Muzaffarnagar News: ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार युवक गम्भीर
मोरना ।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मिट्टी का खनन करने वाली मशीन व ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया।
तथा घायल युवक को अस्पताल पहुँचाया गया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा निवासी निशांत पुत्र विकास कुमार बुधवार की सुबह अपनी बहन को स्कूटी द्वारा मोरना स्कूल में छोड़ने के लिए आया था वापस जाते समय गांव भेडाहेडी में मिट्टी भरकर ला रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी
जिससे युवक घायल हो गया घायल युवक को प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां से गंभीर हालत के चलते युवक को जिला मुख्यालय भेज दिया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। युवक को ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मिट्टी का खनन करने वाली पट्टा मशीन व ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया
घायल को अस्पताल पहुँचाया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।