेदी सुंदर भजन प्रस्तुत करेंगे। शोभायात्रा के दौरान मनीष अग्रवाल, विदित गुप्ता, संदीप गर्ग, जयभगवान बंसल, अचिन सागर गर्ग, विकास गोयल, राजीव गर्ग, शुभम गोयल, अर्जुन गर्ग, रिंकू गर्ग, अंकुर अग्रवाल टीटू, पीयूष मित्तल, दीपांशु गर्ग, राजकुमार जिंदल, मनीष गर्ग मोनू, अभिषेक ईलू, शुभम गुप्ता, अभिषेक तायल, हर्षित अग्रवाल, राघव श्रेय, भारत निक्की, राजीव बंसल, अचिन्त जिंदल, वंश गोयल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

 

पुतला फूंककर जताया रोष1 11 | 3 17 |
मुजफ्फरनगर। देश के पूर्व प्रधानमन्त्री विषय मे भाजपा विधायक द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध मे कंाग्रेसियो ने भाजपा विधायक का पूतला फूंक कर विरोध व्यक्त किया।
आरोप है कि खतौली विधायक ने बीते दिन पूर्व प्रधानमन्त्री स्व.पंडित जवाहर लाल नेहरू पर अशोभनीय टिप्पणी की थी। जिससे ब्राहमण समाज व कंाग्रेस कार्यकर्ताओ मे भाजपा विधायक के खिलाफ रोष बन गया। इसी संदर्भ मे आज नगर के अहिल्याबाई चैक पर एकत्रित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक का पूतला फूंक कर अपना रोष जताया। इस दौरान कांगे्रसी नेता शानदार गुफरान, जुनैद रऊफ सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

अचानक एआरटीओ कार्यालय पहुंचे प्रभारी मंत्री4 16 |
मुजफ्फरनगर। सैनिक कल्याण, होम गार्ड प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री चेतन चैहान ने भोपा रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय पर छापामारी की। प्रभारी मंत्री द्वारा एआरटीओ कार्यालय के औचक निरीक्षण से वहां मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। बताया जाता है कि एआरटीओ कार्यालय के बाहर दलालो ंके जमावडा देख प्रभारी मंत्री चेतन चैहान नाराज हो गये तथा गुस्साएं मंत्री चेतन चैहान ने एआरटीओ को आडे हाथों लेते हुए सख्त लहजे में चेतावनी दी कि एआरटीओ कार्यालय के आसपास कहीं फिर से दलाल नजर नहीं आने चाहिए। चर्चा रही कि प्रभारी मंत्री चेतन चैहान ने दलालों से भी पूछताछ की। प्रभारी मंत्री के औचक निरीक्षण से एआरटीओ कार्यालय प्रशासन में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, वरिष्ठ नेता डा. देशबंधु तोमर, जिला सचिव सुधीर शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

 

रैली की रवाना5 13 |
मुजफ्फरनगर। सैनिक कल्याण, होम गार्ड प्रांतीय रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री चेतन चैहान ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मेरठ रोड स्थित पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस से फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गयी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पीडब्ल्यूडी डाकबंगले से प्रारम्भ होकर नगर के मीनाक्षी चैक, शिवचैक, झांसी की रानी, कोर्ट रोड, प्रकाश टाकीज चैक, महावीर चैक से आर्य समाज रोड आदि विभिन्न मार्गो पर होते हुए पुनः डाकबंगले पर पहुंचकर सम्पन्न हुई इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष डा. सुधीर सैनी, विधायक उमेश मलिक, डीएम सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, पूर्व विधायक अशोक कंसल, सीओ सिटी दीक्षा शर्मा, शहर कोतवाल अनिल कपरवान, सभासद राजीव शर्मा, सभासद मनोज वर्मा, अम्बरीश शर्मा, विशाल गर्ग, सुनील तायल, कुशवेंद्र तोमर, श्याम सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।

भाजपा विधायक के खिलाफ जताया रोष
मुजफ्फरनगर। ब्राहमण समाज की बैठक मे भाजपा विधायक की कथित टिप्पणी पर रोष व्यक्त किया गया।
नगर के टाउन हाॅल सभागार मे ब्राहमण समाज की बैठक आयोजित गई। जिसमें ब्राहणम समाज के लोगो ने खतौली विधायक विक्रम सैनी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमन्त्री स्व.पंडित जवाहर लाल नेहरू पर की गई टिप्पणी का विरोध करते हुए कडे शब्दो मे निन्दा की। बैठक मे मुख्य रूप से ब्राहमण समाज के संरक्षक पंडित जय कुमार शर्मा, पंडित उमादत्त शर्मा, सतीश शर्मा, राकेश शर्मा, अमलेश शर्मा, बिटटू प्रधान, पंडित कालूराम शर्मा, सुबोध शर्मा सहित ब्राहमण समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

