News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

विवाद में पति पत्नी घायलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। जनपद के थाना भोपा क्षेत्र अंतर्गत गांव सीकरी में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब पति-पत्नी में हुए विवाद के चलते दोनों लहुलवान हो गए सुबह सवेरे पति पत्नी के बीच हुई कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया आपसी मारपीट में दोनो गम्भीर रूप घायल हो गये घायलों को गम्भीर हालत में जिलाचिकित्सालय रैफर किया गया है। मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय से २८ किमी दूर भोपा थाना क्षेत्र के चर्चित गांव सीकरी में रविवार की सुबह बस स्टैंड के पास साजिद अंसारी व उसकी पत्नी खुशनुमा के बीच कहासुनी हो गयी। जिसके बाद दोनो में धारदार हथियार से लड़ते हुए घायल हो गये।
खुशनुमा ने बताया कि सुबह सवेरे वह चाय बना रही थी कि पति साजिद अंदर कमरे में यह कह कर ले गये की जरूरी बात करनी है जिसके बाद पति ने उसे चारपाई पर धक्का दे कर धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया और साजिद स्वयं भी घायल हो गया वहीं साजिद अन्सारी द्वारा भी कुछ ऐसे ही आरोप लगाये गये हैं। उधर घटना के बाद पुलिस द्वारा दोनो को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहाँ से गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद था पति साजिद ने पत्नी पर वार कर घायल कर दिया। साजिद स्वयं भी घायल है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है।।।

 

ट्रेन की चपेट मे आकर मौत
खतौली। ट्रेन की चपेट मे आकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के जानसठ रोड ओवरब्रिज के समीप ट्रेन की चपेट मे आकर एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे पर राहगीरों सहित आसपास के अनेक लोग एकत्रित हो गए। नागरिकों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद भीड की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया। लेकिन बुर्काधारी उक्त महिला के शव कीक शिनाख्त नही हो सकी। अन्ततः पुलिस ने नागरिकों की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया।

 

तरणताल का हुआ शुभारम्भMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। कचहरी परिसर स्थित सर्विसेज क्लब के तरणताल का आज विधिवत रूप से शुभारम्भ किया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने तरणताल सत्र का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सर्विसेज क्लब के पदाधिकारी एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।
सर्विसेज क्लब प्रांगण में स्थित स्विमिंग पूल का इस सत्र का उदघाटन एडीएम गजेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर एडीएम गजेन्द्र कुमार द्वारा क्लब की गतिविधियों को देखा गया तथा सदस्यों के लिए बैडमिंटन, स्विमिंग पूल, जिम, कार्डस, स्कवैश, बिलियर्डस, लॉन टेनिस, टेबिल टेनिस आदि की व्यवस्थाओं को देखते हुए उनकी प्रशंसा की। वर्तमान सामान्य समय मे सरकार द्वारा खेलों के लिए काफी प्रोत्साहन किया जा रहा है। क्बल की गतिविधियों से बच्चों को एक समुचित माहौल प्राप्त होगा। क्लब के उपाध्यक्ष अमित गर्ग ने इस अवसर पर आगंतुक सभी अधिकारियों, सदस्यों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों का स्वागत किया और उनकी आगामी योनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि क्लब में शीघ्र ही इसी माह में जूम्बा व बैडमिंटन की कोचिंग शुरू करायी जानी है। जनाब एम.चौधरी के अथक प्रयासो व सहयोग से स्विमिंग पूल एक सप्ताह से भी कम समय मे तैयार कराया गया। उपस्थित सदस्यो द्वारा कार्यक्रम के उपरांत सूक्ष्म जलपान ग्रहण किया गया। कार्यक्रम मे संयुक्त सचिव पंकज कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष उमेश गोयल, अनिल आनन्द, देवेन्द्र कुमार गर्ग, परमेन्द्र कुमार, अमित अरोरा, मनोज बाठला, कुश पुरी, विजय वर्मा, शोभित चौधरी, गणेश चन्द गुप्ता आईटीओ एवं सम्मानित सदस्यगण मौजूद रहे।

 

