Muzaffarnagar News: कृष्ण गोपाल मित्तल, तरुण मित्तल का सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। रुड़की रोड व्यापार संगठन सम्बद्ध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के अध्यक्ष विजय कुच्छल के प्रतिष्ठान पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,सभासद मनोज वर्मा,प्रदेश युवा अध्यक्ष तरुण मित्तल का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रुड़की रोड इकाई के अध्यक्ष विजय कुच्छल ने कहा कि रुड़की रोड इकाई द्वारा आज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं पदाधिकारियों का व्यापारी हितों में लगातार संघर्ष करने एवं व्यापारियों की समस्याओं को तत्परता से हल कराने पर उनका स्वागत व सम्मान किया जा रहा है एवं हम संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं युवा व्यापारी नेता तरुण मित्तल को भाजपा संगठन में पदाधिकारी बनाए जाने पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व का भी हार्दिक आभार प्रकट करते हैं
प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एवं नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय श्री नरेश अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष व विधायक माननीय श्री नितिन अग्रवाल जी के नेतृत्व में व्यापार संगठन पूरे प्रदेश में व्यापारियों की समस्याओं को हल कराने के लिए तत्पर है
सहारनपुर मंडल में भी व्यापारियों की हर एक प्रमुख समस्या का निदान तत्प्रता के साथ कराया जा रहा है एवं आगे भी व्यापारियों की प्रमुख समस्याओं के लिए संघर्ष जारी रहेगा यह हमारा व्यापारियों से वादा है
सभासद मनोज वर्मा द्वारा भी व्यापारियों की समस्याओं पर पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर संगठन के उदित किगर,पवन वर्मा,विभोर मल्होत्रा, दीपांशु कुच्छल,सुरेश ग्रोवर,आकाश धमीजा,अनिल मित्तल,हरीश धमीजा,शैलेश कुच्छल आदि उपस्थित रहे।।