दो शराब तस्कर दबोचे8 13 |
खतौली। गैर-प्रान्तीय व रेक्टीफाइड शराब के साथ ०२ शातिर शराब तस्कर अभियुक्त गिरफ्तार कर लिये जो यूरिया मिलाकर बढाते थे शराब की तीव्रता, कब्जे से ५०० पव्वे अवैध अग्रेजी शराब(गेेैर-प्रान्तीय), ०५ लीटर रेक्टीफाइट शराब, ०२ किलोग्राम यूरिया व ०१ वैगनार गाडी बरामद की गयी। जनपद मुजफ्फरनगर में अवैध शराब तस्करी के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना खतौली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ०२ शातिर शराब तस्कर अभियुक्तगण को पिकेट स्कूल के मैदान से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ के दौरान अपना नाम. गुन्नू कुमार पुत्र राजकुमार उर्फ बल्लू निवासी मौहल्ला तगान होली चैक थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर, अजय शर्मा पुत्र सुन्दरपाल शर्मा निवासी ग्राम भैंसी थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर बताया। जिनके कब्जे से ५०० पव्वे अवैध अग्रेजी शराब(अरुणाचल प्रदेश मार्का), ०५ लीटर रेक्टीफाइट शराब , ०२ किलोग्राम यूरिया, ०१ वैगनार गाडी नं०-यू०पी० १५ ए०जे० ९१२९ बरामद हुई।

गोली लगने से युवक घायल
मुजफ्फरनगर। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में पहुंचाया जहां से डाक्टरों ने उसे मेरठ रैफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार रोहाना चैकी क्षेत्र के गांव रोहानाखुर्द निवासी युवक रोहित पुत्र आदेश को आज दोपहर अमृत इंटर कालेज के समीप कुछ अज्ञात युवकों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गये। दिनदहाडे हुई इस घटना से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली लगने से घायल युवक को आनन फानन में ही एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भिजवाया तथा उसके परिजनों को भी इस हादसे से अवगत करायां। जिला अस्पताल पहुंचे घायल युवक की हालत को देखकर डाक्टरों ने उसे तुरंत ही मेरठ के लिए रैफर कर दिया। वहीं दूसरी ओर शहर कोतवाली पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

हादसे में मौत
मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे में चीनी मिल के सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गयी। जिससे ग्रामीणों व परिजनों में शोक छा गया।
जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली की रोहाना चैकी क्षेत्र के अंतर्गत रोहाना चीनी मिल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्यरत चरथावल क्षेत्र के गांव लुहारीखुर्द निवासी करीब 60 वर्षीय राजकिशोर पुत्र हरदेव बीती देर रात्रि चीनी मिल से अपनी ड्यूटी समाप्त कर अपने गांव वापस लौटने के लिए रोहाना पुलिस चैकी से कुछ पहले शिवमंदिर के पास सवारी के इंतजार में खडा था। आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सडक हादसे में उक्त व्यक्ति की मौत पर कुछ अन्य वाहन चालक मौके पर एकत्रित हो गये तथा उन्होंने इस हादसे की सूचना रोहाना पुलिस चैकी को दी। सड़क हादसे में युवक की मौत की खबर मिलने के कुछ ही देर में मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान करायी तथा उसके परिजनों को इस दुखद हादसे से अवगत कराया। इस दुखद खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

फांसी लगाकर की आत्महत्या
मीरांपुर। अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दुखद हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार मीरांपुर थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव कैथोडा निवासी युवक नईम पुत्र निसार ने अज्ञात कारणों के चलते खुद केा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक नईम की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया तथा इस दुखद हादसे पर पडौसी व दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर गांव कैथोडा पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में शव को पंचनामा भरकर मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मामले की छानबीन के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकेगा। युवक की मौत से ग्रामीणों में शोक बना हुआ है।