उपजिलाधिकारी ने किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मीरापुर। नगर पंचायत मीरापुर में काफी समय से पडाव चौक में मंगलवार को पैंठ बाजार लगता आ रहा है। पैंठ बाजार मार्ग के दोनो ओर रहने वाले लोगों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था, जिसकी शिकायत मौहल्लेवासियों ने उच्चाधिकारियों से की थी। इसकी जांच करने के लिए शनिवार को उपजिलाधिकारी पहुंचे तथा जांच कर नगर पंचायत कर्मचारियों को निर्देश दिया कि पैंठ बाजार यहां से गांधी आश्रम से हटाकर गढी रसूलपुर जाने वाले चौडे मार्ग पर लगायी जाये। नगर पंचायत मीरापुर के पड़ाव चौक में काफी समय से मंगलवार को पैंठ बाजार लगता आ रहा था। रास्ते में पैंठ बाजार लगने के कारण वहां रहने वाले लोगो व वहां से निकलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। जिसकी शिकायत मौहल्ला निवासी साकिब कुरैशी व बिन्नू चावडा द्वारा उच्चाधिकारियों से की गई थी। आरोप लगाया गया था कि इनके आवास व दुकान के सामने मंगलवार को फड लगाकर कुछ लोग अपना सामान बेचते हैं। जिस कारण उन्हे अपने घर से निकलने में काफी परेशानी झेलनी पडती है। कई बार दुकान लगाने वालो का विरोध करने पर गाली गलौज व मारपीट तक की नौबत आ चुकी है। शनिवार को उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार नगर पंचायत मीरापुर पहुंचे तथा नगर पंचायत कर्मचारियों व चेयरमैन जमील अहमद, अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार को साथ लेकर शिकायत किये गये स्थान पर पहुंचे और जांच कर नगर पंचायत कर्मचारियों, चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि मंगलवार को पैंठ इस मार्ग व गांधी आश्रम से हटाकर ग्राम गढी रसूलपुर को जाने वाले चौड़े रास्ते पर लगायी जाये, वहीं जल निकासी की समस्या से जूझ रहे मौहल्ला जाटान निवासी लोगों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी कच्चा पक्का तालाब पर पहुंचे व जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए जंगल डिगढेरा में छूट की पड़ी हुई करीब ढाई बीघा जमीन का निरीक्षण कर अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द समस्या के समाधान के लिए एक पाईप लाईन तालाब से छूट की पडी जमीन तक का नक्शा बनाकर उनके कार्यालय पर पहुंचायें, ताकि वह जल निकासी की समस्या से उच्चाधिकारियो को अवगत कराकर समस्या का समाधान करा सकें। चेयरमैन जमील अहमद ने बताया कि शनिवार को दोनों समस्याओं के समाधान के लिए उपजिलाधिकारी सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे थे और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया गया है।

 

बारात लेकर लौटे दूल्हे के साथ मारपीट, पांच आरोपी नामजद
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। अपनी दुल्हन, सामान और बारातियों को लेकर वापस गांव लौटते समय कुछ युवकों ने दूल्हे और उसके भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। पहले मारपीट की गई और फिर अवैध असलहा से फायरिंग करते हुए कई गोलियां चलाई। आरोप है कि दूल्हे की हत्या करने का प्रयास हमलावरों ने किया। दूल्हे की आंख को छूते हुए एक गोली निकल गई। घायल को अस्पताल ले जाया गया। मामले में पुलिस ने पांच हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित आठ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना मन्सूरपुर क्षेत्र के गांव जडौदा निवासी मौहम्मद शाहनजर पुत्र शमशाद ने थाने में दी तहरीर में पुलिस को बताया कि ०२ मई को उसके भाई महताब की शादी थी। गांव से परिजन बारात लेकर गये थे। जब दूल्हा महताब अपनी दुल्हन, बारातियों और शादी में मिले सामान से भरा ट्रक लेकर गांव वापस लौट रहा था तो मामूली से विवाद में कुछ युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। शाहनजर का आरोप है कि बारात के लौटने के दौरान सामान से लदा ट्रक गांव के चौराहे से मुड रहा था। चौराहे पर लगे खंभे से वो टकरा गया। इस पर वहां पर आये गांव के ही निवासी शाहरुख और पप्पू ने दूल्हे के भाई जुनैद के साथ गाली गलौच शुरू कर दी।
इसी बीच उसका भाई शादाब भी वहां पर पहुंच गया और उसने बीच-बचाव कराने का प्रयास किया। आरोप है कि हमलावर युवक उसके साथ भी मारपीट करने लगे। इसी दौरान दूल्हा महताब भी वहां पर आ गया था। आरोप है कि दूल्हे के साथ भी हमलावरों ने मारपीट श्ुरू कर दी। हमलावर युवकों की ओर से उनका भाई सलीम, तीपा और मुजो उर्फ मजम्मिल भी आ गये। शाहनजर ने पुलिस को बताया कि पांचों ने मिलकर उसके भाइयों और दूल्हे पर जानलेवा हमला करते हुए अवैध असलहा से फायरिंग शुरू कर दी। दूल्हे की हत्या की नीयत से उसको निशाने पर लेकर फायर किया तो उसकी आंख को छूती हुई गोली पार चली गई। इतना ही नहीं हमलावर युवकों ने ईंट और पत्थर से पथराव भी किया।
शाहनजर ने भी हमलावर युवकों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन हमलावर लगातार मस्कट और लाइसेंसी रायफल से फायरिंग करते रहे। शाहनजर ने इसकी सूचना डायल ११२ को दी। पुलिस ने मौके पर आकर शांति व्यवस्था कमाल रखी है। मन्सूरपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि जडौदा गांव में मामूली कहासुनी पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दूल्हे पर जानलेवा हमला करने के आरोप है, मौके पर पुलिस टीम को भेजकर जांच पड़ताल करवाई जा रही है। इस प्रकरण में पीड़ित पक्ष के शाहनजर की ओर से हमलावर शाहरूख, पप्पू, सलीम, तीपा और मुजो उर्फ मुजम्मिल के खिलाफ आईपीसी की धारा १४७, १४८, १४९, ३०७, ३२३, ३३६, ५०४ और ५०६ के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में कार्यवाही की जा रही है।

