Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

स्पोर्ट्स स्टेडियम Muzaffarnagar में मुख्य अतिथि युवा आईएएस रामेश्वर सबनाड के सम्मुख विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का  भव्य आयोजन

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी ने बताया कि खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष-२०२३-२४ में जिला खेल कार्यालय, मुजफफरनगर द्वारा जिला स्तरीय ओपेन सीनियर महिलाध्पुरुष एथलेटिक्स एवं सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन स्थानीय स्पोर्टस स्टेडियम, मुजफ्फरनगर के खेल मैदान पर कराया गया।

इन सभी खेल प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरनगर जनपद के संयुक्त जिला मजिस्ट्रेट युवा आईएएस श्री रामेश्वर सबन्ना रहे इन सभी खेल प्रतियोगिताओं का समापन एवं पुरुस्कार वितरण भी श्री रामेश्वर सबनाड ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (आई.ए. एस), मुजफ्फरनगर के कर कमलो द्वारा किया गया। इस अवसर पर युवा आईएएस संयुक्त जिला मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर मुख्य अतिथि श्री रामेश्वर सबनाड ने अपने संबोधन में कहा कि खेल प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन किया जाना बेहद जरूरी है

ताकि हमारे देश के युवाओं खिलाड़ियों का बेहतर स्वास्थ्य बना रहे और उनका चारित्रिक और नैतिक विकास भी हो सके इस अवसर पर श्री रामेश्वर सबनाड ने सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाइयां दी एवं जिला खेल अधिकारी श्री लक्ष्यराज त्यागी एवं चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम मुजफ्फरनगर के पूरे स्टाफ का आभार भी व्यक्त किया सीनियर महिलाध्पुरुष एथलेटिक्स प्रतियोगिता में १५७ खिलाडियो एवं सीनियर पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता में ७३ खिलाडियो ने प्रतिभाग किया।

उपरोक्त प्रतियोगिताओ के अतिरिक्त जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के माध्यम से जनपद मुजफ्फरनगर के उभरते हुए २० उदीयमान खिलाडियों को प्रोत्साहन के रूप में इक्यूपमेंट, ड्रेस, खेल किट एवं पोषक आहार वितरित किये गये। जिसका विवरण निम्नप्रकार से है

.अश्मित बालियान, कार्तिक, जतिन पांचाल, उत्कर्ष राठी. अर्पित.जेबा प्रवीन. महिमा. हर्षित कुमार. प्रियांशु . गोपाल रोयल
. आयुष कुमार . रिषभ सिंह . सानवी वर्मा. मनीष कुमार.आरती नेहा. सिमरन चौधरी. आयशा प्रवीन. प्रियांशु चौहान.खुशबू शर्मा उपरोक्त प्रतियोगिताओ के परिणामनिम्नप्रकार से है-
महिला एथलेटिक्स क० इवेन्ट प्रथमद्वितीय तृतीय इवेन्ट प्रथम द्वितीय तृतीय १०० मी० अविका बालियान,हिना ,आयुषी ,अविका
तरूषी ,तरूषी गोला फेक लाइबा ,पायल, सना,२०० मी डिसकस थ्रो हिना लाइबा सुबनाम ४०० मी० अविका बालियान अंशिका चौधरी मधु जैवलिन थ्रो सुबनाम राधिका साक्षी ८०० मी० अंशिका चौधरी १५०० मी० काजल

काजल साक्षी सीमा ३००० मी० ४०० मी० हर्डिलस अंशिका अंशिका राधिका सीमा सना जिया काजल , लॉग जम्प सालनी हिना पायल पुरूष एथलेटिक्स क० इवेन्ट प्रथम
द्वितीय तृतीय क० इवेन्ट प्रथम द्वितीय तृतीय नहीं नहीं १०० मी० हर्ष आकाश आकाश मौ० हसन मौ० हसन गोला फेक डिसकस थ्रो आर्यन रितिक रितिक आर्यन
रविश २०० मी० हर्ष अनुज ४०० मी ८०० मी १५०० मी० जितेन्द्र लॉग जम्प प्रिंस मौ० आवेश अभिनव आकाश माईकल जैवलिन थ्रो रितिक प्रियांशु जितेन्द्र मणिक जितेन्द्र अमन ३००० मी० ४०० मी० हर्डिलस वंश कुमार अर्पण लोहान,प्रिंस वंश कुमार प्रशान्त अर्जन रितिक प्रियांशु,पुरूष कुश्ती

