Muzaffarnagar News: शस्त्र फैक्ट्री चलाते शातिर को बने व अधबने शस्त्रों सहित दबोचा
Muzaffarnagar News:मीरांपुर। मकान में छापा मारकर चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचो, उपकरणों व कच्चे माल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकडा गया आरोपी थाना क्षेत्र का टापटेन अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है। बरामद शस्त्रों का आगामी विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल होना था।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मीरांपुर थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गांव सिकदंरपुर स्थित एक मकान पर छापा मारा पुलिस के अनुसार वहां तमंचे व अन्य उपकरण बनाये जा रहे थे। पुलिस ने मौके से मकान मालिक आबाद पुत्र शमशेर निवासी सिकन्दरपुर थाना मीरांपुर को गिरफ्तार कर लिया।
मोके से बनी हुई 2देशी रायफल 315 बोर, 7 तमंचे 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस हथोडा, ०१ वेल्डिंग मशीन, ०५ किलोग्राम लोहे का बाट, ०१ संडासी, ०२ छेनी, ०१ रेती, ०१ पेचकस, ०७ वेल्डिंग रॉड, ०१ आरी, ०२ ब्लैड आदि।उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि पकडा गया आबाद मीरांपुर थाने का टापटेन हैं
जिस पर जनपद के विभिन्न थानों में लूट, शस्त्र तस्करी, गैंगस्टर जैसी धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने बताया कि आरोपी यह शस्त्र आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए बना रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
तमंचे, कारतूस सहित पकड़ा
(Muzaffarnagar News)मुज़फ्फरनगर।शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा समय समय और गुड वर्क को अंजाम दिया जा रहा हैं।आज भी रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी जोगेन्द्रपाल सिंह ने एक और गूडवर्क को अंजाम देते हुए एक अभियुक्त को मय असलाह के साथ गिरफ्तार किया हैं।
रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी जोगिंदर पाल सिंह ने मुखबिर की सूचना पर बिजली घर के पास रामलीला टीला से नदीम उर्फ जोनी पुत्र असलम नि० शाहबुद्दीनपुर बाईपास सत्तार के दुल्ले वाले के सामने वाली गली नाज कालोनी मिमलाना रोड़ थाना को०नगर मु०नगर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से एक तमंचा ३१५ बोर व ०२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा।
पुतला फूंकने का किया प्रयास
मुज़फ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के पैराशूट प्रत्याशियों का जनपद में विरोध शुरू हो गया है। मीराँपुर विधानसभा पर घोषित भाजपा प्रत्याशी का पुतला जलाने का कार्यकर्ताओं ने प्रयास किया। हालांकि हल्की झड़प के बाद पुलिस ने पुतला छीन लिया। दूसरी ओर चरथावल विधानसभा में नरेन्द्र कश्यप का विरोध शुरू हो गया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि चुनावी माहौल में विरोधी दल इस तरह के कारनामे कर रहे हैं।
जुआरी नकदी सहित पकड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिह द्वारा अभियुक्त बाबर पुत्र बहाव निवासी ऱथेडी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर अभि0 को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 मोबाईल, 1750 रुपये, डायरी, पैन आदि को बरामद किया गया।
किसानो मे खुशी की लहर
मंसूरपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर डीएसएम शुगर मिल मंसूरपुर द्वारा करीब 20 करोड,33 लाख 65 हजार 602 रूपये का गन्ना भुगतान किए जाने से किसानो मे असीम खुशी है। ग्रामीणो का कहना है कि मंसूरपुर चीनी मिल गन्ना भुगतान के मामले मे जिला एवं कमिश्नरी स्तर पर प्रथम स्थान पर चल रही है। जिसको देखते हुए किसानो मे हर्ष है। ग्रामीणो ने मिल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।