 

दो माह की गर्भवती को ससुरालियों ने मारपीट कर निकाला
मुजफ्फरनगर। एसएसपी के आदेश पर एक महिला ने अपने पति और अन्य ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शहर कोतवाली के गांव बहेडी निवासी कासिफा ने एसएसपी को दिये प्रार्थना पत्र में बताया था कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी मां ने उसका निकाह सदाकत पुत्र हशरत निवासी समर गार्डन लिसाडी गेट जनपद मेरठ के साथ किया था। शादी में करीब ६ लाख रुपये खर्च किये थे। इसके बाद पति सदाकत, ससुर हशरत, सास, इमराना, ननद हीना और देवर शादाब आदि ससुराल वालों ने कासिफा का उत्पीड़न शुरू कर दिया। महिला का आरोप है कि उससे पति को ट्रैक्टर और देवर को दुकान कराने के लिए दो लाख रुपये की मांग की जा रही है। कासिफा ने बताया कि उसके पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है, मां ने ही जैसे तैसे शादी की थी। आरोप है कि पैसा नहीं देने पर उसके ससुराल वालों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया। वो दो माह की गर्भवती भी है। अपनी मां के साथ मायके में रह रही है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति सहित अन्य ससुराल वालों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

 

चाहे मरना पड़े नहीं डलने देंगे कूड़ा-ग्रामीणMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। गांव तिगाई में नगर पालिका खतौली द्वारा लगाए गए वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट को एक और जहां ग्रामीण चलने देने को तैयार नहीं है, वहीं नगर पालिका इसे चलाने को तैयार है। शनिवार को नगर पालिका सफाई कर्मचारी ट्रैक्टर ट्रॉली में कूड़ा लेकर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए विरोध शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने कूड़ा डालने से मना कर दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी चाहे जान देनी पड़े कूड़ा नहीं डलने देंगे। गांव तिगाई में खतौली नगर पालिका क्षेत्र से उठने वाले कूड़े को खाद में तब्दील करने के लिए बेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट लाखों रुपए खर्च कर लगाया गया है। यह प्लांट अभी नहीं चल सका। वहां पर डाले जा रहे कूड़े की दुर्गंध से ग्रामीण परेशान है। शनिवार को ग्रामीणों ने नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा लाए जा रहे कूड़े का विरोध किया। ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध की सूचना पर तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता, नायाब तहसीलदार राजीव त्यागी, इंस्पेक्टर उमेश रोडरया, नगर पालिका ईओ राकेश कुमार जायसवाल, सफाई निरीक्षक नेपाल सिंह समेत अन्य नगर पालिका कर्मचारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों ने साफ तौर पर कह दिया कि चाहे हमारी जान चली जाए हम यहां पर कूड़ा नहीं डालने देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि कूड़ा डालने जाने से लगातार बीमारी बढ़ती जा रही है। दुर्गंध के कारण जिन दुश्वार हो गया है। नगर पालिका द्वारा लाए गए ट्रैक्टर ट्राली को ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए वापस लौटा दिया। फिलहाल अधिकारियों ने ग्रामीणों का आश्वासन दिया कि वहां पर जो कूड़ा पड़ा है, उसका शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। इस मामले को लेकर ग्रामीणों से वार्ता भी की जाएगी। नगर पालिका परिषद के ईओ राकेश कुमार जायसवाल का कहना हैं कि वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पूरी तरह तैयार है। प्रोसेस करने के बाद कूड़े से खाद बनाने का काम किया जाएगा।

 

शहीद भगत सिंह एकता मंच के तत्वाधान में शुरू हुई रेलवे स्टेशन पर शुरूजल सेवाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। शहीद भगत सिंह एकता मंच के तत्वाधान में चार महीने तक चलने वाली २२वीं जल सेवा का उद्घाटन रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर किया गया। मुख्य अतिथि श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर मैत्री गिरी महाराज रहीं, विशिष्ट अतिथि डॉ. हेमानंद सरस्वती, महात्मा सर्वानंद पुरी, चौधरी जगपाल सिंह, संत शिवपुरी महाराज रहे। कार्यक्रम का संचालन विकास पवार ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए मुख्य अतिथि मैत्री गिरी एवं अन्य अतिथियों ने शहीद भगत सिंह और भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन करके किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए विकास पवार ने शहीद भगत सिंह एकता मंच का परिचय देते हुए बताया कि पिछले २२ वर्षों से जल सेवा प्याऊ जनता रसोई, रक्तदान शिविर, गरीब बच्चों की शिक्षा, लावारिस शवां के दाह संस्कार आदि का कार्य एकता मंच करता आ रहा है। मुख्य अतिथि मैत्री गिरी ने जल हीवन है आदि विषय पर प्रकाश डालते हुए नर सेवा नारायण सेवा के महत्व को बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. हेमानंद सरस्वती ने उत्तराखंड त्रासदी में पीड़ितों को किस रूप में जल सेवा दी गई और शहीद भगत सिंह एकता मंच संगठन ने पीड़ितों के शवों के संस्कार में किए कार्यों का वर्णन किया। विपुल छाबड़ा ने मेरा रंग दे बसंती चोला गीत गाकर माहौल देशभक्ति से पूर्ण कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संगठन के संस्थापक अनमोल रतन छाबड़ा, व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल, मास्टर विजय सिंह, सरदार सतपाल सिंह मान, सरदार जसवीर जौली, राजेश कुमार उर्फ बबलू (आर.के.मोटर्स), आशु कुमार, मास्टर विजय पाल, सतीश मलिक, नरेंद्र पवार, पवन मित्तल, सरदार बलविंदर सिंह सल, सरदार इकबाल सिंह, राजकुमार साहनी, सुनील शर्मा, सचिन मल्होत्रा, श्याम मल्होत्रा, अमरलाल धमीजा, सुदेश बक्शी, नरेंद्र शर्मा, सुंदरलाल नारंग, कमलकांत एड्वोकेट ,ओमप्रकाश शर्मा, बाल बहादुर, महेशो चौधरी, डॉ. धर्मेंद्र, रमेश साई, श्रीमती मनीषा दत्त, रोशन, मुकुल दुआ, सरदार मलकीत सिंह, सरदार बलदेव सिंह सहित शहीद भगत सिंह एकता मंच के कार्यकर्ता सैकड़ों उपस्थित रहे।

 

एसएसपी ने किया निरीक्षण, समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा एस.ओ.जी. कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा कार्यालय पर रखे अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त एसएसपी द्वारा एस.ओ.जी. कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारीगण के कार्यों की समीक्षा की गयी। एसएसपी द्वारा निर्देशित किया गया की कि अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु एस.ओ.जी. टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही की जाए। एसएसपी द्वारा एस.ओ.जी टीम को उत्तम कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा उत्तम कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी किया जाएगा, इसके उपरान्त एसएसपी द्वारा समस्त अधिकारी-कर्मचारीगण से वार्ता कर उनकी समस्याओं को जानकर तत्काल निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

 

फरार शातिर दबोचा
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग फरार चल रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। जनपद में वांछित/फरार गैंगस्टर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर व्योम बिंदल तथा प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह थाना सिविल लाईन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित गैंगस्टर अभियुक्त शान मौ० पुत्र भूरे निवासी बृस्पतिबजार कस्बा व थाना निवाडी गाजियाबाद को अभियुक्त के मसकन बृहस्पतिबाजार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त शान मौ० पुत्र भूरे निवासी बृस्पतिबजार कस्बा व थाना निवाडी, गाजियाबाद। गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ओंमप्रकाश सिंह, है. कां. शोविन्द्र, बालकिशन, आदित्य, थाना सिविल लाईन मौजूद रहे।

 

चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन
मुजफ्फरनगर। न्यूरो सिटी हॉस्पिटल द्वारा आर सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं वीरेंद्र वर्मा विचार मंच के सहयोग से मुश्ताक मंजिल, आर के टेलर्स मेन रोड खालापार में निशुल्क परामर्श कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आए हुए मरीजों को न्यूरो सिटी हॉस्पिटल से आई नवजात एवं बाल लोग विशेषज्ञ डॉ निधि मलिक एम.बी.बी.एस. एम.डी. पीडियाट्रिक्स व न्यूरो सृजन डॉक्टर अश्वमेध सिंह बालियान एम.बी.बी.एस., एम.एस., एम.सी.एच. न्यूरोसर्जरी, बी.एच.यू., एंडोस्कोपिक स्पाइन – ब्रेन सर्जन ने निशुल्क परामर्श दिया और बाल रोग व न्यूरो स्पाइन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। सुभाष चौहान नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम आयोजक उमादत्त शर्मा वीरेंद्र वर्मा विचार मंच व हाजी सरफराज चेयरमेन आर के ट्रस्ट की सुभाष चौहान ने प्रशंसा करते हुए कहा कि लगातार शर्मा जी और हाजी जी अपनी संस्थाओं के माध्यम से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं जो की सामाजिक में बहुत जरूरी हैं और मैं आभार व्यक्त करता हुं न्यूरो सिटी हॉस्पिटल से आए हुए डॉक्टर्स की और कार्यक्रम आयोजकों की जिन्होंने इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर जनता तक निशुल्क इसका लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया कहा कि और भी सामाजिक संस्थाओं को बढ़-चढ़कर इस तरह के सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर मुख्य रूप से अतिथियों के रूप में सचिन त्यागी वरिष्ठ समाजसेवी, नेहा अरोड़ा देवोपम किड्स गार्डन स्कूल, आशुतोष शर्मा किड्जी स्कूल प्रेमपुरी, लोकेश चौहान यूनिक कोचिंग सेंटर, सतीश तायल, तायल मेडिकोज आदि मौजूद रहे। भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने निशुल्क परामर्श लेकर कैंप का लाभ उठाया। इस मौके पर आर के ट्रस्ट व वीरेंद्र वर्मा विचार मंच से जुड़े सभी लोग और न्यूरो सिटी हॉस्पिटल से आए डॉक्टर्स व उनकी पूरी आदि टीम मौजूद रहे।

 

डेटा साइंस विषय पर राष्ट्रीय सेमिनारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० विभाग द्वारा च्डेटा साइंस और इसके महत्वो, पर एक दिवसीय नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में नोएडा स्थित सॉफ्टवेयर कम्पनी च्डी०एन०पी० इन्स्टिट्यूट फॉर डेटा साइंस, से आये सौरभ, निदेशक एवं सी०ई०ओ० डी०एन०पी० इन्स्टिट्यूट फॉर डेटा साइंस, मनीष, प्रबन्धक, डी०एन०पी० इन्स्टिट्यूट फॉर डेटा साइंस, रवि प्रकाश, डेटा साइंस विशेषज्ञ, डी०एन०पी० इन्स्टिट्यूट फॉर डेटा साइंस मुख्य अतिथि एवं वक्ता रहे। अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक प्रो० (डॉ०) एस०एन० चौहान एवं कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० के विभागाध्यक्ष आशीष चौहान ने मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्य वक्ता रवि प्रकाश ने विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि डेटा साइंस आँकड़ा विज्ञान आँकड़ों का विश्लेषण करके उनसे जानकारी निकालने का विज्ञान है। यह कंप्यूटर विज्ञान का एक भाग है। आँकड़ा विज्ञान गणित, सांख्यिकीय सूचना, सिद्धान्तय सूचना प्रौद्योगिकी आदि अनेकों क्षेत्रों के सिद्धान्तों तथा तकनीकों का प्रयोग करता है।
रवि प्रकाश ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर डेटा साइंस कार्यक्रम की रूप रेखा बनाने के लिए कई समितियों का गठन किया जा चुका है। इससे शिक्षाविदों तथा उद्योग जगत को भी प्रतिनिधित्व दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भारत में डेटा साइंस शैशवावस्था में है जिसकों भविष्य की सम्भावनाओं को लेकर निरन्तर प्रयास कियें जा रहे है। उन्होंनें बताया कि डेटा साइंस के जितने फायदे है उतने ही खतरे भी है उन्होंने समझाते हुए कहा कि किसी परिस्थिति में यदि डेटा साइंस का दुरूपयोग मानवता के लिए खतरा पैदा कर सकता है दरसल डेटा साइंस एक जटिल विषय है इसके सकारात्मक एवं नकारात्मक दोनों ही प्रभावों का अध्ययन करना होगा तथा इसके लिए हम सभी को सतर्क रहना पड़ेगा।
डी०एन०पी० के प्रशिक्षकों ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के छात्र सभी प्रकार की प्रतिभा से धनी हैं तथा अपने अध्यापकों द्वारा प्रदान ज्ञान का सही उपयोग करना जानते हैं। श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के छात्र बहुत प्रतिभाशाली हैं व उनका भविष्य निश्चय ही उज्जवल है।
इस कार्यशाला के समापन पर श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर के निदेशक प्रो० (डॉ०) एस०एन० चौहान ने मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह् भेंट किया गया व छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन संस्थान में होता रहना चाहिये जिससे छात्रों का सुनहरे भविष्य के लिये मार्गदर्शन होता है तथा आगे आने वाले समय में आधुनिक एवं नवीनतम ज्ञान से परिपूर्ण होकर छात्र अपने व्यवसायिक जीवन में सफलता प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यशाला के अन्त में कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० के विभागाध्यक्ष आशीष चौहान ने मुख्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि संस्थान भविष्य में आपके साथ सामन्जस्य बनाकर कार्य करता रहेगा जिससे छात्र को आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त होंगे। साथ ही कार्यशाला के संचालक प्रो० मयूर शर्मा व शुभी वर्मा के कार्यो को भी सराहा गया।
इस कार्यशाला में संस्थान के निदेशक डॉ० एस०एन० चौहान, डीन एकेडेमिक्स डॉ० सुचित्रा त्यागी, कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० के विभागाध्यक्ष आशीष चौहान, प्रो० रुचि राय, अतुल वर्मा, अंकुर कौशिक, व्योम शर्मा, शिखा राठी, वेनी भारद्वाज व अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

 

धूप का गजरा पुस्तक का हुआ विमोचन
मुजफ्फरनगर। कवयित्री सुशीला शर्मा की गीत संग्रह की कृति धूप का गजरा लोकार्पण समारोह श्रीराम कॉलेज के सभागार मे आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डा.उमाकान्त शुक्ल ने की। मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए इन्द्रदेव भारती वरिष्ठ कवि नजीबाबाद ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सुशीला जी का गीत संग्रह उच्च कोटी का है। उन्होने उन्हे पुस्तक के लोकार्पण अवसर पर बधाई दी। मुख्य वक्ता के रूप मे डा.विष्णुकान्त शुक्ल ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि नेमपाल प्रजापति ने किया। पुस्तक की लेखिका सुशीला शर्मा ने कहा कि उन्होने अपने मन मे आये भावों को पुस्तक का रूप दिया हे। मेरा विश्वास है कि पुस्तक धूप का गजरा कवियों की कसौटी पर खरी उतरेगी। कार्यक्रम मे डा.ब्रिजेश कुमार मिश्र, पूर्व पालिका अध्यक्ष डा. सुभाषचंद शर्मा, श्रीराम कॉलेज के चेयरमैन डा.एस.सी.कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज के डायरेक्टर डा.एस.एन. चौहान, डा.बिजेन्द्र पाल शर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम के संयोजक प्रशान्त मुदगल ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार प्रकट किए।

 

पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजितMuzaffarnagar News
शाहपुर।मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। राज एकेडमी शाहपुर एवम् स्नेहा होम के छात्र-छात्राओं द्वारा समर कैम्प सृजन-२४ के समापन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह बहुत ही शानदार रहा। निर्णायक मंडल द्वारा जिन छात्र छात्राओं ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उनको विशिष्ट अतिथि रो०अनिल बंसल रो० सुभाष साहनी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गये।सांस्कृतिक कार्यक्रम में सनाया, हुमेरा, अनन्या, दिव्या, हादिया, जिकरा, इंशा, महक, नमशा, सादिया, उमरा, इंशा द्वितीय और अक्शा को पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में रिफट, साहिब, जोया, मन्तशा, उवेश, साहिब द्वितीय, और रिया को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड रुद्राक्षी, अबूजर, असद, सुमैया, अतिफा, महक, अरमान, मन्तशा, रिया, आलीशान, इब्राहिम, हमजा, अलीशा, हमजा द्वितीय, आहिल, हम्माद, सादिया, उमरा, इंशा और सुहाना को प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर शाहपुर में प्रथम बार श्री वेद प्रकाश शर्मा को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया जिन्होंने संस्था की छात्राओं को आत्मसुरक्षा के लिए जुड़ो कराटे की एडवांस जेपेनीज तकनीक से अवगत कराया उनके निर्देशन में राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विहान बंसल और कृष्ण त्यागी ने जुड़ो कराटे के प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।जिसके लिए उन्हें राज एकेडमी स्नेहा होम की ओर से संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव और अनिल बंसल द्वारा शील्ड प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा संस्था प्रबंधक अरविंद गुप्ता द्वारा प्रशिक्षक वेद प्रकाश शर्मा को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरुस्कार वितरण अजय भार्गव , अनिल बंसल, रोहिताश कुमार, अरविंद कुमार गुप्ता, महेन्द्र कुमार, नीलम गुप्ता, गरिमा गुप्ता, उषा अस्थाना, रिंकी रानी, आदेश, अंजली, गीता देवी, ललिता शर्मा, ज्योति त्रिपाठी, तनु सैनी द्वारा सयुक्त रूप से किया गया।
प्रधानाचार्या सानिया मिर्जा ने विद्यालय की कार्य प्रणाली एवम् डिजिटल क्लासेज के बारे में सभी अभिभावकों को विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष से संस्था में डिजिटल क्लासेज प्रारंभ की जा रही ताकि बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से शिक्षित किया जा से।कार्यक्रम को सफल बनाने में शीबा, सोनम, दीपिका, मानसी, मुस्कान, उर्वशी, फरीन, शहरीन, स्वाति, फिजा, भावना और रोहित अग्रवाल सहित सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन फिजा राना द्वारा किया गया।

 

हीट वेव से बचाव हेतु जागरूकता
मुजफ्फरनगर। बरला इंटर कालेज, बरला मुजफ्फरनगर में आगामी ग्रीष्म ऋतु में लू – प्रकोप से बचने हेतु सभी को जागरूक किया गया। बरला इंटर कालेज, बरला मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी महोदय श्री अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के आदेशानुसार, आगामी ग्रीष्म ऋतु में लू – प्रकोप से बचने हेतु जागरूक किया गया। हीट वेव (लू ) से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं को श्रीमती दीपांशी भारद्वाज द्वारा जागरूक किया गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को लू तापघात के लक्षण जैसे शरीर का तापमान बढ़ा होना, पसीना आना बंद होना, पेशियों में एठन, जी मिचलना, उल्टी होना, चक्कर आना, सर का भारीपन, मानसिक संतुलन, स्वश्न प्रक्रिया एवं धड़कन तेज होना, आदि लक्षण बताए। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को लू तापघात से बचने के उपाय भी बताए जैसे कि मरीज को तुरंत नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं तथा कपड़ों को ढीला करें, तुरंत पंखे के नीचे तथा छायादार ठंडे स्थान पर ले जाएं, शरीर को गीले कपड़े से स्पंज करें, अगर मरीज कुछ पीने की अवस्था में हो तो पानी या शीतल पेय पिलाये, ओ. आर. एस. का घोल इसके लिए बहुत उपयुक्त है, नींबू का पानी नमक के साथ पिलाएं, मांसपेशियों पर दबाव डालें तथा हल्की मालिश करें। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

 

सड़क हादसे में मौत
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। भोपा रोड स्थित एक पेपर मिल से अपने ट्रैक्टर-ट्राली में सामान लेकर मन्सूरपुर जा रहे एक ग्रामीण की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों ने मामले में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। थाना तितावी क्षेत्र के गांव धौलरा निवासी रवित कुमार पुत्र ब्रह्मपाल ने नई मंडी थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके भाई संजय भोपा रोड पर स्थित पेपर मिल में ट्रैक्टर-ट्राली चलाने का काम करता है। वो ०४ मई को पेपर मिल से सामान भरने के बाद मन्सूरपुर सप्लाई के लिए जा रहा था। जब वो बाईपास स्थित गणपति होटल के निकट पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने ट्राली में तेज गति से टक्कर मार दी। इससे संजय सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर फरार हो गया। रवित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

 

अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान
चरथावल। अतिक्रमण के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत प्रशासन ने स्थानीय दुकानदारो को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है। तीन दिन बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत होगी।
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देशो के चलते जनपदभर मे चलने वाले अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रशासन ने कस्बा चरथावल मे अपनी दुकान से कहीं आगे तक सामान रखने वाले दुकानदारो एवं अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी दी है कि वे लोग 3 दिन के भीतर अतिक्रमण समाप्त कर दें। अन्यथा इसके विपरीत स्थिती मे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर सम्बन्धित अधिकारियों ने कस्बे के बाजार मे भ्रमण कर इस सम्बन्ध मे निर्देशित किया।

 

स्काउट गाइड ने पकड़ी जोरदार रफ्तार
मुजफ्फरनगर। एक अर्से के बाद जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुभम शुक्ला और जिला मुख्यायुक्त डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला की पहल पर स्काउंटिंग गाइडिंग ने एक नई रफ्तार पकड़ी है। कम्पोजिट विद्यालय,मेघाखेड़ी में कब और बुलबुल के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के समापन समारोह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शुभम शुक्ला मुख्य अतिथि रहे जबकि जिला संस्था की ओर से जिलायुक्त-स्काउट प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा और जिलायुक्त-बुलबुल श्रीमती मीरा शर्मा शामिल रहे। छोटे छोटे बच्चों ने जीवन में पहली बार डीओसी श्री भारत भूषण अरोरा और ट्रेनर्स ज्योति और अमित ने तम्बू निर्माण, मीनार और टोली बनाना आदि सीखे और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिक्षक नेता और प्रधानाचार्य श्री संजीव बालियान, शिविर आयोजिका और प्रधानाचार्या श्रीमती रीना रानी , ब्लाक मैंटर बबीता राणा तोमर और डॉ.लवी रानी आदि ने शिविर के आयोजन में महती भूमिका निभाई। जिलायुक्त श्री विजय कुमार शर्मा ने बताया कि कौंसिल अध्यक्ष और जिला अधिकारी श्री अरविंद मल्लपा बंगारी, उपाध्यक्ष और मुख्य विकास अधिकारी श्री संदीप भांगिया, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.धर्मेन्द्र शर्मा और जिलामुखायुक्त डॉ. कंचन प्रभा शुक्ला के निर्देशन में जनपद में बेसिक से लेकर महाविद्यालयों स्काउट गतिविधियों से अधिकांश छात्रों को जोड़ने का प्रयास है। जबकि जिलायुक्त डॉ.राजेश कुमारी के नेतृत्व में गाइडिंग गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