फूड प्वॉइजनिंग का शिकार हुए 100 अधिक लोग, मचा हड़कंप, अस्पताल में 45 भर्ती
मुजफ्फरनगर। तबर्रुक (प्रसाद) में वितरित दूषित समोसे खाने से रात को मजलिस में आए कई लोगों की हालत बिगड़ गई। फूड प्वाइजनिंग की शिकायत पर देर रात ही ५० से अधिक महिला-पुरुष व बच्चों को जिला अस्पताल सहित अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा। अधिकतर मरीजों को देर रात ही उपचार देकर घर रवाना कर दिया गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला किदवई नगर स्थित मस्जिद जैनबुल कुबरा में देर रात मजलिस का आयोजन किया गया था। मजलिस रात करीब १२ बजे समाप्त हुई तो मौजूद जायरीन को तबुर्रक में समोसे वितरित किये गए। समोसे लेकर अधिकतर लोग घर चले गए। इनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे।
करीब आधा घंटे बाद ही समोसे खाने वाले लोगों की हालत बिगड़ना शुरू हो गई। उल्टी व दस्त की शिकायत पर अधिकतर लोगों को देर रात ही जिला अस्पताल भर्ती कराना पड़ा। देखते ही देखते फूड प्वाइजनिंग से प्रभावित लोगों की संख्या बढने लगी। देर रात में ही अधिकतर महिला, पुरुष व बच्चों को अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। हालांकि सुबह होने तक अधिकतर मरीजों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जिला अस्पताल के सीएमएस डा. पंकज अग्रवाल का कहना है कि सभी मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सभी की हालत अब सामान्य है।

कन्या सुमंगला योजना का पात्रों को मिलेगा लाभ
मुजफ्फरनगर। प्रदेश मे ०१ अप्रैल, २०१९ से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत लाभार्थी की पात्रता इस प्रकार हैः-१. लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमे राशन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर पहचान पत्र/विधुत/टेलीफोन का बिल मान्य होगा, २. लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रू०-३.०० लाख हो, ३. किसी परिवार की अधिकतम ०२ ही बच्चियांे को योजना का लाभ मिल सकेगा, ४. लाभार्थी के परिवार का आकार (साईज)-परिवार में अधिकतम ०२ बच्चे हो, ५. किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुडवां बच्चे होने पर तीसरी संतान के रूप मे लडकी को भी लाभ अनुमन्य होगा। यदि किसी महिला को पहले प्रसव से बालिका है व द्वितीय प्रसव से दो जूडवंा बालिकायें ही होती हैं तो केवल ऐसी अवस्था में ही तीनो बालिकाओ को लाभ अनुमन्य होगा, ६. यदि किसी परिवार ने अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो परिवार की जैविक संतानो तथा विधिक रूप से गोद ली गयी संतानो को सम्मिलित करते हुये अधिकतम दो बालिकाये इस योजना की लाभार्थी होगी।
कन्या सुमंगला योजना छः श्रेणियों मे लागू होनी है, जो निम्न प्रकार हैः-
क्र०स० श्रेणी प्रकार धनराशि
१ प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म पर रूपये-२,०००/ एक मुश्त
२ द्वितीय श्रेणी बालिका के ०१ वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरांत रूपये-१,०००/ एक मुश्त
३ तृतीय श्रेणी कक्षा प्रथम मे बालिका के प्रवेश के उपरांत रूपये-२,०००/ एक मुश्त
४ चतुर्थ श्रेणी कक्षा छः मे बालिका के प्रवेश के उपरांत रूपये-२,०००/ एक मुश्त
५ पंचम श्रेणी कक्षा नौ मे बालिका के प्रवेश के उपरांत रूपये-३,०००/ एक मुश्त
६ पष्ठम श्रेणी ऐसी बालिकाये जिन्होने कक्षा १०वी/१२ वी उत्तीर्ण करके स्नातक अथवा दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा/आई०टी०आई कोर्स में प्रवेश लिया हो। रूपये-५,०००/ एक मुश्त
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का पोर्टल यु०आर०एल० जजचेरूध्ध्उोलण्नचण्हवअण्पद है।योजना में आनलाईन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। वेबसाईट उोलण्नचण्हवअण्पद पर जाकर फनपबा स्पदो आॅप्सन में ब्पजप्रमद ैमतअपबम च्वतजंस ;।चचसल भ्मतमद्ध क्लिक करके श्रेणीवार आवेदन किया जा सकता है। योजना में सभी पात्र व्यक्तियो से अनुरोध है कि वांछित अभिलेखों के साथ किसी भी जनसेवा केन्द्र या सी०एस०सी० या साईबर कैफे या स्वयं के द्वारा आवेदन किया जा सकता है। जनपद में स्थित सभी जनसेवा केन्द्र एवं सी०एस०सी० संचालको से भी अनुरोध है कि योजना में अधिक से अधिक आनलाईन आवेदन कराये। आवेदन के संबंध में किसी भी जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कलेक्टेऊट, मुजफ्फरनगर से सम्पर्क कर सकते है। मोबाईल नम्बर ७५१८०२४००२ पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk