News
खबरें अब तक...

समाचार(Muzaffarnagar News)

चला चैकिंग अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। ें कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान। कचहरी परिसर, थानाक्षेत्रों व वित्तीय संस्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर सुरक्षा उपकरणों को किया गया चेक। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए कुशलता जानी गई। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में स्थित मुख्य मार्गों, संवेदनशील स्थानों, जनपदीय बॉर्डर, हाइवे आदि स्थानो पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, फेस मास्क लगाए हुए वाहन चालकों व संदिग्ध व्यक्तिध्वाहनों की सघन चेकिंग की गयी तथा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले व्यक्तियों, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने वालों पर तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।  इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी भोपा  रामाशीष यादव द्वारा स्थानीय अभिसूचना इकाई व एएस चेक टीम के साथ कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा परिसर में खड़े वाहनों एवं मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करते हुए चेकिंग की गयी तथा सभी से कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गयी।
लाखों की रकम साइबर सेल ने कराई वापस
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर सेल मुजफ्फरनगर द्वारा ०४ आवेदकों के १८,८०,७२४-रुपये उनके खातों में वापस कराये गये जिनका विवरण निम्नवत है- आवेदिका श्रीमती साहीना परवीन पत्नी अकरम निवासी संभलहेडा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात(साइबर ठग) द्वारा खाते में पैसे डालने के नाम पर उनके खाते से १७,००,०००- रुपये की धोखाधडी की गयी है। पीडिता द्वारा इस धनराशि को लोन पर लिया गया था। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदिका उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि १७,००,०००- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक रवि कुमार पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी मौहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात(साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से ९१,०००- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि ९१,०००- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक जीशान पुत्र नजाकत अली निवासी ग्राम शेरपुर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात(साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से ७०,०००- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि ७०,०००- रुपये  को उनके खाते में वापस कराया गया। आवेदक अख्तर आलम पुत्र मौहम्मद आलम निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर सेल को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि अज्ञात(साइबर ठग) द्वारा उनके खाते से १९,७२४- रुपये की धोखाधडी की गयी है। साइबर सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये उक्त प्रकरण में सम्बन्धित बैंक को फ्रॉड से अवगत कराया गया तथा आवेदक उपरोक्त की सम्पूर्ण धनराशि १९,७२४- रुपये को उनके खाते में वापस कराया गया। मुजफ्फरनगर पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि प्रलोभन में आकर किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर आदि किसी के साथ साझा न करें। साइबर फ्रॉड/धोखाधडी होने पर तत्काल १९३० पर कॉल करें अथवा मुजफ्फरनगर साइबर सेल ९४५४४०१६१७  से सम्पर्क करें। 
 फरार अभियुक्त को दबोचा
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। चरथावल प्रभारी आईपीएस अभिजीत कुमार के कुशल नेतृत्व में अलावलपुर चौकी प्रभारी शिव सिंह नागर ने कॉन्स्टेबल सुखवीर सिंह के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर चरथावल कस्बे के रोहाना तिराहे से जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी अपूर्व उर्फ भोपू पुत्र संजय निवासी मोहल्ला कानूनगोयान कस्बा व थाना चरथावल को २४ घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान करते हुए जेल भेज दिया है।
 थाना प्रभारी ने ली गणमान्य लोगों की बैठकMuzaffarnagar News
चरथावल।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आगामी त्योहार बकरीद व कांवड़ यात्रा को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की मीटिंग आहूत की गई।थाने में आहूत मीटिंग में आमंत्रित सम्मानित व्यक्तियों से थाना प्रभारी आईपीएस अभिजीत कुमार ने कहा कि ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर सड़कों पर नमाज अदा न करे। ईदगाह और मस्जिदों में ही अदा करें। ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं। कांवड़ यात्रा को लेकर मार्गों का निरीक्षण किया जा रहा है। सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें।   चरथावल थाने में आगामी त्योहारों ईद उल जुहा बकरीद व कावड़ यात्रा को लेकर अमन कमेटी की मीटिंग का आयोजन किया गया था। मीटिंग में थाना क्षेत्र के गणमान्य लोग पहुंचे। थाने में आहूत की गई मीटिंग में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने वक्ताओं के रूप में अपनी अपनी बात रखी। वक्ता मदरसा काशिफुल उलूम के मोहतमिम मौलाना कासिम ने मुसलमानों से अपील की। प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें।कुर्बानी के अवशेषों को खुलें में न डालें।उन्होंने नगर पंचायत की ओर से सफाई व्यवस्था रखने व जलापूर्ति सुनिश्चित करने तथा नगर पंचायत द्वारा कुर्बानी के अवशेषों को समय से गाड़ियां लगाकर उठाने की मांग की है।थाना प्रभारी आईपीएस अभिजीत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कुर्बानी व कांवड़ यात्रा को लेकर मीटिंग रखी गई है।कोई भी व्यक्ति मस्जिद व ईदगाह के अलावा रोड पर नमाज अदा न करें। रास्ते बाधित न करें कुर्बानी खुलें में बिल्कुल न करें। कांवड़ यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में कावड़ यात्रा के मार्गों का निरीक्षण किया जा रहा है।इस अवसर इंस्पेक्टर चन्द्रसेन, एसएसआई रेशमपाल सिंह, प्रधान संगठन के जिला प्रभारी व अध्यक्ष अशोक पुण्डीर,बिरालसी प्रधान लोकेश पुण्डीर,कामिल प्रधान सैदपुरा, कुटेसरा प्रधान नययुम, कुशलपाल, सन्तराम,संजय त्यागी, मतलूब राइन, अफसरून प्रधान आदि मौजूद रहे।
पुण्यतिथि पर किया नमन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।नई मंडी भाजपा मंडल महासचिव डॉ अशोक कुमार के क्लिनिक पर जननायक, शिक्षाविद्, चिन्तक और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर नमन करते अशोक कंसल पूर्व विधायक, राजेश पराशर मंडल अध्यक्ष, डॉ अशोक कुमार महासचिव, राहुल गोयल भाजपा नेता, दिनेश पुंडीर, बंटी छाबड़ा, विशाल गर्ग, पंकज महेश्वरी, विपुल भटनागर पूर्व सभासद, अरुण शर्मा, अनुज आदि कार्यकर्ता रहे। 
ठा. रामनाथ सिंह बने जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन
उपसभापति पद पर मुकेश जैन विजयी घोषित 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला सहकारी बैंक में आज चेयरमैन और उप चेयरमैन पदों पर लड रहे उम्मीदवारों को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया। पिछले 10 दिनों से जिला सहकारी बैंक की चुनाव प्रक्रिया चल रही थी। जिसमें केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के प्रयासों से सभी 14 निदेशक निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। आज शुक्रवार को चेयरमैन एवं उप चेयरमैन पद के लिए चुनाव होना था। लेकिन दोनो ही पदों पर एक-एक प्रत्याक्षी होने के कारण चुनाव की नोबत नही आई। चुनाव अधिकारी द्वारा चेयरमैन पद पर ठा.रामनाथ सिंह एवं उपसभापति पद पर मुकेश जैन को निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित कर दिया गया। इन दोनो के निर्विरोध निर्वाचित होने पर बैंक के निदेशकों ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी एवं अपनी खुशी का इजहार किया। एआर सहकारिता ने विजयी ठा.रामनाथ सिंह व मुकेश जैन को प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,जिला पंचायत अध्यक्ष डा.वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेत्री रेणू गर्ग, भाजपा नेता एवं सभासद बिजेन्द्र पाल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। 
चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
रोहाना मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। समर कैंप के अवसर अमृत इंटर कॉलेज रोहाना की छात्र छात्राओं ने चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।   जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार अमृत इंटर कालेज रोहाना मिल्स मुजफ्फरनगर में छात्र छात्राओं ने प्रधानाचार्य हरपाल सिंह के नेतृत्व मे विद्यालय परिसर में आयोजित चित्रकला के कार्यक्रम अनुसार पोस्टर बनाकर उत्साह से प्रतिभाग किया । इसके पूर्व विद्यालय में छात्र छात्राओं ने विद्यालय के पीटीआई गयाप्रसाद के निर्देशन में सामूहिक शारीरिक प्रशिक्षण दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । इन दोनो कार्यक्रम मे सभी विद्घ्यार्थियो बढकृचढकर भाग लिया।    इस अवसर पर प्रमुख रूप हरकेश सिंह , गौरव शर्मा ,श्रीमती राजकुमारी सिंह , सतीश कुमार , विनोद कुमार वर्मा ,  कैप्टन शशांक भारती , श्रीमती शशि प्रभा ,श्री जयप्रकाश , निखिल कुमार ,श्री प्रदीप कुमार ,इत्यादि का सहयोग रहा ।
सकुशल बरामदगी की मांग
भोपा। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।लापता चल रही युवती की सकुशल बरामदगी की मंाग को लेकर ग्रामीणो ने थाने पर धरना-प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गंाव निवासी युवती पिछले करीब 12 दिनो से लापता चल रही है। इस सम्बन्ध मे भोपा थाने मे गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस उक्त मामले में भागदौड मे जुटी है। आज सुबह युवती के परिजनो तथा ग्रामीणो ने लापता युवती की सकुशल बरामदगी के लिए ध्थाना प्रागण मे धरना दिया। बताया जाता है कि पुलिस ने उक्त मामले मे परिजनो को आश्वासन दिया है कि 3 दिन के भीतर लापता युवती को बरामद कर लिया जाएगा। पुलिस इस मामले की जंाच-पडताल व भागदौड मे जुटी है। पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणो ने धरना समाप्त कर दिया। 
जागरूकता के लिए चलाया अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण जागरूकता से संबंधित वैदिक पुत्री कन्या इंटर कॉलेज थाना नई मंडी जिला मुजफ्फरनगर में अभियान चलाया गया।
जिस अभियान के अंतर्गत एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र मोहन सिद्धू, महिला का० श्वेता चौधरी, महिला का० शालू, महिला का० विमलेश एवं जनपद कीश्रीमती बीना शर्मा मिशन शक्ति जिला कार्डिनेटर सिविल के साथ संयुक्त टीम बनाकर बालिकाओं को आत्म सुरक्षा एवं शासन द्वारा चलाए गए महिलाओं से संबंधित भिन्न -भिन्न महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। उनको बताया गया कि आप यदि रास्ते में अकेले हो आपको स्वयं कैसे रक्षा  करनी है। महिलाओं को शासन द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई व चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो नारे के साथ महिलाओं का उत्साह वर्धन करते हुए महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक किया तथा महिला कांस्टेबल श्वेता चौधरी के माध्यम से जुड़े कराटे के छोटे-छोटे  टिप्स देकर महिलाओं को जागरूक किया। थाना एएचटीयू टीम द्वारा समय अनुसार आगे भी ऐसे कार्यक्रम करके महिलाओं को समय-समय पर जागरूक किया जाएगा।
शिवभक्तांे का बम बम भोले के जयघोष के साथ आगमन शुरू
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्रावण मास अभी शुरू नहीं हुआ है और हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों का आगमन शुरू होने लगा है। सनातन धर्म में श्रावण मास का बहुत बड़ा महत्व है, श्रावण मास में भगवान आशुतोष की कांवड़ यात्रा भारत वर्ष की सबसे प्रमुख व विशाल यात्रा में से एक है। इसमें उत्तराखंड के अलग-अलग जिलो से कांवड़िए भक्त जल उठाकर, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली,महाराष्ट्र, बिहार के साथ साथ विभिन्न राज्यों के लिए यात्रा करते हैं। नेता हो या राजनेता या फिर प्रशासन समाजसेवी या आम जनमानस बड़े ही भक्ति भाव से इस यात्रा में सेवा कर उत्साहित होकर श्रावण मास की शिवरात्रि पर यात्रा अपने अपने लक्ष्य पर पहुंच सम्पन्न करायी जाती है। प्रशासनिक स्तर भी इस यात्रा में बड़ा महत्व रखता है। उच्च अधिकारियों से लेकर हर कोई सकुशल यात्रा को शांतिपूर्ण स्तर पर यात्रा सम्पन्न कराने में जी जान से जुटते है। जिलास्तरीय बात की जाए तो यात्रा से पूर्व ही यात्रा के पुख्ता इंतजाम की तैयारी करनी शुरू कर दी जाती है। इस वर्ष का श्रावण मास काफी वर्षों उपरांत अपना इतिहास दोहराएगा। इस वर्ष श्रावण मास दो महीने का बनाया जाएगा। कहा जाता है कि यह हजार वर्षों के बाद ऐसा हुआ है कि एक माह का श्रावण मास दो माह का बनाया जाएगा। वहीं श्रावण माह में शिवभक्त पवित्र गंगाजल लेकर शिवालयों की ओर जाते है वहीं श्रावण माह से पूर्व ही शिवभक्त कांवड़ लेकर अपनी यात्रा करते हुए जनपद के कच्ची सड़क पर पहुंचे। यह सुन्दर दृश्य देख स्थानीय लोगों द्वारा जनपद में पहुंची कांवड़ की वीडियो भी आस पास के नागरिकों ने बनाई। वहीं देखते ही देखते शिवभक्तों के आते ही वहां का माहौल शिवमय हो गया। 
 धरने की चेतावनी पर बिजली विभाग ने किसानों की कई समस्याओं का कराया समाधानMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भारतीय किसान यूनियन अम्बावत के जिला अध्यक्ष मो शाह आलम के आदेशानुसार २४जून को किसानों नेबसेडा बिजली घर का  घेराव करने की चेतावनी दी थी । जिसके चलते बिजली विभाग में हड़कम मच गया बसेड़ा बिजली घर के जेई साहब ने आनंन फानन में जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम से किसानों की समस्याओं के समाधन का आश्वासन दिया। शाह आलम के नेतृत्व में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल बिजली विभाग के अधिकारियों से बैठकर वार्ता की और क्षेत्र के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया तो बसेड़ा बिजली घर के जेई ने कुछ समस्याओं का तत्काल प्रभाव से समाधान किया और कुछ समस्याओं से उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर बहुत जल्द समाधान का आश्वासन दिया तथा किसानो की मांग को लेकर एक मांग पत्र भी सौंपा। मांग इस प्रकार सभी गांवो में कैंप लगाकर बिजली के गलत बिलों को सही करा जाए। बिजली के खराब मीटरों को तत्काल बदलवाया जाए, बिजली की कटौती बंद की जाए, जंगल ट्यूबवेल की बिजली सुचारु रुप से पूरी दी जाए। गांव कासमपूर नई बस्ती में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए और ईसी के साथ धरने को स्थगित किया गया। इस मौके पर जिला सचिव ऊबैद चौधरी, सदर तहसील अध्यक्ष चौधरी गुलबहार, पूरकाजी ब्लाक अध्यक्ष सालिम त्यागी, पूरकाजी यूवा ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र उर्फ सोनू मुख्या, पूरकाजी ब्लाक महासचिव अमित कुमार, बसेड़ा ग्राम अध्यक्ष मोहम्मद उमर, कासमपूर ग्राम अध्यक्ष चौधरी अफजाल, छपार ग्राम अध्यक्ष मूनना, ग्राम प्रभारी सूलेमान चौधरी आदि मौजूद रहे। 
एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट में आध्यात्म विषय पर प्रस्तुतिकरण का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)।  एस० डी० कॉलेज ऑफ मेनेजमेन्ट स्टडीज मे बी०सी०ए० विभाग के सभागार मे आध्यात्म विषय पर एक प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य सभी को इस विषय से सम्बंधित जानकारी उपलब्ध कराना था कार्यक्रम का शुभआरम्भ कॉलेज प्राचार्य डा० सन्दीप मित्तल, विभाध्यक्ष डा० संजीव तायल ने किया जिसमे छात्र व छात्राओ ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम डा० संदीप मित्तल ने सभी छात्र ध् छात्राओं का उत्सहावर्धन करते हुए कहा कि आध्यात्म को ऐसी परिस्थितियो मे अक्सर धर्म की अवधारणा के विरोध मे रखा जाता है, जहां धर्म को सहिताबद्ध प्रामाणिक कठोर दमनकारी या स्थिर के रूप में ग्रहण किया जाता है जबकि अध्यात्म एक विरोधी स्वर है जो आम बोलचाल की भाषा मे स्वयं आविष्कृत प्रथाओ या विश्वासो को दर्शाता है। साधारण बोलचाल की भाषा में भाक्ति या ईश्वर विषयक चर्चा को अध्यातम कहा जाता है और पूजा पाठ करने वाले को आध्यात्मिक 7 अध्यात्म का शब्दिक अर्थ है स्वयं का अध्ययन- अध्ययन-आत्म । इस प्रकार अध्यात्म पारलौकिक विश्लेशण या दर्शन नही हैअपितु स्वयं का ही विस्तृत अध्ययन है अर्थात स्वभाव को अध्यात्म कहा जाता है।
बी०सी०ए० विभागाध्यक्ष डा० संजीव तायल ने बताया कि ईश्वरीय आनंद की अनुभूति करने का मार्ग ही अध्यात्म है। अध्यात्म व्यक्ति को स्वयं के अस्तित्व के साथ जोड़ने और उसका सूक्ष्म विवेचन करने में समर्थ बनाता है। वास्तव में आध्यात्मिक होने का अर्थ है कि व्यक्ति अपने अनुभव के धरातल पर यह जानता है कि वह स्वयं अपने आनंद का स्रोत है। अध्यात्मिकता का सम्बन्ध हमारे आंतरिक जीवन से है। आप जो भी कार्य करते है, अगर उसमे सभी की भलाई निहित है तो आप आध्यात्मिक है। अगर आप अपने अहंकार कोध नाराजगी लालच ईष्या ओर पूर्वाग्रहो को गला चुके है तो आप आध्यात्मिक है । बहारी परिस्थितिया चाहे जैसी हो उनके बावजूद भी अगर आप अपने अंदर से हमेशा प्रसन्न ओर आनंद मे रहते है, तो आप आध्यात्मिक है।
कार्यक्रम का संचालन प्राची संगल ने किया तथा सभी छात्र-छात्राओ को यह बताया कि मानव व्यवहार किसी व्यक्ति की विभिन्न दशाओ मे भौतिक किया-कलाप ओर प्रेक्षणीय भवनात्मक दशाओ के समूह को कहते है, अथवा यह मानव जाति के विविध व्यवहारो के लिए सामूहिक रूप से प्रयुक्त शब्दावली भी है। अध्यात्म व्यक्ति को स्वयं के अस्तित्व के साथ जोड़ने और उसका सूक्ष्म विवेचन करने में समर्थ बनाता है। कार्यक्रम मे परी, पारखी, विनिता, वंशिका उज्जवल, यश, वीशू कोशिक प्रखर और संदीप आदि ने सम्बंधित विषय पर अपनी प्रस्तुती दी।
इस अवसर पर डा० आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बी०सी०ए० विभाग से रोबिन गर्ग, मोहित गोयल चांदना दिक्षित, अनुज गोयल, अवनी, प्रियंका, रितु, राहुल शर्मा, रोबिन मलिक, स्वेता शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चौधरी, सतीश, अमित कुमार व उमेश मलिक आदि उपस्थित रहे।
आपदा प्रबंधन द्वारा जन हानि कम करने के गुण बताये
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। श्री अरविंद इंटर कॉलेज पुरा, मुजफ्फरनगर में अंतरराष्ट्रीय योग श्रेष्ठ दिवस से प्रारंभ ’समर कैंप के तीसरे दिन’छात्र छात्राओं को प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा प्रबंधन विषय में स्काउट विरेंद्र कुमार, गाइड डॉक्टर सारिका मलिक ने बच्चों को आपदा प्रबंधन द्वारा जन हानि कम करने के गुण विस्तार से दृष्टांत पद्धति द्वारा समझाया और ष्लूष्से बचने के उपाय बताए।  प्रधानाचार्य क्षितिज मिश्र ने कहा कि प्राकृतिक आपदा को रोक पाना हमारे हाथ में नहीं है,पूर्व सुनियोजित व्यवस्था से जनहानि अवश्य कम कर सकते हैं एनडीआरएफ की टीम के गठन का उद्देश्य यही है। आपदा का मुख्य कारण मानवीय लापरवाही है तदनरूप हमें घर बाहर दोनों जगह सदैव सावधान रहना चाहिए और आपदा प्रबंधन के विषय में स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए। विजय कुमार, शत्रुघ्न सिंह,अमित कुमार, मोहम्मद सफदर ने भी इस विषय पर प्रकाश डाला। नवीन, विशेष, प्रमोद, विपिन, का भरपूर सहयोग रहा।
कला का नवोदित कलाकारों को प्रशिक्षण दिया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ एवं कलांगन के संयुक्त प्रयासों से विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकार शिविर में नवोदित कलाकारों को कला का प्रशिक्षण दे रहे हैं। आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कला विभाग में कार्यरत प्रो० प्रियंका सैनी ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के चित्र का डेमोंसट्रेशन दिया। आपने मोर पंख के सुंदर मोटिफ्स को रुमाल एवं पर्स पर भी चित्रित करके दिखाया। प्रो० प्रियंका जी ने दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट से बीएफ ए एवं चंडीगढ़ से एम एफ ए की कला शिक्षा प्राप्त की। आपने बाल एवं युवा कलाकारों के साथ अपने अनुभव साझा किए। उनके प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो में देव सैनी, सागर, अवनी भारद्वाज , विनय सैनी, आयुष आदि ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर संयोजक डॉ राजबल सैनी ने बताया कि शिविर में जनेश्वर दास, रेखा, मोहिनी, आदि का विशेष सहयोग रहा
एसडी कालेज में प्रतियोगिता का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। एस०डी०कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर के सभागार में एक्टीविटी क्लब, एम०एस०सी० (फुड एण्ड न्यूट्रीशन) बी०एस०सी० गृहविज्ञान) एवं आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में गृहविज्ञान संकाय द्वारा म्ंतजीमद च्वज क्मबवतंजपअम मटका सज्जा प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल, डा० नवनीत वर्मा (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। प्रतियोगिता में वैष्णवी, दीपा, वाणी सिंघल, महक, आचंल, रिया गर्ग, गुलशन, आरती, कशिश आदि ने प्रतिभाग किया।  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर वैष्णवी (द्वितीय सेमेस्टर) व गुलशन (चतुर्थ सेमेस्टर) द्वितीय स्थान पर तथा तीसरे स्थान पर आचंल (द्वितीय सेमेस्टर) रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में डा० अपर्णा शर्मा व डा० अनामिका पंवार रही एवं प्रतियोगिता का संचालन कुमारी पिंकी ने किया।   डा० नवनीत वर्मा (डीन, स्टूडेंट वेलफेयर) ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता कराने से विद्यार्थियों द्वारा घर में पडे पुराने मटको को विभिन्न प्रकार से सजाकर उनमें पेड-पौधों को सुन्दर तरीके से रख सकते हैं साथ ही अपने घर के किसी भी कोने को सुन्दरता प्रदान कर सकते हैं। जिससे घर में पडे पुराने मटको का भी उपयोग हो जाता है और साथ ही साथ घर के गार्डन की सुन्दरता में भी वृद्धि होती है। आजकल होटल व रेस्टोंरेट में भी पुराने मटकों को सजाकर पारम्परिक रूप के साथ आन्तरिक सज्जा की जाती है। जो आज के समय में एक रोजगार का रूप ले चुकी हैं। अन्त मंे महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया व उपस्थित छात्राओं सें भविष्य में भी आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने का अनुरोध किया, ताकि छात्राएं अपने व्यक्तित्व में निरंतर निखार ला सकें व उपलब्ध संसाधनों को रोजगारपूरक कौशल में परिवर्तित कर सकें। प्रतियोगिता को सफल बनाने में डा० अनामिका वर्मा, डा० अपर्णा शर्मा, नीतू शर्मा, अंजु कुमारी, शिवांगी वशिष्ठ, डा० आयशा जमाल, पिंकी व कृष्ण कुमार आदि का सहयोग रहा।
बाल श्रम के विरुद्ध  चलाया अभियान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शासन द्वारा चलाए जा रहे बालश्रम उन्मूलन अभियान एवं एक युद्ध नशे के विरुद्ध पखवाड़ा के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुजफ्फरनगर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस उपाधीक्षक अपराध के पर्यवेक्षण में थाना एएचटीयू टीम व बाल श्रम विभाग टीम व चिकित्सा विभाग से प्रशांत कुमार एवं चाइल्डलाइन की संयुक्त टीम बनाकर थाना कोतवाली सिविल लाइन क्षेत्र में अभियान चलाया गया अभियान के दौरान ६ नाबालिक बच्चे बाल श्रम करते रेस्क्यू किए गए रेस्क्यू किए गए बच्चों का  शारीरिक  परीक्षण मेडिकल कराकर सीडब्ल्यूसी  के समक्ष पेश कर सीडब्ल्यूसी द्वारा परिजनों के सुपुर्द किया गया एवं बच्चे या उनके माता-पिता किसी नशे का सेवन तो नहीं करते हैं इस बात की जानकारी करते हुए पुष्टि की गई की कोई भी बच्चा नशा मे लिप्त नहीं पाया गया एवं ना ही बच्चों के माता-पिता नशे का सेवन करते हैं उक्त बच्चों को जागरूक करते हुए हिदायत दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का नशा ना किया जाए।