 

शोकसभा में दी श्रद्धाजंलि
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। उद्यमी गिरीश अग्रवाल की माताजी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा मे पहुंचे गणमान्य लोगो ने श्रृद्धासुमन अर्पित किए। पटेलनगर नई मन्डी निवासी उद्यमी एवं समाजसेवी गिरीश अग्रवाल की माताजी श्रीमति ईश्वरी देवी पत्नि स्व.महावीर प्रसाद का विगत 25 अप्रैल 2024 दिन बृहस्पतिवार को निधन हो गया था। आज लिंक रोड स्थित मयूर महल मे स्व.ईश्वरी देवी की रस्म तेरहवीं एवं श्रृद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमे पहुंचे विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के पदाधिकारियों, गणमान्य लोगों, उद्यमियो तथा समाजसेवियों एवं व्यापारी नेताओं ने स्व.ईश्वरी देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। श्रद्धाजंलि देने वालो में राकेश बिंदल, समाजसेवी भीमसैन कंसल, राजेश जैन, सतीश गोयल टिहरी, कुशपुरी, अमित गर्ग, अंकुर गर्ग, पूर्व पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल, समाजसेवी इं. अशोक अग्रवाल, पूर्व पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल, शरद गोयल, सत्यप्रकाश रेशू, नवीन बिंदल, संजय मित्तल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, बंटी भाई, देवेंद्र गर्ग, दिनेश गर्ग, रविंद्र सिंघल, आदि के अलावा परिवारजनो में सत्य प्रकाश अग्रवाल, अम्बरीश अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, नीरज, राजीव, ब्रजेश, परितोष अग्रवाल, डॉ.सत्यव्रत राजवंशी, अंकित बिंदल, अमित, पुनीत, शिखर, चिराग आदि मौजूद रहे।

 

राजवाहे मे बहता नजर आया शव
शाहपुर। राजवाहे मे अज्ञात व्यक्ति का शव पडा देख दर्जनो ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसौली स्थित राजवाहे मे एक व्यक्ति का शव पडा देख आसपास के खेतो मे काम कर रहे एवं अपने पशुओं को नहला रहे ग्रामीणो मे उस समय हडकम्प मच गया कि जब गांव वालो ने राजवाहे मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पडा देखा। ग्रामीणो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राजवाहे मे पडे शव को बाहर निकलवाया तथा नागरिकों की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। पुलिस सूत्रो का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिर्पोट व मामले की जांच पडताल के बाद ही इस सम्बन्ध मे कुछ कहा जा सकेगा।

 

बाइक के सामने जंगली जानवर आने से बाइक चालक घायल
भोपा। गंग नहर पटरी से जा रहे बाइक सवार के सामने जंगली जानवर आने से अनियंत्रित हुआ बाइक सवार सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल का भोपा स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार किया गया।
मेरठ जिले के गाँव हडौली निवासी रोहित सैनी पुत्र सुन्दर सैनी 30 वर्ष बसेड़ा स्थित रिश्तेदारी में बाइक द्वारा जा रहा था जैसे ही वह भोपा थाना क्षेत्र की कावड़ गंग नहर पटरी से गुजर रहा था। तभी बाइक के सामने अचानक नील माह आ जाने से वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया खेतों में काम कर रहे किसानों ने घायल को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया।

 

महिलाओं के साथ अभद्र टिप्पणी को लेकर हुई मारपीट में दो घायल
मोरना। मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)। खेत मे गन्ने की छिलाई कर रही अनुसूचित जाति की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का विरोध करने पर आरोपियों ने दो युवकों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों का अस्पताल में उपचार किया गया। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव दौलतपुर निवासी शाह फैसल उर्फ भूरा ने बताया कि दौलतपुर के जंगल मे उनके खेत हैं। रविवार की सुबह बेहड़ा सादात निवासी महिलाएँ उनके खेत मे गन्ने से पत्तियों को हटाने अथवा छिलाई का कार्य कर रही थी। तभी करहेड़ा निवासी युवक वहाँ आये जिन्होंने महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दी।महिलाओं ने यह बात भूरे को बताई जिसपर भूरे ने युवकों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि करहेड़ा निवासी आधा दर्जन युवकों ने इकट्ठा होकर शाहफैसल उर्फ भूरा व उसके भाई ,जर्रार अली को मारपीट कर घायल कर दिया। तथा एक महिला के साथ भी धक्का मुक्की की।घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के लिये लाया गया।मामले में जर्रार ने आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।थानाध्यक्ष सुनील कुमार कसाना ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 16314 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 20 =