Muzaffarnagar News: सिखेड़ा थाना इलाके में कई ट्यूबवैल से चोरी
मुजफ्फरनगर। (MuzaffarnagarNews) सिखेड़ा थाना इलाके में बीती रात चोरों ने जमकर आतंक मचाया। अज्ञात चोर इलाके के दो ग्राम दाहखेड़ी और बेहड़ा अस्सा निवासी किसानों की ट्यूबवैल से विद्युत मोटर, स्टार्टर, बिजली के तार समेत अन्य सामान चुरा ले गए। वारदात का पता शुक्रवार सुबह उस वक्त लगा, जब किसान जंगल में पहुंचे और वहां पर ट्यूबवैल के ताले टूटे देखे।
इस घटना को लेकर इलाके के किसानों में रोष व्याप्त है।दरअसल ये पूरा मामला सिखेड़ा थाना इलाके के दाहखेड़ी-जौली मार्ग का है, जहां पर दाहखेड़ी और बेहड़ा गांव के किसानों की खेत-खलिहान है।
सुबह किसान अपने खेत पर पहुंचे तो देखा कि उनकी ट्यूबवैल के ताले टूटे पड़े हैं और सारा सामान खुर्द-पुर्द पड़ा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो ट्यूबवैल से विद्युत मोटर, बिजली के तार, र्स्टाटर और अन्य सामान गायब मिला। हैरत इस बात की है कि ये घटना केवल एक किसान या एक ट्यूबवैल पर ही नहीं हुई, बल्कि चोर क्षेत्र की ८ ट्यूबवैलों पर हाथ साफ कर गए।इन किसानों की ट्यूबवैलों पर हुई चोरी रियाज अली, निवासी – दाहखेड़ी, फरमान, निवासी – दाहखेड़ी, शाहनजर, निवासी – बेहड़ा अस्सा, कृष्णपाल उर्फ किशनपाल, निवासी – बेहड़ा अस्सा, बालेश्वर, निवासी – दाहखेड़ी, तौफीक, निवासी – दाहखेड़ी, रफीक, निवासी – दाहखेड़ी, मनोज, निवासी कूकड़ाऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि जब सिखेड़ा थाने के इस इलाके में किसानों की ट्यूबवैलों में चोरी हुई हो।
ऐसा पहले भी दर्जनों बार हो चुका है। चोर आते हैं और आसपास के किसानों की विद्युत मोटर, स्टार्टर, तार और अन्य सामान चुराकर ले जाते है। हर बार किसान पुलिस से शिकायत करता है। पुलिस भी मामला दर्ज करने की रश्म अदायगी करती है और फिर पूरे मामले को ठंडे बस्ते में डालकर चुपचाप बैठ जाती है। एकाध मामले को छोड़कर सिखेड़ा पुलिस मोटर चोरों को अभी तक नहीं पकड़ सकी है और ना ही किसी मामले का खुलासा कर पुलिस किसानों के मोटर ही वापस दिला सकती है.
फोर्स के साथ की पैदल गश्त
मुजफ्फरनगर। (MuzaffarnagarNews) पिछले दिनों जुमे पर यूपी के कई जिलों में हुए हंगामे के बाद शुक्रवार को जनपद पुलिस अत्यधिक अलर्ट रहती है हालाकि मुजफ्फरनगर के प्रशासन को अभी तक एक भी जुमे के दिन अमनपसंद जनता ने निराश नही किया व शांतिपूर्वक नमाज अदा कर अपने अपने कामो पर या घरों को लौट गए व जनपद की शांति को पूरी तरह बरकरार रखा।
आज भी मुजफ्फरनगर के पुलिस कमांडर अभिषेक यादव के निर्देशन में पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही खास कर खालापार स्थित मस्जिद फक्करशहा चौराहे पर अनुभवी अफसरों का जमावड़ा रहा जिसमे एसपी नगर अर्पित विजय वर्गी सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह सीओ मंडी हिमांशु गौरव नगर इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र अनुभवी व क्षेत्र के चप्पे चप्पे व जनता से अच्छी तरह से वाकिफ खालापार चौकी प्रभारी राकेश शर्मा की साथ ही पुलिस अमला नमाज के समय मौजूद रह कर हालात पर कड़ी नजर बनाए रहा हर बार की तरह इस बार भी नमाजियों ने शांतिपूर्वक नमाज अदा की व अपने अपने घर व कार्यो पर चले गए।