Muzaffarnagar News: दिल्ली एयरपोर्ट के पास होटल से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाली पकड़ी
मंसूरपुर। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर लोगो से ठगी करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार। जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली श्री यतेन्द्र सिंह नागर एवं प्रभारी निरीक्षक मंसूरपुर श्री आशुतोष सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर लोगो के साथ ठगी करने वाली अभियुक्ता को दिल्ली एयरपोर्ट के पास होटल से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्ता की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि ०१ मई को वादी श्री हिमांशु पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम खानपुर मिल मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना मंसूरपुर पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गयी है तहरीर के आधार पर थाना मंसूरपुर पर मामला पंजीकृत किया गया
अभियुक्ता की गिरफ्तारी हेतु थाना मंसूरपुर पर टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा विदेश भेजने व नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाली अभियुक्ता को दिल्ली एयरपोर्ट के पास होटल से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता खुशी चौधरी पुत्र बबलू निवासी मौहल्ला सुभाष नगर शिवनगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनग्रर।
पूछताछ का विवरण- प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मैने हिमांशु पुत्र अमर सिंह निवासी से विदेश भेजने व नौकरनी लगवाने के नाम पर ०९ लाख ८४ हजार रूपये की ठगी की थी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार, निरीक्षक अपराध मिथुन दीक्षित, उ०नि०प्रशिक्षु कुमारी ममता अत्री, कां. विकास कुमार थाना मंसूरपुर शामिल रहे।