Muzaffarnagar: गर्मी से फिर बिलबिलाएं लोग, तापमान फिर से 32 डिग्री के ऊपर
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। गर्मी का असर दिन में कई दिनों बाद फिर बहुत अधिक बना रहा और लू के बीच सूरज की तपिश ने भी धूप में झुलसा दिया। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, उसका ज्यादा तराई क्षेत्र में दिखेगा।
शुक्रवार को हवा की रफ्तार शांत होने के चलते मौसम बदला और तेज धूप और लू के थपेड़ों के बीच तापमान फिर से 32 डिग्री के ऊपर पहुंच गया। जिस कारण से दिन भर शहरवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ा।
भीषण गर्मी से लोग बिलबिला गए। चोरों ओर त्राहिमाम रहा। लू के थपेड़ों के कारण भीषण गर्मी से सड़कों और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। सूर्य की तपिश से लोग बेहाल रहे। लोग ने घरों से बाहर निकलने से परहेज किया। गर्मी बढ़ने के साथ ही विद्युत लोड बढ़ रहा है, जिससे मशीनरी गर्म होने से विद्युत कट भी बढ़ रहे हैं। कई स्थानों पर विद्युत लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर से धुआं उठता रहता है।
तेज धूप और गर्मी राहगीरों, खेतों में काम करने वाले किसान व मजदूरों को झुलसने को मजबूर कर रही हैं। दोपहर में भीषण गर्मी के कारण जीटी रोड, जानसठ रोड, रेलवे रोड, महावीर चौक जैसे भीड़भाड़ वाली सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। दोपहरी में बहुत कम संख्या में ग्राहक बाजारों में नजर आए।
बाइक, स्कूटी व साइकिल आदि दोपहिया वाहनों या पैदल चलने वाले चेहरे को कपड़े से ढंककर तथा आंखों पर चश्मा लगाकर चल रहे हैं। लोगों ने गर्मी के कारण दोपहर में घरों से निकलने से परहेज किया। गर्मी बढ़ने से कूलर और पंखे भी काम नहीं कर रहे हैं।