हाईस्कूल एवं इंटर की कंपार्टमेंट एवं इंप्रूवमेंट परीक्षा की तिथि घोषित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर गजेंद्र कुमार ने प्रयागराज से जारी पत्र के माध्यम से बताया कि वर्ष २०२३ की हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट एवं इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षाएं दिनांक १५ जुलाई २०२३ (दिन शनिवार) को निम्नांकित कार्यक्रमानुसार सम्पादित करायी जायेगी जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने आगे बताया कि
१- हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट परीक्षा दिनांक १५-०७-२०२३ प्रातः पाली में ०८ः०० से ११ः१५ बजे तक। – २- इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा – दिनांक १५-०७-२०२३ सायं पाली में ०२ः०० से ०५ः१५ बजे तक। –
जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने आगे बताया कि हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट/कम्पार्टमेन्ट एवं इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षाएं जनपद मुख्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निर्धारित किये गये परीक्षा केन्द्रों पर सम्पन्न होंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक
परीक्षा केन्द्रों पर निम्नांकित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायेंगे -परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी/केन्द्र व्यवस्थापक/ अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त बाह्य व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे, जिससे कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये। इसी प्रकार परीक्षा समाप्ति के पश्चत् भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। परीक्षा कक्ष के भीतर परीक्षार्थियों को मोबाइल, पेजर, अथवा किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रानिक्स उपकरण ले जाना पूर्णतया वर्जित रहेगा। परीक्षा अवधि में कक्षों में वाइस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरे एवं राउटर आदि पूर्णतया क्रियाशील रहेंगे। परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों के रख-रखाव की समग्र व्यवस्था मुख्य परीक्षा की भांति निर्धारित स्ट्रांग रूम में डबल लाक युक्त आलमारी में ही की जायेगी। स्ट्रांग रूम २४ग्७ दिन क्रियाशील वायस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० की निगरानी में रहेगा। प्रश्नपत्रों के पैकेटों को केन्द्र व्यवस्थापक. वाह्य केन्द्र-व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सी०सी०टी०वी० कैमरे की निगरानी में ही खोला एवं वितरित किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने कहा कि सम्बन्धित परीक्षार्थी परिषद की वेबसाइट  ूूूण्नचउेचण् मकनण्पद से अपने प्रवेशपत्र डाउनलोड कर अथवा पंजीकृत विद्यालय के प्रधानाचार्य से सम्पर्क स्थापित कर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर उसे अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर निर्धारित तिथि को परीक्षा प्रारम्भ होने के ४५ मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर अवश्य पहुँच जाय, जिससे परीक्षार्थियों को सुनियोजित एवं नियंत्रित ढंग से परीक्षा कक्षों में बैठाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा सके।
News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15176 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 3 =