उत्तर प्रदेश

Ghazipur: हर साल किसान आंदोलन स्थल पर लगेगा मेला: Rakesh Tikait, डॉ उदयवीर सिंह भाकियू में शामिल

Ghazipur:  भारतीय किसान यूनियन के नेता Rakesh Tikait ने कहा है कि महापंचायत का आयोजन समय-समय पर होता रहेगा। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का सफलतापूर्वक संचालन करने के बाद टिकैत ने यह बात कही। उन्होंने हर साल 10 दिन का किसान आंदोलन मेला आयोजित करने की भी कही।

Rakesh Tikait ने उन्होंने कहाकि हर साल 10 दिन का किसान आंदोलन मेला आयोजित किया जाएगा। वहीं किसानों के मुद्दे पर बात करने के लिए समय-समय पर महापंचायत भी होगी। टिकैत ने इस दौरान आंदोलन के दौरान सरकार पर दबाव बनाने के लिए मीडिया की भूमिका की भी तारीफ की।

गौरतलब है कि आंदोलन के सफलतापूर्वक खत्म होने के बाद किसान दिल्ली बॉर्डर से अपने घर पहुंचने लगे हैं। बड़ी संख्या में किसान धरनास्थल को खाली कर चुके हैं। अब किसान 15 जनवरी को एक समीक्षा बैठक करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा ने अपने बयान में कहाकि अगर सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती है तो हम अपना आंदोलन फिर से शुरू करेंगे।

इससे पहले 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात की घोषणा की थी कि सरकार तीन कृषि कानूनों को वापस ले लेगी। इसके बाद 29 नवंबर को शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन कानूनों को वापस ले लिया गया।

हालांकि किसानों ने इसके बाद भी आंदोलन खत्म करने से इंकार कर दिया था। उनकी मांग थी कि किसान एमएसपी को लेकर कानूनी गारंटी दे साथ ही किसानों पर लगाए गए मुकदमों को वापस ले। बाद में सरकार ने किसानों की मांग को मानते हुए एक लिखित पत्र जारी किया था। 

 

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता Rakesh Tikait ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन के लिए यह एक गर्व का पल है कि सरकारी सेवा में कार्यरत रहे पूर्व अधिकारी डॉ उदय वीर सिंह जी के द्वारा  गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण की गई ।

उन्होंने डॉ उदयवीर सिंह सिंह का पटका पहना कर सम्मान किया, इस अवसर पर संबोधित करते हुए श्री राकेश टिकैत ने कहा कि डॉ उदय वीर सिंह ने अपना पूरा जीवन समाज सेवा के लिए अर्पित कर दिया।

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी 33 साल की सरकारी सेवा में लाखों लोगों की मदद करी तथा 1987 के भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

उन्होंने बताया कि उदयवीर सिंह अब सेवानिवृत्त  होने के बाद भारतीय किसान यूनियन में पुरजोर से अपना सहयोग करेंगे और शीघ्र ही भारतीय किसान यूनियन डॉक्टर उदयवीर सिंह को भारतीय किसान यूनियन में एक बड़े पद पर सुशोभित करेगी।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 8 =