संपादकीय विशेष

सफाई पर लाखों खर्च के बाद भी नहीं हुई नालों से निकासी, मोहल्लों में जलभराव

मुजफ्फरनगर। शहर के नालों की सफाई पर लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी मूसलाधार बारिश से शहर टापू बन गया। गंदगी से अटे नालों से बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पायी। नालों का गंदा पानी सड़क और नवल्टी चौक पर कुछ दुकानों में घुस गया।

वहीं शहर के मोहल्ला रामपुरी, जनकपुरी, खालापार, लद्दावाला, प्रेमपुरी, खादरवाला, शाहबुद्दीनपुर रोड, न्याजूपुरा, मल्हूपुरा, जसवंतपुरी, केवल पुरी आदि मोहल्लों में जलभराव होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा।

वहीं रूडकी रोड पर बारिश से बुरा हाल हो गया। नालों की सफाई सहीं से न होने पर लोगों में ईओ के प्रति काफी रोष है। नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में पिछले कई माह से नालों की सफाई को लेकर अभियान चलाया हुआ है।

नगर पालिका प्रतिदिन बडे-बडे नालों की सफाई करने का दावा करती है। लेकिन इस दावे पर नगर पालिका खरी नहीं उतर पायी है। शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश ने नालों की सफाई की पोल खोल दी। नालों की सफाई के दौरान नगर पालिका के अधिकारी कोई विशेष ध्यान नहीं दे रहे है।

जिस कारण नालों की सफाई सहीं तरह से नहीं हो रही है। आरोप है कि नालों की सफाई पर ईओ का ध्यान नहीं है, वहीं उनके द्वारा नालों की सफाई के कार्य का निरीक्षण भी नहीं किया गया है।

नालों की सफाई पर नगर पालिका ने पिछले तीन माह में लाखों रुपए खर्च कर दिए है, लेकिन फिर भी शहर टापू बनने से नहीं बच पाया है। बारिश के कारण नवल्टी चौक पर स्थित कुछ दुकानों में पानी भर गया।

यहां पर नाले से पानी की निकासी नहीं हो पायी है। वहीं अंसारी रोड, घासमंडी, नई मंडी आदि में भी इसी तरह के हालात रहे है। उधर मोहल्ला रामपुरी, जनकपुरी में पानी की निकासी न होने के कारण कुछ घरों में जलभराव हुआ है। मोहल्लों की गलियों में पानी भरने के कारण लोगों को निकलना भी मुश्किल हो गया है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15066 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + 13 =