Muzaffarnagar News: पति ने चारपाई पर धक्का दे कर धारदार हथियार से गले पर कर दिया वार
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। जनपद के थाना भोपा क्षेत्र अंतर्गत गांव सीकरी में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पति-पत्नी में हुए विवाद के चलते दोनों लहुलवान हो गए सुबह सवेरे पति पत्नी के बीच हुई कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया आपसी मारपीट में दोनो गम्भीर रूप घायल हो गये
घायलों को गम्भीर हालत में जिलाचिकित्सालय रैफर किया गया है। मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से २८ किमी दूर भोपा थाना क्षेत्र के चर्चित गांव सीकरी में रविवार की सुबह बस स्टैंड के पास साजिद अंसारी व उसकी पत्नी खुशनुमा के बीच कहासुनी हो गयी। जिसके बाद दोनो में धारदार हथियार से लड़ते हुए घायल हो गये।
खुशनुमा ने बताया कि सुबह सवेरे वह चाय बना रही थी कि पति साजिद अंदर कमरे में यह कह कर ले गये की जरूरी बात करनी है जिसके बाद पति ने उसे चारपाई पर धक्का दे कर धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया और साजिद स्वयं भी घायल हो गया वहीं साजिद अन्सारी द्वारा भी कुछ ऐसे ही आरोप लगाये गये हैं।
उधर घटना के बाद पुलिस द्वारा दोनो को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहाँ से गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद था पति साजिद ने पत्नी पर वार कर घायल कर दिया। साजिद स्वयं भी घायल है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है।।।