Muzaffarnagar News-टीबी मुक्त भारत अभियान की और एक कदम ओर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। डा० एम०एस० फौजदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि संयुक्त सचिव, सैन्ट्रल टीबी डिवीजन, नई दिल्ली, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेष षासन के षासनादेष एवं भारत सरकार द्वारा निर्धारित यूनिर्वसल हेल्थ कवरेज का लक्ष्य प्राप्त करने एवं माननीय प्रधानमंत्री महोदय श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा वर्श २०२५ तक भारत को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया है। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, जो महामहिम राश्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रोपदी मुर्मु जी द्वारा ९ सितम्बर, २०२२ को उद्घाटन किया गया था।
डा० एम०एस० फौजदार मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ लोकेश चंद गुप्ता जिला क्षय रोग अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वारा कार्यक्रम का षुभारम्भ दीप प्रज्जवलित करते हुये किया गया है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत बनाये जाने हेतु आज जनपद स्तर पर मास्टर ट्रेनर बनाये गये हैं
जिसमें पंचायत राज विभाग से प्रत्येक ब्लॉक से ग्राम विकास अधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर बनाया गया है, जिनके द्वारा जनपद के समस्त ब्लॉक के समस्त ग्राम प्रधान, समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं समस्त सी०एच०ओ० को प्रषिक्षित किया जायेगा।
डा० लोकेष चन्द्र गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस सन्दर्भ में टीबी मुक्त पंचायत हेतु ६ मानक दिये गये हैं हैं- १- प्रीजम्पटिव टीबी जांच दर कम से ३० या उससे अधिक प्रति हजार जनसंख्या की जानी है। २- टीबी नोटिफिकेषन प्रति हजार प्रति वर्श कम से कम १ या उससे अधिक ना हो। ३- यूडीएसटी नोटिफिकेषन के सापेक्ष ६० प्रतिषत से अधिक हो। ४- सक्सेस रेट ८५ प्रतिषत से अधिक हो।
५- निक्षय पोशण योजना के अन्तर्गत षतच्प्रतिषत न्यूनतम पहली किष्त टीबी रोगी को दी जा चुकी हो। ६- पोशण पोटली षत-प्रतिषत टीबी रोगी को प्राप्त करा दी गई हो। उन्होनें सभी से अपील की कि उपरोक्त मानकों पूर्ण करते हुये अपने ब्लॉक के अन्तर्गत समस्त पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत हेतु अपना पूर्ण सहयोग दें।