क० भार वर्ग प्रथम नहीं ५७ कि०ग्रा० नैतिक पवन क० भार वर्ग प्रथम द्वितीय तृतीय द्वितीय तृतीय जतिन व शिवा ७९ किग्रा शिवा बालियान मन्नवर हसन गौरव व चिन्कू ८६ कि०ग्रा० मोईन चौधरी ९२ कि०ग्रा० सुहैल सैफी ९७ किग्रा चिराग बालियान हेमंत पारस तोमर गौरव दिपांशु व मुकुल आर्दश व प्रशांत मुकुल व अक्षित
बालियान ६१ कि०ग्रा० गोपाल ओम ६५ कि०ग्रा० नईम ०३ ०४ ७० कि०ग्रा० जुबेर चौधरी अक्षय ७४ कि०ग्रा० पियुष,दिव व लक्ष्य,विवके व दिपेश ललित कुमार
अग्रिम सैनी,विशाल बालियान,व राजन,शुभ व रवि,१२५ कि०ग्रामौ० आजम लक्ष्य आयुष और रघु उपरोक्त प्रतियोगिताओं में निर्णायको की भूमिका श्री विकास सैनी, अंशकालिक एथलेटिक्स प्रशिक्षक, श्री शिवम, श्री अंकित, श्री अजय कुमार, कु० किरन गौतम, श्रीमती रेनू रानी, श्री प्रित त्यागी, श्री गुड्डू,श्री प्रदीप कुमार, श्री अमरदीप, श्री जितेन्द्र, श्री अमित, श्री रविन्द्र एवं श्री राजन के द्वारा निभाई गयी।

इस अवसर पर श्री रामपाल सिंह, सहसचिव जिला कबड्डी ओलम्पिक संघ, मु०नगर, श्री कुशलपाल सिंह, उपाध्यक्ष किकेट संघ, मु०नगर, श्री मनोज पुण्डीर, सचिव जिला क्रिकेट संघ, मु०नगर, सैयद मुजम्मिल हुसैन सचिव जिला वालीबाल संघ, श्री पवन कुमार, सचिव जिला शूटिंगबाल संघ, मु०नगर, श्री मनोज कुमार, सचिव जिला कराटठे संघ, श्री जावेद कमर, सचिव जिला फुटबाल संघ, श्री अजय जैमनी, सचिव जिला हॉकी संघ, श्री रोहित कैश्ले, सचिव जिला जिम्नास्टिक संघ, श्री मनीष कुमार, सचिव जिला शूटिग संघ, श्री अमीर आलम, सचिव जिला वुशू संघ,श्री अरूण टंडन, सचिव जिला त्वाइक्वाडो संघ, श्री यशपाल सिंह, श्री कार्तिक बालियान, श्री निखिल, श्री शिवम, श्री राजेश कुमार, सुश्री भावना मलिक, श्री तिलकराम, आदि उपस्थित रहे। उपरोक्त प्रतियोगिताओ में आये गणमान्य नागरिक ध् खेल प्रमियो एवं पत्रकार बन्धुओ का आभार व्यक्त ध् संचालन श्री लक्ष्यराज त्यागी, कीडाधिकारी द्वारा किया गया। चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचने पर मुख्य अतिथि आईएएस श्री रामेश्वर सबनाड का जिला क्रीड़ा अधिकारी लक्ष्यराज त्यागी के कुशल मार्गदर्शन में समस्त खिलाड़ियों एवं आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत किया गया एवं अंत में उनका हार्दिक आभार भी जताया गया

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15162 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × two =