Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News- मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिये खेल जरुरी, बच्चो को खेल के प्रति जागरुक रहना चाहियेः जिलाधिकारी

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में माध्यमिक विद्यालयों की तीन दिवसीय ७३ वीं जनपद बालक बालिका शैक्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार और मुख्य अतिथि के रुप में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तदुपरांत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम की भव्यता में चार चांद लगा दिए ।

उन्होने अपने संबोधन के माध्यम से समस्त प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और स्वच्छ व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हेतु शुभकामनाएं दी उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन हेतु रु०-१००००० की सहायता राशि की घोषणा की। जिलाधिकारी ने ८०० मीटर सीनियर बालकों की दौड़ का शुभारंभ किया और प्रथम रोहित गोस्वामी दूसरा साबिर और तीसरा तौहीद को मेडल पहनाकर सम्मानित किया ८०० मीटर सीनियर बालिका में प्रथम स्थान आयुषी चौहान दूसरा स्थान रिया और तीसरा स्थान लक्ष्मी ने प्राप्त किया

८०० मीटर जूनियर बालक में उवेश प्रथम हर्षबालियान द्वितीय अर्जुन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ८०० मीटर जूनियर बालिका वर्ग में अन्नु प्रथम वर्षा दूसरा और रीतू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार जी वो डीएवी के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा और प्रधानाचार्या आर्य कन्या इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर श्रीमती श्रीमती कुसुम लता ने जिलाधिकारी को शाल स्मृति चिन्हऔर पादप पाघ्ंट्स भेंट कर सम्मानित किया और कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक और संयोजक प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर ने समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट किया

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य,ध् प्रधानाचार्या श्री शैलेंद्र त्यागी बृजेश कुमार विजय कुमार शर्मा अशोक कुमार तोमर राकेश कुमार डॉक्टर विनीत डॉक्टर सलीम अहमद सुधीर कुमार जितेंद्र कुमार वर्मा डॉ विनोद कुमार राजेंद्र कुमार दिनेश कुमार जैन डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला सारिका जैन डॉ राजेश कुमारी श्रीमती मोनिका श्रीमती सुमित्रा सिंह श्रीमती सीमा त्यागी श्रीमती रजनी गोयल श्रीमती राजेश सिवाच श्रीमती ज्योति बाला डॉ कविता गुप्ता रामपाल लाल संजय राणा आदित्य प्रकाश सक्सेना श्रीमती उमारानी ललित मोहन गुप्ता संदीप कौशिक प्रवेंद्र दहिया श्रीमती सविता श्रीमती अनिता गौतम शारीरिक शिक्षक शिक्षिकाओं डॉ राहुल कुशवाहा अरुण कुमार प्रदीप लाल राजीव कुमार वाकर हुसैन गया

प्रसाद प्रजापति अक्षय कुमार अमित कुमार मनोज कुमार वरुण मलिक दीपक बालियान समीर विपिन त्यागी विनीत नीरज विनुज पवन कुमार धीरज अहलावत विकास मोतला विक्रम सिंह शुभम पाल उधम सिंह तेजप्रताप बाजपेई रमाशंकर श्रीमती पूजा रानी श्रीमती सुमन श्रीमती प्रियंका श्रीमती बबीता श्रीमती रचना श्रीमती प्रीति श्रीमती प्रीति शर्मा आकांक्षा मित्तल श्रीमती जया श्रीमती शशि प्रभा आदि का विशेष योगदान रहा प्रतियोगिता का संचालन अरुण कुमार जी और भारत भूषण अरोरा ने किया 

एनएफसी प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज मेहलकी श्री प्रमोद कुमार और कार्यक्रम के क्रीड़ा प्रभारी श्री सत्य काम तोमर ने सभी क्रीडा प्रभारियों का हृदय से आभार व्यक्त किया और प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15124 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + twelve =